DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

जोरदार हिंदी चुटकुला :- कल मेरे सपने में एक खूबसूरत जवान लड़की आई | Very Very funny chutkula in hindi or hindichutkula


पति पत्नी से : कल मेरे सपने में एक खूबसूरत जवान लड़की आई , वाह्ह!! क्या लड़की थी।
पत्नी :- अकेली आई होगी ?
पति :- तुमको कैसे पता ?
पत्नी :- उसका खूबसूरत जवान पति मेरे सपने में आया था ।

अपने कंप्यूटर के बारे में समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त करने का सबसे सरल तरीका ।

अपने कंप्यूटर  के बारे में समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त करने का  सबसे सरल तरीका ।

सर्वप्रथम आप कंप्यूटर के स्टार्ट मेनू( START MENU ) में जाकर आल प्रोग्राम ( all program )  पर क्लिक करे ।

फिर असेसरीज (accessories ) पर क्लिक करे ।

फिर रन (RUN ) पर क्लिक करे ।

फिर रन का नयी खिड़की (Window) खुलेगी ।

फिर खिड़की में लिखे DXDIAG और ओके (OK) का बटन दबाये ।

फिर कंप्यूटर की समस्त जानकारी आपके सामने आ जाएगी।।।


ये जानकारी अंग्रजी में फोटो सहित देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

राजस्थानी झटको / चुटकुला / चुटकुले :-अ कर के रिया हा नाव में ???

सबसे ज्यादा राजस्थानी चुटकुलो वाली साइट - राजस्थानी झटको / चुटकुला /चुटकुले  :-


मास्टरजी ( चेला न ) :- अगर थारो भायलो और थारी प्रेमिका एक नाव म सवार है और नाव डूब री है, तो तू  शुरू म की मिनक न बचा सी ?

चेलो :- गुरूजी, दोन्यू कमीना न डूब जाबा दो, अ एक साथ दोन्यू नाव में के लेण गया हा ???

----------------------------------------------------------------


राजस्थानी मारवाड़ी रीमिक्स

जोनी जोनी..

काई बापू,

चीनी खायी,

कोन खाई बापू, 

थोबड़ो खोल,

हा बापू ! हा बापू!!

--------------------------------------------------------




------------------------------------------------------



मारवाड़ी की पत्नी, "म्हने लागे म्हारी छोरी को अफेयर चालु है"।
पति: वो क्यूँ?
पत्नी: "पॉकेट मनी" कोनी माँगे आजकल।


पति: हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है।

एक घटना / कहानी : ये पढ़कर वो लड़का मुस्कुराया और बोला "आज फिर प्यार दोस्ती से हार गया"

एक घटना / कहानी

एक लड़के ने मरने के 5 मिनिट पहले 2 मेसेज किये ...
पहला तो प्रेमिका को..
दूसरा दोस्त को ..
और मेसेज में  लिखा था |

"में जा रहा हु जल्दी जबाब दो"


पहला मेसेज प्रेमिका का आया जिसमे लिखा था...
"तुम कहाँ जा रहे हो ?
अभी में वयस्त हु बाद में मिलते है "
ये पढ़कर उसे बहुत दुःख हुवा ।

दूसरा मेसेज दोस्त का आया जिसमे लिखा था...
"अबे कमीने कहाँ जा रहा है
तू रुक में भी आता हु "
ये पढ़कर वो लड़का मुस्कुराया और बोला "आज फिर प्यार दोस्ती से हार गया"


अगले पल हँस के भूल जाना ये सब एक दिन खो जायेगा |


वो दोस्तों की महफ़िल । 
वो दोस्तों का जागना।
गालियाँ सुनके हँसना ।
 फिर मरने भागना ।
एक चोकलेट को 10 टुकडो में बाटना ।
एक के काम के लिए सबको जगाना ।
और हर छोटी बात  पर पार्टी मांगना ।
सेंटी होके दुसरे का दिमाग चाटना ।
और अगले पल हँस के भूल जाना ये सब एक दिन खो जायेगा।।।

डूब जाने दो कमीनो को , ये कमीने एक साथ कर क्या रहे थे, कश्ती में


अध्यापक :-अगर आपका दोस्त और प्रेमी एक साथ एक कश्ती में डूब रहे हो तो आप किसको पहले बचाओगे  ?
शिष्य :- डूब जाने दो कमीनो को , ये कमीने एक साथ कर क्या रहे थे, कश्ती में ????


