अंग्रेजी भाषा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य -
- अंग्रेजी विश्व की सबसे अशुद्ध भाषाओ में से एक है।
- इस भाषा में ग्रामर के जितने नियम है, उतने ही अपवाद है।
- अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है जो हर देश की अलग-अलग हो सकती है जैसे अमरीकी अंग्रेजी, ब्रिटिश अंग्रेजी, स्कटिर्लड की अंग्रेजी, भारतीय अंग्रेजी आदि..
- इस भाषा के कई शब्दों का उच्चारण भी अशुद्ध है, ऐसे शब्दों का विशेष ध्यान रखना होगा। जैसे, psychology(साइˈकॉलजि)
उपरोक्त तथ्यों से समझने वाली बात सिर्फ यही है की अंग्रेजी भाषा को आप ग्रामर के नियम-कानून सीखकर तो एकदम शुद्ध नहीं बोल सकते है।
आपको अंग्रेजी बोलनी है तो जो मुँह में आये वही अंग्रेजी में बोलो, जैसा आये वही अंग्रेजी में बोलो, शुद्ध अशुद्ध की परवाह किये बगैर अंग्रेजी में बोलो, गसड़-फसड़ जो बोलना है वो बोलो पर अंग्रेजी में बोलो ।
जब आप एक अशुद्ध भाषा बोल रहे है तो सब ही अशुद्ध बोल रहे है आपकी एकेले की ग्रामंर ख़राब नहीं है सबकी ग्रामंर ख़राब है।
कुछ डाउट हो तो कमेंट में लिख देना -
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं