DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

Privatization in India -निजीकरण सही है या गलत ?

निजीकरण के कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान -

निजीकरण के फायदे - 

  • सरकार को धन की प्राप्ति होगी ।
  • निजीकरण के लोग बहुत फायदे मानते होंगे परंतु में जनता के शोषण के अलावा और कोई फायदा नही मानता।

निजीकरण के नुकसान- 

  • सरकारी नोकरियों में कमी आएगी ।
  • समाज की भलाई को छोड़कर मुनाफा कमाना मुख्य मकसद होगा ।
  • संस्था की विश्वसनीयता में कमी आएगी ।
  • भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी होगी ।
  • ठेकेदारों की कमाई होगी ।

निजीकरण के उदाहरण- 

  • सड़क ठेकेदार बना रहे है पर घटिया सड़के बना रहे है 6 महीने में टूट जाती है ।
  • BSNL को बिकने के बाद प्राइवेट कंपनियों के जो मर्ज़ी ग्राहकों से धन वसूली करेगी और घाटे का रोना रोती रहेगी जैसा आज बिजली कंपनिया कर रही है।
  • ठेकेदार और अधिकारी मिलीभगत कर खूब धन कमाएंगे और घटिया काम करने के बाद भी ठेकेदार को कोई कुछ नही कहेगा जैसा आज डेवलोपमेन्ट अथॉरिटीज में खेल चल रहा है ।
  • रेलवे के निजीकरण से रेल टिकटों की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी जैसा कि तेजस ट्रेनों में देखने को मिल रहा है।
  • देश की जनता कुछ पूंजीपतियों की गुलाम बनकर रह जायेगी ।
  • निजीकरण गुलामी की और बढ़ने की दिशा में प्रथम चरण है ।
  • निजी स्कूलों में अच्छी सुविधाएं मिल सकती है पर शिक्षा तो सरकारी विद्यालयों की बेहतर है।
  • जो इलाज प्राइवेट अस्पताल में 1000 रुपये में होता है वही इलाज सरकारी अस्पताल में 50 रुपये में हो जाता है ।
आज सरकार सरकारी कंपनियों को भारतीय उद्योगपतियों को बेच रही है, फिर ये भारतीय उद्योगपति विदेशी कंपनियों को बेचकर निकल लेंगे । जैसे भारतीय कंपनी फ्लिपकार्ट बिक गयी, जिसे वालमार्ट नामक विदेशी कंपनी ने खरीद लिया ।


रायपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने सरकारी संस्थानों के निजीकरण को लेकर बड़ा बयान दिया था। आर के सिंह की माने तो वे सरकारी संस्थानों के निजीकरण के पक्ष में नहीं हैं। एक लॉबी पीएसयू कंपनी के निजीकरण के लिए काम कर रही है।

अगर सरकार में हिम्मत है तो निजीकरण के नियम व शर्ते इतने आसान और पारदर्शी बनाये, इतने आसान और पारदर्शी की कोई भी एयरपोर्ट, तेजस ट्रैन, कोई सरकारी केंटीन.....आदि आदि किराये/ठेकेदारी पर ले सकने का पात्र हो । पर सरकार नियम व शर्ते इस तरह से डिज़ाइन करेगी ताकि उनके दोस्त उद्योगपतियों को पिछले दरवाजे से फायदा पहुँचाया जा सके ।

अच्छी राजनीति भी एक अच्छा व्यवसाय है

अगर आप राजनीति के योग्य है तो अच्छी राजनीति भी एक अच्छा व्यवसाय है । अगर आप सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे है पर आपको लगता है कि आप अच्छी राजनीति कर सकते है तो यकीन मानो राजनीति से अच्छा कैरियर सरकारी नोकरी तो नही है । 5 साल आप MLA या MP रह गए तो आप उन सुविधाओं के हकदार हो जाते है जिनके हकदार 30 साल सरकारी नोकरी करने के बाद भी नही मिलती । 

अगर आप राजनीति में कदम रखने की सोच रहे है तो एकबार कोशिश करने में कोई बुराई नही है ।