कल मेरे सपने में एक खूबसूरत जवान लड़की आई , वाह्ह!! क्या लड़की थी।



पति पत्नी से : कल मेरे सपने में एक खूबसूरत जवान लड़की आई , वाह्ह!! क्या लड़की थी।
पत्नी :- अकेली आई होगी ?
पति :- तुमको कैसे पता ?
पत्नी :- उसका खूबसूरत जवान पति मेरे सपने में आया था ।


--------------------------------------------------------------------------------

लड़का - मैं 18 साल का हूं , तुम कितने साल की हो?
लड़की - मैं भी 18 साल की हूं ।
लड़का - तो चल ना ।
लड़की - कहाँ ?
लड़का - वोट देने ।
(आपने क्या सोचा? सोच बदलो देश बदलेगा ।


------------------------------------------------------------------------

डॉक्टर (मरीज की गंभीर हालत को देखकर ) : क्या हुआ इसे ?

मरीज के दोस्त : कुछ नहीं डॉक्टर साहब, 5 दिनों से इस का नेट नहीं चल रहा था तो ये फेसबुक पर कोई स्टेटस अपडेट नही कर पाया।
और अब इसकी ये हालत हो गई है ।

लड़की रो रो के लड़के से कह रही है..


अर्ज़ किया है..

लड़की रो रो के लड़के से कह रही है..

वाह! वाह!!

लड़की रो रो के लड़के से कह रही है..हाथ छोड़ दे कमीने नाक बह रही है ..

एक शराबी की दास्तान :- सभी कमीने है शाले, पी जायंगे..


एक शराबी की दास्तान.....

सोच रहा हु दारू छोड़ दू ...

पर,

पर किसके पास छोडू ?

सभी कमीने है शाले, पी जायंगे...

आनासागर और बजरंगगढ़ का किनारा ना होता तो, अजमेर में पड़ने वाला स्टुडेंट आवारा ना होता..

आनासागर और बजरंगगढ़ का किनारा ना होता,

वैशाली का वो नजारा ना होता,

ग्लित्ज़, मृदंग, माया मंदिर ने सिनेमा सुधरा ना होता,

तो अजमेर में पड़ने वाला स्टुडेंट आवारा ना होता..

रात को एक दोस्त की आंख खुली, और चोकते हुए उसने दुसरे दोस्त को जगा कर कहा :- जोरदार हँसा देने वाली घटना


दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे, रस्ते में रात हो गयी और वो टेंट लगा के सो गये |

रात को एक दोस्त की आंख खुली,  और चोकते हुए उसने दुसरे दोस्त को जगा कर कहा:-

असमान की तरफ देख के बता तुझे क्या नज़र आ रहा है?

दूसरा दोस्त बोला : बहुत सारे खूबसूरत सितारे |

पहला दोस्त: तोह दोस्त इस से क्या पता चलता है ?

दूसरा दोस्त : असमान खुबसुरत और साफ है |

पहला दोस्त : अबे आसमान की औलाद कोई अपना टेंट उतर कर ले गया है..


रेल पर जोरदार चुटकुला चुटकुले : अगर दो रेलगाड़ियाँ एक लाइन पर आ गयी तो क्या करोगे |

रेलवे की मोखिक परीक्षा में संता भी परीक्षा देने गया तो उससे परीक्षक ने पूछा :-अगर दो रेलगाड़ियाँ एक लाइन पर आ गयी तो क्या करोगे ?

संता:-जी, रेड लाइट दिखाऊंगा |

परीक्षक :-रेड लाइट न हो तो ?

संता :- टोर्च दिखाऊंगा |

परीक्षक :टोर्च न हो तो ?

संता:-अपनी रेड शर्ट उतार कर दिखाऊंगा |

परीक्षक :-शर्ट भी रेड न हुयी तो?

संता :- फिर मैं अपने भुआ के लड़के को बुलाऊंगा |

परीक्षक:-हैं, वो क्यों ?

संता : जी, उसने कभी ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी..|

Ladki (sharma k): Ye Pyar kya hota hai..?

Ladki (sharma k): Ye Pyar kya hota hai ?
Ladka: pyar ka rishta do insano me wohi, hota hai, jo cement or rait k darmiyaan pani ka hota hai, farz karo
Ladka = cement
Ladki = rait
Love = pani

ab agar cement or rait ko aapas me mila diya jaye to wo strong, nahi honge,
lekin agar in me pani mix kar diya jaye, to koi in ko Judaa nahi kar sakta...

Ladki (hans ke): ghade tu shakal se hi mazdoor lagta hai..

चुटकुला :- सुबह गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया, रास्ते में कार ख़राब हो गयी |

एक लड़का पेप्सी सामने रख के उदास बैठा था |
दोस्त आया पेप्सी पी लिया और पूछा, यार तू उदास क्यों बैठा है ?

दोस्त बोला यार आज का दिन ही ख़राब है |
सुबह गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया, रास्ते में कार ख़राब हो गयी |
ऑफिस लेट पहुंचा तो बोस ने नौकरी से निकाल दिया |
अब आत्महत्या के लिए पेप्सी में ज़हर मिलाया वो भी तू पि गया ...

Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top