DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

Suvichar सुविचार Suvichar In Hindi सुविचार हिंदी में

सुविचारों का सबसे विशाल संग्रह :- अनमोल वचन, कहानी, किस्से, दोहे, शायरी सबकुछ यही पर...

1. Suvichar In Hindi -

मुसीबत में अगर किसी से मदद मांगो तो, सोच समझकर मागना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का... 

2. प्रेरणादायक सुविचार सुप्रभात -

असफल लोग तब रुकते है जब वो थक जाते है,
सफल लोग तब रुकते है जब वो जीत जाते है ।।

3. खूबसूरत सुविचार Good Morning -

महानता कभी ना गिरने में नहीं है बल्कि,
हर बार गिर कर उठने में है ।।

4. बेस्ट सुविचार हिंदी में -

जीतने का मज़ा तभी आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो ।।

5. Hindi Suvichar -

क्रोध और आंधी दोनों एकसमान है क्योकि,
शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकशान हुआ है -

6. प्रेरणादायक सुविचार -

गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी,
साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं... 

7. किस्मत पर सुविचार -

मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे, फिर से तोड़ने के लिए.... 

8. छोटे सुविचार -

जिस घाव से खून नहीं निकलता,
समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है... 

9. बचपन सुविचार -

बचपन भी कमाल का था,
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर,
आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

10. सर्वश्रेष्ठ सुविचार -

खोए हुए हम खुद हैं,
और ढूंढते भगवान को हैं... 

11. माफ़ी सुविचार -

अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,
माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये...

12. जिंदगी सुविचार -

जिन्दगी तेरी भी,
अजब परिभाषा है...
सँवर गई तो जन्नत,
नहीं तो सिर्फ तमाशा है... 

13. आज का सुविचार हिंदी में -

खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये,
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है... 

14. बचपन की याद सुविचार -

इतनी चाहत तो लाखो रु पाने की भी नही होती,
जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है...

15. बहुत खूबसूरत सुविचार -

हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो,
क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है... 



16. बहुत बेहतरीन कविता है-


तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर ।
सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन, उसमे उलझने की कोशिश न कर ।।

चलते वक़्त के साथ तू भी चल, उसमे सिमटने की कोशिश न कर ।
अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर ।।

मन में चल रहे युद्ध को विराम दे, खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर ।
कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर ।।

जो मिल गया उसी में खुश रह, जो सकून छीन ले वो पाने की कोशिश न कर ।
रास्ते की सुंदरता का लुत्फ़ उठा, मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर ।।


17. प्यास लगी थी गजब की -

प्यास लगी थी गजब की, मगर पानी मे जहर था ।
पीते तो मर जाते, और ना पीते तो भी मर जाते ।।
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए...
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए ।।
वक़्त ने कहा, काश थोड़ा और सब्र होता ।
सब्र ने कहा, काश थोड़ा और वक़्त होता ।।



18. सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में -

सुबह सुबह उठना पड़ता है, कमाने के लिए...
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर...
हुनर सड़कों पर तमाशा करता है और,
किस्मत महलों में राज करती है...
"शिकायते तो बहुत है, तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"।।


19. वो भी क्या दिन थे - 

वो भी क्या दिन थे...
जब घड़ी एक आध के पास होती थी और समय सबके पास होता था। 

वो भी क्या दिन थे...
जब बोलचाल में हिंदी का प्रयोग होता था और अंग्रेज़ी तो पीने के बाद ही बोली जाती थी। 

वो भी क्या दिन थे...
जब लोग भूखे उठते थे पर भूखे सोते नहीं थे।

वो भी क्या दिन थे...
जब फिल्मों में हीरोइन को पैसे कम मिलते थे पर कपड़े वो पूरे पहनती थी। 

वो भी क्या दिन थे...
जब लोग पैदल चलते थे और पदयात्रा करते थे पर पदयात्रा पद पाने के लिये नहीं होती थी।

वो भी क्या दिन थे...
जब साईकिल होती थी जो चार रोटी में चालीस का एवरेज देती थी। 

वो भी क्या दिन थे...
जब चिट्ठी पत्री का जमाना था। पत्रों मे व्याकरण अशुद्ध होती थी पर आचरण शुद्ध हुआ करता थे। 

वो भी क्या दिन थे...
जब शादी में घर की औरतें खाना बनाती थी और बाहर की औरतें नाचती थी अब घर की औरतें नाचती हैं और बाहर की औरते खाना बनाती है। 
वो भी क्या दिन थे...
जब खाना घर खाते थे और शौच बाहर जाते थे और अब शौच घर में करते हैँ और खाना खाने बाहर जाते हैँ। 


20. खूबसूरत सुविचार सुप्रभात -

चिड़िया जब जीवित रहती है तब वो चिंटी को खाती है
चिड़िया जब मर जाती है तब चींटिया उसको खा जाती है।
इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्थिति कभी भी बदल सकते है।

इसलिए
कभी किसी का अपमान मत करो,
कभी किसी को कम मत आंको।

तुम शक्तिशाली हो सकते हो,
पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।

एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है,
पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।


21. आज का सुविचार हिंदी में -

कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।

22. हमारे जीवन का कड़वा सच -

मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान',
भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।

23. शिक्षाप्रद सुविचार -



24. आज का सुविचार सुप्रभात -

इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है
1. मेरा नाम ऊँचा हो...
2. मेरा लिबास अच्छा हो...
3. मेरा मकान खूबसूरत हो...

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े सबसे पहले बदल देता है
1. नाम = (स्वर्गीय )
2. लिबास = (कफन )
3. मकान = ( श्मशान )

25. Hindi Suvichar on life -

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है...
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है...


26. खूबसूरत सुविचार -

एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है और,
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है...

Related Posts -

Your First DP On Whatsapp

Your First DP On Whatsapp -



👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


👆👆  Your first DP on whatsapp..👆👆


जब आपने WhatsApp शुरू किया, तब आपने अपना dp डाला होगा, लेकिन वो पहला dp आपको याद नही होगा, लेकिन WhatsApp ने इसे संभाल कर रखा है।देखने के लिए नीचे वाले लिंक पर क्लिक करें ।



https://goo.gl/Gxmkfs



Damdar Jokes in Hindi -

हँसो और हँसाओ ये जिंदगी ऐसे ही निकल जायेगी--

😂😂😂😂😂

एक चोर - चोरी कर के,

घर से जा ही रहा था

की.....




बच्चे की आँख खुल गयी...

और बच्चा बोला :




स्कूल बैग भी ले जा कमीनें,

वरना शोर मचा दूँगा..




....??😀😀

😜😜😜😜😜😜

__________________________________




👨पापा – “बेटा, आज

तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है ?”

👦बेटा – “मेरी गलती से

👨पापा – “नालायक,

ऐसा क्या किया तूने ?”

👦बेटा – “मम्मी ने लिपस्टिक

मांगी थी … मैंने गलती से ‘फेवीकिक दे

दी !!!”

👨पापा – “जुग-जुग जियो मेरे लाल …

भगवान ऐसा बेटा सबको दे😝😜

____________________________________




पप्पू कार धो रहा था

तभी पास से आण्टी गुजरी आैर पूछा" कार धो रहे हो "...😁😁

" नही पानी दे रहा हूं, शायद बडी होकर बस बन जाए...

*आण्टी बेहोश*😝😝

____________________________________




मैंने ज़िन्दगी में जितना भी सफर

किया है

उससे मुझे एक बात का अनुभव हुआ है

*

*

कि ट्रेन कभी पंचर नहीं होती😂😂😂😂

____________________________________




कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके...




जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा.. आप के द्वारा डायल नम्बर दूसरी लाइन पर व्यस्त है ✋ 😝 ✋ 😝

____________________________________




लड़का : कल से हम कही और मिलेंगे ।😘

लड़की : 😕क्यों ?

लड़का : बड़े ज़ालिम है तेरी गली के बच्चे..😐

लड़की : क्यों क्या हुआ ?

लड़का : कुत्ते पीछे लगा कर कहते है

"जब प्यार किया तो डरना क्या.. "😃😂😜

_________________________________




अध्यापिका- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा। सब जीव नष्ट हो जाएंगे।

पृथ्वी तबाह हो जाएगी।

.

.

पप्पु - मैडम जी,

उस दिन ट्यूशन आना है क्या? 😆😆😆😆

_________________________________

😝

पत्नी चांदनी रात में अपने पति के

साथ लेटी थी 😍




पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है...? 😊




पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग...😉

पत्नी – जैसे कि बताओ ना...?😊😍




पति –

जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया...😋😍

तुम्हारी मौसी की लड़की शालू...😜😜

तुम्हारी मामी की लड़की शीतल।.😄😄

तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..😂😂

तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता...😁😁

तुम्हारी सहेली पिंकी...😋




पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज चल रहा है 👊👋

😂😂😂😂😂

________________

Join Whatsapp Group

Join WhatsApp group of your interest. Share and receive messages, images, videos, Poems, Shayari, music, jokes, celebrities and more.. and enjoy...

Select category in the following list (Click on category).


Adult Non Veg gande mast Jokes

Adult Non Veg gande mast Jokes एक के बाद एक दमदार चुटकुले---

0.
पाकिस्तान वाले कहते है हम इंडिया से कश्मीर को लेकर ही रहेंगे...
अब उन्हें कौन समझाये की इंडिया में लोग अपने क्लास की लडकी किसी ओर क्लासवालो को पटाने नही देते तो कश्मीर क्या देंगे ।

1.
लडकी- यार ठण्ड बहोत पड रही है, मेरे होंठ फट गए हैं!
लडका- अरे पगली अभी तो शुरुआत है, आगे आगे देख क्या क्या फटता हैं?..!!


