DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा |

280 लाख करोड़ का सवाल
है ...

भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा" ये कहना है स्विस बैंक के

डाइरेक्टर का. स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280

लाख करोड़ रुपये (280 ,00 ,000 ,000 ,000) उनके स्विस बैंक में जमा है. ये रकम

इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है.

या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. या यूँ भी कह सकते है

कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है. ऐसा भी कह

सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. ये रकम

इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60

साल तक ख़त्म ना हो. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत

नहीं है. जरा सोचिये ... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश को

लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2011 तक जारी है. इस सिलसिले को अब रोकना

बहुत ज्यादा जरूरी हो
गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक राज

करके करीब 1 लाख करोड़ रुपये लूटा. मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार
ने 280

लाख करोड़ लूटा है. एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64

सालों में 280 लाख करोड़ है. यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने

करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा

करवाई गई है. भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. सोचो की

कितना पैसा हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ

है. हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार

है.हाल ही में हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है - CWG घोटाला, २ जी

स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौन से घोटाले

अभी उजागर होने वाले है ........आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही हो. इसे भी इतना

फॉरवर्ड करो की पूरा भारत इसे पढ़े ... और एक आन्दोलन बन जाये



भ्रष्टाचार पर एन विट्ठल, किरण बेदी, एपीजे
अब्दुल कलाम की राय

एन

विट्ठल (पूर्व केंद्रीय सतर्कता आयुक्त) : भ्रष्टाचार समाज में कैंसर की 

तरह है और इससे देश को व्यापक नुकसान हो रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आम 

नागरिकों में रोष भी है। सभी इसके बारे में चर्चा करते हैं, लेकिन कोई कुछ 

करने की स्थिति में नहीं है।

किरण बेदी (पूर्व आईपीएस अधिकारी): भारत 

में सफेदपोश अपराधी ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जितना बड़ा अपराध और 

अपराधी होता है उसके बचने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होती है।

एपीजे 

अब्दुल कलाम (पूर्व राष्ट्रपति): भ्रष्टाचार कैंसर की तरह देश को निगल रहा 

है और अब इसकी तत्काल कीमोथेरेपी किए जाने की आवश्यकता है। भ्रष्टाचार 

मुक्त भारत बनाना आज सबसे बड़ी चुनौती है और इसके लिए युवाओं को आगे आना 

होगा।

तो आदमी उसका नाम क्या रखेगा ? NEW PLANET FOR HAPPINESS

एक आदमी के पास एक कौवा था |

वो बहुत नरम मुलायम था |

तो आदमी उसका नाम क्या रखेगा ?
...
...
...
...
माई- क्रो- सॉफ्ट ;


Funny : Ladke walo Ne 1 litr khoon dahej Me Manga H = sms, joke , quote and fun world

Machchar ne ek admi ko kata.
Aadmi ne poochha-Din me bhi kat rhe HO?
Macchar-Kya kru ghar me Maa-Baap Bimar H,bhan Jawan H Or
Ladke walo Ne 1 litr khoon dahej Me Manga H


See te following tabs, To share above text in your friends using social networks

Funny : Kya kru ghar me Maa-Baap Bimar H,bhan Jawan H -Popular sms, joke, quote for fun and love


Machchar ne ek admi ko kata.
Aadmi ne poochha-Din me bhi kat rhe HO?
Macchar-Kya kru ghar me Maa-Baap Bimar H,bhan Jawan H Or
Ladke walo Ne 1 litr khoon dahej Me Manga H


See te following tabs, To share above text in your friends using social networks

किसान ये बात जान ले और ठान ले...सरकार या व्यापारी आपकी खेती और मेहनत का अंदाज से रुपये लगाने वाले कोन होते है आप खुद रुपये तय करे और उसी भाव में बेचे..

किसान ये बात जान ले और ठान ले...


आज हर नौकरी वाला आदमी जितना काम मेहनत या मजदूरी करता है उसके बदले में उसे खुछ न खुछ पक्का मिलता है चाहे वो धन हो या अनाज या खुछ और, पर एक किसान होता है जो इतनी कठिन मेहनत करता है और उसकी मेहनत का मजा लोग ही लेते है चाहे वो बनिया हो या व्यापारी या हो सरकार | किसान की खेती में ये जरूरी नहीं है की उसको लाभ ही हो, उसे कई बार बहूत बड़ा घटा भी लगता है |

मेरे खुछ सवाल है इस दुनिया से कृपा करके उनका जबाब दे , सवाल निचे लिखे है ?

प्र.१. किसान की संतान इंजिनियर, डॉक्टर, अन्य महंगी पढाई करने के इच्छुक है पर क्या वे आर्थिक सक्षम है?

प्र.२. किसान और उसका परिवार अन्य लोगो की तरह ब्रांडेड कपडे पहनने के इच्छुक है पर क्यों नहीं पहनता ? और क्यों लोग उसे पहनावे के मामले में गवार, गाववाला कहकर बेइज्जती करते है ? क्या वो ब्रांडेड कपडे पहने के बाद भद्रपुरुस(gentlemen) या महिला(Lady) से कम लगता/लगती है ?

प्र.३. क्या हर किसान मुखिया अपने परिवार के लिए सुख सुविधाए(ए,सी,फ्रीज़,कपडे धोने वाली मशीन, व अन्य ) लेना नहीं चाहता ?

प्र.४. जब मेहनत पूरी काम पूरा और सही फिर भी परिणाम जीरो क्यों ?

