DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

Engineers are... Kamine Engineers Kabhi nahi sudhrege

One friday, an Engineer with a super hot girl friend entered a jewellery shop
&choose a ring worth 8 lacs for her.
his GF obviously felt awesome.
engineer gave a cheque & said he will
collect the ring on Monday after the cheque clears.
(On Monday the jeweller calls the engineer)
owner: "There's no money in your a/c.
The cheque bounced!"
engineer:"I know. But you can't imagine what a weekend i had..
Moral: Kamine Engineers Kabhi nahi sudhrege.



Majedar Joke In Hindi :- मै चाहता हु कि लाम्बाजी के लिए एक सैड सोंग बजाया जाए...

एक लड़के ने FM रेडियो पर फ़ोन किया और कहा :- मुझे  रोड पर एक पर्स मिला है जिसमे 5000 नगद, क्रेडिट कार्ड और अखिल लाम्बा के नाम का ID मिला है...  

Ek ladke ne FM Radio pe phone kiya aur kaha :- Mujhe Road pe ek Purse mila hai jisme 5,000 cash. . .ek Credit Card aur Akhil lamba  ke naam ka ID mila hai...

रेडियो जॉकी :- वाह !! आप कितने ईमानदार है ???
Radio Jockey : Wah... Aap kitne imaandaar hain...

आप उन्हें वो पर्स वापिस कब करना चाहेंगे ?
Aap unhe wo purse waapis kab karna chahenge. . ???

लड़का :- वापिस नहीं करना चाहता मै चाहता हु कि लाम्बाजी के लिए एक सैड सोंग बजाया जाए...
Boy : Wapis Nahi Karna chahta...Main chahta hu ki Lambaji  ke liye ek SAD SONG bajaya jaaye...


Hindi Mast Wala sher- shayri : लड़की रो रो के लड़के से कह रही है...

अर्ज़ किया है...
Arz Kiya Hai...

लड़की रो रो के लड़के से कह रही है...
LADKI Ro Ro Ke LADKE Se Keh Rhi Hai...

वाह ! वाह !
wah! wah!

लड़की रो रो के लड़के से कह रही है...
LADKI Ro Ro ke LADKE Se keh rhi h,

हाथ छोड़ दे कमीने मेरी नाक बह रही है...
Hath Chhod De kamine Meri Naak Beh Rhi Hai...


Jordar gudgudi wala chutkula chutkule in hindi :- मैं तुम्हारे लिए सब कुछ

लड़का :- मैं तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ दूंगा 

लड़की :- माँ - बाप ?

लड़का :- हाँ। 

लड़की :- अपने आवारा दोस्त ?

लड़का :- हाँ। 

लड़की :- दारु ?

लड़का :- दीदी आप घर जाओ, आपके पापा परेशान हो रहे होंगे। 





Boy:Mein tumhare liye sab ko chhod dunga.

Girl:Maa-Baap?

Boy: Haan.

Girl: Apne aawara Dost?

Boy: Haan

Girl: Daru?

Boy: Didi ghar jao, Apke papa pareshan ho rahe honge


Hindi Me gam bhari funny Shayeri by a married man / husband : टूटे हुए दिल का मुरब्बा बना गयी

शादीशुदा आदमी के लिए मस्त शायरी 

टूटे हुए दिल का मुरब्बा बना गयी,

मेरे घर को कचरे का डिब्बा बना गयी,

शादी के अभी तीन महीने ही गुज़रे थे,

ना जाने किस हिसाब से अब्बा बना गयी ?




Shayri by maried man:

Tute hue dil ko muraba bna gai,

Ghar ko mere kachre ka dibba bna gyi

Shadi k abi 3mahine hi guzre the

na jane kis hisab se abba bna gai...


Gam bhari shayri in Hindi :- Very painful truelove hindi shayeri : वो जाते हुए कह गए,

वो जाते हुए कह गए,

के अब हम सिर्फ ख्वाब में ही मिलेंगे,

कोई कह दे उनसे कि वो एक बार वादा तो कर ले,

हम ज़िंदगी भर के लिए सो जायंगे । … 




Wo jate hue keh Gye

K ab hum sirf khawb me hi ayenge

Koi kehde unse k wo 1bar vada to karle

Hum zindagi bar k liye so jayenge.


