अभी मेरा दोस्त कुछ समय पहले बाइक एक्सीडेंट में पंचतत्व में विलीन हो गया था तो मेरे दोस्त की माँ मेरे को एजेंट के पास ले गयी, फिर एजेंट हमे LIC Office लेकर गया और हमारा पूरा काम करवाया । मैंने Lic Agent से बात की तो मुझे पता चला की जिन लोगो ने अच्छे एजेंट से LIC Policy खरीदी थी उनका काम तो अच्छे ज्ञान और काम में जानकारी की वजह से जल्दी निपटारा हो जाता है बाकि के लटके रहते है ।
तो दोस्तों एलआईसी एजेंट तो कुलदीप जी(+91-9828273001 ) जैसा ही होना चाहिय जिन्होंने हमारा काम चुटकियों में करवा दिया ।
दोस्तों में तो आपको भी सलाह देता हु की अगर आपको भी Lic Policy खरीदनी है तो भरोसेमंद और जानकार से ही ख़रीदे और किसी तरह के लोभ लालच में नहीं आये ।
दोस्तों lic आपके जीवन का बिमा भी करती है और और एक निश्चित समय बाद आपको पूरा पैसा भी देती है । एलआईसी करवाने वालो को सरकार टेक्स में भी छूट देती है ।
कई लोगो ने मुझसे पुछा की भरोसेमंद और जानकार lic agent के बारे में बताओ तो दोस्तों में तो आजतक सिर्फ कुलदीप जी (+91-9828273001 ) से ही Lic पॉलिसी करवाता हु और वो कम से कम 2000 लोगों की पालिसी कर चुके होंगे लेकिन किसी से कुलदीप जी (+91-9828273001 ) के बारे में शिकायत नहीं सुनी ।
आप कुलदीप जी से बात कर अपने आस-पास किसी भरोसेमंद और अच्छे एजेंट के बारे में भी पूछ सकते है ।
दोस्तों अगर आपको किसी Lic प्लान के बारे में हिंदी में जानना हो तो कमेंट बॉक्स में प्लान का नाम लिखे ।
अगर आप Lic करवाना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में अपना नाम, जिला, राज्य और मोबाइल नंबर लिखे आपसे कई Lic agent संपर्क कर लेंगे ।
धन्यवाद्..
Saurabh pathak
जवाब देंहटाएंMob number :- 7808403479
State :- bihar