चुटकुला :- सुबह गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया, रास्ते में कार ख़राब हो गयी |
एक लड़का पेप्सी सामने रख के उदास बैठा था |
दोस्त आया पेप्सी पी लिया और पूछा, यार तू उदास क्यों बैठा है ?
दोस्त बोला यार आज का दिन ही ख़राब है |
सुबह गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया, रास्ते में कार ख़राब हो गयी |
ऑफिस लेट पहुंचा तो बोस ने नौकरी से निकाल दिया |
अब आत्महत्या के लिए पेप्सी में ज़हर मिलाया वो भी तू पि गया ...