एक टीचर बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बता रहा था। दोस्ती, मजाक, प्यार और सच्चाई : Friendship, fun, love and truth

एक टीचर बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में बता रहा था। उसने एक बच्चे से पूछा:- अगर ग़लती से तुम्हारा पैर एक वृद्ध महिला पर पड़ गया, तो क्या करोगे? बच्चा - सॉरी बोलूंगा सर। टीचर- बहुत अच्छा, अगर वह ख़ुश होकर तुम्हें चाकलेट दे, तो फिर। बच्चा (तपाक से)- तो मैं दूसरे पैर पर चढ़ जाऊंगा, ताकि मुझे एक और चाकलेट मिले..!