Best Mast Haryanvi चुटकुले-
जै थारा किते बाहर घूमण का मन होऔर
रपियाँ की कमी हो तो गूगल मैप पै घूम लिया करो...
मैं खुद फिलहाल पेरिस में बैठ्या होक्का पीण लाग रया हूँ!
Haryanvi Jokes -
घरआला - मनै जोर की ताती (गरम) चाय चहिए...घरआली - ल्या मुँह खोल, मुँह मं ए छाण दूं
Latest hindi haryanvi jokes -
हरियाणा के एक बाग़ में एक प्रेमी प्रेमिका का जोड़ा बेंच पे बैठा था ।प्रेमिका बोली – तुम बहुत “Cool” हो ।
प्रेमी बोला – तुम भी बहुत “Hot” हो ।
तभी पीछे से एक ताऊ आवाज आई
“मैं तो न्यूं कहूँ कि दोनू ब्याह कर ल्यो बालक गुनगुना पैदा होवेगा”…
Latest Haryanvi Chutkule -
हरियाणा वासियों की एक कसूती आदत :-.
कोई सोण लग रया हो तो,
उसनै जगा का जरूर पूछैंगे - हैं रै, सोवै था के?
हरियाणवी जोक्स -
हरयाणवी लड़का शहर पढ़ने गयालड़की - तुम्हारा निक नेम क्या है ?
लड़का - ये क्या होता है ?
लड़की - अरे तुमको घर सब किस नाम से बुलाते हैं
लड़का - कंजर
लड़की बेहोश
Haryanvi Jokes -
छोरा:-हस्पताल मेँ हूँ एक कार आला टक्कर मारग्या !
छोरी :- अच्छा छुट्टी कद मिलैगी??
छोरा:- दो दिन पाच्छे !
छोरी :- ठीक है ! दो दिन बाद छुट्टी मिलतै ए मेरा रिचार्ज करवा दिए !
नहीँ तो दोबारा हस्पताल म्हे पहुँचा दयूँगी ..!!
Mast Haryanvi Jokes -
उस जादूगर नै जादू तै एक
काली सी छोरी कै पंख ला दिए ।
छोरी रिफल कै बोली
"मै तो परी बणगी,
मै तो परी बणगी"।
.
एक छोरा खङा सब देखण लाग रहा था
बोला:- "परी कोना बणी कालो तु तो चमगादङ बणगी...!@।
Haryanvi Jokes Majedar -
टीवी रिपोर्टर ने जख्मी हरियाणवी से पुच्छा- "जब बम गिरा तो क्या वो जोर से फटा ?"
.
.
हरियाणवी :- "ना ... मेरी सासू के, वो घिसरदा होया मेरे धोरे आया.....अर शरमा क मनै बोला 'बढाम...!@।'
Haryanvi Tai Jokes -
एक हरयाणे की ताई KBC मेँ एक करोड़ रपे जीत गयी।.
अमिताभ- माताजी आप सबसे पहले इन पैसोँ का क्या करेगी??
.सबतै पहले 100 का खुलवाकै 10-10 रपिया छोरियां नै दूंगी...!@।
Haryanvi TAi - Doctor Jokes -
डाक्टर: ताई तनै इसी दवाई दूंगा के तूं फेर तै जवान हो जागी ।ताई बोली: ईसा जूलम मन्ना करीये ढेड के बीज, मेरी पिलसन बन्द करावैगा के...!@।
Haryanvi Pati- Patni Jokes -
पति ओर पत्नी आपस में झगड़ रहे थेपति : तु साली कुत्तिया
पत्नी : तु साला कुत्ता
पास में बेठा उनका बेटा हसता हुआ
HA..HA..HA...
में साला " कुकरीया "...!@।
Motorcycle Petrol Jokes -
भारत में वाहनों का माइलेज किलोमीटर नहीं, दिनों से नापा जाता है,“अभी परसों ही तो भरवाया था, दो दिन में कैसे खत्म हो गया...!@।”
हरियाणवी बीड़ी चुटकले -
छोरी दूसरी छोरियां गेल जाण पिछाण बनाण में कई घण्टे/दिन ला दें हैं, आसानी तै भरोसा ना करया करती,अर छोरे किसे अनजाण माणस गेल बीड़ी भी पी लें तो अपने ब्याह का न्यौंदा भी दे दिया करैं
Gyan ki Majedar Baten -
ज्ञान की 3 बातेंज्ञान न• 1:
अगर कोई हमें अच्छा लगता है
तो अच्छा वो नहीं हम है....
और अगर कोई हमें बुरा लगता है तो बुरा वही है क्युकि हम तो अच्छे हैं ना..
ज्ञान समाप्त.
ज्ञान न 2:
ज़िंदगी से कोई चीज़ माँगो तो ऐसे माँगो जैसे तुम्हारे बाप की थी...
