UP Bhulekh | UP भूलेख
UP Bhulekh UP भूलेख -
उत्तरप्रदेश / उत्तर प्रदेश में स्थित भूमि / जमीन के रिकार्ड / खेत की जमाबन्दी / नक्शा / खतौनी / खाता की नक़ल / जमीन का खसरा / भूलेख आप निचे लिखे स्टेप्स की पालना करके बहुत ही आसान तरीके से प्राप्त कर सकते है ।
सबसे पहले निचे लिखे लिंक पर क्लिक करे ।
http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp
सबसे बायीं तरफ एक जनपदों की लिस्ट दिखेगी, उसमे से अपना जनपद चुने(सेलेक्ट) करे।
फिर दायीं तरफ "खातेदार के नाम द्वारा खोजे"पर क्लिक करे ।

उत्तरप्रदेश / उत्तर प्रदेश में स्थित भूमि / जमीन के रिकार्ड / खेत की जमाबन्दी / नक्शा / खतौनी / खाता की नक़ल / जमीन का खसरा / भूलेख आप निचे लिखे स्टेप्स की पालना करके बहुत ही आसान तरीके से प्राप्त कर सकते है ।
सबसे पहले निचे लिखे लिंक पर क्लिक करे ।
http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp
सबसे बायीं तरफ एक जनपदों की लिस्ट दिखेगी, उसमे से अपना जनपद चुने(सेलेक्ट) करे।
जनपद चुनने/सेलेक्ट के
बाद अपनी तहसील चुने ।
तहसील चुनने/सलेक्ट के बाद अपना गाँव चुने ।
फिर दायीं तरफ "खातेदार के नाम द्वारा खोजे"पर क्लिक करे ।
अब नया पेज खुलेगा, जिसमे निचे कीबोर्ड से खातेदार के नाम का प्रथम अक्षर लिखना है ।
खातेदार के नाम का प्रथम अक्षर लिखने के बाद "खोजे " पर लीक करे ।
फिर एक लिस्ट आएगी जिसमे आप अपना नाम खोजे और उसे चुने/सेलेक्ट करे ।
खातेदार का नाम चुनने के बाद "उद्धरण देखे" पर क्लिक करे ।
अब आपके खेत की जमाबंदी नक़ल आपके सामने होगी । नक़ल का प्रिंट लेने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL के साथ P दबाये और स्टेप्स का फॉलो कर प्रिंट ले ।

अगर आपके सामने अभी भी कोई दिक्कत आ रही हो तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये आप सवाल पूछ सकते है ।







