DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

Government Job Site Launched By PM Narendra Modi नेशनल करियर सर्विस वेबसाइट पर जाने व हिंदी व् English में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे

नेशनल करियर सर्विस वेबसाइट पर जाने व हिंदी व् English में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे==>> दोस्तों नरेंद्र मोदी साहब की कमाल की सरकार ने एक बहुत ही शानदार जोरदार साइट लॉन्च की है यह साइट भारत में रोज़गार लेने वालो के लिए व् रोज़गार देने वालो के लिए प्रगतिशील मार्ग के द्वार खोलेगा, ऐसी साइट लॉन्च करने के लिए युवा प्रगतिशील सोच रखनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सलाम ॥॥।

वेबसाइट के बारे में :- एक राष्ट्रीय आईसीटी आधारित पोर्टल युवाओं की आकांक्षाओं के साथ सुनहरे अवसर कनेक्ट करने के लिए मुख्य रूप से विकसित की है। यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों, नौकरी प्रदाताओं, कौशल प्रदाताओं, कैरियर सलाहकारों, आदि के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है ।

पोर्टल के एक बेहद पारदर्शी और उपयोगकर्ता के अनुकूल तरीके से नौकरी मिलान सेवाएं प्रदान करता है। कैरियर परामर्श सामग्री के साथ-साथ ये सुविधाएं कैरियर केन्द्रों, मोबाइल उपकरणों, सीएससी, आदि जैसे कई चैनलों के माध्यम से पोर्टल द्वारा वितरित किया जाएगा।

परियोजना शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी के लिए युवाओं की विभिन्न मांगों और जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो सकता है और एक बहुभाषी कॉल सेंटर द्वारा समर्थित हो जाएगा।

पोर्टल भी ड्राइविंग, पाइपलाइन, बढ़ईगीरी, आदि जैसी सेवाओं के लिए घर पकड़ और अन्य उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध स्थानीय सेवा प्रदाताओं पर उपलब्ध जानकारी कर देगा​।
कुल मिलाकर जानदार साइट है ।

नेशनल करियर सर्विस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ==>>

1. NCS एक साथ लाता है -
1031 कैरियर केंद्र
20407548 पंजीकृत नौकरी आवेदक
कैरियर मार्गदर्शन के लिए 129 कैरियर सलाहकार
कैरियर निर्माण पाठ्यक्रमों के साथ 23936 कौशल प्रदाता
1684 पंजीकृत नियोक्ता 53 क्षेत्रों में सक्रिय नौकरियों के साथ

2. सारे रोजगार अवसर एक मंच पर
चाहे आपको नौकरी की तलाश हो या अपने व्यवसाय के लिए कर्मचारी की, आप करियर संबंधी सलाह देते हों या किसी विशेष व्यवसाय की ट्रेनिंग - अब और कहीं नहीं भटकना। रजिस्टर करें एन.सी.एस. पर और पाएं अपनी मंजि़ल ।

3. पाएं अनेक क्षेत्रों में रोजगार संभावनाएं
इस मंच से आपको मिले 3000 से अधिक क्षेत्रों में रोजगार अवसरों की जानकारी। आई.टी. से लेकर टेक्सटाइल और निर्माण से लेकर आॅटोमोबील्स तक - खोजें 53 से अधिक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अवसर। पाएं सारे विकल्पों पर पूरी जानकारी ताकि आप पहचान सकें अपने लिए सर्वश्रेष्ठ अवसर ।

4. चुनें सही व्यक्ति, हो बेहतर प्रगति
अगर आप सही प्रतिभा की तलाश में जुटे एक नियोक्ता हैं, तो इस तलाश के लिए एन.सी.एस. है सही जगह। हमारे पास पंजीकरण करें और पहुंचाएं अपने यहां मौज़ूद रिक्ति की सूचना देश भर में नौकरी तलाशने वालों के लिए सबसे बड़े नेटवर्क तक। आगे बढ़ने के लिए चुनें बेहतर उम्मीदवार ।

5. ज़्यादा रोजगार विकल्प, समय से मार्गदर्षन
करियर संबंधी सलाह देने वाले विषेषज्ञों से लें अपाॅइंटमेंट। अपनी सेवाएं देने के इच्छुक सलाहकारों का भी हम स्वागत करते हैं। इससे भी अधिक, कराएं अपना पंजीकरण और पाएं नये रोजगार मेलों और करियर प्रदर्शनियों की जानकारी ।

6. विषेषज्ञ सेवाएं, अपने क्षेत्र में ही पाएं
नलसाज़, बिजली मिस्त्री, बढ़ई... जिस भी विशेषज्ञ सेवा की आपको ज़रूरत है, बस इस मंच से चुनें विस्तृत विकल्पों में से सही उम्मीदवार । अगर आप किसी सेवा क्षेत्र में माहिर हैं, तो अपनी विशेषज्ञ सेवाओं की पेशकश करें एन.सी.एस. से और बढ़ाएं अपना व्यवसाय ।

7. आसान पहुंच, कभी भी, कहीं भी
चाहे आप कहीं भी हों, नौकरी की तलाश चले आपके साथ। आप किसी भी कम्प्यूटर या मोबाइल से इस पोर्टल द्वारा आॅनलाइन नौकरी खोज सकते हैं। नौकरी संबंधी किसी भी जानकारी के लिए आप हमारे टोल-फ्ऱी नंबर पर काॅल कर सकते हैं, या अपने नज़दीकी काॅमन सर्विस सेंटर या करियर सेंटर पर जा सकते हैं ।



8. रोज़गार पाने के लिए साइनअप करें निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठानें के लिए
रोज़गार ढूंढें और आवेदन करें
कौशल प्रशिक्षण कोर्सेज के विषय में जानकारी प्राप्त करें
करियर काउंसलर से परामर्श लें
रोज़गार मेलों, करियर प्रदर्शनियों में सम्मिलित हों
स्थानीय विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ उठायें
रिपोर्ट्स देखें



9. संपर्क करें
टोल फ्री हेल्पलाइन
1800-425-1514
मंगल-रवि 8 सुबह- 8 शाम तक

नेशनल करियर सर्विस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ==>>


About Website :- A National ICT based portal is developed primarily to connect the opportunities with the aspirations of youth. This portal facilitates registration of job seekers, job providers, skill providers, career counsellors, etc.

The portal provides job matching services in a highly transparent and user friendly manner. These facilities along with career counselling content will be delivered by the portal through multiple channels like career centers, mobile devices, CSCs, etc.

The project would be capable of meeting the varied demands and requirements of the youth for information on education, employment and training and will be supported by a multi lingual call center.

The portal will also make available information on local service providers available to house hold and other consumers for services like driving, plumbing, carpentry, etc
Click here to go at National Career Service website

1. NCS brings together - Career Centers
Jobseeker Registration
Get career guidance from career counsellor
Skill Providers with career building courses
Employer Registration

2. All Job Opportunities, One platform. Whether you are searching for a job or manpower for your business, provide career-related guidance or training in a specific trade, look no further. Register with NCS and achieve your goals.

3. Explore a wide range of career options. The platform provides information on over 3000 career options. Search jobs from over 53 key sectors- from IT to Textiles, Construction to Automobiles. Explore your options in depth to find out what’s right for you.

4. Pick the right people for better growth. If you are an employer looking for the right talent, NCS is the right place to be looking in. Register with us to make your job postings reach the widest network of job-seekers from across the country. Select better to grow further.

5. Wide Career options. Timely guidance. Seek an appointment with experts providing career-related counselling. We also welcome counsellors to bring their services to us. Even more, register yourself to know about the latest Job fairs and career exhibitions.

6. Specialised services. From your locality. Plumbers, Electricians, Carpenters…among a range of options seek the specialised service you need by just looking them up on this platform. If you have a specialised service, register with us to offer your expertise through NCS and expand your business.

7. Easy Reach. Anytime. Anywhere. No matter where you are, your job search moves with you. You can search the portal online from any computer or mobile device. For any of your job related queries, you can call on our toll free number, or visit the nearest common service centre or career centre.
Click here to go at National Career Service website

Love प्यार - Largest Collection of Hindi Shayari Jokes Quotes related to love

Love प्यार - Largest Collection of Hindi Shayari Jokes Quotes related to love
Pyar ka dard hai:-
किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नही,
बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नही...!!

मैं अपने गम में रहता हूँ नबाबों की तरह,
परायी खुशियो के पास जाना मेरी आदत नही...!!

सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मै,
किसी को धोखे से भी रुलाना मेरी आदत नही...!!

बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत,
यूँ नफरत फैलाना मेरी आदत नही...!!

जिंदगी मिट जाये किसी की खातिर गम नही,
कोई बद्दुआ दे मरने की यूँ जीना मेरी आदत नही...!!

सबसे दोस्त की हैसियत से बोल लेता हूँ,
किसी का दिल दुखा दूँ मेरी आदत नही...!!

दोस्ती होती है दिलों से चाहने पर,
जबरदस्ती दोस्ती करना मेरी आदत नही...!!



Pyar ka punchnama - 1
नशा मोहब्बत का हो या शराब का होश दोनों में खो जाता है,
फर्क सिर्फ इतना है की शराब सुला देती है, और मोहब्बत रुला देती है...!!


Pyar ka punchnama - 2.
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है,
सचे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है,
प्यार की राहों पर मिल जाये साचा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता है...!!




Pyar definition
Pyar Hindi language(Country India Language) world.
Pyar meaning is Love.
Pyar oppsite world is Hate.
Pyar write in hindi font like "प्यार"


Pyar bhari shayari - 1
बुझ ना जाए समय के साथ ये शोला,
अपने सांसो से ये आग जलाए रखना,
इश्क़ तुम से है कितना आज है बताना,
अपने दर पे यों नज़रें लगाए रखना...!!



Pyar bhari shayari - 2.
अकेली रातें तेरी याद मे मर मिटने को बेकरार है,
दिन भी तेरी उम्मीद मे गुजर जाने को तैयार है,
ऐसी प्यास लगी है जालिम, दिल मे तेरे चाहत की,
मिटेगी तेरे आने से, जो बरसात को भी दुशवार है...!!


Pyar bhari shayari - 3.
याद आती है अब उनकी दिन की रुसवाइयों में,
और आती है उनकी याद रात कि तनहाइयों में,
आंखें बन्द कर देख लेता हूं वो हसीन चेहरा,
तसवीर जो छुपा रखी है दिल कि गहराइयों में...!!




Pyar shayri -1.
उनकी याद आती है आज कल कुछ ज्यादा,
आंखें रहती है नम आज कल कुछ ज्यादा,
आस लगाए बैठे है ईस उम्मीद मे, के
हमारी राह देखने का निभाएंगे वो वादा...!!




Pyar shayri -2.
अकेली रातें तेरी याद मे मर मिटने को बेकरार है,
दिन भी तेरी उम्मीद मे गुजर जाने को तैयार है,
ऐसी प्यास लगी है जालिम, दिल मे तेरे चाहत की,
मिटेगी तेरे आने से, जो बरसात को भी दुशवार है...!!

प्यार में मरने वाली शायरी -

हमें आदत नहीं, हर एक पे मर मिटने की ।
तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी, दिल ने सोचने की मोहलत ना दी..!!


बहुत प्यार करने वाली शायरी -

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!


Pyar quotes in Hindi -1


मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो, इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं...!!



Pyar quotes in Hindi -2
याद हैं हमको अपने सारे गुनाह एक तो मोहबत कर ली, दूसरा तुमसे कर ली और तीसरा बेपनाह कर ली...!!



Pyar quotes in Hindi -3
माना कि हमे प्यार का इजहार नहीं आता, जज्बात न समझ सको तुम इतने नादान भी नहीं...!!



Pyar quotes in Hindi -4
खुशबू नहीं जाती जिंदगी गुजरी चली जाती है पर तेरी यादें नहीं जाती...!! 



Pyar shayari in Hindi font:-
काैन किस काे दिल में जगह देता है,
पेड भी सूखे पताें काे गिरा देते है,
वाक़िफ़ हैं हम दुनिया के रिवाजाें से,
रूक जायें सासें ताे, अपना ही काेई,
अपने काे जला देता है...!!


प्यार में मर मिटने की शायरी -

मैं उसको पाने की ख्वाहिश में खुद को खो बैठा हूँ,
जो मेरा नहीं हो सकता, मैं उसी के प्यार में मर मिटा बैठा हूँ..!!


Pyar shayari:-
रोना पडता है एक दिन मुस्कुराने के बाद,
याद आती है वो दुर जाने के बाद,
दिल तो दुखता ही है उसके लिए,
जो अपना ना हो सका, इतनी महोब्बत जताने के बाद...!!


सच्चा प्यार करने वाली शायरी -

ना हवस तेरे जिस्म की,
ना शौक तेरी खूबसूरती का,
बेमतलबी सा बन्दा हूँ !
बस तेरी सादगी पे मरता हूँ..!!


Love Quotes in Hindi on Pyar:-
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हाँ ! मालूम हैं क्या चीज़ हैं मुहब्बत यारो,
अपना ही घर जल कर देखें हैं उजाले हमने...!!




Beautiful Heart Touching Love Shayari Sms for Her:-
दिल के जख्मों को उनसे छुपाना पड़ा,
पलके भीगीं थी पर मुस्कुराना पड़ा,
कैसे उल्टे हैं महोब्बत के ये रिवाज,
रूठना चाहते थे पर उनको मनाना पड़ा...!!




Very Sad Love Shayari for Broken Heart:-1
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगें,
आसूं भी मोती बन कर बिखर जायेंगें,
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया,
वर्ना कुछ अपनों के चेहरे उतर जायेंगें...!!



Very Sad Love Shayari for Broken Heart:- 2
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया,
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया,
थक के जब सितारों से पनाह ली,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया...!!




Hindi Emotional Shayari by Romantic Lover:-
कोई अनजान जब अपना बन जाता है,
ना जाने क्युँ वो बहुत याद आता है,
लाख भुलाना चाहो उस चेहरे को मगर,
अकस उसका हर चीत में नज़र आता है...!!


बेहद प्यार वाली शायरी -

हर मर्ज़ का इलाज, नहीं दवाख़ाने में
कुछ दर्द चले जाते है, सिर्फ़ मुस्कुराने में..।।


Best Attitude Status for Whatsapp in Hindi on Love & Life:-
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले...!!




Best Heart Touching Status for Whatsapp Sad Love & Life:-
गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती,
सच्चे प्यार में कहीं तन्हाई नहीं होती,
मगर प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त,
प्यार के ज़ख्म की कोई दवा नहीं होती...!!



दिल में जगह बनाने वाली शायरी -

मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है...!!


शेरो/शायरी/प्यार भरी-गम भरी:-
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे...!!





Hindi Shayri Love Collection हिन्दी शायरी प्यार:-तुम रहो उदास् यह मै सह नही सकता,
मज़बूर हँ इसलिए कुछ भी कह नही सकता,
तुमने दामन बचा लिया रस्मे वफा से वरना,
मै एक पल भी तुम बिन रह नही सकता...!!




प्यार भरी शायरी:-
उदासी भी मुस्कान बन जायेगी,
रूकती हुई सांसे भी जान बन जायेगी,
भेज दीजिये हवाओं में अपनी खुशबू,
वो ही हमारी ख़ुशी का फरमान बन जाएगी...!!





सच्ची मोहब्बत शायरी प्यार मोहब्बत की शायरी:-ज़िन्दगी हो गई हंसी तुम तो मिल गए मुझे,
हर एक पल को सजाने की रात आई है,
बरसो तडफाया था 'आज़ाद' को जिसने यारो,
आज उसी शोख को तडफाने की रात आई है...!!




हिंदी शायरी: दोस्ती किसी प्यार:-बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है...!!





दर्द शायरी:-कोई एक तो वादा निभा दिया होता,
मेरी वफाओ का कुछ तो सिला दिया होता,
तबाह करना था अगर प्यार मे मुझको,
खुद अपने हाथो से मुझे मिटा दिया होता...!!





शायरी से ज्यादा प्यार:-आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जान,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा...!!




दिल को छूती शायरी:-
तुम्हे जब मुझ से ज्यादा गैर प्यारें हैं,
फिर मेरी याद मे तुम तडपती क्यो हो,
तुमने ही पावंदी लगाई है मुलाकातो पर,
फिर अब राहें मेरी तुम तकती क्यों हो...!!






Love Shayari प्यार शायरी:-हम कभी मिल ना पाऐ तो माफ करना,
आप को याद ना कर पाऐ तो माफ करना,
इस दिल से तो कभी हम भुला ना पायेंगे आपको,
पर ये दिल ही अगर रूक जाऐ तो माफ करना...!!





दर्द भरे शायरी - Dilkash Hindi Shayari Collection:-
बात मुद्दत के मुस्कुराने की रात आयी है,
हर एक वादा निभाने की रात आयी है,
वह जो दूर रहा करते थे साये से भी कभी,
सीने से उनको लगाने की रात आई हैं...!!





प्यार : शायरी जैसी लड़की - Love Shayari in hindi font:-चाहे प्यार कितनो भी दूर रहे,
प्यार के सिलसिले कभी न कम होंगे,
जब भी लगे तुम तकलीफ में हो,
पलट कर देखना तेरे पीछे हम होंगे...!!




प्यार वाली शायरी:-उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है...!!




दर्द की बात प्यार के साथ शायरी,गीत,गजल:-किसी परी की जवानी लगी थी तुम,
प्यार की एक कहानी लगी थी तुम,
सबूत तूम ही थी कुदरत के नूर का,
जीती जागती कोई निशानी लगी थी...!!





सच्चा प्यार शायरी:-अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में,
बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में,
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को,
वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर मिने में !!





Two line shayari a huge collection दो लाइन शायरी संग्रह:-
तेरे प्यार को, तेरे चाहत तो सलाम,
कदमो को तेरे, तेरी आहट को सलाम,
जिस प्यार से तुने सवारी जिंदगी मेरी,
ऐ मेरे यार तेरी इस इनायत को सलाम...!!



हिन्दी शायरी प्यार की:-
अर्ज अब भी है खुदा से ऐ बेवफा,
मेरे दामन की दुआ तुझको मिल जाए,
करना हो ख़ाक तेरा आशियाँ जिसको,
वो बिजली मेरे नशेमन पे गिर जाए...!!



प्यार किया तो निभाना लव शायरी प्यार शायरी:-मर कर जीने की तमन्ना किसे नहीं होती,
रो कर हंसने की तमन्ना किसे नहीं होती,
कहने को तो कह देते हैं जी लेंगे प्यार के बिन,
पर प्यार की जरुरत किसे नहीं होती...!!




लव शायरी प्यार शायरी Romantic, Love and pyar:-
प्यास ऐसी की पी जाऊ आँखे तेरी,
नसीब ऐसा की हासिल जहर भी नहीं,
बे ग़र्ज वफाए कोई हमसे पूछे,
जिसे टूट के चाहा उसे खबर भी नहीं...!!




प्यार शायरी:-कभी किसी सपने को दिल से लगाया करो,
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो,
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये,
बस हमें याद करके रूठ जाया करो...!!




शायरी संग्रह:-उसको चाहते रहेंगे यूँ उम्र गुजर जायेगी,
मौत आएगी और जिंदगी ले जायेगी,
मेरे मरने पे भी मेरे सनम को रोने न देना,
उसको रोते देख मेरी रूह तड़प जायेगी...!!



प्यार पाने की शायरी शायरी -

रोता वही है जिसने कि हो सच्ची मोहब्बत,,
वरना मतलबी लोग कहा रोया करते है...!!


प्यार शायरी Pyari Shayri प्यारी शायरी:-
आज भी उसके बोलने का अंदाज़ वही था,
चेहरा वही था चेहरे का लिबास वही था,
मैं कैसे उससे बेवफा कह दूँ यारो,
आज भी उसके देखने का अंदाज़ वही था...!!





दर्द भरी शायरी: प्यार मोहब्बत की शायरी:-
समझ सका न कोई मेरे दिल को,
ये दिल यूँ ही नादान रह गया,
मुझे कोई गम नहीं इस बात का,
अफसोस हैं की मेरा यार भी मुझसे अंजान रह गया...!!





हिंदी शायरी - प्यार शायरी - Hindi Shayari & Chutkule:-
सागर की लहरों को देखकर सोचता हूँ,
ये साहिल से टकरा कर वापस लौट जाती हैं,
करती हे वो साहिल से बेवफाई,
या सागर से वफ़ा निभाती है...!!





दर्द भरी शायरी, हिंदी शायरी:-
कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते हैं,
पहले दिल फिर जिंदगी से जुर जाते हैं,
कहते हैं उस दौर को दोस्ती,
जिसमे लोग जिंदगी से भी प्यारे हो जाते हैं...!!





Sher O Shayari in hindi:-
हम जुदा होंगे उस वक्‍त सोचा न था,
जब तुझे देखा था पहले पहल और,
आज जब तुझे देखा तुझे मुमताज़ मेरी,
अश्को मे ढ्ल गया मेरे सपनो का ताजमहल,





हिंदी शायरी प्यार भरी Shayari Dil Se:-
आज भी एक सवाल है इस दिल में,
प्यार का गम बेशुमार है इस दिल में,
कुछ कह नहीं पता ये दिल मगर,
किसी के लिए बहुत प्यार है इस दिल में...!!





दर्द भरी शायरी Sad shayari in hindi font:-
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये...!!




Sad Shayaris in hindi font:-
गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं...!!




Sad sms shayri in Hindi Font:-
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको...!!




Sad hindi Shayari in hindi font:-
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं...!!




Sad hindi Shayari Hindi me:-
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं...!!




Sad hindi SMS Shayari In Hindi:-
काश कोई हम पर प्यार जताता,
हमारी आंखों को अपने होंठों से छुपाता,
हम जब पूछते कौन हो तुम,
मुस्कुरा कर वो अपने आप को हमारी जान बताता...!!




SMS SHAYARI In Hindi:-
मेरे इश्क में दर्द नहीं था,
पर दिल मेरा बे दर्द नहीं था,
होती थी मेरी आँखों से नीर की बरसात,
पर उनके लिए आंसू और पानी में फर्क नहीं था...!!




Love Shayri in Hindi:-
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो,
वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है...!! 



Love SMS Shayri :-
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है,
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है...!!




Its all in the Shayari:-
किस्मत पर एतबार किसको हैं,
मिल जाये खुसी इंकार किसको हैं,
कुछ मजबूरिय हैं मेरे दोस्त वरना जुदाई से प्यार किसको हैं...!!




Valentines Day Shayari:-
दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं,
वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं,
पर ये बात सब से छुपाना हैं,
की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं...!!




सच्चे प्यार की शायरी - Pyar Ki Shayari in Hindi:-
भूल कर तो देखो एक बार हमें,
जिंदगी की हर अदा तुमसे रूठ जाएगी,
जब भी सोचोगे अपनों के बारे में,
तुम्हे हमारी याद जरुर आएगी...!!




प्यार शायरी Hindi Shayari:-
तेरे होने पर खुद को तनहा समझू,
मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू,
ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो,
ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू...!!




Hindi Shayari, हिंदी शायरी, मस्त शायरी (हिंदी एस एम एस), हिंदीशायरी:-
जीने के लिए जान जरुरी हैं,
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं,
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो,
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं...!!




हिन्दी शायरी प्यार संकलन को निशुल्क डाउनलोड हिन्दी शायरी प्यार:-
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे...!!




Shayree Collection प्यार पर शायरी:-
बेवफा हैं दुनियाँ किसी का एतबार न करो,
हर पल देते हैं धोखा किसी से प्यार न करो, 
मीट जाओ उम्र भर तनहा जी कर,
पर किसी के साथ आँखे चार न करो...!!




हिन्दी शायरी HINDI SAYARIES in Hindi:-
रह रह कर याद आती हैं बीते पल की यादे,
उन्हें भूल जाना तो मज़बूरी होता है,
जब निभाना हो ज़िन्दगी का साथ,
तो आज के इस पल को गले लगाना जरुरी होता है...!!




प्यार शायरी Hindi Shayari Website in Hindi:-
आंसू पौछकर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे...!! 




लव शायरी: प्यार की शायरी:-
तु दिल में ना जाये तो मैं क्या करूं,
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करूं,
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे,
पर नींद न आये तो मैं क्या करूं...!!




हिन्दी शायरियां: HindiShayari:-
प्यार गुनाह है तो होने ना देना,
प्यार खुदा है तो खोने ना देना,
करते हो प्यार जब किसी से तो,
कभी उस प्यार को रोने ना देना...!!




प्यार शायरी:-काश खुशियों की कोई दुकान होती,
हमें भी उसकी पहचान होती,
भर देते आपकी जिन्दगी को खुशियों से,
किमत चाहे उसकी हमारी जान होती...!!




सच्चा प्यार शायरी, love and shayari for true lovers:-

जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें,
हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेगें,
इन अच्छों की भीड में हमे ना भूला देना,
हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें...!!

Best pyar bhari shayari in Hindi Font

बेस्ट हिंदी शायरी, Best Hindi Shayari in Hindi Font, Best हिंदी शायरी,   बेस्ट हिन्दी लव सायरी

1. प्यार शायरी 

मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी,
वो अपनाने और ठुकरने की अदा भी तेरी थी,
मैं अपनी वफ़ा का इंसाफ किस से मांगता ?
वो शहर भी तेरा था और वो अदालत भी तेरी थी...


2. लव सायरी

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खुबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पैर आपकी ज़रूरत है |


3. Love Shayari 

कच्चे धागे सा इक झटके मे टूट जाए,
ऐसा दिल मुझे मिला है,
उस पर हर गहरा दर्द भी मुझे अपनो से मिला है,
जब-जब बनाना चाहा है किसी को अपना,
तोहफे मे बक्शी गयी मुझे बस जुदाई और रुसवाई है,
क्या हुआ जो आज फिर संग मेरे तन्हाई है..!!

4. हिंदी लव शायरी 

मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी,
वो अपनाने और ठुकरने की अदा भी तेरी थी,
मैं अपनी वफ़ा का इंसाफ किस से मांगता ?
वो शहर भी तेरा था और वो अदालत भी तेरी थी...


5. Best pyar bhari shayari -

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खुबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पैर आपकी ज़रूरत है |

6. Best pyar bhari shayari in Hindi Font -

ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हु मै,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नै हु मै,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हु मै..


Use only Google Apps for your android phone - एंड्राइड फ़ोन को गूगल ऍप्स के साथ रखे सवस्थ और जानदार

एंड्राइड फ़ोन के लिए आपको अधिकतर गूगल द्वारा निर्मित एप्स ही काम में लेने चाहिए जिससे फ़ोन रहे स्वस्थ अरे तेज गति से चले । गूगल द्वारा निर्मित ऍप्स बहुत ही शानदार और दमदार होने के साथ साथ उपयोग में भी आसान होती है ।
एंड्राइड फ़ोन को गूगल ऍप्स के साथ रखे सवस्थ और जानदार

Largest Collection of Whattsapp Messages in Hindi Fonts

बरसों पहले छूटे रिश्ते !
फ़ैमिली को परिवार कर दिया, "WhatsApp" ने कमाल कर दिया !🙏!

स्कूल के सब यार मिल गए, यादों के अंबार मिल गए!
खुशियों भरा संसार कर दिया, "WhatsApp" ने कमाल कर दिया !👏!

सेंस ऑफ़ ह्यूमर तेज हो गया, भोंदू भी अंग्रेज हो गया !
कॉपी पेस्ट का जाल कर दिया, "WhatsApp" ने कमाल कर दिया !🙏!