और नहीं मिली तो कौनसी तुम्हारे बाप की थी...
ज्ञान समाप्त
ज्ञान न 3:
अगर कोई आपको देखकर दरवाज़ा बन्द कर देता है तो याद रखो...
कुण्ड़ी दोनो तरफ़ से होती है आप भी बाहर से बन्द करके भाग जाओ....
ज्ञान समाप्त...!@।
Majedar Emotional Love Story in Hindi -
एक औरत को शादी के कई साल बाद ख्याल आया कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो वो कैसा महसूस करेगा।ये विचार आते ही उसने एक कागज लिया और उसपे लिखा ," अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती,मै उब गयी हु तुम्हारे साथ से,मै घर छोड़ के जा रही हु हमेशा के लिए।"
उस पत्र को उसने टेबल पे रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिकिरया देखने के लिए बेड के निचे छुप गयी।
पति आया और उसने टेबल पे रखा पत्र पढ़ा। कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने पत्र के निचे कुछ लिखा।
फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा,गीत गाने लगा,डांस करने लगा और कपडे बदलने लगा,इसी दौरान उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा " आज मै एकदम मुक्त हो गया,शायद मेरी मुर्ख पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक ही नहीं थी,आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी,अब मै आजाद हु तुमसे मिलने के लिए,मै आ रहा हु कपडे बदल कर तुम्हारे पास,तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में आ जाओ अभी"
कपडे बदल कर पति बाहर निकल गया, आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के निचे से निकली और कांपते हाथो से पत्र के निचे लिखी लाइन पढ़ी जिसमे लिखा था....
बेड के नीचे से पैर दिख रहे है बावली
पार्क के पास वाली दुकान से सिगरेट ले के आ रहा हु तब तक चाय बना ले...!@।
दोस्तों पर एक बहुत ही मस्त कॉमेडी -
एक ऐसा चुटकुला जो आपको कम से कम 5 मिनट हंसाएगा। ज़रूर पढ़िए...दो जिगरी दोस्त
1k पास एक BMW कार होती है और दूसरे के पास TATA NANO.
एक बार रात को नैनो वाला दोस्त BMW वाले दोस्त को फ़ोन करता है और कहता है कि यार मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है.
तू आ जा और मेरी कार को अपनी कार से बाँध करके पेट्रोल पंप तक मुझे पहुँचा दे. ........
BMW वाला दोस्त आता है और NANO कार को बाँध कर कहता है "अगर तुझे लगे मैं तेज़ चल रहा हूँ तो पीछे से डिपर दे देना, ताकि में धीमे हो जाऊँ ....."
चलते-चलते थोड़ी देर बाद BMW की साइड से तेज रफ़्तार में Audi निकलती है,
तो BMW वाला चिढ़ जाता है व भूल जाता है कि वो NANO को बाँध कर चल रहा है .......
बस फिर क्या था,
BMW और Audi दोनों में जबर्दस्त रेस लग जाती है.
स्पीड २००+ चली जाती है और दोनों पुलिस बेरिकेट्स तोड़ कर निकल जाते हैं........
तो पुलिस का सिपाही अपने ऑफ़िसर को फ़ोन करता है और घटना की जानकारी देता है.
तो ऑफिसर पूछता है- गाड़ी कौन कौन सी है?
सिपाही कहता है- "सर, गाड़ियाँ तो दो रेस कर रही हैं,
BMW और Audi,
पर वो छोड़ो सर,
हैरान तो मैं इस बात से हूँ कि रेस BMW और Audi की हो रही है,
पर एक नैनो वाला पीछे से दोनों को ओवर टेकिंग के लिए डिपर पे डिपर मारे जा रहा है कि मुझे आगे जाने की जगह दे दो...!@।"
खतनाक बच्चे -
बेटा-मै स्कूल नही जाऊँगासंता -क्यो
बेटा- एक दिन टीचर ने कहा कि 5 ओर 3 आठ है अगले दिन कहने लगी 6 ओर 2 आठ होते है
ओर कल तो गजब ही हो गया पापा कहने लगी कि 4 ओर 4 आठ होते है
मैम खुद ही कन्फ्यूज है इसलिए मै नही जाऊँगा स्कूल...!@।
गर्लफ्रेंड चुटकुले -
एक लड़की अपने बॉय-फ्रेंड के साथ घूम रही थी.,
बाप ने देख लिया तो लड़की को फोन किया.
,
बाप -”बेटी, कहाँ हो ?”
,
बेटी – “पेपर देने आई हूँ …. ”
,
बाप – बेटी, जरा ध्यान से पेपर देना …..इस पेपर का रिजल्ट आया तो जान ले लूँगा...!@।
भिखारी पर मस्त चुटकुले -
शर्माजी:- "ये लो बाबा।"
भिखारी:- "क्या साब सिर्फ एक रुपया, पहले तो आप दस-बीस रुपये यूं ही दे देते थे !!"
