DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

Shradhanjali Shok Sandesh Hindi संवेदना श्रद्धांजलि शोक संदेश

इस लेख में Shradhanjali Message तथा Shok Sandesh भेजने के लिए अनेक टेम्पलेट दिए गए है। जिनमे नाममात्र की डिटेल्स भरकर किसी दुःख में डूबे अपने मित्र व् रिस्तेदार को हिम्मत/सांत्वना देते हुए अपनी संवेदना प्रकट करें -

श्रद्धांजलि संदेश और शोक सन्देश में अंतर् -

शोक सन्देश - किसी दुःख भरी सुचना अन्य लोगो को देना शोक सन्देश कहलाता है जब हमे किसी व्यक्ति की मृत्यु की सुचना अन्य लोगो को देते है तो शोक सन्देश का उपयोग करते है जो पोस्ट के अंतिम भाग में लिखी गयी है। 

श्रद्धांजलि संदेश - जब किसी व्यक्ति के रिस्तेदार की मृत्यु हो जाती है तो उसे हिम्मत देने के लिए उसे जो सन्देश देते है उसे श्रद्धांजलि संदेश कहते है।

Shradhanjali Message in Hindi -

  1. ______ का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
  2. ___ के निधन की खबर से व्यथित हूं। शोक की इस घड़ी में परिजनों से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा हूं।
  3. ____ के निधन का समाचार दुःखद है। दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने का संबल प्रदान करें।
  4. _____ के निधन का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यआत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति
  5. ____ के निधन के दुःखद समाचार मिला, दुःख की इस घड़ी में मेरी सम्वेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
  6. _____ के निधन का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें।
  7. ____ के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं। ॐ शांति !

भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में -

  1. _____ के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। परिवार के सभी सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना।
  2. '______ जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करता हूं /करती हूं।'
  3. “____ के निधन से मैं बहुत दुखी हूं। मुझे कई वर्षों तक उनके साथ काम करने का अवसर मिला। वे अपनी सादगी और मिलनसार स्‍वभाव के लिए जाने जाते थे, मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं।”
  4. “_____ के निधन पर दुख हुआ। उनके सामाजिक योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हृदय से प्रार्थना.... ओम शांति।”
  5. ____ जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम् शांति !
  6. मैं _____ के निधन से मर्माहत हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उनके हर स्नेही के साथ हैं।
  7. ____ का निधन सभी के लिए एक बड़ी क्षति है। दुख के इन क्षणों में उनके परिवार एवं शुभ चिंतकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।
  8. मैं ___ के निधन पर दु:ख व्‍यक्‍त करता हूं। मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं व्‍यक्‍त करता हूं।
  9. ____ के निधन से मुझे दु:ख पहुंचा है। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शान्ति प्रदान करे।
  10. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करे|
  11. ____ के निधन से मुझे दु:ख पहुंचा है। मेरी संवेदना उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ है।
  12. श्री ____ का जाना दुखद है, मैं उनकी आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
  13. _____ के निधन से दु:ख पंहुचा है। परिवार के सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं/करती हूं।’’
  14. ____ का निधन दुखद है। उनके परिवार को मेरी सांत्‍वना।’
  15. ___ के चले जाने से दुखी हूं। उनकी आत्‍मा को शांति मिले।
  16. _______ के निधन की सूचना पर विश्वास नहीं हो रहा, विनम्र श्रद्धांजलि।
  17. _____ के निधन का दुखद समाचार मिले। इस मुश्किल घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति
  18. _____ के निधन से मर्माहत हूँ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। विनम्र श्रद्धांजलि!
  19. ___ के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं! ॐ शांति!
  20. ____ के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
  21. _______ के निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करे।
  22. ___ के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति

Condolence Quotes in Hindi -


_______ के निधन का दुखद समाचार मिले। इस मुश्किल घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करें।


Shradhanjali Message For Grandfather -

  • _____ के दादाजी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
  • ________ के दादाजी श्री _____ के निधन का समाचार दुःखद है। दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने का संबल प्रदान करें।

Shradhanjali Message For Grandmother -

  • ______ की दादीजी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
  • ________ की दादीजी श्रीमती _____ के निधन का समाचार दुःखद है। दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने का संबल प्रदान करें।

Shradhanjali Message For Father -

  • ____के पिताजी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
  • ________ के पिताजी श्री _____ के निधन का समाचार दुःखद है। दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने का संबल प्रदान करें।

Shradhanjali Message For Mother -

  • _____की माताजी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
  • ________ की माताजी श्रीमती _____ के निधन का समाचार दुःखद है। दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने का संबल प्रदान करें।

Shradhanjali Message For Sister -

  • _______ की बहन के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
  • ________ की बहन के निधन का समाचार दुःखद है। दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने का संबल प्रदान करें।

Shradhanjali Message For Brother -

  • ______ के भाई श्री _____ के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
  • ________ के भाई श्री _____ के निधन का समाचार दुःखद है। दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने का संबल प्रदान करें।

श्रद्धांजलि शायरी -

दुःख में डूबे व्यक्ति को शायरी भेजने से परहेज करें। 


Shradhanjali Images

शोक संदेश -

बड़े ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि _______का कल आकस्मिक निधन हो गया ।

Shok Sandesh -

मुझे यह सूचित करते हुए बड़े दुःख की अनुभूति हो रही है कि मेरे ________ का आज ______ में देहावसान हो गया है। मेरे लिए यह अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

सामूहिक दुर्घटना के लिए शोक सन्देश -

“{स्थान} में हुए ट्रेन/बस/कार दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। यह बहुत ही ह्दय विदारक घटना है। इस दुर्घटना के मृतक परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और मैं साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।''


महापुरुषों के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि सन्देश -

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि -

स्वतंत्रता के लिए आजाद हिंद फौज का नेतृत्व कर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि |

Youtube Channel Promote कैसे करें?

आजकल हर Youtuber यही जानने में लगा हुआ है की फ्री में Youtube Channel Promote कैसे करें, अपने यूट्यूब चैनल को प्रोमोट करने के विचार में व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंटाग्राम, जैसे अनेक स्थानों पर लिंक पर लिंक डालकर सबको परेशान कर रखा है -

How to Promote Your YouTube Channel to Maximize Views
Promote Your YouTube Channel

Youtube Channel को Promote करें -

             Youtube Channel को तब तक कभी भी Promote न करें जब तक उसमे मनमोहक और आवश्यक कंटेंट न हो। क्योकि आप सड़े हुए आम को बाजार में कितना भी जोरदार, जबरदस्त और स्वादिस्ट बताओ उसे कोई नहीं खरीदेगा, जो खरीद लेगा वो दुबारा आपसे कभी आम नहीं लेगा। इसी बात को अपने Youtube Channel के वीडियो और कंटेंट को जोड़कर देखे।
            एक सुन्दर, ताज़ा और स्वादिस्ट आम का प्रचार करने पर आप उसे महंगा भी बेच सकते है इसी उदाहरण को अपने यूट्यूब चैनल पर लागु करे, अपने वीडियो की सुन्दर ग्राफ़िक रखे, ताज़ा और जानकारी से भरपूर कंटेंट रखे, जो भी आपका यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध एक वीडियो देखने के बाद विज़िटर को ऐसा स्वाद आये की आपके चैनल पर उपलब्ध सभी वीडियो देखने का विचार मन में आ जाये। 

आप अगर यूट्यूब के लिए अच्छा और ज्ञानवर्धक वीडियो नहीं बना सकते तो आप अपना समय ख़राब कर रहे है। 

Teem Work है सफलता का मंत्र -

        यदि आप एक सफल Youtuber बनना चाहते हो तो टीम बनाइये और टीम में काम कीजिये क्योकि कोई वीडियो एडिटिंग बढ़िया कर सकता है तो कोई नॉलेज एकत्रित कर सकता है, कोई अच्छा बोल सकता है तो कोई अच्छा वीडियो शूट कर सकता है।

फ्री में अपना Youtube Channel Promote करें -

 Youtube Channel को Promote करने के कुछ सरल और कारगर उपाय निचे लिखे है -

1. अपने Visitors को सोशल मीडिया ग्रुप में जोड़े  -

      जब आपके चैनल में कम से कम अच्छे कंटेंट की 10 वीडियो हो जाये तो आप अपने ही चैनल से सम्बंधित Whatsapp और टेलीग्राम पर ग्रुप बना ले और उनका लिंक हर वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे।  वीडियो के शुरुआत में अपने विजिटर्स को ग्रुप में जुड़ने का आग्रह करें। यह सबसे प्रभावी उपाए है।

2. वीडियो का Title सोच समझ कर रखे -

       आप अपनी वीडियो का टाइटल इस प्रकार रखे - # + वीडियो नंबर + वीडियो टाइटल जैसे-
#001 How to Promote Your YouTube Channel to Maximize Views
        अपने वीडियो का टाइटल न ज्यादा छोटा रखे(जैसे Promote YouTube Channel) और न ही ज्यादा बड़ा रखे जैसे( How to Promote Your YouTube Channel to Maximize Views | how to promote youtube channel on whatsapp, instagram and facebook )

3. हर डिटेल है जरुरी -

  जब आप वीडियो अपलोड करते है तब सभी जानकारी ईमानदारी से भरे। वीडियो का डिस्क्रिप्शन और Tags जैसे सभी जानकारियां अवश्य भरें।

4. अधिक जानकारी के लिए आप हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें -



https://chat.whatsapp.com/DCdU3dgFSz8J1P38Vr4df7

धन्यवाद... 

Lockdown and corona | लॉकडाउन और कोरोना

Lockdown and corona | लॉकडाउन और कोरोना के समय निम्नलिखित बातों का अवश्य ख्याल रखे -

दोस्तों, हारना नहीं है, हराना है -

हम आर्थिक चुनौतियों के दौर में हैं। बहुत से लोगों की नौकरी चली गई होगी। जा सकती है। सैलरी कम हो गई होगी या हो सकती है।
Lockdown and corona happy family

याद रखना है कि  ये हालात आपकी वजह से नहीं आए हैं-


  • आप ख़ुद को दोष न दें। न हार, अपमानित महसूस करें। रास्ता नज़र नहीं आएगा लेकिन हिम्मत न हारें। कम से कम खर्च करें। अपनी मानसिक परेशानियों को लेकर अकेले न रहें। दोस्तों  से बात करें। रिश्तेदारों से बात करें।
  • किसी तरह का बुरा ख़्याल आए तो न आने दें। इस स्थिति से कोई नहीं बच सकता। तो धीरे धीरे खुद को पहाड़ काट कर नया रास्ता बनाने के लिए तैयार करें। अपनी भाषा या सोच ख़राब न करें।
  • कुछ भी हो जाए, जीना है, कल के लिए। धीरज रखें। कम में जीना है। यह वक्त आपका इम्तहान लेने आ गया है।
  • भरोसा रखिए जब आपने एक बार शून्य से शुरू कर यहाँ तक लाया है तो एक और बार शून्य से शुरू कर आप कहीं पहुँच जाएँगे। बस यूँ समझिए कि आप लूडो (सांप सीढ़ी) खेल रहे थे। 99 पर साँप ने काट लिया है लेकिन आप गेम से बाहर नहीं हुए हैं। क्या पता कब सीढ़ी मिल जाए। हंसा कीजिए। थोड़े दिन झटके लगेंगे। उदासी रहेगी लेकिन अब ये आ गया है तो देख लिया जाएगा यह सोच कर रोज़ जागा कीजिए।

घर रहे सुरक्षित रहे, जान है तो जाहान है -


  • अपने आपको घर के काम में व्यस्त रखे जैसे साफ-सफाई, सजावट, बागवानी जैसे कई काम ।
  • आप व्यापारी या नौकरी वाले है तो लॉकडाउन और कोरोना के बाद आने वाले बदलाव के लिए स्वम् की ट्रेनिंग करें।
  • घर के काम में माता व् पत्नी का काम में सहयोग अवश्य करें क्योकि इनकी 365 दिन की ड्यूटी में कभी छुट्टी नहीं मिलती।
  • प्रभु के गुण गाओ ओर भक्तिमय रहो। क्योकि इससे अच्छे दिन नही आ सकते भक्ति करने के।
  • अपने माता-पिता को स्मार्टफोन चलाना सिखाये। 
  • अपने माता-पिता से खूब बात करें जैसे आपके माता-पिता आपके बचपन में आपसे बात करते थे।

सकारात्मक रहे, 

Mutual fund losses | म्यूचुअल फंड के नुकसान

Mutual fund losses | म्यूचुअल फंड के नुकसान - म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने के नुकसान ज्यादा और फायदा कम है।
आजकल विज्ञापन पर विज्ञापन देकर म्यूचुअल फंड वाले जनता को गुमराह कर रहे है -
  • म्यूचुअल फंड से लाभ और हानि कुछ भी हो सकती है। 
  • म्यूचुअल फंड से रातों रात करोड़पति नहीं बन सकते है। 
  • म्यूचुअल फंड कई तरह के होते है। 
  • म्यूचुअल फंड में लाभ कमाने के लिए शेयर मार्केट जितना ही ज्ञान होना आवश्यक है। 
  • म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना आसान है लाभ कमाना मुश्किल है। 
  • म्यूचुअल फंड का मैनेजर सिर्फ एक चौकीदार की भातिं आपके धन का ध्यान रखता है। 
  • अगर आपको शेयर बाजार का ज्ञान नहीं है तो म्यूचुअल फंड से दूर ही रहे।
  • म्यूचुअल फंड से बढ़िया तो आप बैंक में FD करवाए क्योकि कुछ तो मिलेगा। 
  • म्यूचुअल फंड में घाटा भी लग सकता है जैसे शेयर बाजार में लगता है। 
  • म्युचुअल फंड पर रिटर्न की गारंटी नहीं।
  • म्युचुअल फंड से सम्बंधित खर्च भी आपसे ही वसूल सकते है। 
  • म्युचुअल फंड से समय से पहले धन निकासी पर कुछ % शुल्क लग सकता है।
  • अगर शेयर गिर रहे है तो आपको अपना धन म्युचुअल फंड से आपको ही निकालना है, फण्ड मैनेजर कुछ नहीं करेगा। 


अप्रैल 2020 में लगभग सभी म्युचुअल फंड में 5% से अधिक घाटा चल रहा है।

नोट  - उपरोक्त जानकारी सिर्फ एजुकेशनल उद्देश्य के लिए है आप म्यूचुअल फंड में निवेश सोच-समझ कर ही करें या न करें। 

Learn to speak English in 5 minutes | 5 मिनिट में अंग्रेजी बोलना सीखे

अगर आप भी एक अंग्रेज की तरह अंग्रेजी बोलना चाहते हो पर, पिछले कई सालों से बहुत मेहनत करने के बाद भी अंग्रेजी नहीं बोल पा रहे हो या Hello, how are you? i Am fine के बाद की अंग्रेजी नहीं बोल पा रहे हो तो, यह पोस्ट पूरा पढ़ते ही आप एक अंग्रेज की तरह अंग्रेजी बोलने लगोगे -



अंग्रेजी भाषा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य -

  • अंग्रेजी विश्व की सबसे अशुद्ध भाषाओ में से एक है। 
  • इस भाषा में ग्रामर के जितने नियम है, उतने ही अपवाद है। 
  • अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है जो हर देश की अलग-अलग हो सकती है जैसे अमरीकी अंग्रेजी, ब्रिटिश अंग्रेजी, स्कटिर्लड की अंग्रेजी, भारतीय अंग्रेजी आदि..
  • इस भाषा के कई शब्दों का उच्चारण भी अशुद्ध है, ऐसे शब्दों का विशेष ध्यान रखना होगा। जैसे, psychology(साइˈकॉलजि)

उपरोक्त तथ्यों से समझने वाली बात सिर्फ यही है की अंग्रेजी भाषा को आप ग्रामर के नियम-कानून सीखकर तो एकदम शुद्ध नहीं बोल सकते है।

आपको अंग्रेजी बोलनी है तो जो मुँह में आये वही अंग्रेजी में बोलो, जैसा आये वही अंग्रेजी में बोलो, शुद्ध अशुद्ध की परवाह किये बगैर अंग्रेजी में बोलो, गसड़-फसड़ जो बोलना है वो बोलो पर अंग्रेजी में बोलो ।

जब आप एक अशुद्ध भाषा बोल रहे है तो सब ही अशुद्ध बोल रहे है आपकी एकेले की ग्रामंर ख़राब नहीं है सबकी ग्रामंर ख़राब है।

कुछ डाउट हो तो कमेंट में लिख देना -

Majedar Jungle Funny Story In Hindi

Majedar Jungle Funny Story In Hindi -


एक चीता सिगरेट का कश लगाने ही वाला था कि अचानक चूहा वहाँ आया और बोला,"भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है।