प्र.५ यही हाल रहा तो खेती कोन करेगा सरकार या व्यापारी ?

प्र.६. किसान ही आत्महत्या क्यों करता है ? नेता या नोकरी वाला क्यों नहीं ?

प्रशन तो मेरे पास बहूत है पर उत्तर सबका एक ही है उत्तर ये है की किसान गणित का इस्तेमाल नहीं करता और सरकार सहायेता नहीं करती है |

में हर किसान और आने वाली नयी पीडी को एक बात बताने जा रहा हु उसे थोडा सोचे और समजे और इस पर बात भी करे.

आज बाज़ार में एक आराम मोबाइल बेचने वाला हर मोबाइल पर खुछ ना खुछ जरूर कमाता है क्योकि उसे पता है की में इसे इतने रुपयों में लाया और इतना किराया लगा और मुझे इतना तो कमाना ही है | उदाहरण के तोर पर एक दुकानदार 1500 का मोबाइल लाता है और लाने में 20 रुपये का किराया लग जाता है 10 रुपये की कचोरी खा लेता है अब दुकानदार ने सोचा की २० रुपये की तो कम से कम बचत होनी ही चाहिए, तो दुकानदार आपको मोबाइल 1550 से कम में किसी हाल में नहीं देगा चाहो तो आपलो या ना लो...
बात शायद कुछ समज में जरूर आई होगी...


किसान ना तो ये सोचता है की कितना उसे लाभ बचाना है और ना उसे ये पता रहता की उसने कितना लगा दिया ?
अरे भाई ये ही पता नहीं रहेगा तो लाभ कैसे मिलेगा ? और आप सही भाव कैसे निकालोगे ?
जब व्यापारी आप को ये बोल सकता है की ''लेना है तो लो वरना जावो'' तो क्या आप नहीं बोल सकते ? जरूर बोलो..
सरकार या व्यापारी आपकी खेती और मेहनत का अंदाज से रुपये लगाने वाले कोन होते है आप खुद रुपये तय करे और उसी भाव में बेचे...


आपका खेता काका
जाग रे भोला किसान जाग...
या दुनिया भोला की नहीं..

किसी रोज़ तुम को भी मेरी बहुत याद आएगी...New planet for happy


किसी रोज़ तुम को भी मेरी बहूत याद आयगी |
मगर उस दिन बहूत देर हो जायगी,
तुम मिलना चाहो गे, मगर मुझ को देख ना पाओगी,
तुम ढूँढोगी मुझे, मगर देख ना पाओगी,
तुम तड़पो गे मेरी याद मैं, और आंसू बहाओगी,
मुझे देखे बिना इक पल भी ना रह पाओगी,
मेरी याद मैं तुम गुमसुम हो जाओगी,
खुद अपनी गली का पता भी भूल जाओगे,

मेरी तस्वीर मैं तुम ऐसे खो जाओगे,
कोई पुकारे गा तुम मेरी ही बातें दोहराओगी,
और मैं दूर खड़ा तुम्हारी बेचैनी को देखता रहूँगा,
और तुम कुछ पल के लिए मुझ से खफा हो जाओगी, 
और मैं तेरी बिखरी ज़ुल्फूं को सुन्वारूंगा,
और तुम शर्मा कर मेरे गले से लग जाओगी,
और फिर जब तुम रूठ कर कहीं दूर चली जाओगी,
उस दिन में फिर तुम से यही बात कहूँगा,
किसी रोज़ तुम को भी मेरी बहुत याद आएगी,

Happy father's day wishes.Sms joke quote and fun world

F.A.T.H.E.R.S.
F-aithful
A-lways there
T-rustworthy
H-onoring
E-ver-lovin
R-i8eous
S-upportive
Happy Fathers Day

जिंदगी भर एक सा मौसम नही रहता, हर समय कोई खुसी या गम नही रहता-New Planet For Happy



जिंदगी भर एक सा मौसम नही रहता,
हर समय कोई खुसी या गम नही रहता,
वक़्त की आंधी उडा देती ह सब रंग,
हो कोई बेखुब वो कायम नही रहता,
कुछ भी पाने में बहुत कुछ छूट जाता ह,
उसको खोने का भी डर अब कम नही रहता,
जिनकी धड़कन के बहुत नजदीक रहते ह,
वो ही देखो एक दिन हमदम नही रहता,
शाम होते होते इतना टूट जाते ह हम,
खुद से मिलने का भी दम नही रहता |

इस लेख को अपने दोस्तों में बाँटने के लिए निचे वाले बटनों पर क्लिक करे |

एक सच्चे प्यार की कहानी ( तुम किसी से सच्चा प्यार करते हो तो उसे जल्द से जल्द इज़हार करो, कुछ बतावोगे नहीं तो पता कैसे चलेगा..New Planet For Happy)

 
एक लड़का और एक लड़की कार में ख़ामोशी से जा रहे होते हैं |
लड़का एक पेपर लड़की को देता है, लड़की पेपर पढ़ने से पहले ही लड़के को कहती है की 
मुझे अब तुमसे मोहब्बत नहीं में तम्हे छोड़ रही हूँ,
तभी एक दम तेज़ रफ़्तार से आ रही एक कार उनकी कार के टक्कर मारती है , 
लड़का उसी वक़्त मर जाता है पर लड़की बच जाती है |
कुछ देर बद लड़की वो पेपर खोलती है तो उसका आंसू उस पेपर पे गिरता है, उस पे लिखा था...
"जिस दिन तुम मुजको छोड़ दोगे में मर जाऊँगा"

Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top