रेलयात्रा के दौरान इन महत्वपूर्ण बातों का रखें विशेष ध्यान -

Tips for travelling by train

रेलगाड़ी से यात्रा करते वक़्त नीचे लिखी महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखे ताकि आपकी यात्रा मंगलमय हो । ध्यान रहे कि ट्रेन में रेलवे स्टाफ(T.T, Gard व RPF) के अलावा पूरा स्टाफ ठेकेदार का है जो आपको समान बेचते है, खाना देते है, साफ-सफाई स्टाफ सब ठेकेदार के है अतः इनपर गलती से भी विश्वास करने की गलती न करें ।
  1. रेलयात्रा के दौरान मुँह पर मास्क पहनना कानूनी रूप से अनिवार्य है।
  2. हाथ धोने के लिए साबुन अपने साथ लेकर चले ।
  3. अपने साथ सेनेटाइजर लेकर भी चले ।
  4. कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखे ।
  5. टिकट कंफर्म होने की स्थिति में ही रेलयात्रा करे ।
  6. जनरल कोच में भी सीट नंबर के हिसाब से बैठे ।
  7. वेटिंग टिकिट लेकर यात्रा करने वाले रेलगाड़ी में चढ़ने से पहले T.T. से अनुमति अवश्य ले ले ।
  8. पानी अपने घर से लेकर निकले - रेलवे स्टेशन या ट्रैन के किसी अनाधिकृत विक्रेता से पानी की बोतल न खरीदे । पानी अपने घर से या अपने घर के पास की किसी जानकार दुकानदार से या बड़े नामी स्टोर से ही खरीदे ।
  9. रेलवे स्टेशन पर या ट्रैन में अनाधिकृत खाना बेचने वालों से खाना भूलकर भी न खरीदे। अपनी सेहत से खिलवाड़ न करें, आप किसी साजिस के शिकार हो सकते है । अपना खाना घर से पैक कर ले और उसी खाने का प्रयोग करें । घर से निकलने से पहले यात्रा के लिए 2-3 तरह के बिस्किट, चना, मूंगफली, 2-3 तरह की नमकीन और कुछ ड्राई फ्रूट्स जरूर अपने बैग में रख ले ।
  10.  ट्रैन के गेट व खुली खिड़की के पास मोबाइल चार्ज न लगावे, न ही मोबाइल से बात करें । जैसे ही ट्रेन किसी स्टेशन पर से चलने लगेगी या रुकने लगेगी, चोर आपके मोबाइल को चोरी कर लेंगे या छीन कर भाग जाएंगे । ऐसे कई मामले सामने आ चुके है ।
  11. अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से "where is my train" नामक एप्प इनस्टॉल कर ले, यह आपको आपकी ट्रैन की लाइव लोकेशन देता रहता है, आप कोनसे स्टेशन पर है कौनसा स्टेशन आने वाला है, ट्रैन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी, लगभग हर जानकारी उपलब्ध है जो यात्रा के दौरान आपको जरूरत पड़ेगी ।
  12. यात्रा करते से पहले किसी कागज़ या डायरी में परिवार के कम से कम 2-4 लोगो के मोबाइल नम्बर और अपना पूरा पता लिखकर रखे, ताकि किसी आपातकाल में उनसे संपर्क किया जा सके तथा अगर आपका फोन चोरी हो जाये तो किसी आपातकालीन स्थिति में संपर्क किया जा सके।
  13. किसी भी व्यक्ति को ज्यादा भेद न दे, हो सकता है वह व्यक्ति आपराधिक प्रकृति का हो
  14. अगर ट्रेन में आपका रिजर्वेशन है तो अपनी सीट की अदला-बदली किसी के साथ भी न करे । इसके बहुत नुकसान होते है आपकी सीट TC  किसी और को दे सकता है, चोरी व डकैती का आरोप और भी बहुत कुछ ।
  15. किसी भी अनजान व्यक्ति का दिया कुछ भी न खाना- न पीना, यह गलती आपकी जान तक ले सकती है ।
  16. महंगे आभूषण पहनकर रेलयात्रा करने से परहेज करें ।
  17. कम से कम सामान लेकर चले, खाने-पीने का प्रयाप्त सामान अलग बैग में साथ रखे ताकि अन्य बैग को बार बार न खोलना पड़े । रेलवे में एसी फर्स्ट क्लास में 70 किलो, सेकेंड एसी में 50 किलो, थर्ड एसी में 40 किलो और स्लीपर क्लास में 40 किलो और जनरल बोगी में 35 किलो तक सामान लेकर यात्रा की जा सकती है। इससे ज्यादा वजन के लगेज पर रेलवे द्वारा चार्ज लिया जाता है ।
  18. अगर आपने ट्रेन में सीट रिज़र्वेशन करवा रखी है और उसपर किसी और ने कब्जा कर रखा है तो उससे गलती से भी न झगड़े, व अपने डब्बे के TT/TC स्टाफ  से या RPF स्टाफ से सम्पर्क करें ।
  19. अपने समान में बुखार, जुखाम, एलर्जी की दवाइयां, छोटी टोर्च, मोबाइल चार्जर, आधार कार्ड या पहचान पत्र, डेटा केबल, पॉकेट डायरी, पावर बैंक, टॉवल, बैग चैन जैसे आवश्यक उपकरण रख सकते है ।
  20. ट्रैन में बैठने के बाद किसी पर भी भरोशा न करे।
  21. अगर ट्रैन के टॉयलेट में पानी न आ रहा हो या कोई नल खराब हो, या ट्रैन गंदी हो तो ट्रेन में मौजूद स्टाफ से संपर्क करे या संबंधित ट्विटर एकाउंट पर फ़ोटो के साथ शिकायत दर्ज करवाये ।
  22. आपने जिस क्लास की टिकट खरीदी है उससे ऊपर की क्लास के डब्बो में यात्रा करना भी रेलवे नियमों के मुताबिक जुर्म है। इस गलती के लिए आपसे जुर्माना वसूल किया जाएगा ।
  23. रेलवे यात्रा से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे की 'रेल मदद' ऐप का प्रयोग करें, मदद ऐप की सहायता से हर शिकायत पर कार्यवाही होगी । रेलवे ने रेल यात्रा के दौरान रेल यात्रियों की शिकायत व समस्याओं के समाधान के लिए रेल बजट में घोषित हेल्पलाइन नम्बर 138 की सुविधा उपलब्ध कराई है। हेल्प लाइन नम्बर 138 की सुविधा प्रारंभ कर दी गई। इस सुविधा के माध्यम से रेल यात्री सुरक्षा के अलावा अन्य यात्री सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, खान-पान, कोच का रखरखाव व सफर के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में भी शिकायत कर सकते हैं।
  24. आपने जिस ट्रैन कैटेगरी की टिकट ली है उसी कैटेगरी की ट्रेन  में यात्रा करें जैसे- लोकल ट्रेन, मेल ट्रैन, एक्सप्रेस, सुपर फास्ट, राजधानी, तेजस, आदि । ऐसा नही करने पर आपसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा ।
  25. आधार कार्ड, या पहचान पत्र साथ लेकर जरूर चले ।

