DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

प्यार करने वालो के लिए शानदार चुटकला..जो हसने पर मजबूर कर दे...और बहाना बनाने वाली लडकियों को लगा दे झटका...



एक बार दादा और दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया |
अगले दिन दादा फूल ले कर वही पंहुचा जहा वो जवानी में मिला करते थे |
वह खड़े- खड़े दादा के पैरो में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आई |
घर आकर दादा गुस्से से " आई क्यों नहीं ?"
दादी शरमाते हुए: "मम्मी ने नहीं आने दिया |
...

बुहारी काडती-काडती पौळी में आगी और धणी नै बोली

गांव में एक लुगाई बुहारी निकाल री ही | चौक में उण रो धणी बैठ्यो हो। बा बुहारी काडती-काडती उणरै कनै आई तो बोली, 'परै सी सरकियो ।'

आदमी उठकै पौळी में आगो । लुगाई भी बुहारी काडती-काडती पौळी में आगी और धणी नै बोली, 'आगै नै सरकियो दिखां ।'

आदमी बारलै चौक में आगो । थोड़ी ताळ पछै बठै भी आगै सरकणै की बात कैयी । बो उठकै घरां रै बारणै दरूजै पर आगो अर चबूतरै पर बैठगो । लुगाई बुहारती-बुहारती घरां कै बारै आई तो पति नै बोली, 'सरकियो दिखां।'

आदमी आखतो होय'र मुंबई चल्यो गयो । बठै सूं चिट्ठी लिखी- 'खोड्ली अब भी तेरै अड़ूं हूं कै और आगै सरकूं? आगै समंदर है, देख लिए।'

जोनी जोनी.. काई बापू, चीनी खायी,...


जोनी जोनी कविता का राजस्थानी रीमिक्स: -


जोनी जोनी..
काई बापू,
चीनी खायी,
कोन खाई बापू, 
थोबड़ो खोल,
हा बापू ! हा बापू!!

क्रिकेट चालीसा :- जय सहवाग बल्ला गुणसागर

क्रिकेट चालीसा

जय सहवाग बल्ला गुणसागर,
जय सचिन तोसे खेल उजागर.

विराट पुत्र बल्ला घुमाना,
बाल मैदान पार पहुचना.

धोनी भैया विक्रम बजरंगी
हेलीकाप्टर शोट की हो रही तंगी.

शोट हम सब को भावे,
दिलशान बाबा मूर्छित हो जावे.

पगले युवराज सबको सतावे,
भाजी भूत चैन ले जावे.

रैना जब रौद्र रूप दिखलावे,
मलिंगा भूत निकट न आवे.
क्रिकेट चालीसा

जय सहवाग बल्ला गुणसागर,
जय सचिन तोसे खेल उजागर.

विराट पुत्र बल्ला घुमाना,
बाल मैदान पार पहुचना.

धोनी भैया विक्रम बजरंगी
हेलीकाप्टर शोट की हो रही तंगी.

शोट हम सब को भावे,
दिलशान बाबा मूर्छित हो जावे.

पगले युवराज सबको सतावे,
भाजी भूत चैन ले जावे.

रैना जब रौद्र रूप दिखलावे,
मलिंगा भूत निकट न आवे...


मोहब्बत, प्यार, ख्वाब, सपने, या यू कहू यारो "आपनी तो दुनिया ही दोस्तो से है"

खुशी भी दोस्तो से है,
गम भी दोस्तो से है,
तकरार् भी दोस्तो से है,
प्यार भी दोस्तो से है,
रूठना भी दोस्तो से है,
मनाना भी दोस्तो से है,
बात भी दोस्तो से है,
मिसाल भी दोस्तो से है,
नशा भी दोस्तो से है,
शाम भी दोस्तो से है,
जीन्दगी की शुरुवात भी दोस्तो से है,
जीन्दगी मे मुलकात भी दोस्तो से है,
मोहब्बत भी दोस्तो से है,
ईनायत भी दोस्तो से है,
काम भी दोस्तो से है,
नाम भी दोस्तो से है,
खयाल भी दोस्तो से है,
अरमान भी दोस्तो से है,
ख्वाब भी दोस्तो से है,
माहोल भी दोस्तो से है,
यादे भी दोस्तो से है,
मुलाकाते भी दोस्तो से है,
सपने भी दोस्तो से है,
अपने भी दोस्तो से है,
या यू कहू यारो
"आपनी तो दुनिया ही दोस्तो से है"


इस बात से ये सिखने कोमिलता है की : दुनिया बदल जाती है पर दोस्त नहीं बदलते....


