Jokes in hindi - Hindi Jokes, Jokes in Hindi
Funny Jokes
संता की बीवी खो गई तो उसने अपनी बीवी की फोटो के साथ अखबार में इश्तिहार दे दिया कि मेरी बीवी पिछले तीन दिनों से घर नहीं लौटी है, जिसकी वजह से मैं बहुत खुश हूं, अगर किसी ने उसे ढूंढ़ने या घर वापस भेजने की कोशिश की तो उसे जान से मार दिया जाएगा !!!Very Funny Jokes Jokes
संता: ओये, लडकी देख, कितनी सोनी है.बता: मुझे तो उसका नाम भी पता है.
संता: क्या नाम है.
बंता: में बैंक गया था, वहां यह एक काउंटर पे बैठी थी, नेम
प्लेट पे लिखा था: चालू खाता
One Liner Jokes
पापा: बेटा, अमेरिका मे 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पे खडे हो जाते हैं.बेटा: लेकिन पापा भारत मे तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है !!--
Short Funny Jokes
संता: कुतुब मीनार कहाँ है?पप्पू: पता नही.
संता: कभी घर से निकला करो.
पप्पू: राम लाल कौन है?
संता: पता नही.
पप्पू: कभी घर मी भी रहा करो
Jokes of the Day
पत्नी: जब तुम चश्मा उतारते हो तो बहुत हैंडसम लगते हो !!पति: जब मैं चश्मा उतारता हूं ना तो तुम भी मुझे खूबसूरत दिखती हो !!
Very Funny Jokes
रेल्वेस्टेशन पर एक सरदार एक राहगीर को बड़ी देर से देख रहा था, फिर एकदम से उठा और उससे पूछा के आप चीनी हैं, उस राहगीर ने कहा "नहीं मैं भारतीय हूँ " सरदार चला गया।थोडी देर बाद लौटकर फिर आया और पूछा " भाईसाहब क्या आप चीनी हैं ?"
उसने फिर से बताया के नहीं "मैं भारतीय हूँ" मन ही मन सोच में पड़ गया के 'बडा अजीब आदमी हैं इससे पहले, भी तो पूछ कर गया था"।
सरदार चला गया और फिर पलट कर आया :- भाईसाहब आप चीनी हो?"
राहगीर ने आखिरकार परेशां होकर कह दिया "हाँ भाईसाहब में चीनी हूँ"
सरदार थोडी देर घूरने के बाद बोला " पर चीनी लगते तो नहीं हो यार" !!!
Funny joke in hindi for whatsapp
बच्चा अपने दोस्त से बोला - कल मेरे घर लडका पैदा होगा !दोस्त - वाह, क्या बात कर रहे हो, पर तुम्हे कैसे पता की लडका ही पैदा होगा ।
बच्चा बोला - अरे साफ है, पिछली दफा मेरी मम्मी को पेट दर्द हुआ था और उसके अगले दिन मेरी मम्मी को लडकी पैदा हुई ।
इस बार मेरे पापा को पेटदर्द हो रहा है, तो बात साफ है कि लडका ही पैदा होगा !
Funny chutkule in hindi
पत्नी ( पति से ) - आप जो मुझे नाम लेकर बुलाते हैं, इस कारण बच्चे भी मुझे नाम लेकर बुलाने लगे हैं।Joke in hindi santa banta
संता: तुझे पुलिस ने क्यों पकड़ा?संता: तो इसमें क्या गलत है?
बंता: वो मैंने 23-25 रुपए के दो नोट दिए थे ना !!
Vvery funny joke in hindi
रेस्टोरेंट में लड़के ने लड़की से कहा " आई लव यू"लड़का:- " मेरे लिए एक बार फिर से सोचोना"
लडकी रूखे अंदाज़ में:- मैनें तुमसे कहा ना "नही-नहीं और नहीं"
वेटर ने उन्हें इसे तरह देखा तो उनके लिए अलग अलग बिल्स बनाकर ले आया
लड़की ने अपना अलग से बिल देखा तो लड़के की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए बोली "आई लव यू टू" !!!
मजेदार चुटकुले थे
जवाब देंहटाएंहसा हसा फनी जोक्स