Disclaimer:-

नोट :- उपरोक्त जानकारी सिर्फ आपका ज्ञान वर्धन के लिए है, इस वेबसाइट का भारतीय रेलवे से कोई लेना देना नहीं है, किसी भी तरह की ऑफिसियल जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट या अन्य अधिकृत सूत्रों से जानकारी प्राप्त करें। भारत सरकार  व् भारतीय रेलवे के नियम और शर्ते अंतिम रूप से मान्य है।

External Links :-

RRB NTPC 2019 Application Status Link

RRB NTPC 2019: Application Status Link Activated

जिन अभ्यर्थियों ने RRB NTPC का फाॅर्म भरा है, अपना फाॅर्म का status चैक कर लें कि आवेदन फॉर्म स्वीकार हुआ या नहीं।

RRB NTPC Application Status Link


👉👉👉 Check on the following link-

Click here to check application status

☝🏻

RRB NTPC Whatsapp Group


Join RRB NTPC Whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/FSGXALpOnUL2uaH6JwVtdt



करेंट अफेयर्स - Current Affairs



• जिसे हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) नियुक्त किया गया है- बिमल जुल्का

• भगवान श्री राम से जुड़े पर्यटन स्थलों की सैर कराने के लिए जिस नाम से विशेष ट्रेन की शुरुआत की गई है- श्री रामायण एक्सप्रेस

• राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है- महंत नृत्य गोपाल दास

• सुप्रीम कोर्ट ने 19 फरवरी 2020 को जिस राज्य सरकार को अवैध रेत खनन पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश जारी किया है- राजस्थान

