पप्पू लिफ्ट मेँ था, एक लड़की महंगा परफ्यूम लगा कर लिफ्ट में आई और पप्पू को देखकर बोली- कोबरा परफ्यूम, 6000 रुपए ।
दूसरी लड़की भी सेँट मारते आई और वह भी पप्पू को देखकर बोली - ब्रूट परफ्यूम 7000 रुपए ।
अचानक लिफ्ट रुक गई । दोनों लड़कियाँ अपनी-अपनी नाक पकड़ कर पप्पू को घूरने लगीं ।
पप्पू ने मुस्कुराते हुए कहा - "मूली..! 15 रुपए किलो!"
2.
उसने अपने पत्नी से पूछा - तीन महीने में बच्चा कैसे हुआ ?
पत्नी ने उत्तर दिया - तुम्हारी शादी को कितना अरसा हुआ ?
पप्पू - 3 महीने ।
पत्नी - और मेरी शादी को ?
पप्पू - 3 महीने ।
पत्नी - और ब्च्चा कितने महीने के बाद ?
पप्पू - 3 महीने ।
पत्नी - टोटल कितने हुए ?
पप्पू नाचते हुए - ओय 9 महीने, तु किन्नी प्यारी पत्नी है....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें