DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

Two Hindi jokes that will bring the sweet smile on your face

Doctors Jokes -

नयी डॉक्टर ने अपनी लाइफ का पहला ऑपरेशन किया !
ऑपरेशन की थोडी देर बाद ही मरीज मर गया !
मरीज के मरने के बाद डॉक्टर ने दीवार पर टांगी भगवान की तस्वीर की और
हाथ जोड़कर सर झुकाते हुए कहा : हे प्रभु मेरी और से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिये !

Chor par Jokes -

एक चोर अमीर आदमी के घर में चोरी करने गया !
तिजोरी पर लिखा था तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नहीं है , 452 नंबर प्रेस करके सामने वाला लाल बटन दबाओ!
जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गयी !
जाते जाते चोर सेठ से बोला : आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है !



यह दवा ज़रुर लिजिये। आपकी जवानी लौट आयेगी। मुझे देखिए, इस दवा के कारण ही तीन सौ साल.."किस्सा और कहानी, ग़ज़ल और गीत, चौधरी और चुटकुला, प्यार और दोस्ती"


सडक पर एक मजमेबाज़: "यह दवा ज़रुर लिजिये। आपकी जवानी लौट आयेगी। मुझे देखिए, इस दवा के कारण ही तीन सौ साल की उमर तक पहुँच गया हूँ।"
क्या यह तीन सौ साल का हो सकता है? मज़मे मे से एक व्यक्ति ने उसके नौजवान सहायक से पूछा। " कह नही सकता। क्योकि मैने सिर्फ सवा सौ साल से ही इसके साथ काम किया है।" सहायक ने जवाब दिया ।



एक जोरदार गहरा मतलब बताने वाला और हँसा देने वाला किस्सा; भारत की जनता और बन्दर रूपी नेता और आतंकवादी शेर ; चुटकुला और चिंता, किस्सा और कहानी, ग़ज़ल और गीत

भारत की जनता और बन्दर रूपी नेता और आतंकवादी शेर |






एक बार देखादेखी जंगल के जानवरों को भी चुनाव का चस्का लग गया। वहां भी जनता की बेहद मांग पर चुनाव कराये गये। खूब वोट पडे। संयोग कुछ ऐसा कि सबसे ज्यादा वोट बंदर को मिले। लिहाजा बंदर राजा बन गया। शेर ने बंदर को चार्ज दे दिया।

एक दिन बंदर के पास एक बकरी आयी और बोली —महाराज शेर मेरे बच्चे को उठा ले गया है। आप कुछ करो नही तो मेरा बच्चा मारा जायेगा।

बंदर बोला—शेर की यह हिम्मत?

ऐसा कैसे किया उसने?

अब वो कोई राजा तो है नहीं कि, जो मन आये करता रहे। राजा तो मैं हूं।

बताओ कहां है शेर ?

तुम घबरावो मत, मैं अभी उसे देखता हूं।

बकरी उसको ले के गयी शेर के पास। शेर एक पेड के नीचे बकरी के बच्चे को अपने पंजे में दबोचे बैठा था।खाने की तैयारी कर रहा था ।

बकरी ने कहा–महाराज बचाइये मेरे बच्चे को।

बंदर ने त्वरित निर्णय लिया और उसी पेड के ऊपर चढ गया जिसके नीचे शेर बैठा था। वह एक डाल से दूसरी डाल,दूसरी से तीसरी डाल कूदता। पसीने -पसीने हो गया पर कूदना जारी रखा। काफी देर हो जाने पर बकरी बोली:-महाराज, कुछ करिये नही तो मेरा बच्चा मारा जायेगा।



इस पर बंदर हांफते हुये बोला–”देखो ,तुम्हारा बच्चा रहे या मारा जाये। हमारी दौड-धूप में कोई कमी हो तो बताओ।”


दोस्ती सच्ची हो तो बहुत खुछ हो जाता है;' चुटकुला और चिंता, किस्सा और कहानी, ग़ज़ल और गीत'

दोस्ती सच्ची हो तो बहुत खुछ हो जाता है;' चुटकुला और चिंता, किस्सा और कहानी, ग़ज़ल और गीत':-

दोस्ती सच्ची हो तो वक्त रुक जता है, आस्मा लाख ऊँचा हो मगर झुक जता है |
दोस्ती मे दुनिया लाख बने रुकावट, अगर दोस्त सचा हो तो खुदा भी झुक जता है |