• हाल ही में जिस संस्थान का नाम स्वर्गीय मनोहर पार्रिकर के नाम पर रखा गया है- रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान

• इथोनोलॉज (Ethnologue) के अनुसार वह भाषा जो विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है- हिंदी

• महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती जिस दिन मनाई जाती है-19 फरवरी

• केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तीन दिवसीय विशाल पक्षी गणना के दौरान पक्षियों की जितने नई प्रजातियाँ पाई गई हैं- दो

• हाल ही में जिस राज्य में छिपकली की एक नई प्रजाति अर्बन बेंट- टोऐड गेको (Urban Bent-Toed Gecko) की खोज की गई- असम

• भारत में जिस तारीख से भारत यूरो-VI मानक डीज़ल एवं पेट्रोल का उपयोग आरंभ किया जायेगा-01 अप्रैल

Youtube video Idea For Youtuber's

Youtube video Idea For Youtuber's


यूट्यूब पर रोज करोड़ो वीडियो अपलोड हो रही है, और आप ने भी 100-50 तो कर ही दी होगी ।
पर आपने कभी सोचा है कि आपने जो वीडियो बनाई उससे समाज को क्या फायदा हुआ, देश को क्या फायदा हुआ ?

आभी तक नही सोचा! कोई बात नही में आपकी मदद करता हु ।

अगर आप नई वीडियो बनाना चाहते पर कोई आईडिया नही मिल रहा है तो नीचे लिखे किसी विषय पर आप वीडियो बनाकर अपना और समाज का भला कर सकते हो ?

1. प्लास्टिक पर पाबंदी - प्लास्टिक की थैली बन्द करने के लिए सरकार से प्रार्थना करना व जनता को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना, साथ ही गाय जैसे पशु कई साल तक थैली खाने से पीड़ा सहन करते है व अंत मे तड़प-तड़प कर मरते है। थैली की जगह छोटे प्लास्टिक के डब्बे काम मे लेने की सलाह व अपने हिसाब से रिसर्च कर एक वीडियो तैयार करना ।

2. संस्कृत भाषा - भारत के करोड़ो लोग संस्कृत को सीखना चाहते है भारत मे लोग संस्कृत भाषा की तरफ धीरे-धीरे वापस जा रहे है । आप इस पर भी वीडियो बना सकते है ।

3. भारतीय शिक्षा व्यवस्था -  भारत की शिक्षा व्यवस्था में आज बहुत ज्यादा सुधार की आवश्यकता है, भारत की शिक्षा व्यवस्था सिर्फ पढ़े लिखे गधे पैदा कर रही है ।

4. रोजगार - भारत एक पढ़े-लिखे बेरोजगारों का देश है इस पर कोई दिल छू लेने वाली वीडियो खूब पसंद की जाएगी ।

5. स्वदेशी - भारत मे आज क्या आयात नही हो रहा ? मोबाइल की चिप से लेकर तोप तक सब कुछ आयात हो रहा है इस पर वीडियो बनाकर जनता को जागरूक करें ।

6. निजीकरण - आज सरकार जनता के वोट लेने लिए हर कंपनी का निजीकरण कर धन अर्जित कर रही है, जनता को निजीकरण की हानि के बारे में बताये ।

7. भ्रष्टाचार -

8. विदेशी उत्पाद का बहिष्कार

9. पेट्रोल-डीजल का कम से कम उपयोग व साईकल व पैदल चलने की प्ररेणा देना ।

10. अपने घर या खेत से लगी सड़क को साफ सफाई से रखना - इस छोटे से कदम से सम्पूर्ण भारत की सड़कें साफ हो जाएगी ।

11. अपने घर व खेत से लगी सड़क में गहरे गड्ढे को भरना व मरम्मत करना - इस कार्य से कई लोगो की जान बच जाएगी ।

12. अपनी नजदीकी गौशाला में दान देने के लिए उत्साहित करना ।

13. गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी व दाना रखने के लिए उत्साहित करना ।

14. सरकारी शिक्षकों का घर के पास के विद्यालय में पोस्टिंग देना - इससे लाखो लीटर पेट्रोल डीजल की बचत के साथ कई और फायदों के बारे में बात करना । नेता व नेताओ के चाटुकार कैसे शिक्षकों से धन लेकर उनका तबादला करवाते है या धन एठने के लिए उनका स्थानांतरित किया जाना ।

15. आस पास कोई व्यक्ति अगर अच्छा काम कर रहा है तो उस पर बढ़िया वीडियो बनाये ।

16. गाय को चारा और कुत्ते को रोटी देने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना क्योकि कुत्ता और गाय इंसानो पर निर्भर रहने वाले जानवर है । जमीनों और चरागाहों पर तो इंसानो ने कब्जा कर लिया अब अन्य जीव जाए तो जाए कहा ?