"चीता चूहे के साथ चल दिया।आगे हाथी कोकीन ले रहा था,

चूहा फिर बोला, "भाई छोड़ दो नशा, आओ मेरे साथ,देखो जंगल कितना खूबसूरत है।"हाथी भी साथ चल दिया।

आगे शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था, चूहे ने उसे भी वही कहा।

शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5-6 थप्पड़ मारे।

हाथी बोला: अरे क्यों मार रहे हो इस बेचारे को?
शेर बोला, "ये साला रोज़ भांग पीके ऐसे ही सबको पूरी रात जंगल घुमाता है...!@।

Best Home Remedies to Stop Loose Motion Instantly

बहुत जल्दी बिना दवा के ठीक हो जाता है लूज मोशन - 

                   आजकल हर उम्र का इंसान बीमारी और दवा दोनों से परेशान है क्योकि बीमारी जबरदस्ती हो जाती है और बिना दवा जाती नहीं है।

जो लोग बिना दवा के दस्त से पीड़ित व्यक्ति का उपचार करना चाहते है उनके लिए यह लेख फायदेमंद है -

दस्त (लूज मोशन) रोकने के घरेलू इलाज -

अमरुद(Guava) का नाम तो सुना ही होगा, जिसकी एक तस्वीर निचे दी गयी है -




  • अगर पीड़ित व्यक्ति की उम्र 2 वर्ष से अधिक है तो पीड़ित व्यक्ति को दस्त और उम्र के अनुसार अमरुद के 1 से 5 पत्ते तक खाने है।
  • अगर आपके बच्चे की उम्र 2 वर्ष से कम है तो अमरुद के पत्ते को एकदम साफ़ मिक्सर में पानी(प्रत्येक पत्ते के साथ 15 बून्द पानी) के साथ मिलाकर ज्यूस निकाल ले। फिर जितने सप्ताह का बच्चा (अधिकतम 10 बून्द ) उतनी बून्द ज्यूस पीला दे।

यह औषधि हर उम्र के इंसान के साथ-साथ बकरी व् भैस पर भी असरकारक है।

"Best Home Remedies to Stop Loose Motion Instantly | बहुत जल्दी बिना दवा के दस्त रोकने के घरेलू इलाज" पोस्ट कैसा लगा ? कमेंट बॉक्स में लिखे। 
नोट - यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है, इसका उपयोग आप अपनी जिम्मेदारी पर करें, आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह ले। किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए लेखक और संचालक जिम्मेदार नहीं है। 

Formula of becoming a millionaire by saving Rs.12500 every month

आपकी उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य है और आप 55 वर्ष की आयु तक 1 करोड़ रूपए एकत्र करना चाहते है तो यह लेख आपका मार्गदर्शन कर सकता है - Formula of becoming a millionaire by saving Rs.12500 every month(हर महीने 12500 रुपये बचाकर करोड़पति बनने का फार्मूला) ।

Formula of becoming a millionaire by saving Rs. 12500 every month

हर महीने 12500 रुपये बचाकर करोड़पति बनने का फार्मूला -

         पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) योजना में इस वक्‍त 7% से 8% ब्‍याज मिल रहा है। पब्लिक प्रॉविडेंड फंड योजना 15 साल की होती है, जिसे बीच में बंद नहीं किया जा सकता है। इस योजना में अधिकतम 1,50,000 रूपए वार्षिक जमा किया जाए तो 25 साल में 1 करोड़ रुपए का टैक्‍स फ्री फंड तैयार हो जाएगा।

उदाहरण -

यदि कोई व्यक्ति 25 वर्ष तक 1,50,000 रूपये प्रति वर्ष जमा करे और सरकार इसपर 7% से अधिक ब्याज दे तो 25 वर्ष बाद 1,01,51,470.55 रूपए मिलेंगे।

आपके द्वारा जमा कुल मूलधन - 37,50,000 रुपये।
मूलधन पर 7 % दर से 25 वर्ष में अर्जित ब्याज - 64,01,470.55 रुपये।
25 वर्ष बाद प्राप्त होने वाला मिश्रधन - 1,01,51,470.55 रूपए।

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड एक सरकारी योजना है जिसकी ब्याज दर केंद्र सरकार द्वारा तय की जाती है।

पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें>>

Public Provident Fund (PPF) पब्‍लि‍क प्रोवि‍डेंड फंड (पीपीएफ)

Public Provident Fund (PPF) पब्‍लि‍क प्रोवि‍डेंड फंड (पीपीएफ) अकाउंट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध करवाने की भरपूर कोशिस की गयी है फिर भी अगर आपके मन में कोई प्रश्न रह गया हो तो कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न जरूर करें - 

  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में लगातार 25 सालों तक 1.5 लाख रूपए प्रति वर्ष निवेश कर करोड़पति बना जा सकता है अगर केंद्र सरकार इस पर हर साल 8% या इससे अधिक की दर से ब्याज दे ।
  • पीपीएफ स्‍मॉल सेविंग प्रोडक्‍ट है। 
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश के लिए उपलब्ध सबसे बेस्ट स्कीम्स में से एक है।
  • स्कीम में EEE टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
  • अपने जीवन में आप कभी भी अपने नाम पर एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • आप चाहे सरकारी नौकरी करते हों या प्राइवेट नौकरी या फिर कि‍सान हों, इस योजना में कोई भी निवेश कर सकता है।

  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में या पोस्ट ऑफिस से बैंक या किसी बैंक से दूसरे बैंक में स्थानांतरित किया जा सकता है, इस सर्विस के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।
  • अगर आपके नाम पर जनरल प्रविडेंट फंड (जीपीएफ) अकाउंट या एंप्लॉयी प्रविडेंट फंड (ईपीएफ) अकाउंट है, तो भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में जॉइंट अकाउंट खुलवाने का प्रावधान नहीं है।
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश किए गए मूलधन पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है और ब्याज के साथ मैच्योरिटी पर पैसा निकालने पर यह टैक्स-फ्री रहता है।
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट पर ब्याज दर तिमाही आधार पर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है।
  • आप खुद के नाम पर या पत्‍नी के नाम पर या बच्‍चे के नाम पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खोल सकते हैं।
  • 15 साल पूरे होने पर आप अकाउंट में जमा पूरी रकम निकाल सकते हैं और इसे बंद कर सकते हैं।
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट में एक वर्ष में अधिकतम 12 बार ही पैसे डाले जा सकते हैं।
  • ब्याज हर साल मूलधन में जुड़ जाता है और हर वित्त वर्ष के आखिर में मूलधन/मिश्रधन में जुड़ जाता है
  • PPF अकाउंट्स की मैच्योरिटी 15 साल की होती है। लेकिन, इसे 5-5 साल के लिए और भी आगे बढ़ाया जा सकता है।
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट पर आपको तब तक ब्याज मिलता है जबतक की अकाउंट बंद नहीं किया गया हो।
  • अगर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट होल्डर 15 साल की अ​वधि के बाद भी इसे जारी रखना चा​हता हे तो इसके लिए उन्हें फॉर्म एच भरना होगा. इस फॉर्म को मैच्योरिटी पूरा होने के एक साल अंदर भरना होगा.
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) खाते में निवेश शुरू करने के सातवें साल से आप उपलब्ध धन का कुछ हिस्सा निकाल सकते हैं।
  • इस पर 8 प्रतिशत की दर से ब्याद कमा सकते हैं। यह ब्याज हर साल मूलधन में जुड़ जाता है और हर वित्त वर्ष के आखिर में क्रेडिट होता है।
  • सरकार ने कुछ पोस्ट ऑफिस और कुछ बैंकों को पीपीएफ अकाउंट खोलने का अधिकार दे रखा है।
  • आपको पीपीएफ अकाउंट में 1 से 5 तारीख तक पैसे डालने की कोसिस करनी चाहिए, क्योकि पीपीएफ में ब्याज का केलकुलेशन हर महीने की 5 तारीख तक अकाउंट के मिनिमम बैलेंस पर किया जाता है। अगर आप हर महीने की 5 तारीख तक पैसे डाल देते हैं तो आपका मिनिमम बैलेंस बढ़ जायेगा और आपको अधिक ब्याज प्राप्त होगा।