रिजल्ट अगर अच्छा हो तो:

शिक्षक- होशियार बच्चा है

माँ- भगवान् की कृपा है
.........
पापा- बेटा किसका है

दोस्त- चल बीयर पीते हैं..

रिज़ल्ट अगर बुरा हो तो:

शिक्षक- पढाई में ध्यान ही नहीं था

माँ - आग लगे इस मोबाइल को

पापा- लाड प्यार ने बिगाड़ दिया |

दोस्त- चल बीयर पीते हैं..

इस बात से ये सिखने कोमिलता है की : दुनिया बदल जाती है पर दोस्त नहीं बदलते....


मर मिटने का सवाल ही नहीं क्योकि मैं तो मोहब्बत हूँ और मोहब्बत का कोई जवाब नहीं...

मैं साहिल पर लिखी इबारत नहीं 
जो लहरों से मिट जाती है
मैं बारिश की बरसती बूंद नहीं 
जो जो बरस कर थम जाती है 
मैं ख्वाब नहीं 
जिसे देखा और भुला दिया जाये 
मैं शमा नहीं 
जिसे फुका और बुझा दिया जाये 
मैं हवा का झोंका नहीं 
जो आये और गुजर जाये 
मैं चाँद भी नहीं हूँ 
जो रात के बाद ढल जाता है 
मैं वो एहसास हूँ 
जो तुझ मैं लहू बन कर गर्दिश करे 
मैं वो रंग हूँ 
जो तेरे दिल पर चरे और कभी न उतरे 
ख्वाब इबारत हवा के तरह 
चाँद बूंद शमा की तरह 
मर मिटने का सवाल ही नहीं 
क्योकि मैं तो मोहब्बत हूँ 
और मोहब्बत का कोई जवाब नहीं ...

एक सीख:-जो बालक/लड़का अपने माता-पिता की सेवा करता है वो सबसे अधिक गुणवान, सुन्दर व सुशिल होता है |


वन के पास एक गाँव था |गाँव के लोग लकडिया चुनकर लेट और उन्हें बेच कर अपना काम चलते |
इसी गाँव की चार औरतों का आपस में मेलजोल था | वे चारो साथ-साथ जंगल जाती और लकडिया चुनकर लाती थीं | एक दिल वे चारो औरते जंगल में लकडिया चुन रही थी | वे आपस में बांते भी कर रही थी |

पहली औरत बोली:-"मेरा बेटा बहुत अच्छा है | वह पड़ने में बहुत होस्यार है | वह कक्षा में हमेशा प्रथम आता है |"
दूसरी औरत बोली :-"मेरा बेटा भी बहुत होनहार है | खेलकूद में हमेशा प्रथम आता है |"
तीसरी और बोली :-"मेरा बेटा भी बहुत होस्यार है | वह कठीन से कठीन काम जल्दी कर देता है |"
चौथी औरत चुपचाप लकडिया चुन रही थी |उसने अपने बेटे के बारे में खुछ न कहा | उसे चुचाप देखकर पहली औरत बोली ,"बहन तुम भी अपने बेटे के बारे में खुछ अच्छा बतावो ना "

चौथी औरत बोली :-"बहन मेरे बेटे में ऐसा कोई गुण नहीं है | वह सीधा शादा है |"
लकडिया इकट्ठी कर चारो ने गठ्ठर बांये और गाँव की और लोट चली | रस्ते में उन्हें उनके बच्चे मिले |
पहली औरत का बच्चा अपनी माँ के पास आया और खुछ पैसे ले गया, दूसरी औरत का बच्चा उसके पास आया और बोला "माँ तू खाना बना लेना में देर से आउंगा" तीसरी औरत के लड़के ने अपनी माँ से कहा की "उसे नया कमीज सिल्वा दे उसका कमीज फट गया है | चौथी औरत का बच्चा आया और अपनी माँ से बोला "माँ ये लकड़ी का गठ्ठर मुझे दे दे ये बहुत भारी है |" तभी वो चारो औरते चुप सी हो गयी | तभी दूसरी औरत चौथी औरत से बोली की "चारो बालको में से सबसे गुणवान, होनहार, मेहनती  तेरा बालक है "

एक सीख:-जो बालक/लड़का अपने माता-पिता की सेवा करता है वो सबसे अधिक गुणवान, सुन्दर व सुशिल होता है |


प्यार या महोब्बत या लव का क्या मतलब होता ?