17. निजी कंपनियों में कर्मचारियों के शोषण के बारे में भी कुछ काम कर सकते हो ।

18. भारत को नोबेल पुरस्कार क्यो नही मिल रहा ?

19. शेयर मार्केट के बारे में जानकारी -

19. प्लास्टिक के खिलोनो की जगह लकड़ी के खिलौनों को बढ़ावा देना, लाभ-हानि ।

20. छोटी-छोटी बचत के बड़े फायदे बताना ।

21. घर पर किये जाने वाले जुगाड़ी कार्यो की जानकारी ।

22.
.
.
.
100. और भी मुद्दे लिखता रहूंगा -



Trending YouTube channels
youtube video ideas generator
youtube video ideas new latest
youtube video ideas challenges
youtube video ideas
youtube video ideas for teenage girl
youtube video ideas for couples

Join Dream11 Whatsapp group

क्या है dream11 ?

भारत में क्रिकेट खेल को बहुत पसंद किया जाता है तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ड्रीम 11 अपने फैंटेसी क्रिकेट अनुभव के लिए सबसे लोकप्रिय है। टेस्ट से लेकर टी 20 तक, आप ड्रीम 11 पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों के लिए प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। ICC मैचों और टूर्नामेंटों के अलावा, उपयोगकर्ता आईपीएल जैसे विभिन्न क्रिकेट लीगों से ऑनलाइन क्रिकेट गेम भी खेल सकते हैं - इसके बाद और दुनिया भर में खेले जा सकते हैं।

लेकिन ड्रीम 11 में एक फैंटेसी क्रिकेट मैच में कैसे शामिल हो सकता है? आपको बस अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करना होगा। साइन अप करने का एक तेज़ तरीका यह भी है कि आप अपने Google या फेसबुक अकाउंट को कनेक्ट करें। खेल सभी के लिए #FairPlay सुनिश्चित करने के लिए नियमों के एक सेट के साथ आता है।


Dream11 app को कैसे install करे ?

आप इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते इसलिए वहा न जाये क्योकि वहाँ कई तरह की फर्जी अप्प है dream11 अप्प को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे डाउनलोड ड्रीम 11 पर क्लिक करे ।


Dream11 App को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के बाद आप अपने किसी दोस्त या रिस्तेदार से या नीचे लिखा मेरा pramo कोड अवश्य डाले ताकि आपको 100 रुपये का वेलकम अवार्ड मिले ।
My pramo code - NIRMAK68IJ

कैसे खेले Dream11 पर ?

मुझे यह गेम पहले पसंद नही था पर जब खेलने लगा और जितने लगा तो मज़ा आ रहा है । में उम्मीद करता हु आपको भी बहुत पसंद आएगा । Dream11 के माध्यम से आप अपनी एक टीम बना सकते हो । टीम बनाने के बाद आप कई free और paid प्रतियोगिता में भाग ले सकते हो और अपने टेलेंट के दम पर जीत सकते हो । अगर आप खेल के बारे में थोड़ा बहुत जानते हो तो भी यहाँ खेल सकते हो । बाकी अवार्ड  जीतना तो अपनी टीम के खिलाड़ियों पर निर्भर है ।
शुरू में फ्री वाले ही मैच खेले । ज्यादा बड़ा धन इन्वेस्ट न करे । ज्यादा लालची न बने ।

Join Dream 11 Whatsapp Group -

आप नीचे लिखे लिंक पर क्लिक कर Dream11 whatsapp group भी जॉइन कर सकते है जहाँ आपको अपार ज्ञान मिलेगा ।

Join Dream11 Whatsapp group

मन मे कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे ।
आप अपना invite लिंक भी शेयर कर सकते है ।

Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top