पांचवी फ़ेल भी लॉयर बन गया, हर कोई क्रिकेट अंपायर बन गया !
संसद सा माहौल कर दिया, "WhatsApp" ने कमाल कर दिया !👏

बीवी फोन में बिजी हो गई, पति भी इसमें कहीं खो गए,
लड़ना-झगड़ना बंद कर दिया "WhatsApp" ने कमाल कर दिया🙏👏👏


---------------------------
एक बार एक लड़का अपने स्कूल की फीस भरने के लिए एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे तक कुछ सामान बेचा करता था,
एक दिन उसका कोई सामान नहीं बिका और उसे बड़े जोर से भूख भी लग रही थी.
उसने तय किया कि अब वह जिस भी दरवाजे पर जायेगा, उससे खाना मांग लेगा...

पहला दरवाजा खटखटाते ही एक लड़की ने दरवाजा खोला, जिसे देखकर वह घबरा गया और बजाय खाने के उसने पानी का एक गिलास माँगा....

लड़की ने भांप लिया था कि वह भूखा है, इसलिए वह एक.. बड़ा गिलास दूध का ले आई. लड़के ने धीरे-धीरे दूध पी लिया... " कितने पैसे दूं ?" लड़के ने पूछा.
" पैसे किस बात के ?" लड़की ने जवाव में कहा.
"माँ ने मुझे सिखाया है कि
जब भी किसी पर दया करो तो
उसके पैसे नहीं लेने चाहिए."
"तो फिर मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूँ."
जैसे ही उस लड़के ने वह घर छोड़ा, उसे न केवल शारीरिक तौर पर शक्ति भी मिल चुकी थी, बल्कि उसका भगवान् और आदमी पर भरोसा और भी बढ़ गया था
सालों बाद वह लड़की गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी.
लोकल डॉक्टर ने उसे शहर के बड़े अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया...
विशेषज्ञ डॉक्टर होवार्ड केल्ली को मरीज देखने के लिए बुलाया गया.
जैसे ही उसने लड़की के कस्बे का नाम सुना, उसकी आँखों में चमक आ गयी...

वह एकदम सीट से उठा और उस लड़की के कमरे में गया. उसने उस लड़की को देखा,
एकदम पहचान लिया और तय कर लिया कि वह उसकी जान बचाने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगा....
उसकी मेहनत और लग्न रंग लायी और उस लड़की कि जान बच गयी. डॉक्टर ने अस्पताल के ऑफिस में जा कर उस
लड़की के इलाज का बिल लिया....
उस बिल के कौने में एक नोट लिखा और उसे उस लड़की के पास भिजवा दिया. लड़की बिल का लिफाफा देखकर घबरा गयी...

उसे मालूम था कि वह बीमारी से तो वह बच गयी है लेकिन बिल कि रकम जरूर उसकी जान ले लेगी...

फिर भी उसने धीरे से बिल खोला,
रकम को देखा और फिर
अचानक उसकी नज़र बिल के
कौने में पैन से लिखे नोट पर गयी...

जहाँ लिखा था,
"एक गिलास दूध द्वारा इस बिल का 🌸भुगतान किया जा चुका है.
" नीचे उस नेक डॉक्टर होवार्ड केल्ली के हस्ताक्षर थे.

ख़ुशी और अचम्भे से उस लड़की के गालों पर आंसू टपक पड़े उसने ऊपर कि और दोनों हाथ उठा कर कहा, " हे भगवान..!
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.. आपका प्यार इंसानों के
दिलों और हाथों के द्वारा न जाने कहाँ- कहाँ फैल चुका है."

अगर आप दूसरों पर.. अच्छाई करोगे तो.. आपके साथ भी.. अच्छा ही होगा ..!!


----------------------------------
आँखे तालाब नही फिर भी भर आती है,

इगो शरीर नही, फिर भी घायल हो जाता है,

दुश्मनी बीज नही ,फिर भी बोइ जाती है,

होठ कपडा नही, फिर भी सिल जाते है,

कुदरत पत्नी नही फिर भी रुठ जाती है,

बुद्वि लोहा नही, फिर भी जंग लग जाती है,

और

इन्सान मौसम नही, फिर भी बदल जाता है।....


--------------------------
संता के कोई संतान नहीं थी।
उसने खूब मन्नतें मांगी, तीर्थ यात्रा पर गया, देवी देवताओं के दर्शन
किए, बहुत दिनों तक उपवास किया तब भगवान् खुद प्रकट हुए और बोले..
" पहले शादी कर ले मेरे बाप"


-------------------------
हंसना मत संता दवाई की दुकान गया और बोला भैया मेरी मदद करोगे.

केमिस्ट- हाँ-हाँ बोलो??? और संता ने अपनी दवाई की बोतल से एक चम्मच
निकाल कर केमिस्ट को पिलाकर पूछा. मीठी है क्या?

केमिस्ट- नहीं तो। क्या है ये ???

संता: बस येही पूछना था। दरअसल डॉक्टर ने बोला था यूरिन टेस्ट करवाओ । की
कंही यूरिन में शुगर तो नहीं है।

हँसना बंद कर शेयर करो बिलकुल नया हैं।।


--------------------
मौखिक टेस्ट 2015
विषय-हिंदी। पूर्णांक 13.50
विधार्थी नाम - नाथ्यो
प्रशन - कुत्ते का पर्यायवाची
उत्तर - गण्डकड़ो

प्रशन - शिक्षा किसे कहते हे?
उत्तर - एक पेड के नीचे ढेर सारा छोरा छोरी 👫👬👭ने मारसाब पढावे उने
शिक्षा केवे ।

प्रशन - भैस🐃 का पर्यायवाची
उत्तर - ढान्डी , पाडी

प्रशन - पर्यावरण किसे कहते हे
उत्तर - जब भी मैं हमारे आंगने में से उप्पर देखती हु मुझे 💭धोला-धोला
दीखता हे उसे ही पर्यावरण कहते है।


प्रशन - पशुपालन किसे कहते है
उत्तर - हमारे घर में 3 गाया 1भैस 2 बकरयाँ हे हम उसके पोठे उठावा,
मीगणिया भेयइली करा
गोबर के थेपड़े थेफहा हां। इसे ही पशुपालन कहते है ।

प्रशन- खाना बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
उत्तर - चुल्हे पर खाना बनाते समय बलिता हिसाब से देना चाहिय।

रोटी बलने लगे तो अन्गीरे बाहर निकाल लेने चाहिए।

खाटे को हिलाते रहना चाहिए
ताकि वह चिट नही जावे आदि ।

-----------------------
पंजाब में एक ट्रेन के नीचे 100 सरदार आ गये !!
99 मर गए.......
एक सरदार बच गया..

रिपोर्टर ने उससे पूछा :
"ये सब कैसे हुआ.?"
सरदार बोला - "गलत अनाऊँसमेंट की वजह से,

अनाऊँसमेंट हुआ था कि शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर आ रही है!"
तो सब घबराकर प्लेटफार्म से उतारकर पटरी पर आ गये!
पर ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं, पटरी पर आई.....
रिपोर्टर: और आप समझदार निकले जो पटरी पर नहीं उतरे!!
सरदार: जी नहीं, मै तो सुसाइड करने आया था, अनाऊँसमेंट सुनकर मैं पटरी से हट कर प्लेटफारम पर लेट गया था"!!......

Crazy people on my WhatsApp list.

1. Someone on his status "Sleeping" since 3 Days! He's Probably dead.

2. Someone is "Driving" since 9 days! I guess he reached North Pole!!

3. Someone's status is "Happy" since 1 Month. Living in Paradise???

4. Someone is always 'available'. How free are you?????

5. From first day their status is, 'Hey there! I'm using WhatsApp' I
Know ! That's why you're on my list!

6. Someone writes "urgent calls only". Don't get it.. Are u in the
fire or ambulance service?

7. Someone says, "can't talk. Whatsapp only". Dude then throw away ur
phone.. You are not using the phone's Primary function

8. Someone is 'at the movies' for the past 6 weeks. Either he owns the
theatre or sells popcorn there😂😂😂


--------------------
5 औरतो को DOVE लगाने को दिया
.

.
.
और 5 आदमियों को दारु पीने को दी
.
.
.
.
.
दारु पीने वाले लोग ज्यादा खुश और फ्रेश नज़र आ रहे थे"

------------------------
हाईकोर्ट ने आज ये स्पष्ट किया है क़ि अगर पति परमेश्वर है तो बॉय फ्रैंड भी
छोटा मोटा भैरोबाबा माना जायेगा ।।

----------------------------

मैं पीकर नहीं बहकता,,
बहकता हूँ तो उसे देखकर,,,

अब बताओ ज़रा कि शराब हराम है या वो ??

इतने में मम्मी के कमरे से आवाज़ आई,,

"शराब हराम है
और वो
हरामजादी हैं
और तु हरामखोर "


माँ कसम, सब क्लियर हो गया।

---------------------------

आधी रात को बहुत बारिश हो रही थी।
अजय और उसकी बीवी प्रिया एक मित्र की पार्टी से अपनी गाडी से घर वापस लौट रहे थे..
बारिश की वजह से अजय बहुत धीमी गति से गाड़ी चला रहा था,तभी अचानक बिजली गिरी..
बिजली की रोशनी में अजय को गाड़ी के सामने एक बदहवास सी एक औरत दिखाई दी.. अजय ने गाड़ी रोक दी..!
गाड़ी रुकने पर उसकी बीवी ने कहा :- क्या हूआ..? गाड़ी क्यों रोक दी..?
अजय ने आगे की ओर इशारा किया।
प्रिया ने आगे देखा तो वो डर गयी, क्यों कि गाड़ी के सामने एक औरत खड़ी थी।
वो औरत गाड़ी के पास आयी, और हाथ से गाड़ी का शीशा नीचे करने का इशारा करने लगी।
अजय की बीवी प्रिया काफी डर गयी थी,
उसने अजय को गाडी चलाने को कहा, लेकिन गाड़ी भी स्टार्ट नही हुईं।
गाड़ी के बाहर खडी औरत बारिश की वजह से भींग गयी थी।
वो हाथ जोडकर गाड़ी का शीशा नीचे करने का इशारा कर रही थी।
अजय को लगा कि वो औरत किसी मुसीबत मे है,
इसलिए उसने गाड़ी का शीशा नीचे किया।
वो औरत हाथ जोडकर बोली, "भाई साहब मेरी मदद करे.. तेज बारिश की वजह से मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो
गया है, मेरी गाड़ी रास्ते के नीचे गिर गयी है, उसमें मेरी छोटी बच्ची है.. प्लिज उसे बचाईये..।"
अजय गाड़ी से उतरा और उस औरत के पीछे गया।
उस औरत की गाड़ी रास्ते के काफी नीचे गिर गयी थी।
अजय नीचे उतरकर उस गाडी केपास गया तो देखा कि उसमें एक प्यारी छोटी सी फूल सी बच्ची रो रही है..
उसने बच्ची को बाहर निकाला, फिर अजय को लगा की ड्रायवर की सीट पर भी कोई है।
जब अजय ने ड्रायवर की सीट पर देखा तो उसके होश उड गये,क्योंकि ड्रायवर के सीट पर वही औरत खून से
लथपथ मरी पडी थी।
अजय को अब सब समझ में आया।
वो बच्ची को लेकर अपनी गाड़ी के पास आया, बच्ची को अपनी बीवी प्रिया को दिया।
उसकी बीवी बोली, "वो औरत कहा है..? वह कौन थीं...?"
अजय बोला .
.
.
"वो एक माँ थी।

मर कर भी बेटियों के लिये तड़पती है मां ..!!"
ये पढ़कर मेरे दिल से आँसू निकल रहे है दोस्तों अगर
कोई मुसीबत में है तो उसकी सहायता जरूर करे...


--------------------------
"सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.."


---------------------------
"“ओस की बूंदे है, आंख में नमी है,

ना उपर आसमां है ना नीचे जमीन है

ये कैसा मोड है जिन्‍दगी का

जो लोग खास है उन्‍की की कमी हैं ”"

------------------------
"“आप पास रहे या दूर

हम दिल से दिल की आवाज मिला सकते है

ना खत के, ना टेलिफोन के मौहजात है हम

आपके दिल को एक हिचकी से हिला सकते है हम ”"


-----------------------
"“दिल में बसता है दिल ए यार

जब चाहा सर झुकाया और कर लिया दिदार

आखों में है आपके प्‍यार का सरूर

आप ही ना जाने हमारा क्‍या कसूर ”"

------------------------------

"“जिन्‍दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें
हम क्‍या हमसे भी अच्‍छे हजार मिलेगें
इन अच्‍छों की भीड में हमे ना भूला देना
हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें ”"


--------------------------
"“काश खुशियों की कोई दुकान होती

हमें भी उसकी पहचान होती

भर देते आपकी जिन्‍दगी को खुशियों से

किमत चाहे उसकी हमारी जान होती ”"

------------------------
"“प्‍यार गुनाह है तो होने ना देना

प्‍यार खुदा है तो खोने ना देना

करते हो प्‍यार जब किसी से तो

कभी उस प्‍यार को रोने ना देना ”"

-------------------------
"“तु दिल से ना जाये तो मैं क्‍या करू
तु ख्‍यालों से ना जाये तो मैं क्‍या करू
कहते है ख्‍वावों में होगी मुलाकात उनसे
पर नींद न आये तो मैं क्‍या करू ”"

-----------------------------
"“आंसू पौछकर हंसाया है मुझे

मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे

कैसे प्‍यार न हो ऐसे दोस्‍त से

जिसकी दोस्‍ती ने जीना सिखाया है मुझै ”"
----------------------------
"इन्तेजार में उनके सुबह -शाम करते हे ,
मुलाक़ात के लम्हों को बदनाम करते हे .
गैर के साथ वो महफ़िलो में मशरूफ हे ,
हम खिलवत अपनी अपने नाम करते हे ."

------------------------
"निगाहों से दिल को घायल करके चले गए ,
वो बेखबर कितनो को पागल करके चले गए,
हद से गुजर गया हे अब तो ये दर्द जुदाई का ,
किसके नाम वो अपना आँचल करके चले गए ."

----------------------
"सुनते नहीं क्यु दिल की पुकारे ,
बेताब कर गए हे आपके नज़ारे ,
चलो बेगाना करके इस जहाँ को ,
बन जाओ ना तुम हमदम हमारे."

-----------------------
"ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों
में पनाह मिल जाये
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये
प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये
"

----------------------
रात आती है तेरी याद चली आती
है,किस शहर से तेरी आवाज चली आती है,चाँद ने खूब सहा है सूरज की अगन,तेरी
ये आग मुझसे न सही जाता है,दिल में उतरी है तेरी दर्द भरी आँखें,मेरी
आँखों में वही प्यास जगी जाती है, हमने देखा था खुद को तेरी सूरत में,
आईना देखकर अब रात कटी जाती है.

---------------------
"सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.."

-----------------------
"“ओस की बूंदे है, आंख में नमी है,

ना उपर आसमां है ना नीचे जमीन है

ये कैसा मोड है जिन्‍दगी का

जो लोग खास है उन्‍की की कमी हैं ”"

---------------------
"“आप पास रहे या दूर

हम दिल से दिल की आवाज मिला सकते है

ना खत के, ना टेलिफोन के मौहजात है हम

आपके दिल को एक हिचकी से हिला सकते है हम ”"

-----------------------
"“दिल में बसता है दिल ए यार

जब चाहा सर झुकाया और कर लिया दिदार

आखों में है आपके प्‍यार का सरूर

आप ही ना जाने हमारा क्‍या कसूर ”"

----------------------
"“जिन्‍दगी की राहों में बहुत से
यार मिलेगें

हम क्‍या हमसे भी अच्‍छे हजार मिलेगें

इन अच्‍छों की भीड में हमे ना भूला देना

हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें ”"

--------------
"“काश खुशियों की कोई दुकान होती

हमें भी उसकी पहचान होती

भर देते आपकी जिन्‍दगी को खुशियों से

किमत चाहे उसकी हमारी जान होती ”"

------------------
"“प्‍यार गुनाह है तो होने ना देना

प्‍यार खुदा है तो खोने ना देना

करते हो प्‍यार जब किसी से तो

कभी उस प्‍यार को रोने ना देना ”"

--------------------
"“तु दिल से ना जाये तो मैं क्‍या करू
तु ख्‍यालों से ना जाये तो मैं क्‍या करू
कहते है ख्‍वावों में होगी मुलाकात उनसे
पर नींद न आये तो मैं क्‍या करू ”"


--------------------------
एक महिला वाट्सएप पर चैटिंग करते हुए सड़क पर पैदल चली जा रही थी और उसका बाँया स्तन खुला हुआ था।

पुलिसवाला ने उसे रोका और बोला--" ये कया है ? "

महिला ( चीखती हुई बोली )---" या अल्लाह...मुन्ना तो बस में ही रह गया....!! "


---------------------
जिस पल आपकी मृत्यु हो जाती है,
उसी पल से आपकी पहचान एक "बॉडी" बन जाती है। अरे
"बॉडी" लेकर आइये,
"बॉडी" को उठाइये,
"बॉडी" को सूलाइये
ऐसे शब्दो से आपको पूकारा जाता है, वे लोग भी आपको आपके नाम से नही पुकारते ,
जिन्हे प्रभावित करने के लिये आपने अपनी पूरी जिंदगी खर्च कर दी।

इसीलिए निर्मिती" को नही निर्माता" को प्रभावित करने के लिये जीवन जियो।

जीवन मे आने वाले हर चूनौती को स्वीकार करे।......
अपनी पसंद की चिजो के लिये खर्चा किजिये।......
इतना हंसिये के पेट दर्द हो जाये।....

आप कितना भी बूरा नाचते हो ,
फिर भी नाचिये।......
उस खूशी को महसूस किजिये।......
फोटोज् के लिये पागलों वाली पोज् दिजिये।......
बिलकुल छोटे बच्चे बन जायिये।

क्योंकि मृत्यु जिंदगी का सबसे बड़ा लॉस नहीं है।
लॉस तो वो है
के आप जिंदा होकर भी आपके अंदर जिंदगी जीने की आस खत्म हो चूकी है।.....

हर पल को खूशी से जीने को ही जिंदगी कहते है।
"जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूं,
"काम में खुश हूं," आराम में खुश हू,

"आज पनीर नहीं," दाल में ही खुश हूं,
"आज गाड़ी नहीं," पैदल ही खुश हूं,

"दोस्तों का साथ नहीं," अकेला ही खुश हूं,
"आज कोई नाराज है," उसके इस अंदाज से ही खुश हूं,

"जिस को देख नहीं सकता," उसकी आवाज से ही खुश हूं,
"जिसको पा नहीं सकता," उसको सोच कर ही खुश हूं,

"बीता हुआ कल जा चुका है," उसकी मीठी याद में ही खुश हूं,
"आने वाले कल का पता नहीं," इंतजार में ही खुश हूं,

"हंसता हुआ बीत रहा है पल," आज में ही खुश हूं,
"जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूं,

अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना,
वरना बिना जवाब के भी खुश हूं..!!


-----------------------
लेकिन
तारीख में तो 7/7 हैं

बधाई हो ।
आज साल का मध्य दिवस है।

इस वर्ष के 182 दिन गुजर चुके और 182 ही दिन और शेष बचे हैं।

मेरे ख्याल से आपको ये बताने वाला मैं पहला शख्श हूँ।
😜😜



Tum hamare 7
Hum tumhare 7
Hamesha rahna 7 7
Jeena 7
Marna 7
Hasna 7
Rona 7
Asman bhi 7
Samandar bhi 7
Ok,
Aaj tarikh bhi 7 Ye mahina bhi 7

Enjoy 7 7.


पति अब तो मुझे शान्ति के साथ रहने दो, पत्नी आप शान्ति के साथ रहना चाहते हो तो, मुझे भी आनंद के साथ रहना हैं


-------------------------------
दोस्तों आज हम एक अजीब प्राणी के बारे में पढेंगे -इस जीव का नाम हे "बीवी"
यह अक्सर रसोई और टीवी क सामने पाई जाती है.
इनका पौष्टिक आहार हे पति का भेजा
ये पानी कम खून ज्यादा पीती है ...
इन्हें अक्सर नाराज़ होने का नाटक करते हुए देखा जाता है.

इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार हे रोना और इमोशनली ब्लैकमेल करना
उसके संपर्क में रहने से टेंशन नाम की बीमारी हो सकती हे,
जिसका कोई इलाज़ नहीं

बस इनसे सावधान रहना 🙌
"भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी"@🙏

------------------------

पूरी रामायण बीवियों की कहानी हैं !!!
लक्ष्मन अपनी बीवी को घर पे छोड़कर चले गये...!!
रावण दुसरे की उठा के फँस गया...!!
सुग्रीव ने श्रीराम का साथ इस लिए दिया. .क्योंकि Sugreev उसे अपनी बीव़ी
बाली से वापिस चाहिये थी....!!!
हनुमानजी की अपनी थी ही नही मगर दुसरे के लिए लंका जला ड़ाली ... !
श्रीराम को अपनी वापिस चाहिए थी तो ... उनको 10 दिनों तक युद्धकरना पड़ा..
और अंत में क्या हुआ ???
जिस बीवी के कारण इतनी रामायण हुई.. वो तो Underground हो गयी...!!
अभी सोचो इतना झमेला हुआ क्यूँ ❓❓❓
क्यूंकि राजा दशरथ की तीन बीवियाँ थी...!!
MORAL : पुराने ज़माने से ही बीवी की मगजमारी चली आ रही हैं.
जब भगवान् भी बीवी से नही बच सके तो AAP तो आखिर इंसान हो...

---------------------------
कुदरत ने औरत को
1 हसींन बनाया ।
2 खूबसूरती दी ।
3 चाँद सा चेहरा दिया ।
4 हिरणी सी आँखें
5 मोरनी जैसी चाल
6 रेशम से बाल ।
7 कोयल जैसी मीठी आवाज़ दी ।
8 फूल सी मासूमियत दी ।
9 गुलाब से होंठ ।
10 शहद सी मिठास दी ।
11 प्यार भरा दिल दिया ।
और .. फिर....
फिर क्या हुआ जानते हो??
एक ज़ुबान दी और सब सत्यानाश हो गया हर वक़्त
टर्र
टर्र..टर्र...
टर्र..टर्र...टर्र....

जिनकी शादी नही हुई..जी लो !
जिनकी शादी हो गयी...झेलो !!



------------------------
शादी के बाद बेड़रुम कैसे महकता है

3 साल तक- परफ्यूम, चाकलेट, स्ट्राबेरी, ग्रेप्स

3 साल बाद- जानसन पावड़र, जानसन क्रीम, बेबी लोशन, हगीस ड़ायपर

15 साल बाद- झंड़ू बाम, विक्स, आयोडेक्स, मूव

40 साल बाद-
अगरबत्ती धुप बत्ती




आदमी के हालात कैसे बदलते हैं, ज़रा गौर कीजिये -

शादी के पहले – हीरो नं. 1
शादी के बाद – कुली नं. 1

शादी के पहले – मैंने प्यार किया
शादी के बाद – ये मैंने क्या किया

शादी के पहले – जानेमन मत जाओ
शादी के बाद – जान मत खाओ

शादी के पहले – तुम बिन रहा ना जाए
शादी के बाद – तुमको सहा ना जाए

शादी के पहले – कुछ तो बोलो
शादी के बाद – कभी चुप भी हो लो

शादी के पहले – आय लव यू
शादी के बाद – आज फिर आलू

शादी के पहले – मिलने कब आओगी
शादी के बाद – मायके कब जाओगी
!!!!
Group कीसी का भी हो !!
पर Dhamaka हमारा ही होगा !!!

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के, जब .. whatsapp में कदम रखते है..

----------------------------------
एक लड़के ने एक लड़की को कमल का फूल दिया,
लड़की ने उसको थप्पड़ मार दिया..

लड़का: मैं तो बीजेपी का प्रचार कर रहा था.

लड़की: मैं भी कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं.!


-------------------------
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी; हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी; क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी; इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी!.



-----------------------------
भारत और चीन की इसलिए भी नहीं बनती क्योंकि उनके पास चीन की दीवार है
और
हमें दीवारों पे मूतने की आदत है।



--------------------------
चाहे सबके अच्छे दिन आ जाएँ ,
पर गोलगप्पे और रिक्शे वाले के कभी अच्छे दिन नहीं
आयेंगे !!!!
.
.
वो लडकियोँ के भईया थे , भईया है और भईया ही रहेंगे..😄😄😂😂


--------------------------------
1 आदमी अपने बेटे के लिए
1रोबोट लाया जो झूठ बोलने
पर थप्पड़ मारता था।
.
बेटा :- पापा आज मै स्कूल
नही जाऊगां, मेरे पेट मे दर्द है।
(बेटे को पड़ी सट्टाक.... )
.
पापा :- देखा तुने झूठ
बोला इसलिए तुझे सज़ा मिली,
मै जब तेरे जितना था तो मै
कभी झूठ नही बोलता था।,
( पापा को भी पड़ी सट्टाक.... )
.
.
पत्नी :- (हंसते हुए बोली) आप
ही का बेटा है।
(मम्मी को भी पड़ी सट्टाक.... )

चारो ओर सन्नाटा...



-----------------------
चूहों की गेँग तलवार लेकर
भाग रही थी..

शेर ने पूछा: क्या हुआ, तुम लोग
इतने गुस्से से

कैसे भाग रहे हो..?

चुहा : हाथी कि बेटी को किसी
ने प्रपोज किया है
नाम admin का आ रहा है................

"लाशेँ बिछा देँगे.. लाशेँ"..

---------------

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया: "हम आधे घण्टे में लैंड करने वाले हैं"
फिर वो माइक बंद करना भूल गया और को-पायलट से बोला: अब तो बस एक गरम चाय पीऊंगा,फिर एक एयर होस्टेस की पप्पी लूँगा ।
एयर होस्टेस ये सुन कर माइक बंद करने के लिए भागी, और एक बच्चे के पैरों में फँस कर गिर गयी।
बच्चा बोला: तुझे बड़ी जल्दी है ...
सुना नहीं??
पहले वो चाय पिएगा....

------------------------------
पत्नी—” अजी सुनते हो। ”

पति—” क्या है ? ”

पत्नी—” मैंने घर पर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम रखा है। जो महिलायें
आएँगी, उन्हें क्या दूँ ? ”

पति—” मेरा मोबाइल नंबर दे दे। ”
😜😊😊😃😜😆😄
--------------------
शानदार बात👌
बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो
इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

‬: 'कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...

महेंगे 'कपडे' तो,

'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!


-------------------------
हम "I.I.N" के चक्कर में IDEA
का 3G रिचार्ज कराते रह गए📱
👉और वो 'Tata Sky'📡 वाला लड़का 8 रुपये में लड़की पटा ले गया👫😳😅
08/07/2015, 19:02 - ‪+91 84328 26074‬: कती नाश होग्या रये :,(
काल # date पै जाणा था अर
आज मुॅह पै माल की माक्खी
लड़ गी

--------------------
किसी ने मुझसे पुछा तुम इतनी पोस्ट क्यूँ डालते हो Groupपे
.
.
मनै मुस्कुरा के जवाब दिया
.
.
क्यूँ तेरे के कीड़ा से..


-------------------
ताऊ :- रै छोरे आजकाल के करया करै?
.
.
.
.
.
छोरा:- बस इसे सवाल तै बचदा फिरया करूं
-------------------
कई लोगां के कच्छे बनियाणां में इतने मोहरे होवै हैं न्यूं लागै जणूं जलियांवाला बाग़ आली सारी फायरिंग उन्हें नै ओटी थी


------------------------
चूहों की गेँग तलवार लेकर भाग रही थी..

शेर ने पूछा: क्या हुआ, तुम लोग इतने गुस्से से

कैसे भाग रहे हो..?

चुहा : हाथी कि बेटी को किसी ने प्रपोज किया है
नाम admin का आ रहा है................

"लाशेँ बिछा देँगे.. लाशेँ"..


----------------------
दो छात्र रात में पढ़ते हुए

पहला - कितने बजे हैं यार.???

दूसरा छात्र उठा और एक पत्थर सामने वाले ग‌र्ल्स होस्टल में दे मारा..

उधर से एक लड़की बाहर आई और बोली -कमीनो!
अब तो सो जाओ, रात के दो बज रहे है...

---------------------
डिनर के बाद

पति : I Love you..

पत्नी : नहीं, नहीं , रोज रोज बच्चे को जल्दी नहीं सुलाऊंगी exam नज़दीक आ रहे है

---------------
पता नहीं लड़कियाँ बिना देखे कैसे अपनी ब्रा का हुक बंद कर लेती है?

मुझसे तो साला नहाते समय कमर में साबुन तक नहीं लगता।


---------------------
शौक शौक की बात है...

कुछ लोगो को i phone 64 GB से सुकून मिलता है...

तो कुछ लोग GB रोड 64 में जन्नत तलाश लेते है...


-----------------
अगर आप घर में अकेले
बैठे बोर होते रहते हैं तो घर में jk wall putti लगवाएं ...

"दीवारें बोल उठेंगी " . . . फिर खूब बतियान...

रात भर मुझे इस बात ने सोने नहीं दिया कि जिंदगी तो बस चार दिन की है

और इंटरनेट-पैक मैने 30 दिन का करवा लिया।

-----
बसंती के लिए धन्नो ही ठीक थी,
.
.
.

मर्सडिस के चक्कर में माथा फुट गया !!🚕





  • मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • अगर आप को कोई लेख अच्छा लगे तो केवल लिंक शेयर करने की कोशिस करे या नक़ल करके निचे साइट का एड्रेस( Copied From:http://dailylife360.com/ ) लिखे ।
  • ये लेख http://dailylife360.com/ द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • आपसे निवेदन है की इस स्वदेशी वेबसाइट के बारे में सबको बताये ।
  • किसी भी प्रकार की कोई कमी लगे तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आप का यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा । 


  • Mobile message in hindi, Hindi mobile messages, Sad sms quotes with images as well. We will add... mobile hindi messages · Whatsapp Hindi  WhatsApp Text | Jokes | SMS | Hindi | Indian - Jokes Funny Hindi WhatsApp Latest Jokes Best whatsapp status in hindi on sad love funny life short status for whatsapp inhindi status lines fb status, one liners whatsapp quotes shayari sms funny whatsapp jokes in hindi - Hindi sms Best WHATSAPP Status in HINDI- LOVE ATTITUDE SAD NICE CUTE COOL Awesome Online Status Message Update Ideas quotes hindi status for facebook for whatsapp hindi font status for facebook , hindi status for facebook , hindi msg status for faceboook , hindi msg status for fb , hindi fonts text for facebook status , hindistatus Funny WhatsApp Messages in Hindi on LIFE LOVE Message hindi font status for facebook , hindi status for facebook , hindi msg status for faceboook , hindi msg status for fb , hindi fonts text for facebook status , hindistatus . whatsapp messages in hindi font whatsapp messages in hindi download. 10 Latest Whatsapp Jokes whatsapp funny messages in hindi whatsapp messages in hindi language whatsapp messages in hindi download whatsapp hindi font status whatsapp nice messages funny whatsapp messages with smileys whatsapp status in hindi font one line whatsapp status in hindi attitude Whatsapp messages collection Funny Whatsapp Messages Collection whatsapp messages collection in hindi whatsapp messages collection in english whatsapp nice messages whatsapp messages questions hack whatsapp messages whatsapp messages jokes whatsapp status funny messages Very very funny hindi sms, funny sms for mobile, best funny sms in Hindi, funny messages for friends Creative Composition of funny sms jokes of all categories - Very funny hindi sms, funny hindi sms, urdu funny sms, newest funny urdu sms funny non veg messages in hindi funny messages in hindi for friends funny messages in hindi for girlfriend funny messages in hindi 140 words funny messages in hindi for facebook funny whatsapp messages whatsapp messages in hindi funny messages in hindi jokes 7 Very Funny Husband-Wife Hindi Jokes Latest / new Hindi Funny SMS, best rated Hindi Funny SMS, lovely Hindi Funny SMS, English Hindi Funny SMS, Hindi Funny SMS text messages, funny Hindi nice messages to forward to friends on whatsapp Archives 1000 Best Whatsapp Status, Quotes and Messages funny whatsapp emoticon messages funny whatsapp status funny messages funny whatsapp status messages hack whatsapp messages whatsapp messages collection whatsapp love messages whatsapp status Nice Quotes Collection For Whatsapp Messages whatsapp love messages in hindi whatsapp love status whatsapp nice messages whatsapp messages collection whatsapp love status in hindi whatsapp love images love quotes whatsapp status Sweet, cute, romantic and funny love text messages, quotes whatsapp love status quotes cute romantic messages Romantic Whatsapp Status | Best Whatsapp StatusLove Status for Whatsapp Famous Quotes

    Largest Whatsapp Jokes Shayari Messages Collection in Hindi

    लड़का:- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो?
    लड़की (इतराते हुए):- क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
    लड़का:- हद है! जैसे हमें तो नेट से डाउनलोड किया है...!!!

    hindi jokes message download
    लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली:- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
    लड़का:- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो।
    लड़की:- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
    लड़का:- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है ।
    लड़का:- हां हां, जरूर।
    लड़की: अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
    जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है...!!!




    Chutkule Chutkule In Hindi Jokes In Hindi Hindi Jokes
    टीचर:- तुम देर से क्यों आए?
    बच्चा:- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण।
    टीचर:- कैसे बोर्ड के कारण?
    बच्चा:- जिस पर लिखा है, 'आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें'...!!!





    Ladka Ladki Dirty Hindi Jokes

    लेडी डॉक्टर:- तुम रोज़ सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो?
    संता:- जी, आप ही ने बाहर लिखा है, 'औरतों को देखने का समय सुबह 9 से 11...!!!




    टीचर - स्टूडेंट संबन्धित चुटकुले (teachers – student related jokes) 

    एक स्टूडेंट भगवान से बोला: रुपए की कीमत 68 तक पहुंचाई,
    पेट्रोल की 80 तक, दूध की 50 और प्याज़ की 100 तक!
    पर फिर भी आपका लाख-लाख शुक्र है भगवान, पासिंग मार्क्स आज भी 35 ही रखे...!!!



    Hindi Jokes, Hindi Comedy, India Comedy, Hindi Chutkule

    मोहन (अपने दोस्तो से शेखी बघारते हुए):- मैंने एक ही दिन में शेर की गर्दन तोड़ दी,
    चीते के दो टुकड़े कर दिये और एक हाथी की टांग तोड़ दी।
    दोस्त (हैरानी से):- फिर क्या हुआ?
    मोहन: हुआ क्या? दुकानदार ने अपने खिलौनो की तोड़फोड़ के जुर्म में मुझे जेल भिजवा दिया...!!!





    Latest Veg Joke in Hindi and Very Funny Status for Facebook or Whatsapp
    एक स्टूडेंट ने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट किया:- "यहां क्लास चल रही है और मैं ऑनलाइन हूं! हाहाहा..."
    टीचर ने कॉमेंट किया:- "बेटा टेस्ट में जीरो मिला है, आकर देखोगे या मैं टैग करूं"...!!!




    Hindi Jokes, Jokes in Hindi, Chutkule, Santa Banta Funny

    संता:- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए।
    कोई मुझे धमकी भरे कॉल रहा है।
    पुलिसवाला:- कौन है वह?
    संता:- मेरी गर्लफ्रेंड का पति...!!!




    Funny Hindi Jokes - We Provide You The very funny Hindi jokes,short funny hindi jokes,Hindi SMS jokes,funny hindi conversation jokes and many more.
    बॉयफ्रेंड:- तुम कितनी भोली हो ?
    क्या तुम मेरी आखों में मेरे दिल का हाल नहीं पढ़ सकतीं?
    गर्लफ्रेंड:- तुम भी न! पता नहीं, मुझे पढ़ना नहीं आता...!!!




    हिन्दी चुटकुले | Funny sms jokes latest sms messages

    चिंटू क्लास में गधा ले गया...
    टीचर (गुस्से से):- इसे यहां क्यों लेकर आ गए??
    चिंटू:- मैम, आपने कहा था न कि आप बड़े-बड़े
    गधों को भी इंसान बना देती हैं... इसे बनाकर दिखाइए...!!!





    Hindi Jokes | Facebook

    पुजारी:- क्या तुम दोनों फेसबुक पर अपना स्टेटस मैरिड करने के लिए तैयार हो?
    लड़का और लड़की एक साथ बोले: हां।
    पुजारी:- तो फिर यह विवाह संपन्न हुआ...!!!




    Hindi Marriage and Pati Patni Jokes - BEST COMADY DAY

    बीवी अगर पति को फेसबुक पर ब्लॉक कर दे, तो इसे क्या कहेंगे?
    इलेक्ट्रॉनिक डिवॉर्स...!!!




    Hindi! Jokes are listed both in Hindi font and English font

    सोनू:- पापा, मुझे बाजा दिला दो।
    संता:- नहीं तुम सबको तंग करोगे।
    सोनू:- नहीं करूंगा पापा। जब सब सो जाएंगे तभी बजाऊंगा...!!!



    चुटकुले Hindi Jokes

    हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते का चलन ज्यादा रखें क्योंकि, जाड़े का मौसम है और हो सकता सामने वाले ने नाक साफ करने के बाद हाथ न धोए हों...!!!




    Hindi sms Jokes - Love sms

    चिंकी:- मैं तुमसे प्यार करती हूँ। मैं तुम्हारे बिना मर जाऊँगी, मिट जाऊँगी। जानू, मैं तुम्हारे प्यार में फ़ना हो जाऊँगी।
    पप्पू:- हम्म.. देख लो, जैसा तुम्हें ठीक लगे...!!!




    Jokes,Hindi Funny Veg Jokes , Non, Pappu Jokes, Faddu Comedy Double meaning ,Jokes Santa Banta, Facebook jokes SMS Shayri, Love, Valentine, Quotes

    पप्पू:- गुरुजी नमस्ते। पहचाना? मैं आपका शिष्य पप्पू बोल रहा हूं...
    गुरुजी:- अरे तुम, इतने सालों बाद याद आई मेरी! मेरा फोन नंबर कहां ले मिला वैसे??
    पप्पू:- गुरुजी, फोन नंबर ढूंढना कौन-सा मुश्किल काम है! जब प्यासे को प्यास लगती है, तो दरिया ढूंढ ही निकालता है। दरअसल गुरु जी, मैंने एक नया रोजगार शुरू किया है। आपने बचपन में कहा था कि जब भी कोई काम शुरू करो, मुझसे उद्घाटन जरूर कराना।
    तो हम अपने काम का उद्घाटन आपसे ही कराना चाहते हैं।
    गुरुजी:- अतिसुन्दर! बताओ, कहां आना है उद्घाटन करने के लिए ?
    पप्पू:- आप अंधेर गली के पुराने खंडहर के पास दस लाख रुपए लेकर पहुंच जाइए। आपका मुन्ना हमारे कब्जे में है।
    आज से ही किडनैपिंग का धंधा शुरू किया है, तो सोचा कि उद्घाटन आपके शुभ हाथों से ही हो...!!!




    रोमांटिक चुटकुले हिंदी और पहाड़ी चुटकले
    लड़की:- तू इतना अच्छा है, फिर तेरी कोई गर्लफ्रेंड कैसे नहीं है?
    लड़का:- तू बन जा...
    लड़की:- नहीं यार, तू तो मेरा अच्छा दोस्त है।
    लड़का:- बस यही कारण है...!!!




    Largest Collection Of Indian Hindi Jokes & Mobile SMS, Funny Chutkule

    पिंटू:- अगर तू किसी जंगल में हो और वहां शेर आ जाए, तो तू क्या करेगा?
    चिंटू:- मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा।
    पिंटू:- अगर वह वहां भी पहुंच जाए तो...
    चिंटू:- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा।
    पिंटू:- और अगर वह पानी में भी आ जाए तो...?
    चिंटू:- पहले यह बता कि शेर क्या तेरा रिश्तेदार है,
    जो तू उसकी ही साइड लिए जा रहा है...!!!





    Hindi Jokes - Browse free and best collection Jokes in Hindi including Very Funny Jokes,Jokes of the Day,Good JokesShort Funny Jokes,One Liner Jokes

    टीचर:- तुम्हारा बंटी से क्या रिश्ता है?
    पप्पू:- बहुत दूर का रिश्ता है टीचर। वह मेरा सगा भाई है।
    टीचर:- तो फिर दूर का रिश्ता कैसे हुआ?
    पप्पू:- क्योंकि, इसके और मेरे बीच 6 भाई-बहन और हैं...!!!





    Sexy Hindi Jokes Adult,Funny Nonveg Chutkule,shayri sms

    नर्सरी क्लास के एक लड़के ने अपनी क्लासमेट को प्रपोज किया:- 'आई लव यू...'
    लड़की बोली:- 'एक थप्पड़ मारूंगी खींचके...'
    लड़का:-'मुक्का तो जैसे खाएगी नहीं तू फिर! बड़ी आई 'थप्पड़ मारूंगी...!!!"





    हिन्दी में लतीफों, चुटकुलों का संग्रह
    पति:- जान, मैंने सोचा तुम मुझे मिस कर रही होगी, तो कॉल कर लूं...
    पत्नी:- अच्छा! अभी सुबह जो लड़ाई हुई थी, तो वो क्या था??
    पति एकदम शांत....मन ही मन बोला: अरे यार, यह तो घर पर लग गया...!!!




    Chutkule and Jokes, Hindi Chutkule - Mast Hindi Jokes

    अगर माइक्रोसॉफ्ट फेसबुक खरीद ले, तो क्या होगा?
    नोटिफिकेशन मिलेगा:- "फ्रेंड्स ऐड करने के लिए कृपया पहले ड्राइवर इन्स्टॉल करें...!!!"





    Gajab ke Chutkule and Funny Jokes - Pati Aur Patni Ke Mast Chutkuleor Jokes
    एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया।
    फोन लड़की के पापा ने उठाया।
    लड़की के पापा:- हेलो, कौन बोल रहा है?
    लड़का:- मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं कौन बनेगा करोड़पति से। आपकी बेटी की फ्रेंड हॉट सीट पर बैठी है और वह अपनी दोस्त, यानी आपकी बेटी से मदद चाहती है। उन्हें फोन दे दीजिए सर...
    लड़की के पापा ने एक्साइटेड होकर बेटी को फोन दे दिया।
    लड़का:- सवाल यह है, आज शाम को तुम कहां मिलोगी?
    ऑप्शन ए:- बीच
    ऑप्शन बी:- पार्क
    ऑप्शन सी:- कॉफी शॉप
    ऑप्शन डी:- मॉल
    लड़की:- ऑप्शन ए।
    लड़का:- धन्यवाद, और अब आप का समय समाप्त होता है।
    पिता अभी तक खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे थे...!!!




    Funny Jokes in Hindi - मजेदार चुटकुले हिन्दी में
    डॉक्टर (घायल मरीज से):- यह सब कैसे हुआ?
    घायल मरीज:- एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी।
    डॉक्टर:- सड़क से दूर, फुटपाथ पर चलना चाहिए था न....
    घायल मरीज:- मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था...!!!



    Husband Wife Jokes in Hindi
    करवाचौथ पर पत्नि ने पति से कहा:- छोटा-मोटा ही सही, लेकिन गोल्ड का कुछ तो ला दो।
    पति:- यह लो, छोटा गोल्ड फ्लेक...!!!



    Daily Hindi Chutkule, Desi Funny Chutkule In Hindi, Santa BantaChutkule, Pappu Chutkule, Hindi Majak Chutkule, Desi Chutkule, Pati Patni

    पहली सहेली:- जब तुम किसी खूबसूरत लड़की को देखती हो, तो क्या करती हो?
    दूसरी:- बस देखती रहती हूं और जब थक जाती हूं, तो शीशा पलट कर रख देती हूं...!!!



    chutkule non veg chutkule in hindi hot chutkule chutkule gande chutkule in hindi for kids chutkule hindi me chutkule hi chutkule majedar chutkule
    मां:- बेटा, तू अपने बाल क्यों नहीं कटवाता?
    पप्पू:- यो मॉम! इट्स फैशन मॉम...
    मां:- वो तो ठीक है, पर लोग तेरी बहन को देखने आते हैं और तुझे पसंद कर जाते हैं...!!!




    शेरोशायरी, चुटकुले,हिन्दी में पढ़िए
    ऐसी बीवी को क्या कहेंगे?
    संता (बंता से):- दोस्त, ऐसी बीवी को क्या कहेंगे, जो खूबसूरत हो, समझदार हो, हमेशा बात माने और कभी नाराज न हो?
    बंता:- अफवाह...!!!





    Top 10 Hindi Jokes That will Make you Laugh
     आजकल 9वीं-10वीं के बच्चों से पूछो, उनका भी ब्रेकअप हो चुका होता है।
    बोलते हैं, 'मेरा दिल टूट चुका है...' मुझे समझ नहीं आता कि आखिर इनका दिल तोड़ता कौन है!
    मिकी माउस या डोनाल्ड डक...!!!



    चटपटे चुटकुले हिन्दी में
    लड़की वाले:- हमें ऐसा लड़का चाहिए जो पान, सिगरेट, दारू न लेता हो, सिर्फ उबला खाना खाता हो, दिन-रात भगवान का नाम लेता हो।
    पंडित:- ऐसा लड़का तो आपको सामने वाले अस्पताल के ICU में मिलेगा...!!!


    Facebook jokes funny, facebook jokes status hindi, Facebook jokes funny, facebookjokes status, funny quotes for facebook hindi, facebook status updates
    पप्पू बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था।
    उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूले।
    उसने नया पासवर्ड रखा- 'इनकरेक्ट'।
    अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है, तो कंप्यूटर उसे खुद याद दिला देता है:- "यॉर पासवर्ड इज इनकरेक्ट...!!!"




    गंदे हिंदी चुटकुले
    बस चली, झटका लगा।
    संता एक लड़की पर जा गिरा!
    लड़की:- बदतमीज, क्या कर रहे हो?
    संता:- जी, पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए और आप...!!!



    Jokes - Jokes, Adult Jokes, Blonde Jokes, Yo mama jokes, Animals Jokes, Answer Machine Jokes, Indian Jokes, English Jokes, Hindi Jokes, ,Aviation, Bar
    पति की हालत एक एसी की तरह होती है।
    वह बाहर कितना भी शोर करे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
    लेकिन... उसे इनडोर साइलेंट रहने के लिए डिजाइन किया जाता है...!!!




    Hindi Jokes: Very Funny Jokes
    एक बार रजनीकांत ने अपने दुश्मन के कान में कुछ कहा, जिसे सुनते ही उनका दुश्मन मर गया।
    जानते हैं रजनीकांत ने ऐसा क्या कहा था?
    उन्होंने कहा था:- "ढिशकियाओं"...!!!



    हिन्दी शायरी और हिन्दी शायरी और चुटकुले में हिन्दी शायरी हिन्दी शायरी हिन्दी शायरी हिन्दी शायरी शायरी हिन्दी में हिन्दी चुटकुले हिन्दी शायरी और हिन्दी शायरी और चुटकुले:-
    जज:- तुम पर आरोप है कि तुमने इतने सालों से दबा कर, डरा कर अपनी पत्नी को अपने कंट्रोल में रखा हुआ है।
    आरोपी:- जज साहब, दरअसल...
    जज:- अरे भाई, सफाई मत दो! तरीका बताओ...!!!


    WhatsApp Text | Jokes | SMS | Hindi | Indian - Jokes
    गर्लफ्रेंड:- बॉयफ्रेंड फेसबुक पर चैट कर रहे थे...
    गर्लफ्रेंड:- मुझे एक चीज समझ नहीं आती कि यह 'बाबाजी का ठुल्लू' क्या है?
    बॉयफ्रेंड:- अच्छा, मैं समझाता हूं। तुमने मुझसे अपने बर्थडे पर एक रिंग मांगी थी!
    गर्लफ्रेंड:- हां, तो...?
    बॉयफ्रेंड:- तो तुम्हें क्या मिला था?
    गर्लफ्रेंड:- कुछ नहीं!
    बॉयफ्रेंड:- इसे कहते हैं 'बाबाजी का ठुल्लू'...!!!



    Santa banta Funny Jokes, Hindi Sms jokes, Chutkule, Hindi Jokes
    संता (बंता से):- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया।
    बंता:- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है न!
    संता:- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता...!!!



    गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुलेसंता (बंता से):- अगर एक शेर तेरी बीवी और सास पर
    एक साथ अटैक कर दे, तो तू किसे बचाएगा?
    बंता:- बेशक शेर को। बहुत कम बचे हैं...!!!



    Funny sms / text messages & jokes (latest / english, Browse through our funny smsmessages and send free funny sms / poem / poetry / greetings, hindi jokes
    एक बार क्लास में टीचर ने बच्चों से पूछा:- बताओ बच्चों, 1869 में क्या हुआ था?
    बंटी:- मैडम जी, 1869 में गांधी जी का जन्म हुआ था।
    टीचर:- शाबाश, अच्छा अब बताओ 1872 में क्या हुआ था?
    बंटी (कुछ सोचते हुए):- मैडम जी, 1872 में गांधी जी 3 साल के हो गए थे...!!!



    gande chutkule hindi mein 
    पूरी रात जागने का फायदा??
    सुबह उठ कर ब्रश नहीं करना पड़ता!
    सेव योर टूथपेस्ट...!!!



    Hindi Jokes Status for Facebook, WhatsApp & social sites
    एफबी पर हर लड़के की समस्या...
    घरवालों को लगता है, कहीं हमारा लड़का लव मैरेज न कर ले!
    पर उन्हें क्या पता, यहां तो लड़कियां ऐड भी नहीं करतीं, लव मैरेज तो दूर की बात...!!!



    Chutkule hi Chutkule and Mast jokes. Read latest chutkule and mast updated jokes, sayari, suhagraat ki baat, hindi chutkule and more
    किसी को फेसबुक पर सेटिंग करनी है तो राइट साइड में ऑप्शन है, करो लो.... किसी को फेसबुक पर सेटिंग करनी है?
    तो राइट साइड में ऑप्शन है, कर लो...!!!



    हिन्दी में मजेदार चुटकुले - चुटकुले और शायरी
    डॉक्टर:- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
    मरीज:- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी।
    डॉक्टर:- अरे, तो खाने से इनकार कर देते!
    मरीज:- डॉक्टर साहब, वही तो किया था...!!!



    Hindi Jokes SMS

    रजनीकांत गणपति विसर्जन में ढोल बजा रहे थे...
    थोड़ी देर बाद एक एलियन आया और बोला:- "थोड़ा धीरे बजाओ भई! मेरे बच्चे का एग्जाम है कल...!!!"



    Hindi Chutkale For Whatsapp, santa banta ke chutkule in whatsapp, chutkule in hindi, hindi chutkule jokes sms, whatsapp ke chatpate chutkule, latest chutkule
    भिखारी:- अम्मा रोटी दे दो!
    अम्मा:- अभी रोटी बनाई नहीं है, बाद में आना।
    भिखारी:- यह मेरा मोबाइल नंबर ले लो और जब बन जाए, तो मिस कॉल दे देना!
    अम्मा:- अरे, मेरे मोबाइल में बैलेंस नहीं है, मैं फेसबुक पर स्टेटस अपडेट कर दूंगी, उसे चेक करके आ जाना...!!!



    मजेदार और रसीले चुटकले
    गोलू:- कुतुब मीनार कहां है?
    भोलू:- पता नहीं।
    गोलू:- कभी घर से निकला भी करो!
    भोलू:- राम लाल कौन है?
    गोलू:- पता नहीं।
    भोलू:- कभी घर पर भी रहा करो...!!!



    Chutkule, Chutkule In Hindi, Jokes In Hindi, Hindi Jokes, Latest Jokes, Humors, Funny Cartoons, Stories all in Hindi language. चुटकुले, हास्य कविता, जोक्स, हिन्दी जोक्स, हास्य व्यंग्य हिंदी भाषा में।
    2013 में देवदास का कुछ ऐसा हाल हुआ...
    ममी ने कहा:- फेसबुक छोड़ दो।
    डैडी ने कहा:- फ्री कॉल्स नाइट पैकेज छोड़ दो।
    दोस्तों ने कहा:- मोबाइल से बैलेंस चुराना छोड़ दो।
    पारो ने कहा:- शराब छोड़ दो।
    और एक दिन आएगा:- जब पारो के बच्चे कहेंगे... मामू, अब तो हमारी ममी का पीछा करना छोड़ दो...!!!





    Majedar Hindi Chutkule
    एक बार रजनीकांत बिना घोड़े के घुड़सवारी कर रहे थे...
    आज उनकी इस ट्रिक को 'गंगनम स्टाइल' के नाम से जाना जाता है...!!!



    Funny SMS Messages and send free Funny sms / poem / poetry / greetings, hindi jokes, birthday funny text messages, funny hindi mobile
    एक महिला अपने पति के बॉस के साथ फिल्म देखने गई, फिल्म के इंटरवल में महिला के मोबाइल की रिंग बजी। पति का फोन था, बड़े रूखे अंदाज से बोली, "हलो हनी, मैं जरूरी शॉपिंग के लिए बाजार आई हूं।" तुम क्या कर रहे हो? ओके ...टेक केयर...सीयू... 
    कॉल खत्म होने के बाद महिला ने हंसते हुए साथ बैठे बॉस की ओर देखा और बोली, "स्ट्यूपिड, कह रहा था, बॉस के साथ अर्जेंट मीटिंग में हूं...!!!"




    Hindi Jokes Funny Jokes Funny Shero Shayari
    अर्ज किया है..
    जरा गौर फरमाइए...
    जब देखा उन्होंने तिरछी नजर से, कसम खुदा की, मदहोश हो गए हम!
    पर जब पता चला नजर पर्मानेंट तिरछी है, वहीं खड़े-खड़े बेहोश हो गए हम...!!!




    Funny Shayari Funny Sms in Hindi Comedy Jokes
    अर्ज किया है..
    जरा गौर फरमाइए...
    आंखों में नमी थी, और विटमिन की कमी थी!
    वाह वाह...
    जिससे रात भर चैटिंग की, वह गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि उसकी ममी थी...!!!




    Funny Shayari  Funny shayari Sms in Hindi Comedy shayriya Jokes
    अर्ज किया है..
    जरा गौर फरमाइए...
    "कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को।
    न्यूक्लियर पावर का जमाना है, बम से उड़ादो साले को...!!!"




    Funny Hindi Jokes ~ Best Funny Jokes Hindi
    आमिर खान बाइक पर 2000 किमो/प्रति घंटा की स्पीड से...
    अचानक रजनीकांत ने उन्हें साइकल से आकर ओवरटेक किया और कहा:- येन्ना रासकला,
    सेव फ्यूल यूज साइकला...!!!


    Hanso Aur Hansao
    पांच साल का बच्चा:- आई लव यू मॉम!
    मॉम:- आई लव यू टू बेटा!
    17 साल का बच्चा:- आई लव यू मॉम!
    मॉम:- पैसे नहीं मिलेंगे बेटा...!!!


    Daily Hindi Jokes, Funny Jokes, Santa Banta Jokes, Humor Jokes, Quotes, Jokes in Hindi, चुटकुले
    अगर लड़की मेकअप करके, सजधज कर और नए कपड़े पहनकर किसी शादी, पार्टी या फंक्शन में जा रही हो, तो समझ लें कि...
    अगले ही दिन या तो फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल फोटो बदलेगी, या फिर रिलेशनशिप स्टेटस...!!!




    hindi jokes those will make you laugh

    पांच साल का बच्चा:- आई लव यू मॉम!!
    मॉम:- अले मेला बच्चा... आई लव यू टू बेटा!
    17 साल का लड़का:- आई लव यू मॉम!
    मॉम:- बोल अब क्या चाहिए...!!!




    हिन्दी शायरी और चुटकुले

    पढ़ाई से जुड़े गाने:-
    स्कूल:- ये गलियां ये चौबारा, यहां आना न दोबारा...
    ट्यूशन:- इधर चला, मैं उधर चला...
    मैथ्स:- अजीब दासता हैं ये, कहां शुरू कहां खतम...
    साइंस:- आ खुशी से खुदकुशी कर ले...
    जिऑग्रफी:- मुसाफिर हूं यारो, न घर है न ठिकाना...
    इकनॉमिक्स:- क्यों पैसा-पैसा करती है, तू पैसे पे क्यों मरती है...
    एग्जाम:- जिया धड़क-धड़क जाए...
    पास:- आज मैं ऊपर... आसमां नीचे...
    फेल:- जग सूना-सूना लागे...!!!





    Mast Jokes - Daily Diet Of Funny Jokes & Humor

    संता:- ओए ये बता, पनीर मसाला और पनीर टिक्का मसाला में क्या अंतर है?
    बंता:- अबे यार वेरी सिंपल! पनीर टिक्का मसाला मतलब पनीर को टीका लगाया हुआ है...!!!





    Hindi SMS and Jokes Khazana

    इससे ज्यादा खतरनाक विचार क्या होगा!
    कहीं न कहीं, कोई न कोई मेरी होने वाली पत्नी से फ्लर्ट कर रहा होगा...!!!





    best Hindi comedy blogs you can read here latest Hindi jokes, funny joke

    लड़कियों की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है...कि "समझ में ही नहीं आता कि वे हंसके देख रही हैं या देख कर हंस रही हैं...!!!"




    Enjoy A Huge Collection Of The Best Jokes, Shayaris, Messages, Pictures

    दो तरह के लोगों की बातों का कभी बुरा नहीं मानना चाहिए...
    पहले वे:- जो फेसबुक पर आपको गाली दे रहे हों।
    (क्योंकि वे बेचारे असल में आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते!)
    दूसरे वे:- जो एग्जाम में आपका वाइवा ले रहे हों।
    (क्योंकि आप उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते!)...!!!






    lots of Jokes, thousand of jokes updated daily in Hindi language, Humor Funny Jokes Laugh at Laud (LOL), Funny

    नए जमाने की शादियां:- पंडित: क्या आप दोनों अपना फेसबुक स्टेटस सिंगल से मैरिड में बदलने को तैयार हैं?लड़का:- हां!
    लड़की:- हां!
    पंडित:- मुबारक हो! आपकी प्रोफाइल सक्सेसफुली अपडेट हो गई है। आज से आप दोनों पति-पत्नी हुए।
    अब आप अपनी शादी की तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं और मुझे टैग करना न भूलें!...!!!




    Santa Banta Hindi Chutkule - Miss You Sms
    देर रात गर्लफ्रेंड का फेसबुक स्टेटस अपडेट देख बॉयफ्रेंड ने कॉमेंट किया:- "कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है... कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है, 
    तुम जब 10.30 बजे सो जाती हो, तो तुम्हारा फेसबुक स्टेटस अपडेट 2.30 बजे कैसे होता है...!!!"





    Hindi Chutkule for Whatsapp - Daily SMS Collection
    औरंगजेब:- सेनापति! यह बताओ कि
    हम शिवाजी को क्यों नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं?
    सेनापति:- महाराज, क्योंकि हम मुगल हैं, गूगल नहीं...!!!





    Majedar Chutkule in Hindi
    रात को पढ़ते-पढ़ते एक खयाल आया...
    पेन उठाया और पेपर उठाया,
    एक नई इक्वेशन बनाई...
    बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई...!!!




    Latest Rajnikanth Jokes. Collection of funny Rajnikanth Jokes in Hindi and English, SantaBanta jokes, WhatsApp Jokes, Husband Wife Jokes, Funny Shayari
    अपनी बेटी की शादी में बहुत सारे मेहमानों को पहुंचा देख संता हैरान हो गया।
    वह समझ गया कि सभी मेहमानों के बीच कई सारे बिन बुलाए मेहमान भी हैं।
    उसने तभी स्टेज पर जाकर माइक लेकर बोला:- जितने भी मेहमान हमारी तरफ से आए हैं, वे दाईं तरफ खड़े हो जाएं।
    करीब 200 लोग दाईं तरफ जाकर खड़े हो गए।
    फिर संता बोला:- जितने भी मेहमान लड़के वालों की तरफ से हैं, वे बाईं तरफ खड़े हो जाएं।
    करीब 250 लोग बाई तरफ खड़े हो गए।
    फिर संता मुस्कुराते हुए बोला:- जितने भी मेहमान दाईं और बाईं तरफ खड़े हुए हैं, वे कृपया करके ऊपर
    जाकर खाना शुरू करें और बाकी लोग यहीं रहें।
    उनके साथ हम यहां बर्थडे पार्टी मनाएंगे...!!!





    Hindi Jokes And Funny Chutkule Funny Shayari Sms Collection in Hindi. Best Comedy SmShayari, latest jokes, wife jokes, enjoy sardar jokes
    भगवान ने आदमी से पूछा:- तुम्हारी क्या इच्छा है?
    आदमी:- हे प्रभु ! कृपया करके मेरे बैचलर वाले दिन वापस लौटा दें।
    भगवान हंसे और बोले:- बेटा, मन्नत मांगने को कहा था, जन्नत नहीं...!!!




    धमाकेदार चुटकुले
    लड़की (अपनी दोस्त से):- मुझे अपने बॉयफ्रेंड पर गर्व है।
    दोस्त:- क्यों?
    लड़की:- क्योंकि जब वह नशे में था, तो उसने मुझे पहचाना नहीं।
    दोस्त:- इसमें गर्व करने वाली क्या बात?
    लड़की:- मैंने उसकी शर्ट उतारने की कोशिश की, तो वह बोला, 'रुको! मेरी गर्लफ्रेंड है...!!!"



    thousand of latest funny Hindi Jokes on SantaBanta, Pappu, Pathan, JeetoPreeto, Bar, Politicians, Medical, Blondes, Doctor and Lawyers
    संता:- मेरे पास चार ईंटें थीं। मैं हेलिकॉप्टर से जा रहा था, तो मैंने एक ईंट नीचे फेंक दी। अब मेरे पास कितनी ईंटें बचीं?
    बंता: तीन।
    संता:- तीन स्टेप्स में बता - हाथी को फ्रिज में कैसे रखेंगे?
    बंता:- सबसे पहले फ्रिज खोलेंगे, फिर हाथी को उसमें रखेंगे और फिर फ्रिज बंद कर देंगे।
    संता:- अब चार स्टेप्स में बता- हिरण को फ्रिज में कैसे रखेंगे?
    बंता:- सबसे पहले फ्रिज खोलेंगे। उसमें से हाथी को बाहर निकालेंगे और फिर हिरण को अंदर रख देंगे।
    इसके बाद फ्रिज बंद कर देंगे।
    संता:- आज जंगल में शेर का जन्मदिन मनाया जा रहा है। वहां एक को छोड़ कर बाकी सभी जानवर मौजूद हैं। बता कौन गैरमौजूद है?
    बंता:- हिरण। क्योंकि वह फ्रिज में बंद है।
    संता:- बता, एक बूढ़ी औरत मगरमच्छों के तालाब को कैसे पार करेगी?
    बंता:- बड़ी आसानी से। सारे मगरमच्छ तो शेर के जन्मदिन की पार्टी में गए हुए हैं!
    संता:- आखिरी सवाल। वह बूढी औरत तालाब पार करते हुए मर गई। ऐसा कैसे हुआ?
    बंता:- तालाब में फिसल गई होगी...
    संता:- अबे गधे, उसके सिर पर ईंट गिर गई थी, जो मैंने हेलिकॉप्टर से नीचे फेंक दी थी...!!!





    हिन्दी के चुटकुले. हिन्दी के चुटकुले

    दो बातें हमेशा याद रखना-
    1. हर इंसान उतना बुरा नहीं होता, जितना वह आधार कार्ड पर दिखता है।
    2. हर इंसान उतना अच्छा भी नहीं होता, जितना वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दिखता है...!!!





    शायरी चुटकुले खुश हिन्दी

    फेसबुक पर 'लाइक' बटन बहुत पावरफुल है।
    यह कैंसर से बचा सकता है।
    मरते बच्चों को बचा सकता है।
    गरीब की मदद कर सकता है।
    जरूरतमंद की इलाज के लिए पैसे जुटाने में मदद कर सकता है।
    यह सब सिर्फ एक 'लाइक' बटन कर सकता है...!!!





    Joke in Hindi, Chutkule, चुटकुले, Chutkule Hindi, Pati Patni SMS

    टीचर:- बताओ, टाइगर बिस्किट पर जो ग्रीन डॉट होता है, उसका क्या मतलब होता है?
    स्टूडेंट:- सर, इसका मतलब है कि टाइगर ऑनलाइन है...!!!





    Punjabi jokes, Punjabi Sms, Punjabi Chutkule, and Punjabi comedy

    ममी:- आजकल तुम सोनू के साथ क्रिकेट खेलने नहीं जाते, क्या बात है?
    मोनू:- ऐसे लड़के के साथ कौन खेलेगा, जो बार-बार चीटिंग करता हो!
    (थोड़ा रुक कर) ...इसीलिए सोनू भी नहीं खेलता...!!!





    Taxi driver in hindi jokes japani and indian

    एक जापानी भारत आया और एयरपोर्ट जाने के लिए एक ऑटो में बैठा...
    रास्ते में होंडा की गाड़ी ने ऑटो को पीछे छोड़ दिया
    तो जापानी चिल्लाया, 'होंडा मेड इन जापान..वेरी फास्ट'...
    थोड़ी देर बाद टोयोटा ने भी ऑटो को ओवरटेक कर दिया।
    फिर जापानी बोलाः टोयाटा मेड इन जापान... वेरी फास्ट...
    एयरपोर्ट आने पर जापानी ने किराया पूछा
    तो ड्राइवर ने जवाब दियाः 8000
    जापानीः इतना महंगा..???
    ड्राइवरः मीटर.. मेड इन इंडिया.. सुपर फास्ट...!!!






    Santabanta hindi jokes free download

    संता:- मेरी जो नई पड़ोसन है न, वह आम आदमी पार्टी से है।
    बंता:- तुम्हें कैसे पता?
    संता:- कल मैंने उसे हाथ हिलाकर हाय बोला, तो उसने मुझे झाड़ू दिखाया...!!!





    Best santa banta jokes in Hindi, best santa banta jokes ever, best santa banta jokes sms

    हम भारतीय भी त्योहारों को लेकर एकदम क्रेजी ही हो जाते हैं!
    इस दिवाली को ही ले लें मंगल तक ही अपना रॉकेट छोड़ दिया हमने...!!!




    Friendship Day Jokes In Hindi: Funny And Naughty

    डाकू (लड़की से):- तेरा नाम क्या है लड़की?
    लड़की:- निशा।
    डाकू:- निशा तो मेरी एक फेसबुक फ्रेंड का नाम भी है! जा तुझे माफ किया।
    डाकू (लड़के से):- तेरा नाम क्या है लड़के?
    लड़का:- नाम तो मेरा चिंटू है, पर प्यार से लोग मुझे भी निशा कहते हैं...!!!





    Best haryanvi jokes/chutkule 

    बेटा:- ममी, मैं आज बस में डैडी के साथ सफर कर रहा था, तो डैडी ने मुझे अपनी सीट एक आंटी को देने के लिए कहा।
    ममी:- यह तो बड़ी अच्छी बात है बेटा।
    बेटा:- पर ममी, मैं डैडी की गोद में बैठा था...!!!




    Hindi Jokes, Hindi Comedy, India Comedy, Hindi Chutkule, Hindi Comedy Stories
    एक शादी में एक लड़का लड़की से बोला:- क्या आप डांस करेंगी?
    लड़की:- ओके, हां ।
    लड़का तो फिर आपकी कुर्सी मैं ले जाऊं दीदी...!!!



    hindi jokes photos sardarji jokes hindi jokes non veg santa banta jokes hindi shayari short hindi jokes santa banta hindi jokes hindi jokes wallpapers
    बच्चे के आए एग्जाम में कम नंबर लड़का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगाता था।
    सारा दिन फेसबुक पर लगा रहता था।
    एग्जाम में कम नंबर आने पर पापा ने उसे मारा।
    लड़का रोने लगा, तो पापा बोले: सॉरी, चुप हो जा! अब से अच्छे से पढ़ना।
    लड़के ने पापा को एक कागज दिया और उसे मुट्ठूी में भींचने के लिए बोला।
    पापा ने कागज लिया और मुट्ठी में भींचा।
    लड़के ने कागज को सीधा किया और पापा को दिखा कर बोला: अब इसे सॉरी बोलिए और देखिए इसकी सिलवटें जाती हैं या नहीं!
    पापा ने स्कूटर की चाबी देते हुए कहा: मेरा स्कूटर स्टार्ट कर।
    लड़के ने 1 किक मारी, पर स्कूटर स्टार्ट नहीं हुआ।
    पापा ने आकर जोर से 4 किक मारीं, स्कूटर स्टार्ट हो गया।
    पापा ने लड़के से पूछा: स्कूटर स्टार्ट कैसे हुआ?
    जोर से 4 किक मारने से न?
    लड़का: हां।
    पापा: तू भी इस स्कूटर की तरह है... और आइंदा
    तेरा फेसबुकिया ज्ञान मुझे मत देना...!!!



    हिन्दी चुटकुले, नॉनवेज जोक्स, शरारती सार्थक जोक्स

    लड़की (दुकानदार से):- क्या आपके पास सेंटिमेंटल लव कार्ड्स हैं?
    दुकानदार:- हां, एक मिनट,
    थोड़ी देर बाद
    दुकानदार:- यह कार्ड कैसा है? 'सिर्फ और सिर्फ तुम, जिसे मैं हमेशा चाहती रहूंगी!'
    लड़की:- बहुत बढ़िया! मुझे यह 10 दे दो...!!!


    हिन्दी जोक्स, जोक, चुटकुले, शरारती SMS नॉनवेज चुटकुले
    बेटी:- मां, वह सिर्फ मेरा अच्छा दोस्त है।
    इससे ज्यादा कुछ नहीं!
    मां:- मैंने दुनिया देखी है! 2 लीटर पेट्रोल जलाकर घर छोड़ने वाला 'सिर्फ अच्छा दोस्त' नहीं होता...!!!



    हिन्दी में चुटकुले हाइट ऑफ फेसबुक अडिक्शन

    मैडम:- बेटा, यह बताओ कि पारले-जी के पैकेट में जो ग्रीन डॉट है, उसका क्या मतलब होता है?
    स्टूडेंट:- इसका मतलब है कि पारले-जी ऑनलाइन बैठा है...!!!



    Short Funny Hindi Jokes

    पप्पू:- भाई, बाल छोटे कर दे।
    नाई:- कितने छोटे करने हैं सर?
    पप्पू:- इतने छोटे कि पत्नी के हाथ में न आ सकें...!!!



    Hindi Jokes (हिन्दी चुटकुले):- Hindi Chutkule
    पप्पू बहुत गरीब था। वह एक सर्कस में नौकरी करने लगा।
    उसने ऐलान किया कि वह अपने करतब में 100 रोटियां खाकर दिखाएगा।
    सुबह के करतब में लोग आए।
    पप्पू ने रोटियां खानी शुरू कीं...10... 20... 50... और देखते ही देखते उसने 100 रोटियां खा लीं।
    लोग हैरान होकर तालियां बजाने लगे।
    फिर दोपहर के करतब में भीड़ जुटी और उसने 100 रोटियां फिर खा लीं।
    ऐसे ही रात के करतब का समय होने वाला था, पर पप्पू नजर नहीं आ रहा था।
    मैनेजर परेशान होकर उसके घर गया, तो देखा कि पप्पू रोटियां खा रहा है।
    वह हैरान होकर सोचने लगा, यह आदमी है या राक्षस!
    मैनेजर गुस्से में बोला: करतब का समय हो गया है और तुम यहां हो!
    पप्पू बोला: दिन भर काम करके थक गया हूं। अब चैन से दो रोटी भी नहीं खाने दोगे...!!!




    पति पत्नी के हिंदी चुटकुले

    एक शराबी ने बार में शराब पीकर चिल्लाना शुरू कर दिया:- इस बार में बैठे आधे लोग कमीने हैं।
    एक पहलवान ने शराबी का गला
    पकड़कर कहा:- अपने शब्द वापस ले वरना...
    शराबी:- ठीक है, इस बार में बैठे आधे लोग कमीने नहीं हैं...!!!




    मजेदार हिन्दी चुटकुले सेक्सी चुटकुले

    इंजिनियरिंग स्टूडेंट:- कितना मुश्किल है टीचर से प्यार करना!
    दोस्त:- क्यों?
    इंजिनियरिंग स्टूडेंट:- 15 पेज का लव लेटर भेजा था,
    उन्होंने असाइनमेंट समझ साइन कर वापस दे दिया...!!!


    संता की भाभी, हिन्दी चुटकुले जोक्स | Latest Veg Joke in Hindi and Very Funny Status for Facebook or Whatsapp Sharing for Kids and New Hindi Majak & Chutkule SMS Message India

    एक स्टूडेंट ने फेसबुक पर लिखा...
    "अगर कोई टीचर अकेले सारे सब्जेक्ट्स नहीं पढ़ा सकते, तो वह एक स्टूडेंट से सारे सब्जेक्ट्स याद कर लेने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं...!!!"




    Hindi funny pics Hindi jokes Hindi comedy Hindi humour

    इसे कहते हैं जनरेशन गैप
    आमिर कहते थे:- "पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा"
    और उनका भतीजा इमरान कहता है:- "डैडी मुझसे बोला तू गलती है मेरी...!!!"




    Chutkule hi Chutkule & Mast Jokes, Mast Chutkule

    प्यारी लड़कियों,
    अगर तुम्हारा बॉयफ्रेंड उस वक्त भी तुम्हारे मेसेज और फोन कॉल्स का रिप्लाई करे, जब सचिन की बैटिंग चल रही हो, तो... उसी से शादी करें...!!!




    मजेदार चुटकुले
    एक अमेरिकी ने एक भारतीय बच्चे से पूछा: तुम कितने साल के हो?
    बच्चे ने जवाब दिया: घर पर 14, स्कूल में 12, बस में 10, ट्रेन में 7,
    और...
    फेसबुक पर 18...!!!




    Chutkule sms in hindi, english, hindi chutkule Teacher and santa hindi chutkule. Chutkule in english teacher

    लड़कों के लिए बड़े काम का फेसबुक मंत्र:
    लड़की के फोटो पर कभी लाइक या कॉमेंट न करें, वरना 3 महीने तक नोटिफिकेशन ही आते रहेंगे...!!!





    Chutkule | Chutkule In Hindi | Jokes In Hindi | Hindi Jokes

    एक स्टूडेंट ने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट किया:- "यहां क्लास चल रही है और मैं ऑनलाइन हूं! हाहाहा"
    टीचर ने कॉमेंट किया:- बेटा टेस्ट में जीरो मिला है, आकर देखोगे या मैं टैग करूं...!!!?




    Hindi Jokes - jokes in hindi, funny hindi jokes collection. A collection of best jokes in hindi, desi jokes, funny jokes in hindi, clean hindi jokes

    चिंटू (लड़की से):- आप कहां रहती हैं?
    लड़की:- एमजी रोड।
    चिंटू:- इतनी खूबसूरत होकर भी आप रोड पर रहती हैं। मेरे घर चलिए...!!!





    Collection of Rajneeti Chutkule in Hindi, हिंदी में मजेदार चुटकुले का संग्रह Share With Friends and Family

    हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते का चलन ज्यादा रखें क्योंकि, जाड़े का मौसम है और हो सकता सामने वाले ने नाक साफ करने के बाद हाथ न धोए हों...!!!





    Jokes, Messages, Hindi Shayari, Latest Funny Jokes, New Jokes 2015, Quotes, Wishes, Best Jokes, Status, Love SMS, Text Greetings Msg.

    रमन (चमन से):- देख तेरे दोस्त मनन को सांप काट रहा है।
    चमन: अरे नहीं:- वह बेचारा काट नहीं रहा,
    बल्कि उसका जहर खत्म हो गया है, तो रीचार्ज करवाने आया है...!!!





    hindi jokes, funny indian jokes desi chutkule aur jokes in hindi, India comedy padhiye appne mobile par

    संता:- भाई साहब, टाइम क्या हुआ है?
    मुसाफिर:- शाम के सात बज रहे हैं।
    संता:- सुबह से पूछ रहा हूं, सब अलग-अलग टाइम बता रहे हैं...!!!





    collection of best Hindi(हिन्दी) Jokes, jokes in hindi, हिन्दी चुटकुले

    कितना अजीब होगा अगर...
    शाहिद कपूर कैब से उतरें और उनके पास 1 रुपया छुट्टा न हो,
    फिर कैब वाला उनसे कहे...
    करीना पसंद है बॉस?...!!!





    Cool mobile hindi jokes, hindi sms jokes, jokes in hindi and funny jokes in hindi to send in your friends mobile

    संता:- डॉक्टर साहब, प्लास्टिक सर्जरी का कितना खर्चा होगा?
    डॉक्टर:- करीब एक लाख रुपए।
    संता:- अगर प्लास्टिक मैं दूं तो?
    डॉक्टर:- फिर ऐसा करो, पिघलाकर खुद चिपका भी लेना...!!!






    Funny Jokes - hindi jokes, punjabi jokes, funny jokes

    लड़का:- तुम्हारे दांत बिल्कुल सितारों की तरह हैं।
    लड़की:- हाय, थैंक्यू! क्या ये इतने सुंदर हैं?
    लड़का:- नहीं, तुम्हारे दांत एकदम सितारों की तरह एक दूसरे से दूर-दूर हैं...!!!





    Hindi Jokes for Android Free Download

    रामू:- क्या तुम बिना खाना खाए जीवित रह सकते हो?
    श्यामू:- नहीं।
    रामू:- लेकिन मैं तो रह सकता हूं।
    श्यामू:- कमाल है यार, कैसे?
    रामू:- नाश्ता करके और कैसे...!!!





    Hindi Jokes, Jokes in Hindi, Funny Jokes, Very Funny Jokes

    टीचर:- जिन लोगों ने सवाल हल कर लिए हैं,
    वे दो बार फिर चेक कर लें।
    संता:- सर, मैंने तो अब तक पांच बार चेक कर लिए हैं।
    टीचर:- वेरी गुड।
    संता:- पर सर, हर बार इसका जवाब अलग क्यों आ रहा है...!!!




    free and best collection Jokes in Hindi including Very Funny Jokes,Jokes of the Day,Good JokesShort Funny Jokes,One Liner Jokes,
    लड़का (गर्लफ्रेंड से):- अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरा लेकर खड़ा रहता है।
    गर्लफ्रेंड:- अच्छा, फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे!
    लड़का:- वह गोलगप्पे बेचते हैं...!!!





    पति-पत्नी के ये चुटकुले पढ़ेंगे तो लोटपोट

    पति-पत्नी आपस में झगड़ रहे थे...
    पति बोला:- अगर तुम्हें खाना बनाना आता, तो मैं कांता बाई की छुट्‍टी कर देता!
    पत्नी बोली:- अगर तुम्हें प्यार करना आता, तो मैं भी ड्राइवर की छुट्‍टी कर देती...!!!




    Pati Patni Chutkule in Hindi: पति-पत्नी मस्त चुटकुले

    बीवी:- बनारस जाओ तो साड़ी लाना, दुबई जाओ तो जूलरी लाना और अगर फ्रांस जाओ तो परफ्यूम लाना।
    पति:- नरक जाऊं तो...?
    बीवी:- यॉरसेल्फ...!!!





    गुदगुदाते चुटकुले जोक्स हिन्दी लाफ्टर शो मजेदार जोक्स. कविता. संता - बंता

    बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस गया।
    बंता (बीवी से):- कॉफी जल्दी पी, नहीं तो ठंडी हो जाएगी!
    बीवी:- तो क्या हुआ जी?
    बंता:- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!
    हॉट कॉफी:- 15 रुपए
    कोल्ड कॉफी:- 45 रुपए...!!!





    हसी मजाक के चुटकले

    पंजाबी कपल ने कोर्ट मैरिज की...
    हज्बंड:- मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था।
    वाइफ:- तुसी इन्नी देर से की देख रे हो जी, कोई मिस्टेक है क्या?
    हज्बंड:- ओ नी सोनियो, मै तो एक्सपायरी डेट देख रहा हूं...!!!





    पति पत्नी के हिन्दी चुटकुले - WhatsApp Text | Jokes

    पति:- तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉयफ्रेंड थे?
    पत्नी:- चुप...
    पति:- इस खामोशी को मैं क्या समझूं?
    पत्नी:- हाय रब्बा, गिन तो रही हूं! चिल्ला क्यों रहे हो...!!!




    वयस्क चुटकले Adult and Non Veg Hindi Jokes - SantaBanta

    गर्ल्स हॉस्टल में एक बार आग लग गई।
    पास के बॉयज़ हॉस्टल के लड़कों ने आग बुझाने में मदद की।
    आग पर काबू पाने में 2 घंटे लग गए।
    अब लड़कों पर काबू पाने की कोशिश जारी है...!!!




    फनी जोक्स हिंदी चुटकुले - Funny Jokes & Chutkule
    कंजूस को कंजूस से प्यार कंजूस लड़के को कंजूस लड़की से प्यार हुआ।
    लड़की:- जब सब सो जाएंगे, तो मैं गली में एक सिक्का फेंकूंगी। तुम तुरंत अंदर आ जाना।
    लड़का सिक्का फेंके जाने के आधे घंटे तक नहीं आया, तो लड़की ने उसे फोन किया,
    लड़की:- कहां रह गए?
    लड़का:- सिक्का ढूंढ रहा हूं।
    लड़की:- जिसे बाद में वापस खींच लिया!
    लड़की:- अरे, सिक्का मैंने धागा बंधकर फेंका था...!!!





    विश्व के कुछ सर्वाधिक प्रचलित चुटकुले संता बंता चुटकले

    संता:- यार बंता, ये शादी के जोड़े कौन बनाता है?
    बंता:- यार, भगवान बनाते हैं ऊपर।
    बंता:- क्यों, क्या हुआ?
    संता:- ओ तेरी! गड़बड़ हो गई तब तो,
    संता:- मैं तो कोने वाले दर्जी को दे आया...!!!





    बेस्ट हिंदी जोक्स

    पत्नी ने पति को कॉल किया:- क्या कर रहे हो?
    पति:- काम कर रहा हूं ऑफिस में, बिज़ी हूं!
    तुम क्या कर रही हो?
    पत्नी:- केएफसी में बच्चों के साथ तुम्हारे पीछे बैठी हूं।
    बच्चे पूछ रहे हैं कि पापा के साथ यह कौन-सी बुआ है...!!!

    Welcome to DailyMarketNews.in

    DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

    Learn More

    Explore Our Categories

    Menu

    Curated financial tools, resources, and market updates.

    Explore

    Market Analysis

    In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

    Explore

    Trading Tips

    Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

    Explore

    Investment Guides

    Proven strategies to build wealth through smart investments.

    Explore

    IPO Insights

    Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

    Explore

    Forex Trends

    Track forex market trends and get trading tips.

    Explore

    Commodity Markets

    Insights into commodity trends and investment strategies.

    Explore

    Loans

    Expert advice on finding the best loan options.

    Explore

    Credit Cards

    Compare credit cards and learn smart usage tips.

    Explore

    Government Schemes

    Discover government-backed financial schemes and subsidies.

    Explore

    Stories

    Inspirational and informative stories in finance and beyond.

    Explore

    Entertainment

    Celebrity updates and engaging entertainment content.

    Explore

    Jokes

    Hilarious jokes to lighten your day.

    Explore

    Shayaris

    Poetic shayaris to inspire and entertain.

    Explore

    Recent Posts

    Back to Top