2. =+ Hindi Majedar chutkule मजेदार गुदगुदाते चुटीले चुटकुले +=


कल्लू पानवाले और मुहल्ले की कमला का love चल रहा था ।
अब एक दिन कमला के पिताजी पानवाले की दुकान पहुँच गये ।
बोले कमलापसंद है?
कल्लू नीचे उतरा ।
पिताजी के पैर छूकर बोला - जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।

बस फिर क्या, बवाल हो गया...
दे चप्पल...दे चप्पल,,,,दे चप्पल..!!

Whatsapp Jokes Collection Adult Desi funny comedy Chutkule hindi me veg non veg download sardar Santa Banta...




2. =+ Hindi चुटकुले +=


दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे।
तभी एक चिल्लायाः अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है ! तभी गाङी दिवार मे घुस गई !

अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ
पहला दोस्तः कमीने मे चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही!!
दुसरा दोस्तः साले बेवङे गाङी तुँ चला रहा था..!!




3. =+ Hindi Majedar चुटकुले +=


एक बार एक शहर के लड़के ने गाँव की लड़की को पटाया ।
लड़का- तुमको वॉट्सअप चलाना आता है क्या ?
लड़की- नही मेरे को नही आता । आप चलाना में पीछे बैठ जाउंगी..!!




4. =+ Hindi गुदगुदाते चुटीले चुटकुले +=


बाप- बेटा, तूने इंजिनियरिंग के 4 सालों में सबसे मुश्किल काम कौन सा सीखा?

बेटा- बस की छत पर बैठकर तेज हवाओं में एक तीली से 3 सिगरेट जलाना ।

बस फिर क्या...
दे चप्पल...दे चप्पल,,,,दे चप्पल..!!..!!



5. =+ Hindi Majedar  चुटीले चुटकुले +=


सन्नी लियोन मॉल में गयी और कुछ कपडे सेलेक्ट किये।
सन्नी लियॉन - यहाँ चेंजिंग रूम कहाँ बना है?
दुकानदार - क्या मेडम आप भी हम से शर्मा रही हैं पूरा 32 GB का मेमोरी कार्ड भरा है आप के कलेक्शन से ।



6. =+ Hindi चुटीले चुटकुले +=


पति--आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे ।
पत्नि--हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है नागिन का नहीं..!!




7. =+ Majedar chutkule मजेदार चुटकुले +=


मास्टर जी: अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं और फिर 2 बिल्ली दूं तो,
तुम्हारे पास कितनी बिल्लियां हो जाएंगी?

संता: 7

मास्टरजी: नहीं, मेरा सवाल दोबारा ध्यान से सुनों,
अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं और फिर 2 बिल्ली दूं तो,
तुम्हारे पास कितनी बिल्लियां हो जाएंगी?

संता: मास्टर जी:- 7

मास्टर जी: नहीं, मैं तुम्हें अलग तरीके से समझाता हूं...
अगर मैं तुम्हें 2 सेब दूं, फिर 2 सेब दूं और फिर 2 सेब दूं तो,
तुम्हारे पास कितने सेब हो जाएंगे...?

संता : जी 6

मास्टर जी (खुश होकर): शाबाश, अब अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं और फिर 2 बिल्ली दूं तो,
तुम्हारे पास कितनी बिल्लियां हो जाएंगी?

संता : कितनी बार बोलूं 7

मास्टर जी (गुस्से से पीटते हुये ): अबे कमीने, जब सेब 6 हो रहे हैं तो बिल्ली 7 कैसे हो जाएंगी?

संता(रोते हुए): क्योंकि, मेरे घर पर एक बिल्ली पहले से ही है..!!




8. =+ गुदगुदाते चुटीले चुटकुले +=


पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा ।
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे ।
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है..!!





9. =+ Majedar chutkule मजेदार चुटकुले +=


एक बार हरियाणा का एक ताऊ मरणासन्न स्थिति में पहुँच गया ।
घर वालों ने कहा - आख़री टेम आ लिया, इब तो राम का नाम ले ले!!
ताऊ बोल्या - इब नाम के लेणा, 10 -15 मिनिट बाद आमना सामना ही हो लेगा..!!




10. =+ Adult Non Veg gande mast Jokes +=


डॉक्टर घायल मरीज से:- जब कार एक महिला चला रही थी तो तुम्हे सड़क से दूर चलना चाहिए था ।

मरीज करहाते हुए :- कैसी सड़क ?
मैं तो खेत में लोटा ले कर बैठा हुआ था..!!




11. =+ मजेदार गुदगुदाते चुटीले चुटकुले +=


एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है ?

बहुत ही शानदार जवाब मिला...

स्कूल वो जगह है ..
जहाँ पर हमारे पापा को लूटा जाता है
और
हमें कूटा जाता है ..!!




12. =+ Hindi Majedar chutkule +=


ऑडी कार का सी ई ओ, कार के इतने अधिक कीमती होने को वाजिफ बताते हुए ऑडी की खूबियाँ गिना रहा था" इसमें 12 एयर बैग्स हैं। सेफ्टी सैंडर्स और सेफ्टी पार्किंग एसिस्टेंस हैं। साथ ही अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं"

इन्डियन खरीददार उसकी बात काटते हुए बोला-" भाई, तू सेफ्टी की ज़रा भी चिंता ना कर । हमारे पास साईं बाबा और गणपति बाप्पा डेश बोर्ड पर होते हैं । रियर व्यू मिरर पर हनुमानजी, बम्पर पर निम्बू मिर्ची और माता दी लाल चुनरी स्टेरिंग के चारों ओर बँधी होती है ।

तू खाली भाव कम कर। "..!!

अंग्रेज़ का मजेदार भारत भ्रमण

एक अंग्रेज ट्रेन से सफ़र कर रहा था .....
सामने एक बच्चा बैठा था...


अंग्रेज ने बच्चे से पूछा यहाँ सबसे ज्यादा खतरनाक कौन सी समाज हैं ???

बच्चा:" महाराष्ट्रीयन,पंजाबी, गुजराती, हरयाणवी,और सबसे ज्यादा तो मीणा...."

अंग्रेज : "क्यों ... क्या ये बाकी कम खतरनाक  हैं क्या ???"

बच्चा : " नहीं ... ये सब खुद में महाभारत हैं ....."

अंग्रेज : 'ओह ~~~ इनके पास जाना डेंजरस है'..

[कुछ देर पश्चात]

अंग्रेज : 'मैं कैसे जान सकता हूँ कि कौन

सा व्यक्ति कितना खतरनाक है ?'

बच्चा: 'बैठा रह शान्ति से ... अभी दस घंटे के सफ़र

में सबसे मिलवा दूंगा'....

कुछ ही देर बाद हरियाणा का एक

चौधरी मूंछों पे ताव देता हुआ बैठ गया ।

बच्चा: 'भाई ये हरियाणवी है ...'

अंग्रेज : 'इससे बात कैसे करूँ?'

बच्चा: "चुपचाप बैठा रह और मूंछों पर ताव देता रह.. ये खुद बात करेगा तेरे से'...

अंग्रेज ने अपनी सफाचट मूछों पर ताव दिया..

चौधरी उठा और अंग्रेज के दो कंटाप जड़े -

'बिन खेती के ही हल चला रिया है तू ..?'

थोड़ी देर बाद एक मराठी आ के बैठ गया ...

बच्चा : 'भाई ये मराठी है ...'

अंग्रेज : 'इससे बात कैसे करूँ ?'

बच्चा : 'इससे बोल कि बाम्बे बहुत बढ़िया ..'

अंग्रेज ने मराठी से यही बोल दिया..

मराठी उठा और थप्पड़ लगाया - "साले बाम्बे नहीं मुम्बई ... समझा क्या"

थोड़ी देर बाद एक गुजराती सामने आकर बैठ गया।

बच्चा : 'भाई ये गुजराती है ...'

अंग्रेज गाल सहलाते हुए : 'इससे कैसे बात करूँ ?'

बच्चा : 'इससे बोल सोनिया गांधी जिंदाबाद ...'

अंग्रेज ने गुजराती से यही कह दिया

गुजराती ने कसकर घूंसा मारा - 'नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद...एक ही विकल्प- मोदी'..

थोड़ी देर बाद एक सरदार जी आकर बैठ गए ।

बच्चा : 'देख भाई ये पंजाबी है ...'

अंग्रेज ने कराहते हुए पूछा - 'इससे कैसे बात करूँ ..'

बच्चा : 'बात न कर बस पूछ ले कि 12 बज गए क्या ?'

अंग्रेज ने ठीक यही किया ...

अंग्रेज : 'ओ सरदार जी 12 बज गए क्या ?

सरदार जी ने आव देखा न ताव अंग्रेज को उठा के

नीचे पटक दिया...

सरदार : साले खोतया नू ... तेरे को मैं मनमोहन

सिंह लगता हूँ जो चुप रहूँगा'....

पहले से परेशान अंग्रेज बिलबिला गया .

..

खीझ के बच्चे से बोला : इन सबसे मिलवा दिया अब मीणा से भी मिलवा दो'
बच्चा बोला - "इतनी देर से तेरे को पिटवा कौन रहा । है...


