प्यार की बात हो [!]
प्यार निभाने वाली शायरी -
ना होगी मोहब्बत मुझे किसी से तेरे सिवा,
ना रही अब जरुरत किसी की तेरे सिवा,
ढूंढ रही थी आंखें जिसको सदियों से,
दुनिया में वो चेहरा किसी का नहीं तेरे सिवा [!]
हद से ज्यादा प्यार शायरी -
आज हद से गुजर जाने दे हमे,
तेरे दिल में उतर जाने दे हमे,
आज रात भूल के इस दुनिया को,
भर के तुझे बाहों में तेरा हो जाने दे हमे [!]
मोहब्बत ही क्या शायरी -
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यादे नहीं,
वो यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं [!]
अच्छी वाली शायरी -
सपनो की तरह आपको सज़ा के रखूं,
बाहों में अपनी छुपा के रखूं,
मोहब्बत करूँ आपको रात भर बेपनाह,
ओर हरदम आपको अपना बना के रखूं [!]
लव वाली शायरी -
प्यार में मौत से डरता कौन है
प्यार हो जाता है करता कौन है
हम तो कर दे प्यार में जान भी कुर्बान, लेकिन
पता तो चले की हम से प्यार करता कौन है [!]
तेरी मोहब्बत शायरी -
तेरी मोहब्बत के दीवाने थे,
इसलिए हाथ फेला दिया हमने,
वरना हम तो खुद की जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं करते [!]
Romantic Pyar karne wali pyar bhari Shayari in hindi -
फिर वो हसीन रात हो जाए,
निगाहों-निगाहों में बात हो जाए,
हम खामोशी से देखते रहे तुम को,
ओर तुम्हारे होठो की सुर्खिया हमारे होठो के साथ हो जाए [!]
बेवफा का इंतजार शायरी -
नज़र मेरी कहीं थक ना जाए,
ऐ बेवफा तेरा इंतजार करते करते,
ये जान कहीं यूं ही निकल ना जाए,
तुम से प्यार का इज़हार करते करते [!]
खूबसूरत शायरी -
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है [!]
प्यार में मर मिटने की शायरी -
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था [!]
बेशुमार प्यार शायरी -
चुपके से धड़कन में उतर जाएंगे,
राहें उल्फत में से गुजर जाएंगे,
आप जो हमे बेशुमार चाहेंगे,
हम तो आपकी सांसों में पिगल जाएंगे [!]
प्यार निभाने वाली शायरी -
बन कर खुशबू तेरी सांसो में बिखर जाउंगी,
सुकुन बन कर तेरे दिल में उतर जाउंगी,
महसूस करने की कोशिश तो करो,
दूर रह कर भी तेरे करीब नज़र आउंगी [!]
गरमा-गरम शायरी -
तेरी याद में डूबे रहे हम,
सारी रात खुद से रूठे रहे हम,
देखा सब ने हमे मुस्कुराते हुए,
पर अंदर अंदर ही से टूटते रहे हम [!]