दोस्ती वो एहसास है जो मिटती नही. दोस्ती पर्वत है वोह, जोह झुकता नही |
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे, यह वो "अनमोल" मोती है जो बिकता नही |

सच्ची है दोस्ती आजमा के देखो.. करके यकीन मुझपर मेरे पास आके देखो |
बदलता नही कभी सोना अपना रंग, चाहे जितनी बार आग मे जला के देखो |


में कभी किसी से हारा नहीं, कभी किसी से डरा नहीं ; पर तुम थी की ; ' चुटकुला और चिंता, किस्सा और कहानी, ग़ज़ल और गीत'

में कभी किसी से हारा नहीं, कभी किसी से डरा नहीं ; पर तुम थी की ; ' चुटकुला और चिंता, किस्सा और कहानी, ग़ज़ल और गीत'...


नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना, अगर काम पड़े तो याद करना |
मुझे तो आदत है आपको याद करने की, अगर हिचकी आए तो माफ़ करना |

हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहाँ दम था |
मेरी हड्डी वहाँ टूटी, जहाँ हॉस्पिटल बन्द था |
मुझे जिस एम्बुलेन्स में डाला, उसका पेट्रोल ख़त्म था |
मुझे रिक्शे में इसलिए बैठाया, क्योंकि उसका किराया कम था |
मुझे डॉक्टरों ने उठाया, नर्सों में कहाँ दम था |
मुझे जिस बेड पर लेटाया, उसके नीचे बम था |
मुझे तो बम से उड़ाया, गोली में कहाँ दम था |
और मुझे सड़क में दफनाया, क्योंकि कब्रिस्तान में फंक्शन था |

ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है कभी दूर तो कभी क़रीब होते है |
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है |




एक बढ़िया हंसाने वाला चुटकुला:निन्दिया लाल को देर से उठने की आदत थी :चुटकुला और चिंता, किस्सा और कहानी, ग़ज़ल और गीत


एक बढ़िया हंसाने वाला चुटकुला:निन्दिया लाल को देर से उठने की आदत थी :' चुटकुला और चिंता, किस्सा और कहानी, ग़ज़ल और गीत'

निन्दिया लाल को देर से उठने की आदत थी, इसलिये वह हमेशा ऑफिस देर से पहुंचता था।
उसका बोस इस बात से बहुत नाराज था, और एक दिन, उसने निन्दिया लाल को चेतावनी दे डाली कि, या तो समय पर आओ या नौकरी छोड़ दो।
हार कर निन्दिया लाल एक डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने उसे कुछ गोलियां दी और कहा कि अब वह बिल्कुल समय पर जाग जाया करेगा। रात को निन्दिया लाल दवा खाकर सो गया। सुबह जब वह जागा तो सचमुच सूरज नहीं निकला था। दवा ने तो कमाल ही कर दिया था। वह खुशी खुशी तैयार हुआ और समय से थोड़ा पहले ही ऑफिस पहुंच गया। सर,उसने बोस से कहा, उस डॉक्टर की दवा तो कमाल की है!वह तो ठीक है,
बोस ने रुखाई से जवाब दिया, पहले यह बताओ कि कल तुम कहां थे ?



एक जबरदस्त किस्सा..हस्ते हस्ते पागल कर देने वाला चुटकुला

एक जबरदस्त किस्सा..हस्ते हस्ते पागल कर देने वाला चुटकुला और किस्सा और कहानी


एक मूर्ख लड़के की शादी हो गयी। शादी के बाद ससुराल वालों को पता चला कि लड़का बेवकूफ है। लेकिन इस बात का पता किसी को भी नहीं चला, इसलिए वे चुप रहे। शादी के कुछ दिन बाद अपनी दुलहन को लेने के लिये लड़का ससुराल जाने लागा तो उसकी समझदार मां ने समझाया-बेटा ससुराल में सब बडों को प्रणाम करना,