शर्माजी:- "अरे बाबा पहले मैं कुंवारा था, अब शादी हो गई है, बच्चे हो गए हैं, खर्चा बढ़ गया है बाबा।"
भिखारी:- "क्या साब आपको शरम नहीं आती मेरे पैसे से बीवी-बच्चे पाल रहे हो...!@।"
बाप-बेटा के चुटकुले -
बाप – “बेटा, गिनती सीख गए हो ?”बेटा – “हाँ पापा !”
बाप – “तो बताओ 1, 2, 3, 4 के बाद क्या आता है ?”
बेटा – “5, 6″
बाप – “शाबाश ! और 5, 6 के बाद … ?”
बेटा – “7, 8, 9, 10 …”
बाप – “शाबाश ! शाबाश ! बहुत होशियार हो गया है
तू तो … और बताओ बेटा 10 के बाद क्या आता है ?”
बेटा – “गुलाम… बेगम … बादशाह … !!!”
फिर तो दे चप्पल ...... दे चप्पल...!@।
आजकल के खतरनाक बच्चों पर चुटकुले -
पास बेठी 1 आन्टी बोली : ज्यादा मीठा खानेवाले जल्दी मर जाते है.
बच्चा: आपको मालूम है मेरी दादी की उम्र 106 साल थी जब वो मरी थी.
आन्टी: वो मीठा कम खाती होंगी.
बच्चा: नहीं...!!! वो अपने काम से काम रखती थी...!@।
कमीने दोस्त वाले चुटकुले -
वो ICU में बिस्तर पर पड़ा मरने वाला था ।
उसने अपने प्रिय दोस्त संता को बुलाया और बोला ।
बंता : ये ले एक लाख रूपये मेरे मरने के बाद मेरी कब्र पर रोज दो पैग का छिड़काव कर देना ।
संता: अगर तू बुरा न माने तो छिड़काव से पहले उसे अपनी किडनी से फिल्टर कर दिया करूँ...!@।
ढोंगी बाबा चुटकुले -
चेला- बाबा,दायीं हथेली मेँ खुजली हो रही है ....
बाबा- वत्स, लक्ष्मी का आगमन होगा ...
.
चेला-बाबा,दायें पैर मेँ भी खुजली हो रही है ...
.
बाबा- भंते, यात्रा योग बन रहा है ...
.
चेला- बाबा, पेट पर खुजली है ..
.
बाबा- बेटा, उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी ...
.
चेला - बाबा,गर्दन पर भी है ...
.
बाबा- बाजू हट साले, खुजली की बीमारी है तुझे...!@।
लड़की (इतराते हुए):- क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली:- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का:- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो।
लड़का:- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है ।
लड़का:- हां हां, जरूर।
जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है...!@।
Collection of Rajneeti Chutkule in Hindi, हिंदी में मजेदार चुटकुले का संग्रह Share With Friends and Family
हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते का चलन ज्यादा रखें क्योंकि, जाड़े का मौसम है और हो सकता सामने वाले ने नाक साफ करने के बाद हाथ न धोए हों...!@।
Jokes, Messages, Hindi Shayari, Latest Funny Jokes, New Jokes 2015, Quotes, Wishes, Best Jokes, Status, Love SMS, Text Greetings Msg.
रमन (चमन से):- देख तेरे दोस्त मनन को सांप काट रहा है।
hindi jokes, funny indian jokes desi chutkule aur jokes in hindi, India comedy padhiye appne mobile par
संता:- भाई साहब, टाइम क्या हुआ है?
collection of best Hindi(हिन्दी) Jokes, jokes in hindi, हिन्दी चुटकुले
कितना अजीब होगा अगर...
शाहिद कपूर कैब से उतरें और उनके पास 1 रुपया छुट्टा न हो,
फिर कैब वाला उनसे कहे...
करीना पसंद है बॉस?...!@।
Cool mobile hindi jokes, hindi sms jokes, jokes in hindi and funny jokes in hindi to send in your friends mobile
संता:- डॉक्टर साहब, प्लास्टिक सर्जरी का कितना खर्चा होगा?
Funny Jokes - hindi jokes, punjabi jokes, funny jokes
लड़का:- तुम्हारे दांत बिल्कुल सितारों की तरह हैं।
Hindi Jokes for Android Free Download
रामू:- क्या तुम बिना खाना खाए जीवित रह सकते हो?
