दोस्तों नए साल की शुभकामनाएँ, आजकल बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के चक्कर में लगे हुए है, और बहुत सारे वेबसाइट भी अपना पैसा कमाने के चक्कर में उल्टी-सीधी बाते लिखते है । अभी मैंने बहुत सारी वेबसाइट को ऑनलाइन कमाने के नाम पर ठगी है । कोई वेबसाइट पूरी कमाई होने के बावजूद रुपये ही नहीं देती है, तो कोई बहुत कम, या शुरू में एक दो बार लालच देने के लिए ।
दोस्तों में 2008 से अबतक ऑनलाइन कमाई के नाम पर धोका मात्र ही पाया है ।
फ्री रिचार्ज देने वाली वेबसाइट पर आम आदमी रुपये नहीं कमा सकता, केवल वेबसाइट वाले ही 20-50 रुपये कमा सकते है । मेहनत ज्यादा और कमाई कम है।
सर्वे वाली वेबसाइट तो 100% धोका ही है ।
![]() |
ऑनलाइन कमाई |
लालच बुरी चीज़ है, अपने आप को लालच से बचाइये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें