DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।


Images photo इमेज  फ़ोटो देश भक्ति
गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त देश प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।



हँसते रहो - Investment is subject to market risk...

एक इन्वेस्टमेंट सेमिनार में...

एक व्यक्ति ने एक सुन्दर महिला को देखा,
उस ने उस महिला के पास अनुनय किया:- "मैं आप के साथ अपना जीवन बिताना चाहता हूँ ।

अभी मैं साधारण व्यक्ति हूँ, पर कुछ ही सालों बाद मेरे पिताजी, जो गम्भीर अवस्था में हैं, उनके देहावसान के बाद मैं 300 करोड़ का मालिक हो जाऊँगा..!"

महिला ने इम्प्रेस हो कर उसका बिजनेस कार्ड माँग लिया.

एक महीने बाद ही ...
वह महिला उस की सौतेली माँ बन गयी...

इसिलिय किसी समझदार ने कहा है :- Investment is subject to market risk...


मज़ेदार हास्य - क्योंकि पादना बुरी बात नहीं है

आज में ऐसे विषय पर बात कर रहा हूँ जो इंसान के इस पृथ्वी पर आगमन के समय से ही सदा बेहद उपयोगी परन्तु बेहद उपेक्षित विषय रहा है, और जिसका नाम लेना भी उसी तरह असभ्यता समझी जाती है।

इसको बच्चा बच्चा जानता है..?

क्योंकि पाद ऐसा होता है जो शुरु से ही बच्चों का मनोरंजन करता है ।

और इसीलिये बच्चे कहीं भी पाद देते हैं..?? तब उन्हें बङे सिखाते हैं कि बेटा यूँ अचानक कहीं भी पाद देना उचित नहीं हैं..??

अब इन बङों को कौन सिखाये कि पादा भी क्या अपनी इच्छा से जाता है..?? अरे वो तो खुद ही आता है।

अगर प्रधानमंत्री को भरी सभा में पाद आये तो पादेंगे नहीं क्या..? इसलिये पाद पर किसी तरह का नियंत्रण संभव ही नहीं है ।

आपका यदि डाक्टरी चेकअप हो । तो ध्यान दें। डाक्टर ने आपसे यह सवाल भी अवश्य किया होगा कि पाद ठीक से आता है... ?

क्योंकि डाक्टर जानता है कि पाद चेक करने की अभी तक कोई अल्ट्रासाउंड या एम.आर. आई. जैसी मशीन नहीं बनी...?

ये तमाम चूरन - चटनी हाजमोला जैसी गोलियों का करोङों रुपये का कारोबार केवल इसी बिन्दु पर तो निर्भर है कि जनता ठीक से पादती रहे ?

यदि आपको दिन में 4 बार और रात को लगभग 10 बार अलग अलग तरह के पाद नहीं आते । तो आपके ये पाउडर लिपिस्टिक सब बेकार है ।

क्योंकि अन्दर से आपका सिस्टम बिगङ रहा है।

यदि लिवर ही ठीक से काम नहीं कर रहा तो अन्य अंगो को पोषण कहाँ से मिलेगा ।

इसलिये पादने में संकोच न करें और खूब पादें।

क्योंकि पादना बुरी बात नहीं है भाई..?



पादों के प्रकार:-

पादों के पांच प्रकार होते हैं:-

1- पादों का राजा है "भोंपू" हमारे पूर्वज इसे उत्तम पादम् कहते थे।यह घोषणात्मक और मर्दानगी भरा होता है।इसमें आवाज मे धमक ज्यादा और बदबू कम होती है।अतएव जितनी जोर आवाज उतना कम बदबू

2- 'शहनाई' - हमारे पूर्वजो ने इसे मध्यमा ही कहा है।

इसमें से आवाज निकलती है ठें ठें या कहें पूंऊऊऊऊऊ

3- 'खुरचनी'- जिसकी आवाज पुराने कागज के सरसराहट जैसी होती है। यह एक बार में नई निकलती है। यह एक के बाद एक कई 'पिर्र..पिर्र..पिर्र..पिर्र' की आवाज के साथ आता है।

यह ज्यादा गरिष्ठ खाने से होता है।

4- 'तबला' - तबला अपनी उद्घोषणा केवल एक फट के आवाज के साथ करता है।।तबला एक खुदमुख्तार पाद है क्योंकि यह अपने मालिक के इजाजत के बगैर ही निकल जाता है। अगर बेचारा लोगों के बीच बैठा हो तो शर्म से पानी-पानी हो जाता है।

5- 'फुस्कीं' - यह एक निःशब्द 'बदबू बम ' है ।

चूँकि इसमें आवाज नई होती है इसलिए ये पास बैठे व्यक्ति को बदबू का गुप्त दान देने के लिए बढ़िया है और दान देने वाला अपने नाक को बंद कर के मैने नई पादा है का दिखावा बङे आसानी से कर सकता है । लेकिन गुप्त दान देने के बाद जापानी कहावत "जो बोला , सो पादा" याद रखते हुए लोगों को खुद ही दाता को ताङने दीजिए । आप मत बोलिए।


अब अपने पाद की श्रेणी निर्धारित करते हुए पाद का आनन्द उठाइये ।

अपनों के दिल की बात समझे इन शब्दों से...

एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है..
“मजाक था यार”...

एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई कहता है..
“मुझे कोई फर्क नही पङता”...

एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है..
“ठीक है”...

एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है..
“मुझे अकेला छोङ दो”...

एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई कहता है..
“पता नही”...

एक बातों का समंदर छुपा है जब कोई
खामोश रहता है…


इसीलिए एक ऑपन हार्ट सर्जरी की यूनिट के बाहर लिखा था कि
अगर दिल खोल लेते अपने यारों के साथ
तो आज नही खोलना पङता औजारों के साथ..!!



सुविचार हिंदी में

बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इसमें डिफरेंस पैदा करता है।
अब्दुल कलाम

आपको अपने भीतर से ही विकास करना होता है। कोई आपको सीखा नहीं सकता, कोई आपको आध्यात्मिक नहीं बना सकता आपको सिखाने वाला और कोई नहीं, सिर्फ आपकी आत्मा ही है।
Swami Vivekananda

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।
अब्दुल कलाम

विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं|
Shiv Khera

देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंच पर भी मिल सकता है।
अब्दुल कलाम

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका भविष्य बदल देगी।
अब्दुल कलाम

अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं, तो आप कर सकते हैं| अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं, तो आप नहीं कर सकते हैं|
Shiv Khera

मैं अकेली हूँ, लेकिन फिर भी मैं हूँ| मैं सबकुछ नहीं कर सकती, लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूँ|और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती, मैं वो करने से पीछे नहीं हटूंगी जो मैं कर सकती हूँ|
Helen Keller

कभी भी दुष्ट लोगों की सक्रियता समाज को बर्वाद नहीं करती, बल्कि हमेशा अच्छे लोगों की निष्क्रियता समाज को बर्बाद करती है|
Shiv Khera

किसी दिन , जब आपके सामने कोई समस्या ना आये तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं |
Swami Vivekananda

किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है, अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं| पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं|
Shiv Khera

किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा|
Abraham Lincoln

हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है जो आज तक हमने नहीं सोचा|
Roshan




सफलता आपके कदम चूमेगी । जाने कैसे ?

सफलता आपके कदम चूमेगी । जाने कैसे ?

एकाग्रता एवं समर्पण से ही कोई व्यक्ति मेधावी बनता है। मेधावी बनने के लिए सघन एकाग्रता की आवश्यकता होती है। न्यूटन ने कहा था,"यदि मैंने विज्ञान के क्षेत्र में कुछ भी हासिल किया है तो इसका सबसे ज्यादा श्रेय धर्यपूर्ण एकाग्रता को जाता है।"एकाग्रता सफलता का एक रहस्य है। दुनिया की सारी उपलब्धियां चाहे वह कला, विज्ञान, साहित्य या सैन्य क्षेत्र में हों, ये सभी एकाग्रता कीशक्ति पर आधारित हैं। एकाग्रता का मतलब है किसी व्यक्ति की सारी शारीरिक एवं मानसिक ऊर्जा का उस चीज पर टिक जाना जो उसे करना है या कर रहा है।इसके लिए आवश्यक है कि आप उन चीजों को अपने दिमाग से बाहर रखें जिनसे आपका सरोकार नहीं है। इस तरह आप अपनेकाम पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। एकाग्रता के बगैर पतली रस्सी पर चलना, शारीरिक करतब दिखाना एवं संतुलन के कारनामे करना संभव नहीं है। ऐसे कामों में उच्च कोटि की एकाग्रता की जरूरत होती है।क्षणिक मानसिक भटकाव भी ऐसे कामों में असफलता के लिए काफी होते हैं। यहां तक कि हमारे प्रदर्शन भी एकाग्रता द्वारा नियंत्रित होते हैं। जो लोग जीवन में सफल हुए हैं उनके लिए एकाग्रता सबसे महत्वपूर्ण बौद्धिक चीज थी। एकाग्रता मूलत: सारे मानसिक शक्तियों एवं संकायों को एक साथ बिना क्षणिक भटकाव के एक विचित्र दिशा में एक निश्चित उद्देश्य के लिए अग्रसर करना है।यदि हमें एकाग्रता को सीखनी है तो हमें यह बात माननी चाहिए कि हम उन्हीं चीजों पर ध्यान देंगे जो हमें करना है या करना चाहते हैं। हमें इस बात की आदत डालनी चाहिए कि हम एक बार में एक ही काम करें। आरामदायक अवस्था में रहना एकाग्रता में काफी सहायक होता है। तनावग्रस्त होकर हम अपनी ऊर्जा का क्षरण करते हैं।विद्यार्थियों को भी परीक्षा से पूर्व पूरा आराम करने की सलाह दी गई है। कई बार किसी बड़े कार्य से पूर्वका आराम हमारी सफलता-असफलता निर्धारित करता है। बिना किसी आराम के लगातार तनावपूर्ण स्थिति में रहना क्रमिक थकान एवं मानसिक रोग का कारण बन सकते हैं। यदि ऐसा न भी हो तो हमारा काम निम्नस्तरीय एवं संतुष्टिदायक नहीं होता है। हर व्यक्ति अलग-अलग तरह से आराम करतेहैं। हरेक व्यक्ति का अंदाज एक-दूसरे से जुदा एवं अदभुत होता है।व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए आराम करने के तरीकों में चुटकुले की किताब पढ़ना, अन्य हास्य व्यंग्य की किताब पढ़ना या फिर हास्य फिल्में देखना शामिल हैं। यदि हमारा दिमाग जल्दबाजी, चिंता एवं भय से ग्रस्त है तो हम एकाग्र नहीं हो सकते हैं। ये विशिष्ट प्रकार के जहर एवं अपंगता लाने वाले तत्व हैं। न केवल ऐसी जहरीली चीजें, बल्कि ऐसे लोगों को जो आपको परेशान करते हैं उन्हें अपने जीवन से दूर करने की जरूरत है।हमें शांत मानसिक अवस्था की आवश्यकता होती है, ताकि हम प्रतिदिन लिख सकें यद्यपि कुछ लोग ऐसी मानसिकता विकसित कर लेते हैं जहां वे शोरगुल, ट्रैफिक में भी काम कर सकते हैं।किसी भी मुद्दे पर एकाग्रता को जितना संभव हो सके उसे हितकारी बनाना चाहिए।

अच्छी परिस्थितियों में भी एकाग्रता मुश्किल होती है। लेकिन शोर-गुल, भटकावों एवं व्यवधानों से दूर एक शांत स्थान एकाग्रता के लिए उपयुक्त होता है। एक छात्र एवं सरकारी अधिकारी दोनों ही रूपों में मैंने महसूस किया कि यदि मुझे अपनी पढ़ाई या किसी समस्या पर एकाग्र होना होता तो एक शांत जगह बिल्कुल उपयुक्त होती थी, जो कि काफी सहायक भी होती थी।न केवल नए लोगों के लिए, बल्कि अधिकांश लोगों के लिए उनके रचनात्मककार्यो एवं सोच के लिए शांत एवं सुखदवातावरण की आवश्यकता होती है। उच्च कोटि की एकाग्रता ही अद्भुत चीजें पैदा कर सकती है या किसी विषय में सिद्धहस्त बना सकती है।हर व्यक्ति की वातावरणीय आवश्यकताएं एक-दूसरे से भिन्न होती हैं। जैसे मुझे संतुलित तापमान में काम करना अच्छा लगता है जो कि 22 सेंटीग्रेट सेल्सियस के आसपास हो औरअपने आराम कुर्सी या सोफे पर बैठा हूं तथा मेरा लैपटॉप मेरी गोद में।

काम करते समय मैं टीवी, डीवीडी, मोबाइल आदि बंद कर देता हूं। उस समय के सारे कॉल ऑसरिंग मशीन पर निर्देशित कर देता हूं। जैसे लोग अपनी सुविधानुसार मुझसे बातें करते हैं।कई हैं जो अपने बिस्तर पर बेड के नीचे बैठकर काम करना पसंद करते हैं। यह हम प्रत्येक पर निर्भर करता है किएकाग्रता के लिए हमें कैसी जगह चाहिए। मगर साधारणत: सर्वश्रेष्ठ काम एकांत में ही किए जाते हैं।एकाग्रता कायम करने के लिए आवश्यक है कि आप पहले से निर्धारित कर लें कि आपको किसी पर ध्यान केंद्रित करना है। यदि आप पूरी योजना के साथ कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं तो संभव है कि आप फोन कॉल का जवाब देने, पेपर पत्रिका पढ़ने, ई-मेल देखने या स्नैक्स खाने आदि ऐसे कामों में अपना समय बर्बाद करेंगे।कुछ लोग जिनके पास कुछ करने को नहीं होता है या फिर कोई निर्धारित लक्ष्य नहीं होता है, किसी भी दिन की शुरुआत करने से पहले ये निर्धारित करें कि दिन भर क्या-क्या करना है और उनमें से किन सबसे महत्वपूर्ण चीजोंपर विशेष ध्यान देना है।

सबसे पहले अपनी योजना तैयार करें।किसी निश्चित उद्देश्य या लक्ष्य केबगैर आप अपनी पूरी ऊर्जा एवं समय लगाने के बावजूद आपको कई प्रकार के भटकाव को झेलना पड़ेगा। सही कार्य योजना तैयार करने से आपको पता होता है कि आपको अपनी मानसिक ऊर्जा कहां खर्च करनी है जो आपको इसके अपव्यय से बचाती है। हमारा दैनिक कार्यक्रम हमें किसी एक सबसे महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान केंद्रित करने में मददगार होता है और हम अपने कामों को उनके महत्व के आधार पर क्रमश: करते जाते हैं। यह किसी प्रकार के संदेह या भटकाव से बचाता है। एक कार्य योजना तैयार कर उसके अनुरूप कार्य करना जो कि हमारेलिए महत्वपूर्ण है, हमारी एकाग्रता के लिए वरदान है।

किसी भी कार्य की गुणवत्ता एवं उत्पादकता न केवल हमारी मेहनत पर निर्भर करता है, बल्कि उसके साथ हमारे एकाग्र होने की क्षमता भी मायने रखती है। हम चाहे जितनी भी मेहनत कर लें पर जब तक हम उसमें एकाग्रता को शामिल नहीं करेंगे, उसमें महारत हासिल नहीं कर सकते हैं।