  • जब कभी भी पता चलेगा कि आपने अपने नाम पर एक से ज्यादापब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खुलवा रखे हैं तो पहले PPF अकाउंट को छोड़कर अन्य सभी PPF अकाउंट डीऐक्टिवेट कर दिए जाएंगे। तब आपको उन PPF अकाउंट में आपकी ओर से जमा की गई रकम ही वापस होगी, ब्याज भी नहीं मिलेगा।
  • PPF अकाउंट चालू रखने के लिए सालाना कम-से-कम 500 रुपये अकाउंट में डालने होंगे।
  • एक वित्त वर्ष (अप्रैल से मार्च) में ज्यादा-से-ज्यादा 1.5 लाख रुपये ही डाल सकते हैं।
  • अगर आपने अपने और अपने बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खोल रखे हैं तो सभी अकाउंट्स को मिलाकर अधिकतम निवेश की रकम 1.5 लाख रुपये ही रहेगी।
  • अगर नाबालिग बच्चों के खाते में माता-पिता अपने इनकम से निवेश करते हैं तो उन्हें वे इनकम टैक्स एक्ट (Income Tax Act.) के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं।
उम्मीद करते है की आपको पब्‍लि‍क प्रोवि‍डेंड फंड (पीपीएफ) खाते से सम्बंधित यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आपका अनुभव और प्रश्न कमेंट बॉक्स के माध्यम से अवश्य शेयर करें। आपका आभार, धन्यवाद।

Anmol Vachan Hindi | अनमोल वचन

इस लेख में बहुत सारे अनमोल वचनो का संग्रह किया गया है जो की अनेक महान लोगो द्वारा कहे गए है।

सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन -

  • बिना अवसर के बोलना निरर्थक है। - महात्मा गाँधी
  • बिना अनुभव के कोरा शाब्दिक ज्ञान अंधा है। - स्वामी विवेकानंद

Anmol Vachan in Hindi -

  • श्रेष्ट चरित्र ही उत्तम गुण है। - मनुस्मृति
  • अज्ञान जैसा शत्रु दूसरा नहीं। - चाणक्य

Aaj ka Anmol Vachan in Hindi me -

  • विश्वास प्रेम की पहली सीढ़ी है। - आचार्य तुलसी
  • निर्मल ह्रदय में ईश्वर वास करता है - संत तुकाराम

Anmol Vachan in Hindi -

  • विश्वास जीवन है,संशय मृत्यु है। - स्वामी रामकृष्ण परमहंस
  • सत्य स्वर्ग का सोपान है -महाभारत से

अनमोल वचन -

  • अभिलाषा सब दुखों का मूल है। - बुद्ध
  • ज्ञान ही शक्ति है। - स्वामी विवेकानंद

इस लेख का हमारा उद्देश्य अनेक महान लोगो के विचारो को जन-जन तक पहुँचाना है इस लेख में हम निरंतर नए और अच्छे अनमोल वचनो का संग्रह बढ़ाते रहेंगे। Anmol vachan in Hindi, Suvichar in hindi, 

Free CIBIL Score and Report kaise check kare ?

Free me  CIBIL Score and Report kaise check kare - फ्री में अपना CIBIL Score and Report देखने के लिए सम्पूर्ण प्रोसेस निचे स्टेप by स्टेप समझाया गया है -

Free CIBIL Score and Report kaise check kare -

CIBIL Score और Report देखने के लिए आपके पास PAN Card होना आवश्यक है,

वैसे तो Free में CIBIL Score and Report देखने के लिए कई वेबसाइट और एप्प है, आपको CIBIL Score and Report देखने के लिए में Paytm App का सुझाव देती हु, क्योकि यह सुरक्षित और आसान है -

स्टेप - 1. Paytm एप्प खोले -

स्टेप - 2. 'Search' बॉक्स में 'Cibil' लिखे।

Free CIBIL Score Report Paytm


स्टेप - 3. कुछ Detail Submit करें।

स्टेप - 4. अब "OTP" Submit करें।

स्टेप - 5. अब आपका CIBIL Score और Report आपके सामने होगी। 

Free में CIBIL Score and Report को प्राप्त करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो कमेंट करें -

Bharat Me Kitne Rajya Hai 2020

आज हम जानेगे की Bharat Me Kitne Rajya Hai है और कितने केंद्र-शासित प्रदेश है ?
कई बार लोग पूछ लेते है कि "अभी भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है" जिसका उत्तर पता होना बहुत अच्छी बात है।

Bharat Me Kitne Rajya Hai 2020 -


  • वर्ष 2019 में भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य को भारत सरकार ने दो केंद्र-शासित प्रदेशो में विभक्त कर दिया है जिसके बाद भारत में अब 28 राज्य व् 8 केंद्र-शासित प्रदेश है।
  • दादर नागर हवेली और दमन दिउ को 2020 में एक कर दिया गया है। 

How many states in india 2020 -



  • 28 - State
  • 8 - Union Territories

Indian States Map

India का विस्तृत Map देखने के लिए गूगल मैप को देखे जिसका लिंक निचे दिया गया है -
https://www.google.com/maps/@23.1384951,80.0529451,5z

Updated List of India’s 28  States -


  1. Andhra Pradesh
  2. Arunachal Pradesh
  3. Assam
  4. Bihar
  5. Chhattisgarh
  6. Goa
  7. Gujarat
  8. Haryana
  9. Himachal Pradesh
  10. Jharkhand
  11. Karnataka
  12. Kerala
  13. Madhya Pradesh
  14. Maharashtra
  15. Manipur
  16. Meghalaya
  17. Mizoram
  18. Nagaland
  19. Odisha (Orissa)
  20. Punjab
  21. Rajasthan
  22. Sikkim
  23. Telangana
  24. Tamil Nadu
  25. Tripura
  26. Uttar Pradesh
  27. Uttarakhand
  28. West Bengal

भारत के 28 राज्यों की नई सूची -

  1. आंध्र प्रदेश
  2. अरुणाचल प्रदेश
  3. असम
  4. बिहार
  5. छत्तीसगढ़
  6. गोवा
  7. गुजरात
  8. हरियाणा
  9. हिमाचल प्रदेश
  10. झारखंड
  11. कर्नाटक
  12. केरल
  13. मध्य प्रदेश
  14. महाराष्ट्र
  15. मणिपुर
  16. मेघालय
  17. मिजोरम
  18. नगालैंड
  19. ओडिशा (उड़ीसा)
  20. पंजाब
  21. राजस्थान Rajasthan
  22. सिक्किम
  23. तेलंगाना
  24. तमिलनाडु
  25. त्रिपुरा
  26. उत्तर प्रदेश
  27. उत्तराखंड
  28. पश्चिम बंगाल
और अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार की वेबसाइट https://knowindia.gov.in/ भी देख सकते है।

अधिक जानकारी के लिए कमेंट करे। 

Funny Shayari Hindi | फनी शायरी हिंदी | Part - 7

Funny Shayari Hindi | फनी शायरी हिंदी | Part -7 - इस पोस्ट के मेसेज आप गर्लफ्रेंड-Girlfriend, बॉयफ्रेंड-Boyfriend, दोस्त-Friends, फेसबुक-Facebook, ट्विटर-twitter, Status-स्टेटस के रूप में उपयोग ले सकते है।

Comedy Shayari | Funny Shayari -

तेरे ईश्क मे मै कोरोना हो जाऊ,
तू हाथ लगा दे मुझे, मै तेरा हो जाऊ..!Ⓒ!

happy-young-romantic-couple-relaxing-beach-watching-sunset

फनी शायरी | Funny Shayari in Hindi -

मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते "झंडूबाम" दे गई..!Ⓒ!

Funny Shayari | Comedy Shayari In Hindi

कुछ मिला, कुछ मिलते मिलते छूट गया,
शायद सपना था, आँख खुलते ही टूट गया..!Ⓒ!

हिंदी में फनी शायरी | Hindi Main Funny Shayari -

दुनिया का सबसे हसीन पल जी कर आया हूं,
आज पहली बार उसके हाथो से पिटाई खाकर आया हूं..!Ⓒ!

Funny Shayari Hindi | फनी शायरी हिंदी -

हर बार अल्फ़ाज़ ही काफी नही होते किसी को समझाने के लिए...
कभी - कभी चाँटे भी लगाने पड़ते हैं..!Ⓒ!

Hasi Mjak Shayari | हँसी शायरी हिंदी | | Part - 5

Hasi Mjak Shayari | हँसी शायरी हिंदी |  | Part - 5 - इस पोस्ट के मेसेज आप गर्लफ्रेंड-Girlfriend, बॉयफ्रेंड-Boyfriend, दोस्त-Friends, फेसबुक-Facebook, ट्विटर-twitter, Status-स्टेटस के रूप में उपयोग ले सकते है।

Majak Shayari -

काश प्यार का बिमा हो जाता, प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना, बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता..!Ⓒ!

happy-family-funny-kids-are-preparing-fresh-vegetable-salad-kitchen_

Shayari Majak -

अपने दिल में रहने दो ना मुझे,
कसम से बाहर बहुत गर्मी है..!Ⓒ!