पुलिस और पत्नी में 12 समानताएं

पुलिस और पत्नी में 12 समानताएं

1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।

2. इनसे बनाकर रखना, मजबूरी है।

3. इनका मूड पता ही नहीं चलता, कब बिगड़ जाए।

4. अगर वे प्यार से बात करें तो अलर्ट हो जाएं।

5. दोनों ही खतरनाक धमकी देते हैं।

6. इनसे बहस में जीतना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

7. ये पिछला हिसाब याद रखते हैं।

8. अपने राज कभी नहीं खोलते।

9. इनको जबर्दस्ती तारीफ चाहिए।

10. सुन भले ही आपकी लें पर करेंगे अपने मन की ही।

11. दोनों ही रौब से काम लेते हैं।

12. इनकी नजर हमेशा आपकी जेब पर रहती है।

सूचना जनहित में जारी !


फेसबुक का खतरनाक कमाल

फेसबुक का कमाल:~

क्लास के दौरान एक लड़के ने अपना फेसबुक एकाउंट खोला

और

लिखा कि

" मैं क्लास में फेसबुक यूज कर रहा हूँ ।"☺

फौरन प्रोफ़ेसर ने कमेंट किया

"क्लास से निकल जाओ"

प्रिंसिपल ने प्रोफ़ेसर के कमेंट को " लाईक" किया।

दोस्त ने कमेंट किया

"ओए! कैफे आजा"

माँ ने कमेंट किया

" नालायक कहीं का,

क्लास नहीं अटेंड करनी तो

सब्जी ले कर फौरन घर आ"

पापा ने फौरन कमेंट किया

" देख लो अपने बेटे की हरकतें"

उसी वक्त गर्लफ्रेंड का कमेँट आया

" धोखेबाज तूने तो कहा था कि

'हॉस्पिटल में हूँ। दादी *आखिरी स्टेज* पर है इसलिए मिलने नहीं आ सकता।"

और

आखिर में खतरनाक कमेँट......




उसी वक्त दादी ने कमेँट किया

" तेरे मुँह में कीड़े पड़ें नालायक

मैं अभी जिन्दा हूँ "


मोदी सरकर के दो साल का रिपोर्ट कार्ड खुद पढ़िए लोगो को भी पढ़ाइये:-

मोदी सरकर के दो साल का रिपोर्ट कार्ड खुद पढ़िए लोगो को भी पढ़ाइये:-

दो साल में अनेको योजनाओं की शुरुआत की गयी है जिनका लाभ सीधा भारत की जनता को मिल रहा है।
अगर आपको इन योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है तो इसके लिए आप स्वम् और आपके राज्य की सरकार जिम्मेदार है...

*1-प्रधानमंत्री जन धन योजना*

*2-प्रधानमंत्री आवास योजना**

*3-प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना*

*4-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना*

*5-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना*

*6-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना*

*7-अटल पेंशन योजना*

*8-संसद आदर्श ग्राम योजना*

*9-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना*

*10-प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना*

*11-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाये*

*12-प्रधानमंत्री जन औषधि योजना*

*13-मेक इन इंडिया*

*14-स्वच्छ भारत अभियान*

*15-किसान विकास पत्र*

*16-सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम*

*17-डिजिटल इंडिया*

*18-स्किल इंडिया*

*18-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना*

*20-मिशन इन्द्रधनुष*

*21-दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना*

*22-दीन दयाल उपाध्याय* *ग्रामीण 23-कौशल्या योजना*

*24-पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना*

*25-अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड 26-अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)*

*27-स्वदेश दर्शन योजना*

*28-पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटशन ड्राइव (प्रसाद योजना)*

*29-नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटशन योजना (ह्रदय योजना)*

*30-उड़ान स्कीम*

*31-नेशनल बाल स्वछता मिशन*

*32-वन रैंक वन पेंशन (OROP) स्कीम*

*33-स्मार्ट सिटी मिशन*

*34-गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम*

*35-स्टार्टअप इंडिया, स्टन्डप इंडिया*

*36-डिजिलोकर*

*37-इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम*

*38-श्यामा प्रसाद मुखेर्जी* *रुर्बन मिशन*

*सागरमाला प्रोजेक्ट*

*39-‘प्रकाश पथ’ – ‘वे टू लाइट’*

*40-उज्वल डिस्कॉम असुरन्स योजना*

*विकल्प स्कीम*

*41-नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम*

*42-राष्ट्रीय गोकुल मिशन*

*43-पहल – डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर LPG (DBTL) कंस्यूमर्स स्कीम*

*44-नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग)*

*45-प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना*

*46-नमामि गंगे प्रोजेक्ट*

*47-सेतु भारतं प्रोजेक्ट*

*48-रियल एस्टेट बिल*

*49-आधार बिल*

*50-क्लीन माय कोच*

*51-राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान – Proposed*

*52-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना*





देखो हर साल कांग्रेस कितना काम करती थी।।

खोदकर लाया हूँ उनके काम ।।

2011 -2जी स्पेक्ट्रम घोटाला 1,76,000 करोड़

2011 कॉमन वेल्थ घोटाला 70,000 करोड़

2010 आदर्श घर घोटाला 900 करोड़

2010 S बैंड स्पेक्ट्रम घोटाला 2,00,000 करोड़

2010खाद्यान घोटाला 35,000 करोड़

2009 चावल निर्यात घोटाला 2,500 करोड़

2009 उड़ीसा खदान घोटाला7,000 करोड़

2009 झारखण्ड खदान घोटाला 4,000करोड़

2009झारखण्ड मेडिकल उपकरण घोटाला130करोड़

2008हसन् अली हवाला घोटाला 39,120 करोड़

2008 काला धन 2,10,000 करोड

2008 स्टेट बैंक ऑफ़ सौराष्ट्र 95 करोड़

2008 सैन्य राशन घोटाला5,000 करोड़

2008 सत्यम घोटाला 8,000 करोड

2006पंजाब सिटी सेंटर घोटाला 1,500 करोड़

2006ताज कॉरिडोर घोटाला 175 करोड़

2005 आई पि ओ कॉरिडोर घोटाला1,000करोड़

2005 बिहार बाढ़ आपदा घोटाला 17 करोड़

2005 सौरपियन पनडुब्बी घोटाला 18,978करोड़

2003 स्टाम्प घोटाला 20,000 करोड़

2002 संजय अग्रवाल गृह निवेश घोटाला 600करोड़

2002कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज घोटाला 120करोड़

2001केतन पारिख प्रतिभूति घोटाला 1,000करोड़

2001UTI घोटाला 32 करोड़

2001 डालमिया शेयर घोटाला 595 करोड़

1998 टीक पौध घोटाला 8,000 करोड़

1998 उदय गोयल कृषि उपज घोटाला 210 करोड़

1997 बिहार भूमि घोटाला 400 करोड़

1997 सुखराम टेलिकॉम घोटाला 1,500 करोड़

1997 SNC पॉवेर प्रोजेक्ट घोटाला 374 करोड़

1997 म्यूच्यूअल फण्ड घोटाला 1,200 करोड़

1996 उर्वरक आयत घोटाला 1,300 करोड़

1996यूरिया घोटाला 133 करोड

1996चारा घोटाला 950करोड़

1995मेघालय वन घोटाला300करोड़

1995 प्रेफ्रेंशल अलॉटमेंट घोटाला 5,000 करोड़

1995दीनार घोटाला (हवाला) 400करोड़

1995कॉबलर घोटाला 1,000 करोड़

1995 वीरेंदर गौतम (कस्टम टैक्स) घोटाला 43करोड़

1994चीनी घोटाला 650 करोड़

1992हर्षद मेहता (शेयर घोटाला) 5,000 करोड़।।

बोफोर्स तोप घोटाला -राजीव गांधी 960करोड़



मोदी को प्रधानमंत्री बने 1वर्ष हुआ की अच्छे दिन का ताना मारने लगे हैं कुछ लोग।

1.जवाहरलाल नेहरु 16 वर्ष 286 दिन।

2.इंदिरा गाँधी 15 वर्ष 91 दिन।

3.राजीव गाँधी 5 वर्ष 32 दिन।

4.मनमोहन सिंह 10 वर्ष 4 दिन।

कुल मिला कर 47 वर्ष 48 दिन में अच्छे दिनको ढूंढ नहीं सकते




***** साल एक शुरुआत अनेक ****

1. मोदी जी ने सऊदी अरब को “On-Time Delivery” Premium charges on Crude Oil के लिए मना लिया है ।




2. India भूटान में 4 Hydropower stations Dams बनाएगा । जिस से Green energy मिलेगी ।




3. India नेपाल में सबसे बड़ा hydro dam बनाएगा जिस से 83% Green energy इंडिया को मिलेगी। ( इसके लिए china कब से लगा हुआ था )




4. जापान के साथ समझोता हुआ. वो भारत में 10 लाख करोड़ invest करेंगे और bullet train चलाने में मदद करेंगे।

( कांग्रेस के टाइम में ये समझोता सिर्फ 1000 करोड़ का था)




5. Vietnam के साथ रिश्ते सुधारे हैं और अब भारत को आयल देने और आयल रिफानरी में भारत के लिए मदद करेगा।

कोंग्रेश के समय उसने मना कर दिया थ।




6. इरान अब डॉलर की जगह रूपये में आयल देने को राजी हो गया है । इस से खाफी बचत होगी ।




7. मोदी जी 28 साल के बाद औस्ट्रेलिया जाने वाले प्रधनमंत्री बने । और वहां दोस्ती के रिश्ते बनाये । अब वहां से Uranium मिलेगा जिससे बिजली बनाने के लिए काफी मदद मिलेगी।




8. मोदी जी इस साल श्री लंका गये, 27 साल में कोई भारतीय पी एम वहां गया...और टूटी हुई दोस्ती सुधारी, जिसका फायदा चीन उठा रहा था,जो कांग्रेश ने श्री लंका ना जाके बिगाड़ ली थी।




9. China के सामान india में बहुत बिक रहे हैं , इसके लिए बोल दिया की या तो इंडिया में invest करो नही तो गैर क़ानूनी माना जाएगा । अब China $20 billion Invest करेगा।




1 India ने North East and around India china border पे रोड बनाना शुरू कर दिया है ताकि हमारी army को जाने में दिक्कत न हो।

कांग्रेश इस बनाने में डरती रही।




12. India यमन से 4000+ Indians को लाने में सफल रही ।ये सब मोदी और सऊदी अरब किंग की दोस्ती की वजह से संभव हो पाया।




13. India की Air force की ताकत कमजोर हो गयी थी। इसके लिए आते ही फ़्रांस से 36 Rafale fighter Jets खरीदने के लिए deal की है।यह ड़ील सात साल से अटकी हुई थी..




