DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

तुम बहुत खूबसुरत हो...

तुम बहुत खूबसुरत हो,
जिसे दिल मे बसा लिया है,
तुमसे भी खूबसुरत है, तुम्हारी आंखे,
जिसे देखने को जी चाहता है,
आंखो से खूबसुरत है, मुस्कान तुम्हारी,
बस पहली नज़र मे बना दिया दिवाना हमे

when two Lips are meet. Love is complete.

Love is heat,
you are sweet,
when two Lips are meet, Love is complete.

special way you kissed me.....

The memory is still so fresh in my mind,

The look in you eyes and that special way you kissed me.

I will always miss you but i guess its time that i moved on.... i move on...

Kissing you is my wish and Loving you is my attitude

Proposing you was my desire, 
Having you is my jackpot, 
Loving you is my attitude, 
Pleasing you is my duty, 
Missing you is my habit, 
Kissing you is my wish,
Together forever my fulfillment.....

I Kissed you and I Look you in the eyes and felt Love

If I could bring back memories 
I would bring the first day,

I Kissed you and I Look you in the eyes and felt Love.
Thank god an angel came into my Life!

i will kiss your lips without fear...

You are sweeter than honey. purer than milk,
softer than flower. since i have you as my Lover,
come to me near, i will Kiss your Lips without fear,
you will say, having you is treasure and be wit me for ever.

your kiss balance is getting low.....

Dear customer
your kiss balance is getting low. 
Please get somebody and recharge your balance now.. 
You have two free kiss, and three minutes hug.. 
Please use it soon, it will be expired on 14th February......

A Smile, A Kiss, and Love

The best things in Life 

can never be Kept, 

they must be given away. 

" A Smile, A Kiss, and Love "

kiss a pretty girl

If you are ever in doubt as to whether or not to kiss a pretty girl, 
always give her the benefit of the doubt.

Kiss Sms :- Wherever one wants to be kissed

Where should one use perfume? a young woman asked.
Wherever one wants to be kissed. I replied.

Kiss SMS :- Kiss is the game

Love is the name,
Kiss is the game, 
Forget the name, 
Lets play the game...

Kiss Sms, Girl: Whats Love? Boy: Love is Kissing...

Girl: What is Life?
Boy: Life is Love.
Girl: Whats Love?
Boy: Love is Kissing.
Girl: What is Kissing?
Boy: Come here and I’ll Show You.

how it hurts when you miss someone special like you.

I m going to write on all the bricks 'I MISS YOU'
and 
i wish that when i miss you, one falls on your head,
so that you knows how it hurts when you miss someone special like you.

Heart: to make friendship with you.

Eye: to look at you.
Hand: to pray for you.
Mind: to remember you.
Heart: to make friendship with you.
and 
Leg: to kick you if you forget me !

So always remember me....

you select someone who will never break your heart

When time comes for you to give your heart to someone,
Make sure you select someone who will never break your heart, 
because 'broken hearts has never spare parts'.

But people like you always remain forever

Beautiful flowers die,
Nice stories end,
Lovely songs fade,
Memories are forgotten,
All things comes to end,
But people like you always remain forever,
"BECAUSE I KNOW GHOSTS NEVER DIE"

If i capture your heart ,will u love me ?...?

If i reached for your hand , will u hold it ? 
If i hold out my arms, will u hug me ?
If i go for your lips, will u kiss me ?
If i capture your heart ,will u love me ?...?

प्यार करता हुआ, मैं हद से गुज़र जाता हूँ | ... प्यार की राहों पर मिल जाये साचा हमसफ़र,

मैं ग़ज़ल कहता हूँ और गीत गुन-गुनाता हूँ ,
दिल की करता हुआ,दिल ही में उतर जाता हूँ,
प्यार बेहद है मुझे, और है गुनाह यही,
प्यार करता हुआ, मैं हद से गुज़र जाता हूँ |



अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं,
आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं,
वंदन करो उन सेनानियों को
जो मौत को आँचल में जिए जाते हैं ।


प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है,
सचे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है,
प्यार की राहों पर मिल जाये साचा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता है।

एक मजेदार किस्सा:- तीन ठेकेदार मौत के बाद नर्क के दरवाजे पर मिले। पहला पाकिस्तान का था दूसरा चीन का और तीसरा भारत का

तीन ठेकेदार मौत के बाद नर्क के दरवाजे पर मिले। पहला पाकिस्तान का था दूसरा चीन का और तीसरा भारत का!

जैसे ही वे अंदर जाने लगे दूत ने उन्हें रोका और कहा अन्दर जाने से पहले आप तीनों को मैं बता दूँ कि अन्दर जाने वाले इस गेट की मरम्मत करनी है, अनुमान लगाकर बताएं कि इस पर कितना खर्चा आ सकता है! जो गेट बना देगा वो स्वर्ग में जाएगा।

सबसे पहले पाकिस्तानी ठेकेदार ने गेट को देखा और सोच कर बोला मेरे ख्याल से... इसमें जितनी मरम्मत होनी है उस हिसाब से तो पूरा खर्चा 9000 रूपए आना चाहिए! दूत ने उसे पूछा कि ये किस तरह से इतना अनुमान लगाया आपने ठेकेदार ने कहा 3000 रूपए का मैटीरीअल, 3000 रूपए मजदूर के और 3000 का मुनाफा।

दूत ने चीन के ठेकेदार को कहा कि तुम अपना अनुमान लगाओ! थोड़ी देर उसने भी गेट को देखा और बोला 33000 रूपए दूत ने कहा ये किस तरह हुआ!

चीन का ठेकेदार बोला 11000 का मैटीरीअल, 11000 मजदूरों के और 11000 का मुनाफा! जब दूत ने भारत के ठेकेदार को पूछा तो उसने बिना किसी निरीक्षण के झट से कह दिया 29000 रूपए!

दूत ने पूछा किस हिसाब से आपने ये अनुमान लगाया!

ठेकेदार बोला 10000 आपके 10000 मेरे और.............

9000 रूपए पाकिस्तानी ठेकेदार को दे देते है वह 9000 में बहुत अच्छा काम कर लेगा!

खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता, khoobsurat hai wo itna ki saha nahi jata, a beautiful song lyrics


खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता,  
कैसे हम खूद को रोक ले रहा नही जाता,
चाँद में दाग है ये जानते है लेकीन,
रात भर देखे बिना उसको रहा नही जाता |

जो मेरा हो नही पायेगा इस जहा मे कभी,
रुह बनकर मिलूँगा उसको आसमा मे कभी,
प्यार धरती पर फरीश्तो से किया नही जाता,
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता |

उन निगाहो मे मुहब्बत नही तो कहो और क्या है,
पर वो मुझ से ये कह रहा वो किसी और का है,
जरासा झूठ भी ढंग से कहा नही जाता,
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता |

आँख मे कैद किया बैठा मै एक हसीन लम्हा,
जब मै इस नींद से जागूँगा तो दिल टूटेगा,
वो मुझे ख्वाब कोई क्यो दिखा नही जाता,
खूबसूरत है वो इतना कि सहा नही जाता |




khubsurat hai wo itna lyrics in hindi khubsurat hai wo itna saha nahi jata mp3 khubsurat hai tu itna song hindi khoobsurat hai wo itna lyrics english khubsurat hai wo itna lyrics download khubsurat hai woh itna lyrics khoobsurat hai wo itna udit narayan mp3

किसी लड़की की फ्रैंड रिक्वेस्ट आई है और खूबसूरत चेहरा प्रोफाइल में लगा है तो ध्यान रखें वो फर्जी खाता भी हो सकता है। Facebook alert

किसी लड़की की फ्रैंड रिक्वेस्ट आई है और खूबसूरत चेहरा प्रोफाइल में लगा है तो ध्यान रखें वो फर्जी खाता भी हो सकता है।


ऐसा भी हो सकता है कि कोई आपका मित्र ही किसी खूबसूरत चेहरे की आड़ में आपके दिल की धड़कन बढ़ा रहा हो। यदि आप फेसबुक सिर्फ लड़कियों से मिलने के लिए लॉगइन कर रहे हैं तो समझ लीजिए की आपके बेवकूफ बनने के चांस ज्यादा है। यदि फेसबुक पर फेसबुक पर लड़कियों की तस्वीरें उनके बारे में बहुत कुछ कहती हैं। जानिए फेसबुक पर लड़कियों की प्रोफाइल तस्वीर उनके बारे में क्या कहती है...


 यदि वो बेहद खूबसूरत है और उसके फ्रैंड लिस्ट में एक हजार से अधिक लोग हैं जिनमें अधिकतर पुरुष हैं तो उसे तुरंत अपनी फ्रैंड लिस्ट से डिलीट कीजिए...क्योंकि वो प्रोफाइल फर्जी है


 यदि प्रोफाइल तस्वीर में कैटरीना या करीना मुस्कुरा रही है और फ्रैंड लिस्ट में 200 के आसपास लोग हैं तो समझ लीजिए आपकी दोस्त शर्मीली या थोड़ा कम खूबसूरत है या फिर दोनों।

 यदि प्रोफाइल तस्वीर में एक से ज्यादा लड़कियां हैं तो वो उनमें सबसे कम खूबसूरत है। सुंदर लड़कियों के बीच में सभी सुंदर लगती हैं इसलिए ही उसने वो तस्वीर लगाई है।


 यदि तस्वीर में सिर्फ चेहरा दिख रहा है वो भी साइड एंगल से तो समझ लीजिए आपके सपनों की महबूबा थोड़ा (या बहुत ज्यादा) मोटी है।

 यदि तस्वीर दूर से ली गई है और वो उसमें पूरी दिख रही है तो समझ लीजिए प्रोफाइल फर्जी नहीं है, आप कोशिश करके बात आगे बढ़ा सकते हैं।

यदि प्रोफाइल तस्वीर में केक, दिल, कोई मुस्कुराता हुआ बच्चा, टेडी बियर या लव मैसेज है तो समझ लीजिए की वो कोई किशोरी है जो अभी भी बचपने में जी रही है। ऐसा भी हो सकता है कि वो कोई युवती ही हो लेकिन दिमाग से बच्ची हो।

यदि तस्वीर में बेहद खूबसूरत चेहरा मुस्कुरा रहा है और सभी प्रोफाइल जानकारी छुपी हुई है तो ये वो ही लड़की है जिसकी तलाश आपको हैं। लेकिन शायद ही वो आपकी फ्रैंड रिक्वेस्ट स्वीकार करे। अब इतनी खूबसूरत लड़की के करीब जाना है तो थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी ना....

यदि तस्वीर में कोई छोटा बच्चा मुस्कुरा रहा है तो जिसे आप दोस्त बनाने के बारे में सोच रहे हैं वो निश्चित ही उस बच्चे की मां है।

शादी की एलबम की तस्वीर यदि प्रोफाइल पिक में लगी है तो फिर कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है।

यही सोच रहे हैं ना कि लड़कियों की प्रोफाइल पिक के बारे में इतना पढ़कर आपकी फ्रैंड लिस्ट से कितनी दोस्त कम होने जा रही है ???

बात किस्मत की है दोस्त, की जुदा हो गये हम...A very beautiful love shayri or poem in hindi


साथ रोती थी मेरे, साथ हँसा करती थी,
वो लड़की जो मेरे दिल में बसा करती थी,

इक लम्हे का बिछड़ना भी गिला था उसको,
रोते ही मुझको खुद से जुदा करती थी,

मेरे दिल में रहा करती थी धरकन की तरह,
और साए की तरह साथ चला करती थी ,

रोग दिल को लगा बेठे अनजाने में,
मेरी आघोष में मरने की दुआ करती थी,

बात किस्मत की है दोस्त, की जुदा हो गये हम,
वरना वो तो मुझे तकदीर कहा करती थी .......
वरना वो तो मुझे तकदीर कहा करती थी ….

मैं अपनी वफ़ा का इंसाफ किस से मांगता ?

मोहब्बत भी तेरी थी, वो नफ़रत भी तेरी थी,

वो अपनाने और ठुकरने की अदा भी तेरी थी,

मैं अपनी वफ़ा का इंसाफ किस से मांगता ?

वो शहर भी तेरा था और वो अदालत भी तेरी थी |

हमे हर कदम पैर आपकी ज़रूरत है |..... हार कर खुशिया मनाना भी ज़िन्दगी ।


आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खुबसूरत है,

दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,

दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,

हमे हर कदम पैर आपकी ज़रूरत है |



फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी,

मुस्कुराके गम भुलाना ज़िन्दगी,

जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,

 हार कर खुशिया मनाना भी ज़िन्दगी ।

रावण को अदालत में गीता पर हाथ रखने को कहा गया |


रावण को अदालत में गीता पर हाथ रखने को कहा गया |

उसने मना कर दिया और बोला सीता पर हाथ रख कर इतनी मुसीबत आयी, अब गीता.. नहीं..

मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं |

एक लड़का और लड़की बीएमडब्‍लू कार में डेट करने गए।

लड़का: मैं आज तक तुमसे एक बात छुपा रहा हूं |

लड़की: क्‍या ?

लड़का: मैं शादीशुदा हूं |

लड़की: तुमने तो डरा ही दिया था, मुझे लगा कि बीएमडब्‍लू कार तुम्‍हारी नहीं है!!!

पेड़-पौधों द्वारा हमे फ्री में मिलता है और हम उन्ही पेड़ पौधों को समाप्त कर रहे है|


एक आदमी एक दिन में इतना ऑक्सीजन लेता है जितने में 3 ऑक्सीजन के सिलेंडर भरे जा सकते हैं| एक ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत होती है रु.700 इस तरह हम देखते हैं कि एक आदमी एक दिन में रु.2100 की ऑक्सीजन लेता है और 1 साल में रु.766500 कि और अपने पूरे जीवन (अगर आदमी कि उम्र 65 साल हो) में लगभग रु. 5 करोड़ का ऑक्सीजन लेता है जो कि पेड़-पौधों द्वारा हमे फ्री में मिलता है और हम उन्ही पेड़ पौधों को समाप्त कर रहे है|

संता: पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी ?

संता: पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी ?

टीटी: पांच बजे |

संता: लोकल ?

टीटी: नौ बजे |

संता: मालगाडी ?

टीटी: एक बजे, पर आपको जाना कहां है?

संता: कहीं नहीं,बस पटरी पर पोट्टी करनी थी !!

Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top