Majak Shayri -

उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी;
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी;
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी;
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी..!Ⓒ!

शायरी हंसी मजाक -

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं,
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं..!Ⓒ!

हंसी मजाक वाली शायरी | Mazak Shayari -

कभी तुम गौर से देखो आइना
वाह वाह...
कभी तुम गौर से देखो आइना
वाह वाह...
खुद ही हसकर कहोगे मेड इन चाइना... मेड इन चाइना..!Ⓒ!

Hasi Mazak Shayari -

हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है..!Ⓒ!

Hasi Wali Shayari | हंसी मजाक शायरी | Part - 4

Hasi Wali Shayari | हंसी मजाक शायरी  | Part - 4 - इस पोस्ट के मेसेज आप गर्लफ्रेंड-Girlfriend, बॉयफ्रेंड-Boyfriend, दोस्त-Friends, फेसबुक-Facebook, ट्विटर-twitter, Status-स्टेटस के रूप में उपयोग ले सकते है।


हंसी वाली शायरी -

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है
जो इसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है..!Ⓒ!
couple-love-laughing-having-fun-together-kitchen


Hasi Wala Shayari -

लैला की शादी में लफड़ा हो गया..
मजनू इतना नाचा की लंगड़ा हो गया..!Ⓒ!

Hasi Shayari in Hindi -

वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं,
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं,
ये तो उनके बच्चे ही कम्बख्त हैं,
जो हमें मामा-मामा बुलाते है..!Ⓒ!

Hasi Shayari -

तारीफ के काबिल हम कहाँ,
चर्चा तो आपकी चलती है,
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है..!Ⓒ!

Hasi Wali Shayari -

वो कहती है अपने भाइयों से,
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो,
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना,
पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो..!Ⓒ!

Hasi Majak Shayari | हँसी मजाक शायरी | Part - 6

Hasi Majak Shayari | हँसी मजाक शायरी | Part - 6 - इस पोस्ट के मेसेज आप गर्लफ्रेंड-Girlfriend, बॉयफ्रेंड-Boyfriend, दोस्त-Friends, फेसबुक-Facebook, ट्विटर-twitter, Status-स्टेटस के रूप में उपयोग ले सकते है।

हँसी शायरी मजाक -

वो मेरी किस्मत, मेरी तकदीर हो गयी,
हमने उनकी याद में इतने ख़त लिखे कि,
वह ‘रद्दी’ बेचकर ही अमीर हो गयी..!Ⓒ!

couple-drinking-champaigne-restaurant-valentines-day


Hsi Mjak Shayri -

तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे;
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे;
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे;
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे..!Ⓒ!

हंसी मजाक वाली शायरी -

जैसे हर आदमी के पास अपना टैम्पू नही होता ।
वैसे हीं बाथरूम में गिरा हर सफेद चीज डव शेम्पू नही होता..!Ⓒ!

हंसी मजाक की शायरी -

ऐ दोस्त व्हिस्की को कफ़न में बांध ला,
कब्र में बैठ कर पिया करेंगे,
इन लड़कियो से मिला है धोखा
चुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे..!Ⓒ!

Hasi Majak Shayari |हंसी मजाक शायरी -

दिल दो किसी एक को और वो भी किसी नेक को,
मंदिर का प्रसाद नहीं… जो बांट दो हर एक को..!Ⓒ!

Read Also -

Majak Shayari Hindi | मजाक शायरी हिन्दी | Part - 3

Majak Shayari Hindi | मजाक शायरी हिन्दी  | Part - 3 - इस पोस्ट के मेसेज आप गर्लफ्रेंड-Girlfriend, बॉयफ्रेंड-Boyfriend, दोस्त-Friends, फेसबुक-Facebook, ट्विटर-twitter, Status-स्टेटस के रूप में उपयोग ले सकते है।

Majak Shayari -

दुल्हन वही जो पिया मन भाए...
दुल्हन वही जो पिया मन भाए... और दूल्हा वही जो लोकि की सब्जी प्यार से खाए!
वाह वाह वाह..!Ⓒ!

couple-are-holding-glasses-with-champagne-with-fruit-plate-side-view

मजाक शायरी हिन्दी -

ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है,
वो बस मुझे ही दिल से चाहता है,
लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे…?
उसके पास न रेनकोट है और ना छाता है..!Ⓒ!

Majak Masti Shayari -

यदि आप फूलों पर सो रहे हैं तो ये आपकी सुहागरात है..
और यदि फूल आप पर सो रहे है तो ये आपकी आखिरी रात है..!Ⓒ!

मजाक शायरी | Mjak Shayri -

मोहब्बत का सफर लंबा हुआ​,
​​तो क्या हुआ, थोड़ा तुम चलो​,
​थोड़ा हम चले, थोड़ा तुम चलो;,
​थोड़ा हम चले, फिर रिक्शा कर लेंगे..!Ⓒ!

Majak Shayari Hindi -

ताज महल क्या चीज है…
हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,
शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे..!Ⓒ!

Hasi Majak Chutkule Shayari | हँसी मजाक चुटकुले शायरी | Part - 2

Hasi-Majak Wali Chutkule Shayari | हँसी - मजाक वाली चुटकुले शायरी | हंसने पर मजबूर कर देने वाली शायरी | इस पोस्ट के मेसेज आप गर्लफ्रेंड-Girlfriend, बॉयफ्रेंड-Boyfriend, दोस्त-Friends, फेसबुक-Facebook, ट्विटर-twitter, Status-स्टेटस के रूप में उपयोग ले सकते है।

Hansi Majak ki Shayari -

दुनिया का सबसे हसीन पल जी कर आया हूं,
आज पहली बार उसके हाथो से पिटाई खाकर आया हूं..!Ⓒ!

young-beautiful-couple-smiling-sitting-grass-park

Hasi Majak Wali Shayari -

आसमान जितना नीला है,
सूरजमुखी जितना पिला है,
पानी जितना गीला है,
आपका स्क्रू उतना ही ढीला है..!Ⓒ!

Hasi Majak Shayari -

ऐ प्रभु… हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता…
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है..!Ⓒ!

Hasi Majak Shayari -

दिल दो, किसी एक को,
वो भी, किसी नेक को,
जब तक, मिल ना जाए कोई,
ट्राई करते रहो, हर एक को..!Ⓒ!

Hansi Majak Shayari -

न वफ़ा का ज़िक्र होगा;
न वफ़ा की बात होगी;
अब मोहब्बत जिस से भी होगी;
राखी के बाद होगी..!Ⓒ!


Read Also -

Privatization in India -निजीकरण सही है या गलत ?

निजीकरण के कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान -

निजीकरण के फायदे - 

  • सरकार को धन की प्राप्ति होगी ।
  • निजीकरण के लोग बहुत फायदे मानते होंगे परंतु में जनता के शोषण के अलावा और कोई फायदा नही मानता।

निजीकरण के नुकसान- 

  • सरकारी नोकरियों में कमी आएगी ।
  • समाज की भलाई को छोड़कर मुनाफा कमाना मुख्य मकसद होगा ।
  • संस्था की विश्वसनीयता में कमी आएगी ।
  • भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी होगी ।
  • ठेकेदारों की कमाई होगी ।

निजीकरण के उदाहरण- 

  • सड़क ठेकेदार बना रहे है पर घटिया सड़के बना रहे है 6 महीने में टूट जाती है ।
  • BSNL को बिकने के बाद प्राइवेट कंपनियों के जो मर्ज़ी ग्राहकों से धन वसूली करेगी और घाटे का रोना रोती रहेगी जैसा आज बिजली कंपनिया कर रही है।
  • ठेकेदार और अधिकारी मिलीभगत कर खूब धन कमाएंगे और घटिया काम करने के बाद भी ठेकेदार को कोई कुछ नही कहेगा जैसा आज डेवलोपमेन्ट अथॉरिटीज में खेल चल रहा है ।
  • रेलवे के निजीकरण से रेल टिकटों की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी जैसा कि तेजस ट्रेनों में देखने को मिल रहा है।
  • देश की जनता कुछ पूंजीपतियों की गुलाम बनकर रह जायेगी ।
  • निजीकरण गुलामी की और बढ़ने की दिशा में प्रथम चरण है ।
  • निजी स्कूलों में अच्छी सुविधाएं मिल सकती है पर शिक्षा तो सरकारी विद्यालयों की बेहतर है।
  • जो इलाज प्राइवेट अस्पताल में 1000 रुपये में होता है वही इलाज सरकारी अस्पताल में 50 रुपये में हो जाता है ।
आज सरकार सरकारी कंपनियों को भारतीय उद्योगपतियों को बेच रही है, फिर ये भारतीय उद्योगपति विदेशी कंपनियों को बेचकर निकल लेंगे । जैसे भारतीय कंपनी फ्लिपकार्ट बिक गयी, जिसे वालमार्ट नामक विदेशी कंपनी ने खरीद लिया ।


रायपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने सरकारी संस्थानों के निजीकरण को लेकर बड़ा बयान दिया था। आर के सिंह की माने तो वे सरकारी संस्थानों के निजीकरण के पक्ष में नहीं हैं। एक लॉबी पीएसयू कंपनी के निजीकरण के लिए काम कर रही है।

अगर सरकार में हिम्मत है तो निजीकरण के नियम व शर्ते इतने आसान और पारदर्शी बनाये, इतने आसान और पारदर्शी की कोई भी एयरपोर्ट, तेजस ट्रैन, कोई सरकारी केंटीन.....आदि आदि किराये/ठेकेदारी पर ले सकने का पात्र हो । पर सरकार नियम व शर्ते इस तरह से डिज़ाइन करेगी ताकि उनके दोस्त उद्योगपतियों को पिछले दरवाजे से फायदा पहुँचाया जा सके ।

अच्छी राजनीति भी एक अच्छा व्यवसाय है

अगर आप राजनीति के योग्य है तो अच्छी राजनीति भी एक अच्छा व्यवसाय है । अगर आप सरकारी नोकरी की तैयारी कर रहे है पर आपको लगता है कि आप अच्छी राजनीति कर सकते है तो यकीन मानो राजनीति से अच्छा कैरियर सरकारी नोकरी तो नही है । 5 साल आप MLA या MP रह गए तो आप उन सुविधाओं के हकदार हो जाते है जिनके हकदार 30 साल सरकारी नोकरी करने के बाद भी नही मिलती । 

अगर आप राजनीति में कदम रखने की सोच रहे है तो एकबार कोशिश करने में कोई बुराई नही है ।

रेलयात्रा के दौरान इन महत्वपूर्ण बातों का रखें विशेष ध्यान -

Tips for travelling by train

रेलगाड़ी से यात्रा करते वक़्त नीचे लिखी महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखे ताकि आपकी यात्रा मंगलमय हो । ध्यान रहे कि ट्रेन में रेलवे स्टाफ(T.T, Gard व RPF) के अलावा पूरा स्टाफ ठेकेदार का है जो आपको समान बेचते है, खाना देते है, साफ-सफाई स्टाफ सब ठेकेदार के है अतः इनपर गलती से भी विश्वास करने की गलती न करें ।
  1. रेलयात्रा के दौरान मुँह पर मास्क पहनना कानूनी रूप से अनिवार्य है।
  2. हाथ धोने के लिए साबुन अपने साथ लेकर चले ।
  3. अपने साथ सेनेटाइजर लेकर भी चले ।
  4. कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखे ।
  5. टिकट कंफर्म होने की स्थिति में ही रेलयात्रा करे ।
  6. जनरल कोच में भी सीट नंबर के हिसाब से बैठे ।
  7. वेटिंग टिकिट लेकर यात्रा करने वाले रेलगाड़ी में चढ़ने से पहले T.T. से अनुमति अवश्य ले ले ।
  8. पानी अपने घर से लेकर निकले - रेलवे स्टेशन या ट्रैन के किसी अनाधिकृत विक्रेता से पानी की बोतल न खरीदे । पानी अपने घर से या अपने घर के पास की किसी जानकार दुकानदार से या बड़े नामी स्टोर से ही खरीदे ।
  9. रेलवे स्टेशन पर या ट्रैन में अनाधिकृत खाना बेचने वालों से खाना भूलकर भी न खरीदे। अपनी सेहत से खिलवाड़ न करें, आप किसी साजिस के शिकार हो सकते है । अपना खाना घर से पैक कर ले और उसी खाने का प्रयोग करें । घर से निकलने से पहले यात्रा के लिए 2-3 तरह के बिस्किट, चना, मूंगफली, 2-3 तरह की नमकीन और कुछ ड्राई फ्रूट्स जरूर अपने बैग में रख ले ।
  10.  ट्रैन के गेट व खुली खिड़की के पास मोबाइल चार्ज न लगावे, न ही मोबाइल से बात करें । जैसे ही ट्रेन किसी स्टेशन पर से चलने लगेगी या रुकने लगेगी, चोर आपके मोबाइल को चोरी कर लेंगे या छीन कर भाग जाएंगे । ऐसे कई मामले सामने आ चुके है ।
  11. अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से "where is my train" नामक एप्प इनस्टॉल कर ले, यह आपको आपकी ट्रैन की लाइव लोकेशन देता रहता है, आप कोनसे स्टेशन पर है कौनसा स्टेशन आने वाला है, ट्रैन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी, लगभग हर जानकारी उपलब्ध है जो यात्रा के दौरान आपको जरूरत पड़ेगी ।
  12. यात्रा करते से पहले किसी कागज़ या डायरी में परिवार के कम से कम 2-4 लोगो के मोबाइल नम्बर और अपना पूरा पता लिखकर रखे, ताकि किसी आपातकाल में उनसे संपर्क किया जा सके तथा अगर आपका फोन चोरी हो जाये तो किसी आपातकालीन स्थिति में संपर्क किया जा सके।
  13. किसी भी व्यक्ति को ज्यादा भेद न दे, हो सकता है वह व्यक्ति आपराधिक प्रकृति का हो
  14. अगर ट्रेन में आपका रिजर्वेशन है तो अपनी सीट की अदला-बदली किसी के साथ भी न करे । इसके बहुत नुकसान होते है आपकी सीट TC  किसी और को दे सकता है, चोरी व डकैती का आरोप और भी बहुत कुछ ।
  15. किसी भी अनजान व्यक्ति का दिया कुछ भी न खाना- न पीना, यह गलती आपकी जान तक ले सकती है ।
  16. महंगे आभूषण पहनकर रेलयात्रा करने से परहेज करें ।
  17. कम से कम सामान लेकर चले, खाने-पीने का प्रयाप्त सामान अलग बैग में साथ रखे ताकि अन्य बैग को बार बार न खोलना पड़े । रेलवे में एसी फर्स्ट क्लास में 70 किलो, सेकेंड एसी में 50 किलो, थर्ड एसी में 40 किलो और स्लीपर क्लास में 40 किलो और जनरल बोगी में 35 किलो तक सामान लेकर यात्रा की जा सकती है। इससे ज्यादा वजन के लगेज पर रेलवे द्वारा चार्ज लिया जाता है ।
  18. अगर आपने ट्रेन में सीट रिज़र्वेशन करवा रखी है और उसपर किसी और ने कब्जा कर रखा है तो उससे गलती से भी न झगड़े, व अपने डब्बे के TT/TC स्टाफ  से या RPF स्टाफ से सम्पर्क करें ।
  19. अपने समान में बुखार, जुखाम, एलर्जी की दवाइयां, छोटी टोर्च, मोबाइल चार्जर, आधार कार्ड या पहचान पत्र, डेटा केबल, पॉकेट डायरी, पावर बैंक, टॉवल, बैग चैन जैसे आवश्यक उपकरण रख सकते है ।
  20. ट्रैन में बैठने के बाद किसी पर भी भरोशा न करे।
  21. अगर ट्रैन के टॉयलेट में पानी न आ रहा हो या कोई नल खराब हो, या ट्रैन गंदी हो तो ट्रेन में मौजूद स्टाफ से संपर्क करे या संबंधित ट्विटर एकाउंट पर फ़ोटो के साथ शिकायत दर्ज करवाये ।
  22. आपने जिस क्लास की टिकट खरीदी है उससे ऊपर की क्लास के डब्बो में यात्रा करना भी रेलवे नियमों के मुताबिक जुर्म है। इस गलती के लिए आपसे जुर्माना वसूल किया जाएगा ।
  23. रेलवे यात्रा से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे की 'रेल मदद' ऐप का प्रयोग करें, मदद ऐप की सहायता से हर शिकायत पर कार्यवाही होगी । रेलवे ने रेल यात्रा के दौरान रेल यात्रियों की शिकायत व समस्याओं के समाधान के लिए रेल बजट में घोषित हेल्पलाइन नम्बर 138 की सुविधा उपलब्ध कराई है। हेल्प लाइन नम्बर 138 की सुविधा प्रारंभ कर दी गई। इस सुविधा के माध्यम से रेल यात्री सुरक्षा के अलावा अन्य यात्री सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, खान-पान, कोच का रखरखाव व सफर के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में भी शिकायत कर सकते हैं।
  24. आपने जिस ट्रैन कैटेगरी की टिकट ली है उसी कैटेगरी की ट्रेन  में यात्रा करें जैसे- लोकल ट्रेन, मेल ट्रैन, एक्सप्रेस, सुपर फास्ट, राजधानी, तेजस, आदि । ऐसा नही करने पर आपसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा ।
  25. आधार कार्ड, या पहचान पत्र साथ लेकर जरूर चले ।