Damdar Shayri in Hindi :- Great and true words about friendship and love : गमो में हसने वालो को

गमो में हसने वालो को रुलाया नहीं जाता ,

लहरो से पानी को हटाया नहीं जाता ,

बन ने वाले बन जाते है अपने ,

किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।।।।।




Gamo me hasne walo ko rulaya nahi jata.

Lehro se pani ko hataya nahi jata.

Ban ne wale ban jate he apne,

kisi ko kehkar apna banaya nahi jata....



Hindi Joke : पति : कल मेरे सपने में एक लड़की आयी , वाह क्या लड़की थी ?

पति : कल मेरे सपने में एक लड़की आयी , वाह क्या लड़की थी ?
Husband : Kal mere spne me ek ladki ayi, Wah! Kya Ladki thi ?

पत्नी :- अकेली आयी होगी ?
Wife : Akeli ayi hogi ?

पति :- तुमको कैसे पता ?
Husband: Tumko kaise pata?

पत्नी :-  उसका पति मेरे सपने में जो आया था ।
Wife : Uska Husbnad mere sapne me aya tha |

आइये जानते हैं मूंगफली के स्वास्थ्यलाभ- Poojya Acharya Bal Krishan Ji Maharaj

Poojya Acharya Bal Krishan Ji Maharaj


मूंगफली सेहत का खजाना है साथ ही यह वनस्पतिक प्रोटीन का एक सस्ता स्रोत भी हैं। इसमें प्रोटीन की मात्रा मांस की तुलना में १.३ गुना, अण्डो से २.५ गुना एवं फलो से ८ गुना अधिक होती हैं। क्या आप जानते हैं कि 100 ग्राम कच्ची मूंगफली में 1 लीटर दूध के बराबर प्रोटीन होता है। मूँगफली में प्रोटीन की मात्रा 25 प्रतिशत से भी अधिक होती है। साथ ही मूंगफली पाचन शक्ति बढ़ाने में भी कारगर है। 250 ग्राम भूनी मूंगफली में जितनी मात्रा में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं, वो 250 ग्राम मांस से भी प्राप्त नहीं हो सकता है।

आइये जानते हैं मूंगफली के स्वास्थ्यलाभ-

1. मूंगफली में न्यूट्रिएंट्स , मिनरल, एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन जैसे पदार्थ पाए जाते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिये बहुत ही लाभप्रद साबित होते हैं ।

2. इसमें ऐसे फैटी एसिड पाए जाते हैं जो कि एलडीएल या खराब कोलस्ट्रॉल को कम कर के अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढाते हैं।

3. मूंगफली में प्रोटीन, चिकनाई और शर्करा पाई जाती है। एक अंडे के मूल्य के बराबर मूंगफलियों में जितनी प्रोटीन व ऊष्मा होती है, उतनी दूध व अंडे से संयुक्त रूप में भी नहीं होती।

4. इसकी प्रोटीन दूध से मिलती-जुलती है, चिकनाई घी से मिलती है। मूँगफली के खाने से दूध, बादाम और घी की पूर्ति हो जाती है।

5. एक स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों के रक्त में ट्राइग्लाइसेराइड का लेवल अधिक होता है, वे अगर मूंगफली खाएं, तो उनके ब्लड के लिपिड लेवल में ट्राइग्लाइसेराइड का लेवल 10.2 फीसदी कम हो जाता है।

6. अगर आप सर्दी के मौसम में मूंगफली खाएंगे तो आपका शरीर गर्म रहेगा। यह खाँसी में उपयोगी है व फेफड़े को बल देती है।

7. भोजन के बाद यदि 50 या 100 ग्राम मूंगफली प्रतिदिन खाई जाए तो सेहत बनती है, भोजन पचता है, शरीर में खून की कमी पूरी होती है और मोटापा बढ़ता है।

8. इसे भोजन के साथ सब्जी, खीर, खिचड़ी आदि में डालकर नित्य खाना चाहिए। मूंगफली में तेल का अंश होने से यह वायु की बीमारियों को भी नष्ट करती है।

9. मुट्ठी भर भुनी मूंगफलियां निश्चय ही पोषक तत्वों की दृष्टि से लाभकारी हैं। मूंगफली में प्रोटीन, केलोरिज और विटामिन के, इ, तथा बी होते हैं, ये अच्छा पोषण प्रदान करते हैं।

10. मूंगफली पाचन शक्ति को बढ़ाती है, रुचिकर होती है, लेकिन गरम प्रकृति के व्यक्तियों को हानिकारक भी है। मूंगफली ज्यादा खाने से पित्त बढ़ता है अतः सावधानी रखें।


इस संसार में हकीकत में कौन क्या है.......?

इस संसार में हकीकत में कौन क्या है.......?

• केले का छिलका----- पृथ्वी से मिलाप करने का दलाल
• सिनेमा----- पैसा देकर कैद होने का स्थान
• जेल ----- बिना पैसे का हास्टल
• सास ----- बहु के पीछे छोडा गया बिना पैसे का जासूस
• चिन्ता----- बजन कम करने की सबसे सस्ती दवा
• मृत्यु ----- बिना पासपोर्ट के पृथ्वी सेदूर जाने की छूट
• ताला ----- बिना वेतन का चौकीदार
• मुर्गा ----- देहात की अलार्म घडी
• झगडा ----- वकील का कमाऊ बेटा
• चश्मा----- जादूई आँख
• स्वप्न ----- बिना पैसे की फिल्म
• हॉस्पिटल----- रोगियों का संग्रहालय
• श्मशान----- दुनिया का आखिरी स्टेशन
• ईश्वर----- किसी से मुलाकात न करने वाला व्यवस्थापक
• चाय कॉफी----- कलयुग का अमृत
• विद्वान----- अक्ल का ठेकेदार
• चोर----- रात का शरीफ व्यापारी
• विश्व----- एक महान धर्मशाला।


नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की विमान दुर्घटना का सच.....;

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
की विमान
दुर्घटना का सच.....;
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस विमान दुर्घटना में कभी नही मारे गए
बल्कि रूस ने
उन्हें अपना बधीं बना कर
रखा था और विमान को सिर्फ दिखाने
के लिए दुर्घटनाग्रस्त
कर दिया गया था और ये
सारी बात महात्मा गाँधी, पंडित नेहरु, जिन्ना को मालूम थी .गांधी और नेहरू को ये बात किडनैप होने से पहले ही ये बता दिया गया था लेकिन गांधी और
नेहरु ने ये बात
पूरी दुनिया से छिपाकर रखा क्यूंकि सारा आजादी का क्रेडिट खुद लेना चाहते थे .

लेकिन सब कुछ जानने के बाद भी इन्होने
नेताजी को भारत लाने का कोई प्रयास नही किया,

उल्टा ब्रिटिश सरकार
को एक एग्रीमेंट हस्ताक्षर करके सौंप दिया|

जिसमे लिखा था कि अगर
नेता जी भारत आये तो उन्हें
बंधी बना करके ब्रिटिश सरकार को सौंप दिया जायेगा ये एग्रीमेंट

उन्होंने उस टाइम के एक ब्रिटिश कोर्ट के जज को दिया था,
और इस सारी बात
का खुलासा किसी और ने
नही बल्कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के बॉडीगार्ड
“श्री उस्मान पटेल”
ने किया था एक न्यूज़ पेपर में
जिसको सबूत
के रूप में निचे दिखाया गया है|
उस एग्रीमेंट में लिखाथा :
“IF NETAJI
ENTER TO INDIA HE WOULD
BE HANDED OVER AND
CHARGED”



Jordar Majedar chutkula, Chutkule in hindi :- दिमाग तेज़ हो गया ना.

एक मारवाड़ी बादाम बेच रहा था ....
सरदार ने पूछा ये खाने से क्या होता है ?
मारवाड़ी : दिमाग़ तेज़ होता है 
सरदार : केसे ?
मारवाड़ी : अच्छा ये बताओ 1 किलो चावल में कितने दाने होते है ?
सरदार : पता नही 
मारवाड़ी ने उसको बादाम खिलाया और बोला, बताओ 1 दर्जन में कितने केले होते है ?
सरदार : 12
मारवाड़ी : देखा दिमाग तेज़ हो गया ना..
सरदार : 2 किलो दे यार , कमाल की चीज़ है ..

Majedar Hindi Chutkule :- छात्रा :- डूब जाने दो सालो को...

शिक्षक / अध्यापक : अगर आपका दोस्त और प्रेमी एक कस्ती /जहाज़ में डूब रहे हो तो आप किसे बचाएंगे ????
Techer:-Agar Apka frnd nd lover ek saath ek kshti me dub rahe ho to aap dono me se kise bachaoge ??????

छात्रा :- डूब जाने दो सालो को, ये कमीने एक साथ कर क्या रहे थे  ????
Student:-dub Jane do salo ko, Ye kamine ek sath kar Kya rahe the kashti me?????

Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top