14. after 42 years कोई पी एम Canada गया...भारत को Uranium देने के लिए राजी हो गया है । इस से बिजली की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी ।




15. Canada अब भारतीयों को On-Arrival visa देगा।




16. अब तक हम अमेरिक और रूस से ही Nuclear Reactor खरीद सकते थे । मगर अब फ़्रांस भारतीय कम्पनी के साथ यही बनाएगी ।

- MAKE IN INDIA




17. बराक ओबामा से दोस्ती की और अमेरिका अब भारत में 16 Nuclear power plant लगाने में मदद करेगा । जिस से भारत में बिजली की दिक्कत ख़तम हो जाएगी ।

एक खतरनाक मच्छर का इंटरव्यू - जरूर पढ़े ।

एक मच्छर का एक्सक्लूजिव इंटरव्यु

रिपोर्टर -आपका प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है ? क्यों ?

मच्छर : सही शब्द इस्तेमाल कीजिये,

 इसे प्रकोप नहीं फलना-फूलना कहते हैं.
पर तुम इंसान लोग तो दूसरों को फलते-फूलते देख ही नहीं सकते न ? आदत से मजबूर जो ठहरे.

रिपोर्टर -हमें आपके फलने-फूलने से कोई ऐतराज़ नहीं है पर आपके काटने से लोग जान गँवा रहे हैं,

जनता में भय व्याप्त हो गया है ?

मच्छर : हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि ‘कर्म ही पूजा है’.

अब विधाता ने तो हमें काटने के लिए ही बनाया है, हल में जोतने के लिए नहीं !

जहाँ तक लोगों के जान गँवाने का प्रश्न है तो आपको मालूम होना चाहिए कि “हानि-लाभ, जीवन-मरण, यश-अपयश विधि हाथ’ …!

रिपोर्टर -लोगों की जान पर बनी हुई है और आप हमें दार्शनिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं ?

मच्छर : आप तस्वीर का सिर्फ एक पहलू देख रहे हैं.

हमारी वजह से कई लोगों को लाभ भी होता है, ये शायद आपको पता नहीं !
जाइये इन दिनों किसी डॉक्टर,

केमिस्ट या पैथोलॉजी लैब वाले के पास,

उसे आपसे बात करने की फ़ुर्सत नहीं होगी. अरे भैया,

उनके बीवी-बच्चे हमारा ‘सीजन’ आने की राह देखते हैं,
ताकि उनकी साल भर से पेंडिंग पड़ी माँगे पूरी हो सकें.
क्या समझे आप ?
हम देश की इकॉनोमी बढाने में महत्त्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं, ये मत भूलिएगा !

रिपोर्टर -परन्तु मर तो गरीब रहा है न, जो इलाज करवाने में सक्षम ही नहीं है ?

मच्छर : हाँ तो गरीब जी कर भी क्या करेगा ?

जिस गरीब को आप अपना घर तो छोडो,
कॉलोनी तक में घुसने नहीं देना चाहते,
उसके साथ किसी तरह का संपर्क नहीं रखना चाहते,
उसके मरने पर तकलीफ होने का ढोंग करना बंद कीजिये आप लोग.

रिपोर्टर -आपने दिल्ली में कुछ ज्यादा ही कहर बरपा रखा है ?

मच्छर : देखिये हम पॉलिटिशियन नहीं हैं जो भेदभाव करें …

हम सभी जगह अपना काम पूरी मेहनत और लगन से करते हैं.

दिल्ली में हमारी अच्छी परफॉरमेंस की वजह सिर्फ इतनी है कि यहाँ हमारे काम करने के लिए अनुकूल माहौल है.

केंद्र और राज्य सरकार की आपसी जंग का भी हमें भरपूर फायदा मिला है.

रिपोर्टर -खैर, अब आखिर में आप ये बताइये कि आपके इस प्रकोप से बचने का उपाय क्या है ?

मच्छर : उपाय तो है अगर कोई कर सके तो …

लगातार सात शनिवार तक काले-सफ़ेद धब्बों वाले कुत्ते की पूँछ का बाल लेकर बबूल के पेड़ की जड़ में बकरी के दूध के साथ चढाने से हम प्रसन्न हो जायेंगे ।
 और उस व्यक्ति को नहीं काटेंगे !

रिपोर्टर -आप उपाय बता रहे हैं या अंधविश्वास फैला रहे हैं ?

मच्छर : दरअसल आम हिन्दुस्तानी लोग ऐसे ही उपायों के साथ comfortable फील करते हैं !

उन्हें विज्ञानं से ज्यादा कृपा में यकीन होता है….

वैसे सही उपाय तो साफ़-सफाई रखना है,

जो रोज ही टीवी चैनलों और अखबारों के जरिये बताया जाता है,

मोदी कह कह के थक गया।

पर उसे मानता कौन है ?

अगर उसे मान लिया होता तो आज आपको मेरा interview लेने नहीं आना पड़ता … !!!



सुविचार:- समस्या का उचित समाधान

पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है
जिसकी कोई समस्या न हो और
पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है
जिसका कोई समाधान न हो...

समस्या का समाधान इस बात पर निर्भर करता है कि हमारा सलाहकार कौन है।

ये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि
दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था
और अर्जुन श्रीकृष्ण से ?
राधे राधे जय श्री कृष्णा


भारत / हिन्दुस्तान को जाने

भारत का राष्ट्रीय ध्वज - तिरंगा

भारत का राष्ट्रीय गान - जन-गन-मन

भारत का राष्ट्रीय गीत - वन्दे मातरम्

भारत का राष्ट्रीय चिन्ह - अशोक स्तम्भ.

भारत का राष्ट्रीय पंचांग - शक संवत

भारत का राष्ट्रीय वाक्य - सत्यमेव जयते

भारत की राष्ट्रीयता - भारतीयता

भारत की राष्ट्र भाषा - हिंदी

भारत की राष्ट्रीय लिपि - देव नागरी

भारत का राष्ट्रीय ध्वज गीत - हिंद देश

का प्यारा झंडा

भारत का राष्ट्रीय नारा - श्रमेव जयते

भारत की राष्ट्रीय विदेशनीति -गुट निरपेक्ष

भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार - भारत रत्न

भारत का राष्ट्रीय सूचना पत्र - श्वेत पत्र

भारत का राष्ट्रीय वृक्ष - बरगद

भारत की राष्ट्रीय मुद्रा - रूपया

भारत की राष्ट्रीय नदी - गंगा

भारत का राष्ट्रीय पक्षी - मोर

भारत का राष्ट्रीय पशु - बाघ

भारत का राष्ट्रीय फूल - कमल

भारत का राष्ट्रीय फल - आम

भारत की राष्ट्रीय योजना - पञ्च वर्षीय योजना

भारत का राष्ट्रीय खेल - हॉकी

भारत की राष्ट्रीय मिठाई - जलेबी

भारत के राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)

प्लीज एक काम करे इसे शेयर जरूर करे इससे हमारे एडमिन का होसला बढ़ेगा

[भारत का संक्षिप्त इतिहास

563 : गौतम बुद्ध का जन्‍म

540 : महावीर का जन्‍म

327-326 : भारत पर एलेक्‍जेंडर का हमला। इसने भारत और यूरोप के बीच एक भू-मार्ग खोल दिया

313 : जैन परंपरा के अनुसार चंद्रगुप्‍त का राज्‍याभिषेक

305 : चंद्रगुप्‍त मौर्य के हाथों सेल्‍युकस की पराजय

273-232 : अशोक का शासन

261 : कलिंग की विजय

145-101 : एलारा का क्षेत्र, श्रीलंका के चोल राजा

58 : विक्रम संवत् का आरम्‍भ

78 : शक संवत् का आरम्‍भ

120 : कनिष्‍क का राज्‍याभिषेक

320 : गुप्‍त युग का आरम्‍भ, भारत का स्‍वर्णिम काल

380 : विक्रमादित्‍य का राज्‍याभिषेक

405-411 : चीनी यात्री फाहयान की यात्रा

415 : कुमार गुप्‍त-1 का राज्‍याभि‍षेक

455 : स्‍कंदगुप्‍त का राज्‍याभिषेक

606-647 : हर्षवर्धन का शासन

712 : सिंध पर पहला अरब आक्रमण836 : कन्‍नौज के भोज राजा का राज्‍याभिषेक

985 : चोल शासक राजाराज का राज्‍याभिषेक

998 : सुल्‍तान महमूद का राज्‍याभिषेक

1000 से 1499

1001 : महमूद गजनी द्वारा भारत पर पहला आक्रमण, जिसने पंजाब के शासक जयपाल को हराया था

1025 : महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ मंदिर का विध्‍वंस

1191 : तराई का पहला युद्ध

1192 : तराई का दूसरा युद्ध

1206 : दिल्‍ली की गद्दी पर कुतुबुद्दीन ऐबक का राज्‍याभिषेक

1210 : कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्‍यु

1221 : भारत पर चंगेज खान का हमला (मंगोल का आक्रमण)