Disclaimer:-

नोट :- उपरोक्त जानकारी सिर्फ आपका ज्ञान वर्धन के लिए है, इस वेबसाइट का भारतीय रेलवे से कोई लेना देना नहीं है, किसी भी तरह की ऑफिसियल जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट या अन्य अधिकृत सूत्रों से जानकारी प्राप्त करें। भारत सरकार  व् भारतीय रेलवे के नियम और शर्ते अंतिम रूप से मान्य है।

External Links :-

RRB NTPC 2019 Application Status Link

RRB NTPC 2019: Application Status Link Activated

जिन अभ्यर्थियों ने RRB NTPC का फाॅर्म भरा है, अपना फाॅर्म का status चैक कर लें कि आवेदन फॉर्म स्वीकार हुआ या नहीं।

RRB NTPC Application Status Link


👉👉👉 Check on the following link-

Click here to check application status

☝🏻

RRB NTPC Whatsapp Group


Join RRB NTPC Whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/FSGXALpOnUL2uaH6JwVtdt



करेंट अफेयर्स - Current Affairs



• जिसे हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) नियुक्त किया गया है- बिमल जुल्का

• भगवान श्री राम से जुड़े पर्यटन स्थलों की सैर कराने के लिए जिस नाम से विशेष ट्रेन की शुरुआत की गई है- श्री रामायण एक्सप्रेस

• राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है- महंत नृत्य गोपाल दास

• सुप्रीम कोर्ट ने 19 फरवरी 2020 को जिस राज्य सरकार को अवैध रेत खनन पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश जारी किया है- राजस्थान

• हाल ही में जिस संस्थान का नाम स्वर्गीय मनोहर पार्रिकर के नाम पर रखा गया है- रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान

• इथोनोलॉज (Ethnologue) के अनुसार वह भाषा जो विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है- हिंदी

• महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती जिस दिन मनाई जाती है-19 फरवरी

• केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तीन दिवसीय विशाल पक्षी गणना के दौरान पक्षियों की जितने नई प्रजातियाँ पाई गई हैं- दो

• हाल ही में जिस राज्य में छिपकली की एक नई प्रजाति अर्बन बेंट- टोऐड गेको (Urban Bent-Toed Gecko) की खोज की गई- असम

• भारत में जिस तारीख से भारत यूरो-VI मानक डीज़ल एवं पेट्रोल का उपयोग आरंभ किया जायेगा-01 अप्रैल

Youtube video Idea For Youtuber's

Youtube video Idea For Youtuber's


यूट्यूब पर रोज करोड़ो वीडियो अपलोड हो रही है, और आप ने भी 100-50 तो कर ही दी होगी ।
पर आपने कभी सोचा है कि आपने जो वीडियो बनाई उससे समाज को क्या फायदा हुआ, देश को क्या फायदा हुआ ?

आभी तक नही सोचा! कोई बात नही में आपकी मदद करता हु ।

अगर आप नई वीडियो बनाना चाहते पर कोई आईडिया नही मिल रहा है तो नीचे लिखे किसी विषय पर आप वीडियो बनाकर अपना और समाज का भला कर सकते हो ?

1. प्लास्टिक पर पाबंदी - प्लास्टिक की थैली बन्द करने के लिए सरकार से प्रार्थना करना व जनता को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना, साथ ही गाय जैसे पशु कई साल तक थैली खाने से पीड़ा सहन करते है व अंत मे तड़प-तड़प कर मरते है। थैली की जगह छोटे प्लास्टिक के डब्बे काम मे लेने की सलाह व अपने हिसाब से रिसर्च कर एक वीडियो तैयार करना ।

2. संस्कृत भाषा - भारत के करोड़ो लोग संस्कृत को सीखना चाहते है भारत मे लोग संस्कृत भाषा की तरफ धीरे-धीरे वापस जा रहे है । आप इस पर भी वीडियो बना सकते है ।

3. भारतीय शिक्षा व्यवस्था -  भारत की शिक्षा व्यवस्था में आज बहुत ज्यादा सुधार की आवश्यकता है, भारत की शिक्षा व्यवस्था सिर्फ पढ़े लिखे गधे पैदा कर रही है ।

4. रोजगार - भारत एक पढ़े-लिखे बेरोजगारों का देश है इस पर कोई दिल छू लेने वाली वीडियो खूब पसंद की जाएगी ।

5. स्वदेशी - भारत मे आज क्या आयात नही हो रहा ? मोबाइल की चिप से लेकर तोप तक सब कुछ आयात हो रहा है इस पर वीडियो बनाकर जनता को जागरूक करें ।

6. निजीकरण - आज सरकार जनता के वोट लेने लिए हर कंपनी का निजीकरण कर धन अर्जित कर रही है, जनता को निजीकरण की हानि के बारे में बताये ।

7. भ्रष्टाचार -

8. विदेशी उत्पाद का बहिष्कार

9. पेट्रोल-डीजल का कम से कम उपयोग व साईकल व पैदल चलने की प्ररेणा देना ।

10. अपने घर या खेत से लगी सड़क को साफ सफाई से रखना - इस छोटे से कदम से सम्पूर्ण भारत की सड़कें साफ हो जाएगी ।

11. अपने घर व खेत से लगी सड़क में गहरे गड्ढे को भरना व मरम्मत करना - इस कार्य से कई लोगो की जान बच जाएगी ।

12. अपनी नजदीकी गौशाला में दान देने के लिए उत्साहित करना ।

13. गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी व दाना रखने के लिए उत्साहित करना ।

14. सरकारी शिक्षकों का घर के पास के विद्यालय में पोस्टिंग देना - इससे लाखो लीटर पेट्रोल डीजल की बचत के साथ कई और फायदों के बारे में बात करना । नेता व नेताओ के चाटुकार कैसे शिक्षकों से धन लेकर उनका तबादला करवाते है या धन एठने के लिए उनका स्थानांतरित किया जाना ।

15. आस पास कोई व्यक्ति अगर अच्छा काम कर रहा है तो उस पर बढ़िया वीडियो बनाये ।

16. गाय को चारा और कुत्ते को रोटी देने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना क्योकि कुत्ता और गाय इंसानो पर निर्भर रहने वाले जानवर है । जमीनों और चरागाहों पर तो इंसानो ने कब्जा कर लिया अब अन्य जीव जाए तो जाए कहा ?

17. निजी कंपनियों में कर्मचारियों के शोषण के बारे में भी कुछ काम कर सकते हो ।

18. भारत को नोबेल पुरस्कार क्यो नही मिल रहा ?

19. शेयर मार्केट के बारे में जानकारी -

19. प्लास्टिक के खिलोनो की जगह लकड़ी के खिलौनों को बढ़ावा देना, लाभ-हानि ।

20. छोटी-छोटी बचत के बड़े फायदे बताना ।

21. घर पर किये जाने वाले जुगाड़ी कार्यो की जानकारी ।

22.
.
.
.
100. और भी मुद्दे लिखता रहूंगा -



Trending YouTube channels
youtube video ideas generator
youtube video ideas new latest
youtube video ideas challenges
youtube video ideas
youtube video ideas for teenage girl
youtube video ideas for couples

Join Dream11 Whatsapp group

क्या है dream11 ?

भारत में क्रिकेट खेल को बहुत पसंद किया जाता है तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ड्रीम 11 अपने फैंटेसी क्रिकेट अनुभव के लिए सबसे लोकप्रिय है। टेस्ट से लेकर टी 20 तक, आप ड्रीम 11 पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों के लिए प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। ICC मैचों और टूर्नामेंटों के अलावा, उपयोगकर्ता आईपीएल जैसे विभिन्न क्रिकेट लीगों से ऑनलाइन क्रिकेट गेम भी खेल सकते हैं - इसके बाद और दुनिया भर में खेले जा सकते हैं।

लेकिन ड्रीम 11 में एक फैंटेसी क्रिकेट मैच में कैसे शामिल हो सकता है? आपको बस अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करना होगा। साइन अप करने का एक तेज़ तरीका यह भी है कि आप अपने Google या फेसबुक अकाउंट को कनेक्ट करें। खेल सभी के लिए #FairPlay सुनिश्चित करने के लिए नियमों के एक सेट के साथ आता है।


Dream11 app को कैसे install करे ?