Online Shopping अमेज़न डॉट इन के साथ शॉपिंग करे और साथ में कमाई करे जोरदार ।

अमेज़न डॉट इन के साथ शॉपिंग करे और साथ में कमाई करे जोरदार ।

अगर आपको कुछ खरीदना है तो ऑनलाइन खरीदिए और शॉपिंग के साथ रूपए भी कमाइए ।

याद रखे जब भी आपको कुछ भी(मेमोरी कार्ड, घडी, फ़ोन, कैमरा, किताब, जूते, टीशर्ट, जीन्स, हेलमेट, प्रेस, बेडशीट, बच्चो का सामान- मतलब कुछ भी ) खरीदना हो यहाँ क्लिक करे हर बार और पाये 200 रूपए का डिस्काउंट (599 रूपए से अधिक पर ).. Click here for discount>>

और अधिक बचत करने के लिए आप पहले ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करे फिर वेबसाइट खुलने पर "Today's deal" नामक लिंक पर क्लिक करे और चुने अपना मनपसंद सामान ।

बचत का मतलब कमाई ही होता है ।

आम के आम और घुठलियो के दाम ।






Romantic Hindi Jokes दिल को छू जायेगा।

Romantic Hindi Jokes - दिल को छू जायेगा।

पत्नी को शादी के कुछ साल बाद एक शरारती ख्याल आया, कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो पति कैसा महसूस करेगा।

ये विचार उसने कागज पर लिखा:- " अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती, मै उब गयी हूँ तुम्हारे साथ से, मैं घर छोड़ के जा रही हूँ हमेशा के लिए।”

उस कागज को उसने टेबल पर रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिक्रिया देखने के लिए बेड के नीचे छुप गयी।

पति आया और उसने टेबल पर रखा कागज पढ़ा।
कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने उस कागज पर कुछ लिखा।



फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा, गीत गाने लगा, डांस करने लगा और कपड़े बदलने लगा।

फिर उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा:- " आज मै मुक्त हो गया " शायद मेरी मूर्ख पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक ही नहीं थी, इसलिए आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी, इसलिए अब मै आजाद हूँ, तुमसे मिलने के लिए, मैं आ रहा हूँ कपडे बदल कर तुम्हारे पास, तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में अभी आ जाओ”।
पति बाहर निकल गया।

आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के नीचे से निकली और कांपते हाथों से कागज पर लिखी लाइन पढ़ी।।।

जिसमे लिखा था:- " बेड के नीचे से पैर दिख रहे है मेरे नादान हमसफ़र, पार्क के पास वाली दुकान से ब्रेड ले के आ रहा हूँ
तब तक चाय बना लेना।


मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है....
आधी तुझे सताने से है।
आधी तुझे मनाने से है।

Hot Chutkule हॉट चुटकुलो का संग्रह

सबसे बड़ा हॉट चुटकुलो का संग्रह :-

1
एक औरत कोमा में चली गई...
पति मुर्दा समझ के जलाने चला.

रास्ते में अर्थी खम्भे में टकरा गई और औरत को होश आ गया...
और उसे वापस घर ले आये ..!!

1 साल बाद औरत सच में मर गई..
सब लोग राम -नाम सत्य बोलते जा रहे थे...
लेकिन...!!!
पति की जुबान पर एक ही बात थी...

खम्भा बचा के ...!
खम्भा बचा के ...!
खम्भा बचा के ...!





2.
सलमा:- मैं पड़ोसी खेताराम से प्यार करती हूं और उसके साथ भाग रही हूं।

अब्बा:- अरे वाह, बहुत बढि़या। मेरे पैसे और समय दोनों बच गए।

सलमा:- अब्बा, मैं चिट्ठी पढ़ रही हूं, जो अम्मी रखकर गई हैं...!!!



3.
महिला डाक्टर से:- मेरे पति की नसबंदी कर दो।
डाक्टर:- क्या बात है
महिला:- क्या करूँ मेरा पांचवां महिना चल रहा है,
घर में मेरी बहन को चौथा,
कामवाली का तीसरा,
हमारी भैंस का दूसरा और कल तो हमारी कुतिया भी उल्टी कर रही थी...
डाक्टर : तुम्हारे पति कहा है ?
महिला : अभी हंस हंस के मैसेज पढ रहे है...!!!

Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top