हिंदी में शायरी - Sad Shayari in Hindi Font : दर्द भरी हिन्दी शायरी
दर्द भरी हिन्दी शायरी -
शिकायत है उन्हें कि हमें मोहब्बत करना नही आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है, पर इसे शिकायत करना नहीं आता..!!
Sad Shayari in Hindi Font -
लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये सिर्फ उतना हम किसी से प्यारनहीं करते..!!
हिंदी में शायरी -
मोहब्बत का सफ़र लम्बा हुआ तो क्या हुआ,
थोडा तुम चलो, थोडा हम चलेंगे,
बाद में ऑटो कर लेंगे..!!
मोहब्बत शायरी -
हम दोनों ही डरते थे एक दूसरे से बात करने मे..!!
मुझे मोहब्बत हो गई थी इसलिए और उसे मोहब्बत न हो जाए इसलिए..!!
दिल तोड़ने वालों पर शायरी -
ज़रूरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो,
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है..!!
खूबसूरती से धोका शायरी -
खूबसूरती से धोका न खाइये जनाब..
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो...
मांगती तो खून ही हे..!!
Nice Blog yaad Bhari Sad Shayari In hindi
जवाब देंहटाएं