आदर के साथ बोलना तथा छोटों से प्यार से बोलना।
लड़के ने कहा -अच्छा माँ । और कुछ?
मां बोली-हां बेटा, एक बात और करना कि वहां जो भी बोले शुद्ध-शुद्ध बोलना ।
लड़का बोला - शुद्ध-शुद्ध बोलना ! इसका क्या मतलब है?
मतलब यह कि बेटा वहां जब कोई पूछे खाना कैसा बना है ? तो यह न कहना कि खाना अच्छा बना है। कहना की -भोजन बड़ा स्वादिष्ट है। और हां, पानी को पानी न कहना, जल कहना ताकि लोग समझें कि दामाद पढ़ा-लिखा विद्वान है।
लड़के ने माँ की बात गांठ बांध ली तथा ससुराल के लिए चल पड़ा।
ससुराल में उसके सभ्य व्यवहार से सब लोग चकित रह गये। वे समझे कि किसी ने उनको भड़काने के लिये दूल्हे के बारे में अफवाह उड़ा दी है कि वह पागल है। ऐसा सुन्दर, सुशिल दामाद उन लोगों ने आसपास कहीं नहीं देखा था।
फिर भी गांव की महिलाओं में उत्सुकता थी, इसलिए वे खाना खिलाने के समय किसी न किसी बहाने आंगन में जमा थीं।
खाने के दौरान सास ने पूछा - बेटा ,खाना कैसा बना है?
दामाद जी विनम्रता से बोले - माताजी ,भोजन तो बड़ा स्वादिष्ट बना है।
इस पर सास से अपनी प्रसन्नता छिपाये नहीं छिपी - वह आसपास की महिलाओं से घमंड के स्वर में बोली - देखा,तुम सब लोग कहते थे कि हमारा दामाद पागल है, हमारा दामाद पागल है। हमार दामाद तो देखा कीतना बड़ा ज्ञानी है कहता है की -’भोजन बड़ा स्वादिष्ट है।’
लड़के ने भी इस कानाफूसी वार्तालाप को सुन लिया। उससे भी रहा न गया, और बोला:- तुम तो इतने में ही उछलने लगी। अगर मैं पानी को जल कह दूंगा तो तो तुम्हारी जान ही निकल जायेगी।

एक जोरदार चुटकला : आजकल लोग शरीर पर ज्यादा ध्यान दे रहे है, पर इतना भी मत दो..जैसे ये मुर्गा-मुर्गी दे रहे है..: दोस्ती, मजाक, प्यार और सच्चाई : Friendship, fun, love and truth


एक मुर्गी अंडे खरीदने बाज़ार गई!
मुर्गी दुकानदार से: दो अंडे देना!
दुकानदार: आप अंडो का क्या करेगी?
मुर्गी: मुर्गे ने कहा है डार्लिंग 2 रुपये के लिये अपना फिगर मत ख़राब करो!


क्या राजस्थान तकनिकी विश्वविधालय के छात्र छात्रावो की आपको स्तिति पता है या यु ही... बनकर कुर्शी पर बैठ गये ? अरे भाई नहीं आपसे ये सब नहीं होता है तो कोई बात नहीं किसी इंसान को बैठने दीजिये | जीना मुस्किल कर रखा है !! : चुटकुला और चिंता, किस्सा और कहानी, ग़ज़ल और गीत

RTU LOGO AND NAME IMAGE
  • क्या राजस्थान तकनिकी विश्वविधालय अपने छात्र-छात्रावो को सही समय पर परिणाम दे रही है ?
  • क्या राजस्थान तकनिकी विश्वविधालय अपने छात्र-छात्रावो को सही परिणाम दे रही है ?
  • क्या राजस्थान तकनिकी विश्वविधालय अपने छात्र-छात्रावो से परीक्षा शुल्क जयादा ले रही है ?
  • क्या राजस्थान तकनिकी विश्वविधालय अपने छात्र-छात्रावो को फोन पर तमीज से बात करते है और संतुस्ट जबाब देते है ?
  • क्या राजस्थान तकनिकी विश्वविधालय अपने छात्र-छात्रावो को नौकरी की रह दिखाई है ?
  • क्या राजस्थान तकनिकी विश्वविधालय अपने छात्र-छात्रावो को मुफ्त में पड़ा रही है ?
  • क्या राजस्थान तकनिकी विश्वविधालय अपने छात्र-छात्रावो को आत्महत्या तक सोचने को मजबूर करती रही है ?
  • क्या राजस्थान तकनिकी विश्वविधालय की सिकायत सुनने वाला कोई है ?
  • क्या राजस्थान तकनिकी विश्वविधालय के पास कॉपी जांच करने नहीं है ?
आपका जबाब मुझे कमेन्ट बॉक्स में चाहिए, हम सब मिलकर सरकार और आर टी यू  को सही रस्ते पर लायेंगे...संगठन में शक्ति होती है दोस्त..

ये भी देखे :-
  • राजस्थान तकनिकी यूनिवर्सिटी कोटा के छात्र की हालत |(click here)

मजेदार चुटकला: माँ की सलाह बेटे के विवाह विषय में साल दर साल बदलती है देखते पिछले सालो में क्या क्या सलाह बदली...: चुटकुला और चिंता, किस्सा और कहानी, ग़ज़ल और गीत

माँ की सलाह बेटे के विवाह विषय में साल दर साल बदलती है |
देखते पिछले सालो में क्या क्या सलाह बदली......

1980 में माँ की सलाह:- अपने जाति की लड़की से ही शादी करना,

1990 में माँ की सलाह:- अपने देश की लड़की से ही शादी करना,

2000 में माँ की सलाह:- अपनी उम्र की लड़की से ही शादी करना,

2010 में माँ की सलाह:- कैसी भी हो, पर बेटा शादी लड़की से ही करना....|



नेपाल का गाना : सुनो गोर से दुनिया वालो..दोस्ती, मजाक, प्यार और सच्चाई : Friendship, fun, love and truth


नेपाल का गाना :

सुनो गोर से दुनिया वालो..
चाहे जितने महल बना लो..
उसके आगे गार्डन बना लो..
उसके आगे गेट लगा..
लो उसके आगे होंगे हम..
...
सुनो गोर से दुनिया वालो..
चाहे जितने महल बना लो..
उसके आगे गार्डन बना लो..
उसके आगे गेट लगा..
लो उसके आगे होंगे हम...


दुनिया तोह दुग्ध में पानी मिलावे है और थे पानी में दुग्ध...इ बात सु तोह मंत्री जी भी नाराज है ..दोस्ती, मजाक, प्यार और सच्चाई : Friendship, fun, love and truth


गाँव के एक सरपंच ने मंत्रीजी से शिकायत की कि, हमारे गाँव मे कई दिनो से पानी नही आ रहा है, जिसकी वजह से गाँव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है।"

मंत्री जी -"देखो सरपंच साहब, मै आप की बात बिल्कुल नही मान सकता कि आपके गांव मे पानी नही आ रहा है।"
सरपंच- "क्यो नही मान सकते?"
मंत्री जी - क्योकि आप के गांव का दूध वाला मुझे हर रोज़ पानी मिला दूध दे कर जाता है।

भगवान नहीं मिल रहा क्या


"भगवान नहीं मिल रहा क्या ?" शायद इन दो भाइयो को पता है आवो इनसे पूछते है "कहा है भगवान"?


दो भाई थे। और दोनों ही बड़े शरारती थे। उनकी शैतानियों से पूरा गाँव तंग आया हुआ था। मातापिता रातदिन इसी चिन्ता में डूबे रहते कि आज पता नहीं वे दोनों क्या मुसीबत घर लेकर आयेंगे ?

एक दिन गांव में एक साधु आया। लोगों का कहना था कि बड़े ही पहुंचे हुये महात्मा है। जिसको आशीर्वाद दे दें उसका कल्याण हो जाये। गाँव के कई लोगो ने बच्चों की मां को सलाह दी कि तुम अपने बच्चों को इन साधु के पास ले जाओ। शायद उनके आशीर्वाद से उनकी बुध्धी कुछ ठीक हो जाये। मां को ये बात ठीक लगी। माँ ने सोच की एक एक को लेकर जाती हु | क्या पता दोनों मिलकर वहीं कुछ शरारत कर दें और साधु नाराज हो जाये।

अगले ही दिन मां एक बच्चे को लेकर साधु के पास पहुंची। साधु ने बच्चे को अपने सामने बैठा लिया और मां से बाहर जाकर इंतजार करने को कहा ।

साधु ने बच्चे से पूछा - ”बेटे, तुम भगवान को जानते हो न ? बताओ, भगवान कहां है ?”

बच्चा कुछ नहीं बोला बस मुंह सुजाये साधु की ओर देखता रहा। साधु ने फिर अपना प्रश्न दोहराया । पर बच्चा फिर भी कुछ नहीं बोला। अब साधु को हलकी चिढ़ सी आई। उसने थोड़ी नाराजगी प्रकट करते हुये कहा - मैं क्या पूछ रहा हूं तुम्हें सुनाई नहीं देता । जवाब दो, भगवान कहां है ?
बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया बस मुंह फुलाए साधु की ओर हैरानी भरी नजरों से देखता रहा।
अचानक जैसे बच्चे की चेतना लौटी। वह उठा और तेजी से बाहर की ओर भागा। साधु ने आवाज दी पर वह रूका नहीं सीधा घर जाकर अपने कमरे में पलंग के नीचे छुप गया। दूसरा भाई, जो घर पर ही था, उसने उसे छुपते हुये देखकर पूछा - ”क्या हुआ ? छुप क्यों रहे हो ?”