1236 : दिल्‍ली की गद्दी पर रजिया सुल्‍तान का राज्‍याभिषेक

1240 : रजिया सुल्‍तान की मृत्‍यु

1296 : अलाउद्दीन खिलजी का हमला

1316 : अलाउद्दीन खिलजी की मृत्‍यु

1325 : मोहम्‍मद तुगलक का राज्‍याभिषेक

1327 : तुगलकों द्वारा दिल्‍ली से दौलताबाद और फिर दक्‍कन को राजधानी बनाया जाना

1336 : दक्षिण में विजयानगर साम्राज्‍य की स्‍थापना

1351 : फिरोजशाह का राज्‍याभिषेक

1398 : तैमूरलंग द्वारा भारत पर हमला

1469 : गुरुनानक का जन्‍म

1494 : फरघाना में बाबर का राज्‍याभिषेक

1497-98 : वास्‍को-डि-गामा की भारत की पहली यात्रा (केप ऑफ गुड होप के जरिए भारत तक समुद्री रास्‍ते की खोज)

1500 से 1799

1526 : पानीपत की पहली लड़ाई, बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया- बाबर द्वारा मुगल शासन की स्‍थापना

1527 खानवा की लड़ाई, बाबर ने राणा सांगा को हराया

1530 : बाबर की मृत्‍यु और हुमायूं का राज्‍याभिषेक

1539 : शेरशाह सूरी ने हुमायूं का

हराया और भारतीय का सम्राट बन गया

1540 : कन्‍नौज की लड़ाई

1555 : हुमायूं ने दिल्‍ली की गद्दी को फिर से हथिया लिया

1556 : पानीपत की दूसरी लड़ाई

1565 : तालीकोट की लड़ाई

1576 : हल्‍दीघाटी की लड़ाई- राणा प्रताप ने अकबर को हराया

1582 : अकबर द्वारा दीन-ए-इलाही की स्‍थापना

1597 : राणा प्रताप की मृत्‍यु

1600 : ईस्‍ट इंडिया कंपनी की स्‍थापना

1605 : अकबर की मृत्‍यु और जहाँगीर का राज्‍याभिषेक

1606 : गुरु अर्जुन देव का वध

1611 : नूरजहाँ से जहांगीर का विवाह

1616 : सर थॉमस रो ने जहाँगीर से मुलाकात की

1627 : शिवाजी का जन्‍म और जहांगीर की मृत्‍यु

1628 : शाहजहां भारत के सम्राट बने

1631 : मुमताज महल की मृत्‍यु

1634 : भारत के बंगाल में अंग्रेजों को व्‍यापार करने की अनुमति दे दी गई

1659 : औरंगजेब का राज्‍याभिषेक, शाहजहाँ को कैद कर लिया गया

1665 : औरंगजेब द्वारा शिवाजी को कैद कर लिया गया

1680 : शिवाजी की मृत्‍यु

1707 : औरंगजेब की मृत्‍यु

1708 : गुरु गोबिंद सिंह की मृत्‍यु

1739 : नादिरशाह का भारत पर हमला

1757 : प्‍लासी की लड़ाई, लॉर्ड क्‍लाइव के हाथों भारत में अंग्रेजों के राजनीतिक शासन की स्‍थापना 1761पानीपत की तीसरी लड़ाई, शाहआलम द्वितीय भारत के सम्राट बने


महान हस्तियों का जन्म:-
जनवरी

12-1-1863 स्वामी विवेकानंद

28-1-1865 लाला लजपतराय

1-1-1894 जगदीश चंद्र बोंज

23-1-1897 सुभाष चंद्र बोंज

13-1-1949 राकेश शर्मा

20-1-1900 जनरल के.ऍम. करिअप्पा

------------------------------------------

फ़रवरी

18-2-1486 महाप्रभु चेतन्य

18-2-1836 रामकुष्ण परमहंस

22-2-1873 मोहम्मद इकबाल

13-2-1879 सरोजिनी नायडु

29-2-1896 मोरारजी देसाइ

------------------------------------------

मार्च

23-3-1910 डॉ. राममनोहर लोहिया

------------------------------------------

अप्रैल

15-4-1469 गुरु नानक देवजी

14-4-1563 गुरु अर्जुन देवजी

14-4-1891 डॉ.भीमराव आंबेडकर

------------------------------------------

मई

5-5-1479 गुरु अमरदास

31-5-1539 महाराणा प्रताप

6-5-1861 मोतीलाल नेहरु

7-5-1861 रविन्द्रनाथ टेगोर

9-5-1866 गोपालकृष्ण गोखले

24-5-1907 महादेवी वर्मा

2-5-1921 सत्यजित राय

------------------------------------------

जून

26-6-1838 बंकिमचंद्र चट्टो पाध्याय

------------------------------------------

जुलाई

23-7-1856 लोकमान्य तिलक

31-7-1880 प्रेमचंद मुनशी

29-7-1904 जे. आर. डी. टाटा

------------------------------------------

अगस्त

27-8-1910 मधर टेरेसा

29-8-1905 ध्यानचंद

------------------------------------------

सितम्बर

26-9-1820 ईश्वरचंद्र विद्यासागर

4-9-1825 दादाभाई नवरोजी

10-9-1887 गोविंद वल्लभ पंत

5-9-1888 डॉ. राधाकृष्ण

11-9-1895 विनोबा भावे

27-9-1907 भगतसिंह

15-9-1861 ऍम.विश्वसरेइया

15-9-1876 शरदचंद्र चटोपाध्याय

------------------------------------------


अक्टूम्बर

1-10-1847 डॉ. ऐनी.बेसन्ट

2-10-1869 महात्मा गांधीजी

22-10-1873 स्वामी रामतीर्थ

31-10-1875 सरदार वल्लभभाई पटेल

31-10-1889 आचार्य नरेन्द्रदवे

11-10-1902 जयप्रकाश नारायण

30-10-1909 डॉ. होमी भाभा

19-10-1920 पांडुरंग शास्त्रीजी

आठवले पु. दादा

------------------------------------------

नवम्बर

13-11-1780 महाराणा रणजीतसिंह

4-11-1845 वासुदेव बळवंत फडके

7-11-1858 बिपिनचंद्र पाल

30-11-1858 जगदीशचंद्र बोज

5-11-1870 देशबंधु चितरंजनदास

11-11-1888 मौलाना आज़ाद

4-11-1889 जमनालाल बजाज

19-11-1917 श्रीमती इंदिरागांधी

23-11-1926 श्री सत्यसाई बाबा

4-11-1939 शकुंतलादेवी

12-11-1896 सलीमअली

------------------------------------------

दिसंबर

9-12-1484 महाकवि सूरदास

25-12-1861 मदनमोहन मालविया

27-12-1869 ठक्कर बापा

7-12-1879 चक्रवर्ती राजगोपालचारी

3-12-1884 डॉ. राजेन्द्रप्रसाद

30-12-1887 कनैयालालमुनशी

11-12-1931 राजेन्द्रकुमार जेन ओसो रजनीश

22-12-1887 रामानुजम



भारत के प्रमुख पदाधिकारी:-


💕 * राष्ट्रपति

🚥 श्री प्रणब मुखर्जी




💕 * उप राष्ट्रपति

🚥 श्री हामिद अंसारी




💕 * प्रधान मंत्री

🚥 श्री नरेंदर मोदी




💕 * लोकसभा अध्यक्ष

🚥 श्रीमती सुमित्रा महाजन




💕 * सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश

🚥 श्री एच एल दत्तू




💕 * राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष

🚥 श्री के. जी.बाल क्रष्णन




💕 * राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष

🚥 श्रीमती कुमारमंगलम्




💕 * मुख्य चुनाव आयुक्त

🚥 श्री एच एस ब्रम्हा




💕 * अटार्नी जनरल

🚥 श्री मुकुल रोहतगी




💕 * सोलिसिटर जनरल

🚥 श्री रनजीत कुमार




💕 * राष्ट्रीय विधि आयोग के अध्यक्ष

🚥 श्री ए पी शाह




💕 * राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

🚥 श्री अजीत कुमार डोवल








भारत के सभी राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री को जाने:-


राज्य ---- मुख्यमंत्री

तेलंगाना ----- के चंद्रशेखर राव

आन्ध्र प्रदेश ---- चन्द्रबाबू नायडू

अरुणाचल प्रदेश ---- नबम तुकी

असम ---- तरुण गोगोई

बिहार ........नितिश कुमार

छत्तीसढ ---- रमन सिंह

दिल्ली ------ अरविंद केजरीवाल

गोआ ----- लक्ष्मीकांत परेस्कर

गुजरात ----- आनंदीबेन पटेल

हरियाणा ----- मनोहर लाल खट्टर

हिमाचल प्रदेश ----- वीरभद्र सिंह

जम्मू और कश्मीर ----- मुफ्ती मुहम्मद

झारखण्ड ---- रघुवर दास

कर्नाटक ----- सिद्धारैया

केरल ------ ओमान चांडी

मध्य प्रदेश ------ शिवराज सिंह चौहान

महाराष्ट्र ----- देवेन्द्र फड़नवीस

मणिपुर ----- ओकराम इबोई सिंह

मेघालय ----- मुकुल संगमा

मिज़ोरम पु ----- ललथानवाला

नागालैण्ड ----- टी आर जेलियांग

ओडिशा ----- नवीन पटनायक

पॉण्डिचेरी ---- एन. रंगास्वामी

पंजाब ---- प्रकाश सिंह बादल

राजस्थान ---- वसुंधरा राजे सिंधिया

सिक्किम ---- पवन कुमार चामलिंग

तमिलनाडु ----ओ. पनीरसेल्वम्

त्रिपुरा ------ माणिक सरकार

उत्तराखण्ड ------ हरीश रावत

उत्तर प्रदेश ------ अखिलेश यादव

पश्चिम बंगाल ------ ममता बनर्जी


पंचायती राज को भी जाने:-


🔴 संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है—👉 भाग-9




🔴पंचायती राज व्यवस्था किस पर आधारित है—👉 सत्ता के विकेंद्रीकरण पर




🔴 पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है— 👉जनता को प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना




🔴किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है— 👉नीति-निर्देशक सिद्धांत




🔴 संविधान के किस संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया है— 👉75वें संशोधन




🔴75वें संशोधन में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई हैं— 👉11वीं




🔴पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु कौन उत्तरदायी है— 👉राज्य निर्वाचन आयोग




🔴 भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ— 👉25 अप्रैल, 1993




🔴सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई— 👉नागौर, राजस्थान में




🔴 राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई— 👉1959 को




🔴देश के सामाजिक व सांस्कृतिक उत्स्थान के लिए कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया—👉 सामुदायिक विकास कार्यक्रम




🔴 भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ— 👉2 अक्टूबर, 1952




🔴 किसकी सिफारिश पर भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई 👉बलवंत राय मेहता समिति




🔴पंचायती राज की सबसे छोटी इकाई क्या है— 👉ग्राम पंचायत




🔴 बलवंत राय समिति के प्रतिवेदन के अनुसार महत्वपूर्ण संस्था कौन-सी है— 👉पंचायत समिति




🔴 पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव किसने दिया था— 👉अशोक मेहता समिति







नदियों के किनारों पर बसे  विश्व के प्रमुख नगर


ये भी जाने ~~~


🍭 नगर 👉 नदी


〰🔸〰🔸〰

🍭 मास्को 👉 मोस्कवा नदी

🍭 कोलम्बो 👉 केलानी नदी

🍭 बगदाद 👉 टिगरिस नदी

🍭नई दिल्ली 👉 य मुनानदी

🍭बेलग्रेड 👉 डेन्यूब नदी

🍭आगरा 👉 यमुनानदी

🍭 बर्लिन 👉 स्ट्री नदी

🍭 हरिद्वार 👉 गंगा नदी

🍭 बुडापेस्ट 👉 डेन्यूब नदी

🍭 कानपुर 👉 गंगानदी

🍭 काहिरा 👉 नील नदी

🍭 नासिक 👉 गोदावरी नदी

🍭 करांची 👉 सिन्धु नदी

🍭 उज्जैन 👉 क्षिप्रा नदी

🍭 लन्दन 👉 टेम्स नदी

🍭 श्रीनगर 👉 झेलमनदी

🍭 लाहौर 👉 रावी नदी

🍭 इलाहाबाद 👉 गंगा-यमुना

🍭 न्यूयार्क 👉 हडसन नदी

🍭 अहमदाबाद 👉 साबरमती

🍭 पेरिस 👉 सीन नदी

🍭 कोलकात्ता 👉 हुगली

🍭 रोम 👉 टाईबर नदी

🍭 गुवाहाटी 👉 ब्रह्मपुत्र

🍭 शंघाई 👉 यांगटिसिक्यांग

🍭 जबलपुर 👉 नर्मदा

🍭टोकियो 👉 सुमीदा नदी

🍭 सूरत 👉 ताप्ती

🍭 विएना 👉 डेन्यूब नदी o

🍭 हैदराबाद 👉 मूसी

🍭 वारसा 👉 विस्तुला न दी

🍭 लखनऊ 👉 गोमती




india states and capital Names in hindi

(1)मध्यप्रदेश 🇮🇳 भोपाल




(2) राजस्थान 🇮🇳 जयपुर




(3)महाराष्ट्र 🇮🇳 मुंबई




(4) उत्तर प्रदेश 🇮🇳 लखनऊ




(5)आंध्र प्रदेश 🇮🇳 हैदराबाद




(6)जम्मू कश्मीर🇮🇳श्रीनगर ,जम्मू




(7)गुजरात 🇮🇳 गांधीनगर




(8)कर्नाटक 🇮🇳 बेंगलूरु




(9) बिहार 🇮🇳 पटना




(10)उड़ीसा 🇮🇳 भुवनेश्वर




(11) तमिलनाडु 🇮🇳 चेन्नई




(12) पश्चिम बंगाल 🇮🇳 कोलकाता




(13)अरुणाचल प्रदेश 🇮🇳 ईटानगर




(14)असम 🇮🇳 दिसपुर




(15) हिमाचल प्रदेश 🇮🇳 शिमला




(16)पंजाब 🇮🇳 चंडीगढ़




(17) हरियाणा 🇮🇳 चंडीगढ़




(18) केरल 🇮🇳 तिरुवनंतपुरम




(19) मेघालय 🇮🇳 शिलांग




(20) मणिपुर 🇮🇳 इंफाल




(21) मिजोरम 🇮🇳 आईजोल




(22) नागालैंड 🇮🇳 कोहिमा




(23)त्रिपुरा 🇮🇳 अगरतला




(24)सिक्किम 🇮🇳 गंगटोक




(25)गोवा 🇮🇳 पणजी




(26)छत्तीसगढ़ 🇮🇳 रायपुर




(27) उत्तराखंड 🇮🇳 देहरादून




(28) झारखंड 🇮🇳 रांची

Desh Bhakti Shayari Hindi देशभक्ति शायरी

देश भक्त लोगो के लिए प्रस्तुत है वतन परस्ती शायरी का बहुत बड़ा कलेक्शन "Desh Bhakti Shayari Hindi देशभक्ति शायरी " शीर्षक के अंतर्गत ।

देशभक्ति शायरी हिंदी में :-

कुछ नशा तिरंगे की आन का है ! कुछ नशा मातृभूमि की शान का है !
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा ! नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!!

Shahid shayari :-

बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना... जय हिन्द ।।


Tiranga shayari in hindi :-

मुझे तन चाहिए , ना मुझे धन चाहिए,
बस अमन से भरा मेरा वतन चाहिए,
जिन्दा रहूं तो इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये... जय हिन्द ।।

Kargil vijay diwas quotes :-

जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं... जय हिन्द ।।

Deshbhakti Hindi Shayari -

आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है..!!

Love Desh Bhakti Shayari -

कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, देश से कभी इश्क करके देख लेना..!!

Best Shayari for Desh Bhakti -

कर जस्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम।
हर पत्ते को मार गिरायेंगे, जो हमसे देश बटवायेंगे..!!

Latest Deshbhakti Sms -

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..!!

Patriotic Shayari in Hindi - 

जब देश में थी दिवाली, वो खेल रहे थे होली ।
जब हम बैठे थे घरो में, वो झेल रहे थे गोली ।।
क्या लोग थे वो अभिमानी, है धन्य उनकी जवानी ।
जो शहीद हुए है उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी ।।
ए मेरे वतन के लोगो, तुम आँख में भर लो पानी..!!

Latest Shayari on Desh Bhakti -

सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ,
दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ..!!

देश भक्ति शायरी सुविचार - 

करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले..!!

Desh Prem Desh Bhakti Shayari in Hindi -

भारत देश हमको जान से प्यारा है,
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है।
न ठण्ड में गलें, न तुफानो से डरें, न गर्मी से तपें ।
हम फौजी इस देश की शान है..!!

Indian army hindi shayari :-

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई ?
उनके बलिदान का कर्ज देश पर उधर है,
आप और हम इसलिए खुशहाल है क्योकि,
सीमा पर सपूत बलिदान को तैयार है... जय हिन्द ।।

Indian army quotes in hindi :-

है लिये हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर,
और हम तैयार हैं सीना लिये अपना इधर।
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है... जय हिन्द ।।

Deshbhakti shayri :-

हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो,
जब कभी मरू तो तिरंगा ओढ़ सोता रहु,
और कोई इच्छा नहीं ज़िन्दगी में,
जब कभी जन्म मिले तो हिंदुस्तान मेरा वतन हो... जय हिन्द ।।

Shahid jawan shayari in hindi :-

मत रो बहन ! हम शर्मिंदा हैं,
हिंदुस्तान के कई घरों मे अब भीं देशद्रोही जिंदा हैं,
आस्तीन के सांप अभी राजनीती और मीडिया में जिन्दा है,
शहादत को दुनिया सलाम करती है... जय हिन्द ।।

देश भक्ति शायरी स्टेटस -

आन देश की शान देश की,  देश की हम संतान हैं।
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं..!!

Desh bhakti quotes in hindi :-

मेरी महफ़िल है, मेरा सेहरा है, मेरा कफ़न है, वतन मेरा,
एक ज़िन्दगी नहीं,
हर जनम वारं दूँ, अपने हिन्दुस्तान पर... जय हिन्द ।।

Desh bhakti patriotic shayari
खुशी से भारत को आबाद करना,
और गम को भारत से आजाद करना,
हमारी बस इतनी गुजारिश है कि,
शहीदो को भी हमेशा याद रखन... जय हिन्द ।।

Desh bhakti shayari :-

वतन के लिए जो फ़ना हो गए हैं
तिरंगा उन्हीं की सुनाता कहानी.....
किया दिल से हर फैसला ज़िंदगी का
कोई बात समझी, न बूझी, न जानी....

