तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा,
वरना तू सुर्खियों में रहे, तेरी इतनी औकात नहीं..!!
............
मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखों,
एक को दिल चाहिए दूसरे को धड़कन..!!
.............
तुम लौट के आने का तकल्लुफ मत करना,
हम एक मोहब्बत को दो बार नहीं करते..!!
.............
तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये,
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को,
बस एक तुझे ही बताना भूल गये..!!
अति उत्तम रचना
जवाब देंहटाएंहशाने वाले बहुत कम लोग मिलते हैं लेकिन रुलाने वाले बहुत ज्यादा है
जवाब देंहटाएं