मोहब्बत एक पवित्र शब्द है।जिसका सही मतलब एक या अधिक लोगोँ मेँ किसी खास के लिए श्रद्धा का होना मानना उचित है।ये जरुरी नहीँ कि एक लडका और एक लडकी के बीच ही होने वाला मोहब्बत वाज़िब हो।बल्कि,ये माँ का अपने बेटे के लिए,बेटे का अपने माता और पिता के लिए,भाई का अपने भाई और बहनोँ के लिए होना ज्यादा उचित है।
"प्यार एक बंधन है,एक लगाव है |
खुछ लोगो ने प्यार को परिभाषित करने की कोसिस की जो की निम्नलिखित है:-
१. " प्यार एक संबंध और स्नेह का एक मजबूत सकारात्मक भावना हैं। "
२. " किसी भी वस्तु या व्यक्ति के लिए स्नेह या भक्ति ही प्यार का दूसरा रूप हैं। "
३. " बहुत ही बड़ी मात्रा मे किसी चीज या किसी व्यक्ति को पसंद करना भी प्यार कहलाता हैं "
४. " यौन इच्छा और आकर्षण की गहरी भावना भी प्यार का एक रूप है "
अगर आप खुछ और सोचते हो कमेन्ट में लिखे..धन्यवाद्

Royal Rajasthan :- पहेलि-1 : अनुवान्सिकता का कौन जनक ?

लाख टके की नंही यह बात
छोटा-सा प्रशन है दे दो इसका साथ
अनुवान्सिकता का कौन जनक
जल्दी करो ओरो को न लगे भनक |

उत्तर:-ग्रेगर जान मेन्डल

कुछ दोस्त बड़े कम्बखत होते हैं | हा हा हा हा ...

एक बार तीन काले दोस्त जा रहे थे |

उन्हें रस्ते में एक परी मिली |

तीनो को एक एक वरदान मांगने को कहा |

पहला दोस्त ने वरदान माँगा :- की मुझे सफेद रंग जितना गोरा बना दो |

दुसरे दोस्त ने भी वही मांगा और वो दोनों गोरे हो गये |

अब तीसरे दोस्त का नंबर आया तो उसने माँगा :- की इन दोनों पागलों को पहले जैसा काला बना दो...

तीनो पहले की तरह काले हो गये |

कुछ दोस्त बड़े कम्बखत होते हैं | हा हा हा हा


छोटी सी उमर.....अब क्यूँ करो सा म्हाने दूर....

छोटी सी उमर परणाई
छोटी सी उमर परणाई ओ बाबासा
काईं थारो करयो मैं कसूर
इतरा दिनां तो म्हाने लाड लड़ाया
अब क्यूँ करो सा म्हाने दूर
...
छोटी सी उमर परणाई ओ बाबासा
काईं थारो करयो मैं कसूर


थारे पिपलिये री, भोळी म्हें चिडकली
थे चावो तो उड़ जाऊं सा
म्हें तो बबासा सा थारे खूंटे री गावडली
टोरो उठे ही टूर जाऊं सा
भेजो तो भेजो सा मरजी है थारी
सावण में बुलईजो जरूर


छोटी सी उमर परणाई ओ बाबासा
काईं थारो करयो मैं कसूर


थां घर जन्मी, थां घर खेली
अब घर भेजो दूजे
आगे बढ़ू तो पग पाछा पड़े
म्हारो काळजियो थर थर धूजे
मुड़े सुं कई बोलू म्हारा आंसूडा बोले
हिवड़ो भर्यो है भरपूर


छोटी सी उमर परणाई ओ बाबासा
काईं थारो करयो मैं कसूर


संग की सहेल्यां आओ, आप गले मिलल्यां
फिर कदं मिलणो होवे सा
भाई भाभी मावडली सुं जाऊं मैं बिछडके
आँखडल्याँ म्हारी रोवै सा
काईं करूँ म्हाने तो निभाणो पडेगो
दुनिया को यो दस्तूर


छोटी सी उमर परणाई ओ बाबासा
काईं थारो करयो मैं कसूर
इतरा दिनां तो म्हाने लाड लड़ाया
अब क्यूँ करो सा म्हाने दूर...


Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top