पहला बच्चा:- भैया, तुम भी जल्दी से कहीं छुप जाओ। बच्चे ने डरे हुये स्वर में कहा।
दूसरा भाई :-पर हुआ क्या ?” बड़े भाई ने भी पलंग के नीचे घुसने की कोशिश करते हुये पूछा।

पहला भाई :-अबकी बार हम बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गये हैं। भगवान कहीं गुम हो गया है और साधू लोग समझ रहे हैं कि इसमें हमारा हाथ है................


तुम्हारे बात सीधे तरीके से समज में नहीं आती क्या ? लेकिन किसी भी चीज पर बहन से ज्यादा मां का हक होता है। : दोस्ती, मजाक, प्यार और सच्चाई : Friendship, fun, love and truth

एक मजेदार चुटकला है..:--
रेलवे स्टेशन जाने वाली एक बस खचाखच भर चुकी थी।

एक बुढिया बस रुकवा कर जबरदस्ती चढ गई। किसी ने बुढिया को सीट नही दी। अगले बस स्टैंड से एक युवा सुंदर लडकी बस मे चढी तो एक दिल फैंक युवक ने अपनी सीट उसे आँफर कर दी और खुद खडा हो गया।

युवती ने बुढिया को सीट पर बैठा दिया और खुद खडी रही ।

युवक अहिस्ता से बोला, " मैने तो सीट आप को दी थी।"

इस पर युवती बोली, "धन्यवाद, लेकिन किसी भी चीज पर बहन से ज्यादा मां का हक होता है।


प्यार का क्या अर्थ है / प्यार का क्या मतलब है / प्यार की परिभाषा क्या है / प्यार किसे कहते है ?

मुझे पता है, अभी आप के दिमाग कुछ सवाल चल रहे है जैसे - प्यार का क्या अर्थ है / प्यार का क्या मतलब है / प्यार की परिभाषा क्या है / प्यार किसे कहते है ? What is love ? meaning of love ? what is the definition of love ?
आज आपके उत्सुकता भरे सभी सवालों का जबाब बहुत ही विस्तार से दूंगा। 


प्यार का पर्यायवाची शब्द क्या है -

प्यार को कई अन्य नाम भी है जैसे - प्रेम, प्रीति, मुहब्बत, स्नेह, दुलार, लाड, Love और भी कई है।



प्यार का क्या मतलब है -

  • प्यार भावनाओं और व्यवहारों का एक समूह है।
  • प्‍यार एक एहसास है।
  • प्यार को अनुभव कर सकते है।
  • इसका कोई साकार रूप नही होता है।
  • प्यार में आकर्षण, निकटता, विश्वास, स्नेह, देखभाल और सुरक्षा शामिल है।
  • जब आप किसी के प्रति समर्पित हो तो वह प्यार है।
  • और बदले में बिना कुछ पाने की इच्छा रख कर, किसी को जुनून की हद तक चाहते रहना ही प्यार है।
  • एक ऐसा सुंदर व सुखद एहसास है, जहाँ दो दिल तड़पते हों उसी को प्यार माना है। 
  • जहा दो दिल एक दुसरे के लिए धड़कते है।
  • एक को दुःख होने पर, दूसरे को अपने आप दुःख हो।
  • एक की ख़ुशी में दोनों दिल खुश हो।
  • जो एक दुसरे के लिए हमेशा खुश रहने और उज्जवल भविष्य की कामना करे, यही प्यार है।
  • प्यार सच्चा भी हो सकता है और झूठा भी।
  • प्यार तीव्रता में भिन्न हो सकता है और समय, व्यवहार और हार्मोनो में बदलाव के साथ बदल सकता है।
  • यह अच्छा व्यवहार, उत्तेजना, खुशी, जीवन संतुष्टि और उत्साह सहित कई सकारात्मक भावनाओं से जुड़ा है।


प्यार और सेक्स में अंतर -

  • प्यार और सेक्स दोनों अलग-अलग है परन्तु इनमें सम्बन्ध है। प्यार को सेक्स नहीं कह सकते है। सेक्स करने से पहले प्यार की तीव्रता अधिकतम जबकि सेक्स करने के बाद प्यार की तीव्रता न्यूनतम होती है।
  • प्यार भी एक कारक है जो सेक्स करने के लिए उकसाता है। 
  • प्यार भावनाओं और व्यवहारों का एक समूह है जबकि सेक्स एक बायोलॉजिकल घटना है।


प्यार होने के बाद क्या होता है -

  • जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं हो सकता है कि, आप उनके बारे में इतनी बार सोचें कि वो आपके सपनों में भी दिखने लगे।
  • लोग प्यार में कुछ हद तक अपने प्रेमी के लिए समझौता और त्याग करते है।
  • जिससे आप प्यार करते है उसकी हर आदत अच्छी लगने लग जाती है।
  • आप जाने अनजाने में अपने प्रेमी का सहयोग करने लगते है।
  • अपने प्रेमी के बारे में बात करना अच्छा लगने लगेगा।
  • कई लोग अपने प्रेमी संग सेक्स के बारे में भी सोचते है।


माँ और सन्तान का प्यार -

सर्वाधिक प्यार की तीव्रता माँ और संतान के रिश्ते में होती है, माँ विश्व में एकमात्र ऐसा जीव है जो अपनी संतान को सर्वाधिक प्यार निस्वार्थ करती है। माँ से अधिक प्यार कोई किसी से नहीं कर सकता है अगर आपको यह लगता है की आपको माँ से ज्यादा कोई और प्यार करता है तो समझ ले कि या तो माँ अपना प्यार दिखाना नहीं चाहती है या आप नादान है, किसी भ्रम में है, या स्वार्थी है। 



पति-पत्नी का प्यार -

इस रिश्ते में प्यार और नफरत दोनों साथ-साथ चलती है, क्योकि अधिकतर लोग सेक्स और संतान प्राप्ति के लालच में शादी करते है जिससे प्यार की तीव्रता कम होती है। 
प्यार की तीव्रता जहा कम होगी वहा नफरत, विश्वाश की कमी, और नकारात्मक विचार जैसे कारक जन्म लेंगे।
अपनी तरफ से निस्वार्थ एकतरफा 100% सच्चा प्यार ही, इस रिश्ते में प्यार की तीव्रता बढ़ा सकता है।


व्‍यवहार और प्यार में रिस्ता -

जब आपका किसी जीव या इंसान के प्रति आपका आचरण या व्‍यवहार अच्छा होता है तो प्यार की तीव्रता अधिक होगी।


सुंदरता और प्यार में रिस्ता -

जो वस्तुए या जीव सुन्दर दिखते है उनसे प्यार और आकर्षण जल्दी हो जाता है।




आप ज्यादा जानने के लिए निचे लिखी हिंदी फिल्मो का सहारा ले सकते है |
और कमेन्ट बॉक्स के जरिये आप खुछ बता सकते है, खुछ पूछ सकते है ?
प्यार (1950 फ़िल्म)
प्यार इश्क और मोहब्बत (2001 फ़िल्म)
प्यार का कर्ज़ (1990 फ़िल्म)
प्यार का तराना (1993 फ़िल्म)
प्यार का देवता (1990 फ़िल्म)
प्यार का मंदिर (1988 फ़िल्म)
प्यार का मौसमप्यार का मौसम (1969 फ़िल्म)
प्यार का रिश्ता (1973 फ़िल्म)
प्यार का रोग (1994 फ़िल्म)
प्यार का सपना (1969 फ़िल्म)
प्यार का सागरप्यार का साया (1991 फ़िल्म)
प्यार किया तो डरना क्या (1998 फ़िल्म)
प्यार की कहानी (1971 फ़िल्म)
प्यार की जीत (1987 फ़िल्म)
प्यार की राहें (1959 फ़िल्म)
प्यार के काबिल (1987 फ़िल्म)
प्यार के दो पल (1986 फ़िल्म)
प्यार के नाम कुर्बान (1990 फ़िल्म)
प्यार कोई खेल नहीं (1999 फ़िल्म)
प्यार ज़िन्दगी है (2001 फ़िल्म)
प्यार झुकता नहीं (1985 फ़िल्म)

प्यार तूने क्या किया (2001 फ़िल्म)
प्यार तो होना ही था (1998 फ़िल्म)
प्यार दीवाना होता है (2002 फ़िल्म)
प्यार में कभी कभी (1999 फ़िल्म)
प्यार में ट्विस्ट (2005 फ़िल्म)
प्यार मोहब्बत (1966 फ़िल्म)
प्यार मोहब्बत (1988 फ़िल्म)
प्यार ही प्यारप्यार हुआ चोरी चोरी (1992 फ़िल्म)
प्यार हो गया (1986 फ़िल्म)

Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top