Posts

Amazon Pay Later के फायदे और नुकसान

Amazon Pay Later के फायदे और नुकसान - अगर आप समय पर भुगतान करते हो तो फायदे ही फायदे है जैसे आम के आम खा लिए आम की घुठलिया बेच कर धन कमा लिया(आम के आम और घुठलियो के दाम) दोस्तों अमेज़न पे लेटर बहुत ही फायदेमंद है आइये जानते है कैसे - Amazon Pay Later आपके क्रेडिट स्कोर को अच्छा कर सकता है - दोस्तों अगर आप Amazon Pay Later को activate करके छोड़ देते है और कभी कभी इसका उपयोग करते है और समय पर इसका भुगतान करते है तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जायेगा।   Amazon Pay Later आपको क्रेडिट कार्ड दिलवाने में भी मदद करेगा - दोस्तों जब आपका Amazon Pay Later लम्बे समय तक चालू रहता है तो बैंक आपको अच्छे-अच्छे ऑफर के साथ क्रेडिट कार्ड देने को राजी हो जाते है।  Amazon Pay Later आपको दिलाएगा discounts - दोस्तों समय समय पर अमेज़न  'Amazon Pay Later' से भुगतान करने पर बहुत अच्छा डिस्काउंट देता है वो ऑफर पर निर्भर है।  Amazon Pay Later से शॉपिंग करने पर अधिकतम एक महीने और 15 दिन तक बिना किसी ब्याज के शॉपिंग कर सकते है यह billing Cycle पर निर्भर करेगा की आप कितने दिन फ्री में क्रेडिट का उपयोग कर सकते है।

Flipkart Pay Later के फायदे और नुकसान

 फ्लिपकार्ट पे लेटर के फायदे और नुकसान - दोस्तों फ्लिपकार्ट पे लेटर बहुत ही फायदेमंद है आइये जानते है कैसे - Flipkart Pay Later आपके क्रेडिट स्कोर को अच्छा कर सकता है - दोस्तों अगर आप Flipkart Pay Later को activate करके छोड़ देते है और कभी कभी इसका उपयोग करते है और समय पर इसका भुगतान करते है तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जायेगा।   Flipkart Pay Later आपको क्रेडिट कार्ड दिलवाने में भी मदद करेगा - दोस्तों जब आपका Flipkart Pay Later लम्बे समय तक चालू रहता है तो बैंक आपको अच्छे-अच्छे ऑफर के साथ क्रेडिट कार्ड देने को राजी हो जाते है।  Flipkart Pay Later आपको दिलाएगा discounts -दोस्तों समय समय पर फ्लिपकार्ट 'Flipkart Pay Later' से भुगतान करने पर बहुत अच्छा डिस्काउंट देता है वो ऑफर पर निर्भर है।  Flipkart Pay Later से शॉपिंग करने पर अधिकतम एक महीने तक बिना किसी ब्याज के शॉपिंग कर सकते है यह billing Cycle पर निर्भर करेगा की आप कितने दिन फ्री में क्रेडिट का उपयोग कर सकते है।  Flipkart Pay Later के नुकसान - Flipkart Pay Later का सबसे बड़ा नुकसान यह है की समय पर बिल नहीं भरा तो सिबिल स्कोर ख़र

Adani Green के Share ने निवेशको के 1 लाख को बना दिया एक करोड़

Adani Green के Share ने निवेशको के 1 लाख को बना दिया एक करोड़ अब आगे क्या ? दोस्तों जब अडानी ग्रीन का IPO आया था तब इसका भाव 30 रूपए था बाद में यह गिरकर 19 रूपए भी गया था।  और आज चार साल बाद इसका भाव 2800 रूपए के आस पास है। अब जिस निवेशक ने IPO वाले महीने में एक लाख के शेयर लिए थे और आज तक नहीं बेचे होंगे तो उसके शेयरों का मूल्य आज एक करोड़ से ज्यादा हो गया होगा।  अडानी ग्रीन का फेस वैल्यू 10 रूपए है और P/E भी 700 से ज्यादा है इसलिए इसमें निवेश करने से पहले एक बार सोच ले।  अडानी ग्रीन के शेयर का सही भाव जुलाई 2022 में 75 रूपए के आस पास होना चाहिए जबकि इसका भाव 2000 के आस पास है जो की बहुत ज्यादा है। 

Amazon Pay Icici Bank Credit Card Details Hindi

Amazon pay icici bank credit card - आईसीआईसीआई बैंक और अमेज़ॅन पे के साथ एक विशेष साझेदारी में यह क्रेडिट कार्ड लाया गया हैं, जो आपको कैशबैक के रूप में भुगतान करता है।  आइए जानते हैं इस क्रेडिट कार्ड के कुछ फायदों के बारे में - इस कार्ड की कोई जोइनिंग फीस नहीं है।  इस कार्ड की Annual फीस भी नहीं है। अगर आप अमेज़न प्राइम मेंबर हैं तो आप अमेज़न इंडिया से की गई खरीदारी पर 5% वापस कमा सकते हैं। अगर आप अमेज़न प्राइम मेंबर नहीं  हैं तो आप अमेज़ॅन इंडिया के माध्यम से की गई खरीदारी पर 3% वापस कमाते हैं। Amazon Pay पर इस कार्ड का उपयोग करें और आप Amazon Pay के 100 से अधिक पार्टनर मर्चेंट को किए गए भुगतान पर 2% वापस कमा सकते हैं। आप अपने अन्य सभी खर्चों, जैसे खरीदारी, भोजन, बीमा भुगतान, यात्रा लागत और बहुत कुछ पर 1% वापस कमाते हैं। आइए जानते हैं इस क्रेडिट कार्ड के कुछ नुक्सान के बारे में - उपरोक्त सभी मामलों में कैशबैक अमेज़न पे मासिक बैलेंस के रूप में होगी, मतलब यह क्रेडिट कार्ड या बैंक में जमा नहीं होगा।  फ्लिपकार्ट तथा इसके जैसी अनेक प्लेटफार्म पर इस कार्ड से शॉपिंग करने पर डिस्काउंट्स का ल

Tips to improve your Credit Score

 Tips to improve your Credit Score - अपना क्रेडिट स्कोर सुधारने के लिए निचे लिखे टिप्स को जरूर अपनाये - भुगतान में देरी से बचने के लिए समय पर भुगतान करें और Auto Payment सेट करें, ताकि आप कोई क़िस्त भूल भी जाओ तो पेमेंट का अपने आप भुगतान हो जाये। देय तिथि से पहले अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करें, देय तिथि से 4-5 दिन पहले भुगतान ठीक रहता है क्योकि कई बार भुगतान में 4-5 दिन लग जाते है । समय पर ऋण ईएमआई का भुगतान करें।(क्रेडिट स्कोर को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है ) क्रेडिट कार्ड की सीमा का उपयोग कम करें, कई रिपोर्ट में 5% तक अच्छा माना गया है। (क्रेडिट स्कोर को अधिक प्रभावित करती है ) पुराने क्रेडिट कार्ड बंद न करें क्योकि क्रेडिट कार्ड और ऋण की औसत उम्र जितनी अधिक हो क्रेडिट स्कोर उतना ही अच्छा रहता है। (क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करती है ) एक से अधिक बैंकों में ऋण और क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन न करें, जितने ज्यादा आवेदन करेंगे उतना ही क्रेडिट स्कोर कम हो जायेगा ।(क्रेडिट स्कोर को नगण्य प्रभावित करती है ) अपनी क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से प्राप्त करें और त्रुटियों की जांच करें।