Hindi Jokes, Jokes in Hindi, Funny Jokes, Very Funny Jokes
टीचर:- जिन लोगों ने सवाल हल कर लिए हैं,
संता:- सर, मैंने तो अब तक पांच बार चेक कर लिए हैं।
लड़का (गर्लफ्रेंड से):- अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरा लेकर खड़ा रहता है।
Hindi Jokes -
मेहमान - और बेटा आगे का क्या प्लान हैं?पप्पू - बस आपके जाते ही मैं बिस्कुट खाऊंगा,
नमकीन तो आपने छोड़ी ही नही..!@।
हिन्दी जोक्स -
एक लुगाई ने हरियाणवी लड़के से पूछा: अरे बेटा तेरा ब्याह हो लिया के?हरियाणवी लड़का: ना ताई मैं तो न्युंए दुखी हूँ..!@।
Comedy Jokes -
लड़की - बाबा, मेरे मोबाइल में बैलंस नहीं रहता, क्या करूं?निर्बल बाबा - बॉयफ्रेंड है या नहीं?
लड़की - नहीं।
निर्बल बाबा - बस, इसीलिए कृपा रुकी है, बॉयफ्रेंड बना लो, कृपा शुरू हो जाएगी..!@।
हिंदी चुटकुले
एक आदमी जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुँचा।हवलदार - क्या हुआ ?
आदमी - बीवी ने पिटाई की। .
हवलदार - क्यों ?
आदमी - उसके मम्मी-पापा हमारे घर पर आए तो उसने मुझसे कहा कि,
बाहर से उनके लिए कुछ ले आओ।
हवलदार - तो ?
आदमी - मैं टैक्सी ले आया।
Hindi daily Jokes -
पुलिस - तुमने एक ही दुकान में लगातार तीन दिन चोरी कीचोर - मैने सिर्फ एक दिन अपनी बिवी के लिए सुट चोरी किया
बाक़ी दो दिन तो कलर बदलने गया था..!@।
Daily Jokes in Hindi -
बीवी न हो तो आदमी का खर्च कितना कम हो जाता है...राहुल गांधी तीन साल पहले बैंक से चार हजार लेकर गए थे
दोबारा बैंक नहीं गए...!?।
हिंदी चुटकुले -
पत्नी से लड़ाई करके पति घर से चला गया।रात को उसने बाहर से ही फोन किया और बोला - खाने में क्या बना है?
पत्नी - जहर !
पति - मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना और हां, लड़ाई होती रहती है, तुम भूखी मत सोना..!@।
हिंदी में चुटकुले -
बाप - बेटा इस बार परीक्षा मे तुझे 95% अंक लाने हैबेटा - नही बापू इस बार मे 100 लाउँगा
बाप - क्यों मजाक कर रहा है?
बेटा - शुरु किसने किया...!?।
मस्त चुटकुले हिंदी में -
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा - डियर, मैं तुम्हारे पिताजी से शादी की बात कब करूं ?प्रेमिका ने कहा - जब कभी मेरे पिताजी के पैर में जूते न हों..!@।
ट्रैन के चुटकुले -
रेलवे स्टेशन पर…बेगम - प्यास लगीं है पानी तो ला दो
शेख - क्यो ना चिकन बिरयानी खिलाऊ?
बेगम - वाह मुँह मैं पानी आ गया
शेख - बस इसी पानी से काम चला लो..!@।
खतरनाक जोक्स -
टीचर --बहुवचन किसे कहते है?
पप्पू -- जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी -खोटी सुनाती है तो उसे बहु वचन कहते है।
इतना सुनते ही अध्यापक जी को लकवा मार गया..!@।
टीचर-स्टूडेंट के चुटकुले -
टीचर (चिंटू से) - तुम्हारे नाना जी कहां रहते हैं?स्टूडेंट - तिरुवनंतपुरम में।
टीचर - अच्छा, इसकी स्पेलिंग बताओ।
स्टूडेंट - मैडम, मुझे अभी-अभी याद आया
कि वह तो गोवा में शिफ्ट हो गए हैं...!@।
मजेदार चुटकुले -
एक दिन एक लड़का एक लड़की के साथ बैठा था।दूसरे दिन दूसरी लड़की के साथ दिखा।
तीसरे दिन किसी तीसरी लड़की के साथ था।
चौथे दिन कोई चौथी लड़की साथ थी।
मॉरल-
लड़कियां बदल जाती हैं,
पर लड़के नहीं बदलते...!@।
गजल और भाषण पर चुटकुले -
एक मास्टर जी ने छात्र से पूछामास्टर जी - ग़ज़ल और भाषण में क्या अंतर है ??
छात्र - पराई स्त्री का हर शब्द ग़ज़ल है...और अपनी बीबी का हर शब्द भाषण !!
मास्टर जी ने आज शाम छात्र को खाने पर बुलाया है...!@।
मिलते जुलते अन्य लेख(Similar Posts):-