Desh bhakti patriotic poems kavita :-

ऐ वतन ऐ वतन,
हमको तेरी कसम !!
फूल क्या चीज है,
तेरे कदमो मे हम !!
भेंट अपने सरो की चढ जाएंगे॥




देशभक्ति शेर शायरी :-

मै रहू या ना रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
"मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा"
देशभक्ति शेर शायरी

Shaheed shayari in hindi :-

अधिकार मिलते नहीं लिए जाते है,
आजाद है मगर गुलामी किये जाते है,
वंदन करो उन वीरो का,
जो मौत को आँचल मैं लिए जाते है... जय हिन्द ।।

Shahid jawan shayari in hindi :-

ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी,
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी... जय हिन्द ।।

देश भक्ति शायरी हिन्दी :-

कोई 'हस्ती' कोई 'मस्ती' कोई 'चाह'* पे मरता है,
कोई 'नफरत' कोई 'मोहब्बत' कोई 'लगाव' पे मरता है,
ये "देंश" है उन 'दिवानों' का जहाँ हर बन्दा अपने "हिंदुस्तान" पे मरता है... जय हिन्द ।।

Hindi poem on desh bhakti :-

केसर की क्यारी में तुमको ईद मनाने ना देंगे,
कश्मीर में कौमी ध्वज तुम्हे फहराने ना देंगे,
ढाका की मलमल दे दी पर माँ का चीर ना देंगे,
लाशों से पाट देंगे तेरी धरती पर कश्मीर ना देंगे... जय हिन्द ।।

Shayari desh bhakti :-

जो हिंदुस्तान को नमन करना छोड दे,
वो देशद्रोही हमारा वतन छोड़ दे,
मजहब प्यारा है पर वतन नही,
वो देश की मिटटी में दफ़न होना छोड़ दे... जय हिन्द ।।

गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी शायरी, मैसेज:-

Patriotic shayari :-

दिल में तूफां आँखों में दरिया लिए बैठें हैं,
ना पूछो हमसे कहानी हमारी,
हम अपनी पूरी जिंदगी वतन के नाम किये बैठें हैं... जय हिन्द ।।

Desh bhakti status  :-

कर चले हम फिदा जाने तन साथियो,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो... जय हिन्द ।।

देश भक्ति शायरी इन हिंदी :-

खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है,
देश भक्ति शायरी इन हिंदी


Indian Desh Bhakti Shayari in Hindi Font Shero Shayari :-

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…

Desh Bhakti Shayari Patriotic Shayari :-

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा,
हमसाया आसमाँ का,
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा,

Heart Touching Desh Bhakti Shayari Lines in Hindi :-

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.

Shero shayari on desh bhakti :-

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में
,भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में..!!

Desh bhakti status in hindi for whatsapp :-

तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें..!!

Desh bhakti shayari in hindi :-

अलग है भाषा धर्म जात
और प्रान्त भेष परिवेश..
पर हम सब का एक ही है गौरव
राष्ट्रध्वज तिरंगा सर्वश्रेष्ठ।।

Desh bhakti shayari watan shayari hindi :-

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ.....
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
में अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ....

Desh bhakti deshbhakti shayari in hindi :-

कायरों के हाथ में कभी राज नहीं होता....!
झुके हुए सर पर कभी ताज नहीं होता....!
खानी पड़ती है सीने पर गोलियां ,चरखा चलाने से कभी इन्कलाब नहीं होता!!!"
अरे.. जीने को तो जी ही लेते हैं सभी ...
लेकिन.. देश के लिए मरने वालो का कोई जबाब नहीं होता...!

Watan shayari :-

वतन के लिए जो फ़ना हो गए हैं
तिरंगा उन्हीं की सुनाता कहानी.....
किया दिल से हर फैसला ज़िंदगी का
कोई बात समझी, न बूझी, न जानी....

Desh bhakti shayari hindi language :-


उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई ?
उनके बलिदान का कर्ज देश पर उधर है,
आप और हम इसलिए खुशहाल है क्योकि,
सीमा पर सपूत बलिदान को तैयार है... जय हिन्द ।।

Desh bhakti quotes in hindi :-

वतन से मत तोल मोहब्बत मेरी,
जब सजदा करता हूँ, तो इस वतन की जमीं को चूम लेता हूँ... जय हिन्द ।।

Desh bhakti shayari hindi me :-

क्या ये देश उन्हीं का है जो सीमा पर मर जाते हैं ?
अपना खून बहाकर टीका सरहद पर कर जाते हैं।
ऐसा युद्ध वतन की खातिर सबको लड़ना पड़ता है।
संकट की घड़ियों में सबको सैनिक बनना पड़ता है
जो भी कौम वतन की खातिर मरने को तैयार नहीं।
उसकी संतति को आजादी जीने का अधिकार नहीं... जय हिन्द ।।

Mera bharat mahan poem in hindi :-

जिस मिट्टी मेँ जन्मे उस मिट्टी की शान बनो,
अगर कुछ करना है वतन के लिये तो,
तुम "APJ कलाम" बनो... जय हिन्द ।।


Desh bhakti shayari bhagat singh :-

ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन हैं हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा.....

Shero shayari on desh bhakti deshbhakti :-

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये....

Deshbhakti shayari :-

मुझे तन चाहिए , ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं,इस मातृ-भूमि के लिए
और जब
मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये...जय-हिन्द

Deshbhakti shayari bhagat singh :-

"लिख रहा हूं मै अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा,

Hindi desh bhakti kavita hindi language :-

मेरे देश के असली हिरों जिन पर मुझे हमेशा गर्व रहता हैं जय हिन्द् जय माँ भारती !!
कभी ठंड में ठिठुर के देख लेना ,
कभी तपती धुप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना,
कभी दिल को पत्थर कर के देख लेना,
कभी अपने जज्बातों को मार के देख लेना,
कैसे याद करते हैं मुझे मेरे अपने,
कभी अपनों से दुर रह के देख लेना,
कभी वतन के लिये सोच के देख लेना,
कभी माँ के चरण चूम के देख लेना,
कितना मजा आता हैं मरने में यारों,
कभी मुल्क के लिये मर के देख लेना,
कभी शनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद कर के देख लेना,
कोई महबूब नहीं हैं वतन जैसा यारों,
मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना !!

Watan shayari - desh bhakti shayri :-

मरना है तो वतन के लिए मरो...
कुछ करना है तो वतन के लिए करो..
अरे टुकड़ों में तो बहुत जी लिया..
अब जीना है तो मिल कर वतन के लिए जियो..
जय हिंद !!!

Desh bhakti quotes in hindi :-

वतन के रखवाले हैं हम,
शेर -ए-जिग़र वाले हैं हम,
मौत से हमें क्यों डर लगेगा ?
मौत को बाँहों में पाले हैं हम,
जय हिन्द वन्दे मातरम...

UPI App - Smartphone is now bank

UPI is a payment system that allows money transfer between any two bank accounts by using a smartphone.

UPI allows a customer to pay directly from a bank account to different merchants, both online and offline, without the hassle of typing credit card details, IFSC code, or net banking/wallet passwords...



National Payments Corporation of India (NPCI) announced on Thursday that bank applications for the Unified Payment Interface have officially become operational, which means that UPI apps of banks can now be downloaded and used for transactions..

LIST OF BANKS in India
  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Axis Bank
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bank of Baroda - Corporate Banking
  • Bank of Baroda - Retail Banking
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • City Union Bank
  • Corporation Bank
  • Deutsche Bank
  • Development Credit Bank
  • Dhanlaxmi Bank
  • Federal Bank
  • ICICI Bank
  • IDBI Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • IndusInd Bank
  • ING Vysya Bank
  • Jammu and Kashmir Bank
  • Karnataka Bank Ltd
  • Karur Vysya Bank
  • Kotak Bank
  • Laxmi Vilas Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Punjab National Bank - Corporate Banking
  • Punjab National Bank - Retail Banking
  • Punjab & Sind Bank
  • Shamrao Vitthal Co-operative Bank
  • South Indian Bank
  • State Bank of Bikaner & Jaipur
  • State Bank of Hyderabad
  • State Bank of India
  • State Bank of Mysore
  • State Bank of Patiala
  • State Bank of Travancore
  • Syndicate Bank
  • Tamilnad Mercantile Bank Ltd.
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • United Bank of India
  • Vijaya Bank
  • Yes Bank Ltd

फ्लाई ऐश ब्रिक्स (Fly Ash Bricks) के बारे में जानते है ?

दोस्तों क्या आप फ्लाई ऐश ब्रिक्स (Fly Ash Bricks) के बारे में जानते है ?

ज्यादा जानकारी के लिए फेसबुक पेज लाइक करे (Click Here to Like Facebook Page)

या वेबसाइट / ब्लॉग देखे ।(  Click here to visit fly ash bricks website )
घर/चारदीवारी/ऊँचे फ्लैट्स के निर्माण कार्य के लिए मस्त चीज है जरूर देखे ।


एक दम नया चुटकुला, चुटकुले Whatsapp Status Jokes

दो बच्चों की माँ तीसरी शादी कर रही थी ...
.
.
.
फेरों के वक्त एक बच्चा रोने लगा
माँ ने चुप कराने के लिए जो बात
कही उसे सुनकर बेचारा दूल्हा बेहोश हो गया ...
.
.
.
"चुप हो जा, नहीँ तो अगली बार नहीँ लाऊँगी !!



-----------------Next Jokes-------------


एक लड़का लड़की से बोलता हे तुझमे रब दिखता हे यारा में क्या करू लड़की बोली माथा टेक पैसे चढा और आगे बड़ ।


छोरी तो ऐसी पटाऊंगा जो #बुलेट चलाती हो #ACTIVA चलाने वाली पे तो दुनिया मरती है.....

.

.
.

ऐसा स्टेटस रखने वाले लड़को से सायकल वाली भी नही पटती।



-----------------Next Jokes-------------


लड़कियाँ कितनी भी सुंदर क्यों ना हों, चोरी चोरी मुझे ही देखती हैं।

.

.


.

ऐसा स्टेटस रखने वाले लड़के सुंदर लड़कियों की शादी में भात परोसते हैं।

भात भात भात भात....

अरे थोडा तो लो भाई..


-----------------Next Jokes-------------



हम गरीब हुऐ तो क्या हुआ हम दिल से अमिर है.....

.

.

ऐसे स्टेटस रखने वाले लड़के ढलान में बाइक बन्द करके न्यूट्रल में लुढ़का कर लाते हैं।



-----------------Next Jokes-------------


मैं अभी तक सिंगल हूँ क्योंकि उपरवाला अभी आज तक की सबसे सुंदर लव स्टोरी लिखने में व्यस्त है।

.

.

ऐसे स्टेटस रखने वाले लड़के उम्रभर कुंवारे रहते है।


-----------------Next Jokes-------------


लड़की आती है तो आने दे, जाती है तो जाने दे, अपना तो एक ही उसूल है,

आई तो वेलकम,गई तो भीड़ कम।

लेकिन दोस्तों के लिए कुछ भी, कभी भी, कहीं भी।

.

.

ऐसा स्टेटस किसी ने डाला, मतलब समझ जाओ कि आज उसे सैंडिल का स्वाद चखने को मिला है।



-----------------Next Jokes-------------


बादशाह नही बाजीगर से पहचानते है

लोग हमें, क्योंकि हम रानियों के सामने झुका

नहीं करते….!
.

.
.

ऐसा स्टेटस रखने वाले लड़के, लड़की के Hi मात्र कहने से रातभर मोबाइल में मेसेज आने का इंतजार करते हैं।


-----------------Next Jokes-------------


गुलाम बनकर जिओगे तो कुत्ता समझकर लात मारेगी ये दुनिया,

नवाब बनकर जिओगे तो,

सलाम ठोकेगी ये दुनिया…
.

.

ऐसे स्टेटस रखने वाले लड़के को बाजु की दुकान से बिस्किट का पैकेट लाने के लिए भेजा जाता है।



Jokes Chutkule - चुटकुला चुटकुले - गैस एजेंसी के मालिक को जूते मार के आता हूँ

सिलेंडर के लिए लंबी लाइन देख संता गुस्से में बोला..

"मैं अभी गैस एजेंसी के मालिक को जूते मार के

आता हूँ।"

कुछ देर बाद वो वापस फिर से लाइन में लग गया।

..

बंता ने पूछा: "मार आये जूते?"

..

संता: कहाँ यार वहां इससे भी लंबी लाइन

लगी है।



--------------------------------------Next Jokes ---------


टीचर___ पवन चुप बैठो... इन्ना शोर मत करो....


पवन____ मैडम मैं चुप कैसे बैठुं...


आख़िर सावन का महीना है....सावन का महीना पवन करे शोर...


--------------------------------------Next Jokes ---------


एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का आठवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया ।


नम्बरो के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ कर अभी तक बेहोश है....


लिखा था ...


"मधुरभाषी एवम् शांति प्रिय छात्रा ???

Jabardast Chutkule Jabardust Chatkule

दारू पीने वालों के मजेदार झटके................
=============================


1.एक शराबी दारू पी पी कर मर गया
लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो
वो मर के भी यह कह गया ...
शराब तो ठीक थी! पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला
.....................................

2.एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला: अरे मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं
शराबी: बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।
....................................

3.उपदेशक: अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा
शराबी: जाहिर है पानी पियेगा
उपदेशक: क्यों?
शराबी: क्योंकि वो गधा है।
................................................

4.शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला- पानी तो मिला लो।
शराबी- हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।
............................

5.पुलिस (शराबी से)- रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो?
शराबी (पुलिस से)- मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं।
पुलिस (शराबी से)-इतनी रात मैं तुम्हे कौन भाषण देगा?
शराबी- मेरी बीवी।
......................

6.एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था। एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा। शराबी ने उससे कहा एक टैक्सी ले आओ।
युवक - मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नही।
शराबी- नाराज क्यों होते हो भाई? तो एक हवाई जहाज ले आओ।
.........................

7.शराबी: गरम क्या है?
वेटर: चाउमीन.
शराबी: और गरम?
वेटर: सूप.
शराबी: और गरम?
वेटर: उबलता पानी.
शराबी: और गरम
वेटर: आग का गोला है साले.
शराबी: लेकर आओ, बीड़ी जलानी है.
.........................

8.पंजाबी शादी की पार्टी में डीजे ने पूछा- कब तक बजाना है?
मेजबान- 8-10 पैग तक बजा लो, उसके बाद तो ये सब जनरेटर की आवाज पर भी नाच लेंगें।
.......................

9.शराबी दरवाजे पे दस्तक देता है? उसकी बीवी दरवाजा खोलती है ।
शराबी-कौन हैं आप? बीवी- मुझे भूल गए।
शराबी - नशा हर गम को भुला देता है बहन
...................

10. पियक्कड़ों ने दारू पीके एक टैक्सी रोकी और कहा- चल।
टैक्सी चालक ने गाड़ी शूरू की और फिर बंद कर दी
बोला- ये लो साब हम पहुँच गए
पहले ने उसे पैसे दे दिए
दूसरे ने बोला... धन्यवाद
तीसरे ने एक थप्पड़ दिया और बोला- आराम से चलाया कर ...मरवा देता आज.
............................

11.एक शराबी लेट कर गाने गा रहा था .. 2-3 गाने गा कर वो उलटा लेटकर गाने लगा..
दूसरा शराबी: यार उलटा लेट कर गाने क्यूं गाने लगा।
शराबी: Pehle साइड A थी अब B बी साइड है।
................................

12.एक शराबी आंखें दान करने गया, काउंटर क्लर्क ने कहा, कुछ कहना चाहते हो?
शराबी - जिसे लगाओ उसे बता देना कि दो घूंट बाद खुलती है।


Amazing Mobile phone for you...




=>Click here to know More about Lenovo Vibe K5=>>
Lenovo Vibe K5 Gray Colour, 16GB Ram
  • 13MP primary camera with auto focus, LED flash and 5MP front facing camera
  • 12.7 centimeters (5-inch) HD IPS capacitive touchscreen with 1280 x 720 pixels resolution
  • Android v5.1 Lollipop operating system with 1.4GHz 64-bit Qualcomm Snapdragon 415 octa core processor, Adreno 405 (up to 550MHz 3D graphics accelerator or up to 465MHz) GPU, 2GB RAM, 16GB internal memory expandable up to 32GB and dual SIM (micro+micro) dual-standby (4G+4G)
  • 2750mAH lithium-ion battery providing talk-time of 32 hours on 2G, 15.1 hours on 3G networks and standby time of 322 hours
  • 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase
  • Twin high quality stereo speakers with Dolby Atmos
  • Dedicated expandable microSD card slot.
Amazing Mobile for you... with amazing feature... Buy Now

romantic sms

पति- "सब्जी में नमक नहीं है !"￿
पत्नी - "वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी...."￿
पति - "तो सब्जी में नमक क्यो नहीं डाली?"￿
पत्नी - "हम लोग संस्कारी परिवार से हैं
'जले में नमक' नहीं छिडकते।

--------------



एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा
गया और Dead-बॉडी गिर गई..
लोग शराबी को पीटने लगे..
.
.
शराबी -अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा
तुम काहे नेता बन रहे हो..

jokes sms

पति -तुम मेरी फिल्म में काम करोगी...
पत्नी -हां करूंगी. क्या करना होगा?
पति -कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना...
पत्नी-फिल्म का नाम क्या है??
पति - गई भैंस पानी में .
Now rply.....
पत्नी -तुम मेरी फिल्म में काम करोगे???
पति -हां. क्या करना है?
पत्नी -बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है. ऐसा दो तीन बार करना है...
पति -ठीक है. पर फिल्म का नाम क्या है???
पत्नी -धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का.


---------------


लड़की- एक बात सुनो तुम मेरे
लिए क्या कर सकते
हो..?
लड़का- जो तुम कहो darling..!
लड़की- क्या चाँद ला सकते हो..?
लड़का गया और कुछ चीज़ छिपा कर लाया और
लड़की से कहा आँखे बंद करो और
वो चीज़ लड़की के हाथो में दी।
.
.
फिर लड़की से आँखे खोलने को कहा..
लड़की की आँखों में आंसू थे
क्योकि उसकी हाथो में एक आइना था जिसमे उस
लड़की का चेहरा नज़र आ रहा था..।
लड़की ने कहा - How Romantic
तुम मुझे चाँद
सा समझते हो..??
.
.
.
.
.
लड़का बोला- नहीं मैं
तो तुझे सिर्फ ये समझा रहा था जिस मुह से चाँद मांग
रही हैं. . वो थोबड़ा कभी आईने में
भी देखा था या नही..!


sms hindi whatsapp aarti

नया Whatsapp आरती

भीगी भीगी सडको पे में
"NET" का इंतेजार करू
धीरे धीरे "MOBILE" को
"INTERNET" के ही नाम करू

खुद को मै यु खो दू,
के "GOOGLE" पे भी ना मिलु
होले होले जिंदगी को
अब "WHATSAPP" के हवाले करू
Whatsapp रे
Whatsapp रे
तू मेरा सनम हुआ रे । 


-------------------------



एक कंजूस पति को करंट लगा..

पत्नी- आप ठीक तो हो ना?

कंजूस- मैं ठीक हूं.. तू मीटर देख, यूनिट कितना बढ़ा है।


Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top