आप इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते इसलिए वहा न जाये क्योकि वहाँ कई तरह की फर्जी अप्प है dream11 अप्प को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे डाउनलोड ड्रीम 11 पर क्लिक करे ।


Dream11 App को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के बाद आप अपने किसी दोस्त या रिस्तेदार से या नीचे लिखा मेरा pramo कोड अवश्य डाले ताकि आपको 100 रुपये का वेलकम अवार्ड मिले ।
My pramo code - NIRMAK68IJ

कैसे खेले Dream11 पर ?

मुझे यह गेम पहले पसंद नही था पर जब खेलने लगा और जितने लगा तो मज़ा आ रहा है । में उम्मीद करता हु आपको भी बहुत पसंद आएगा । Dream11 के माध्यम से आप अपनी एक टीम बना सकते हो । टीम बनाने के बाद आप कई free और paid प्रतियोगिता में भाग ले सकते हो और अपने टेलेंट के दम पर जीत सकते हो । अगर आप खेल के बारे में थोड़ा बहुत जानते हो तो भी यहाँ खेल सकते हो । बाकी अवार्ड  जीतना तो अपनी टीम के खिलाड़ियों पर निर्भर है ।
शुरू में फ्री वाले ही मैच खेले । ज्यादा बड़ा धन इन्वेस्ट न करे । ज्यादा लालची न बने ।

Join Dream 11 Whatsapp Group -

आप नीचे लिखे लिंक पर क्लिक कर Dream11 whatsapp group भी जॉइन कर सकते है जहाँ आपको अपार ज्ञान मिलेगा ।

Join Dream11 Whatsapp group

मन मे कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखे ।
आप अपना invite लिंक भी शेयर कर सकते है ।

Popular Android Apps

Popular trusted refer and earn apps

Refer your friends and family members and earn money...
  • निम्नलिखित सभी App सुरक्षित एंव उपयोग में बहुत आसान है।
  • अन्य विश्वनीय app की जानकारी इस लेख में जोड़ते रहेंगे ।
  • इन अप्प से आप रिचार्ज, बिल और अनेक सुविधाओं का लाभ ले सकते है ।
  • आप अपने मित्रों को, घर के सदस्यों को, दुकान पर जब इन अप्प के माध्यम से भुगतान करते है तो कैशबैक के रूप में कमाई होती है।

कमेंट बॉक्स में अपना रेफ़रल लिंक पोस्ट कर सकते हो ।
कोई जानकारी चाहिए तो कमेन्ट बॉक्स में लिखे ।



1. Phonepe app -

Hey, your friends love the cashless way to pay with PhonePe. It’s instant, 100% safe & you should try it too!
Transfer money, recharge, pay bills, make payments with any QR code at stores & do more, in seconds.







2. Google Pay Tez

Join friends on Google Pay, a secure app for money transfers, bills and recharges. Enter my code 4269S to earn ₹21 back on your first payment! 



3. Amazon Pay-


Hey, Your friends just tried Money Transfers on Amazon. Try now and get ₹75 cashback on your first money transfer on Amazon. Use my invite link to get started! 




4. Paytm UPI Pay


Get up to Rs.75 Cashback/Vouchers when you pay using UPI on #Paytm

1. Install and login to Paytm App (if not already done)
2. Tap on the invite link and do a UPI payment of minimum ₹50

Note: The referrer will only receive cashback if the referee links their bank account and does a first UPI payment.

Click here & Start Paytm Upi



5. Airtel UPI


I am sending you ₹25 for completing your first transaction via Airtel UPI.
 1. Click my link to install the Airtel app and claim the offer.
 2. Create an Airtel UPI ID.
 3. Pay for anything or send money using Airtel UPI. Minimum transaction ₹50.
 4. Get the cashback in your Airtel Money wallet.
Use my link to avail the offer. Valid for Airtel and Non Airtel users-
Click here & Start Airtel Upi



इस पोस्ट में कम से कम 50 app जोड़ने का लक्ष्य है जो आने वाले समय मे देखने को मिलेगी ।

Join Whatsapp Group Via Invite Link

Join Whatsapp Group Via Invite Link -

नमस्कार दोस्तों, अब आप अपने मनपसंद के whatsapp group में जुड़ने के लिए हमारे Whatsapp group से जुड़े, साथ ही आप इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपना whatsapp group का invite link भी पोस्ट कर सकते है ।

अपने Whatsapp Group का लिंक कमेंट बॉक्स में लिखे-

कमेंट बॉक्स में ग्रुप का लिंक सीधे ना लिखे बल्कि उसे निम्नलिखित फॉर्मेट में लिखे ताकि आपका whatsapp group के लिंक पर क्लिक किया जा सके ।

हरे रंग के शब्दों की जगह में अपनी ग्रुप का नाम और लिंक लिखे।

Whatsapp Group Name - "Your Whatsapp Group Name"
<a href="Your Whatsapp Group Link">Your Whatsapp Group Link</a>

उदाहरण के लिए-
Whatsapp Group Name - "Whatsapp Invite Links"
<a href="https://chat.whatsapp.com/Bb7QyHyLF0775SQ9f5Vaz1">https://chat.whatsapp.com/Bb7QyHyLF0775SQ9f5Vaz1</a>

हमारा Whatsapp Group जॉइन करे-

हमारा Whatsaap Group भी Join कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे लिखा है-
Whatsapp Group Name - "Whatsapp Group Invite links
Whatsapp Group link - https://chat.whatsapp.com/Bb7QyHyLF0775SQ9f5Vaz1



---–---------------- In English ---–---------------- 

Hello friends, now you can join our Whatsapp group to join your favorite whatsapp group, as well as you can also post your invite link of whatsapp group in the comment box of this post.


Post Your Whatsapp Group-

Do not write the link of the group directly in the comment box, but write it in the following format so that the link of your whatsapp group can be clicked.


Enter your group name and link in place of the green words.

Whatsapp Group Name - "Your Whatsapp Group Name"
<a href="Your Whatsapp Group Link">Your Whatsapp Group Link</a>


for example-


Whatsapp Group Name - "Whatsapp Invite Links"
<a href="https://chat.whatsapp.com/Bb7QyHyLF0775SQ9f5Vaz1">https://chat.whatsapp.com/Bb7QyHyLF0775SQ9f5Vaz1</a>

Join Our Whatsapp Group-


Our Whatsaap Group can also join. Whose link is written below-

Whatsapp Group Name - "Whatsapp Group Invite links
Whatsapp Group link - https://chat.whatsapp.com/Bb7QyHyLF0775SQ9f5Vaz1

Indian economy Gk - भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य -

● वह भारतीय राज्य जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता है— जम्मू-कश्मीर

● भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज किस शहर मे है— बांबे स्टॉक एक्सचेंज

● अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीच का क्या संबंध है— प्रतिलोम

● स्टैगफ्लेशन की स्थिति कैसी होती है— गतिरोध और मुद्रास्फीति की

● आईएमएफ के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना है— पाउंड स्टर्लिंग के रूप में

● योजना आयोग का गठन किस साल मे हुआ— 1950 ई.

● योजना आयोग का अध्यक्ष— प्रधानमंत्री होता है

● राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस साल मे हुआ— 1952 ई.

● भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरु हुई— 1951 नई दिल्ली

● योजना अवकाश कितने समय तक रहा— 1966 से 1969 ई.

● भारत में वित्तीय वर्ष किस तारीख से प्रारंभ होता है— 1 अप्रैल 

● भारत का केंद्रीय बैंक— रिजर्व बैंक

● एक रुपये का नोट जारी करने वाला कौन है— वित्त मंत्रालय

● पहला पूर्ण भारतीय बैंक— पंजाब नेशनल बैंक

● पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना किस साल मे हुई— 1894 ई.

● भारतीय इंपीरियल बैंक की स्थापना किस साल मे की गई— 1921 ई.

● सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक— भारतीय स्टेट बैंक

● भारत का पहला मोबाइल बैंक किस शहर मे है — खारगोन (मध्य प्रदेश)

● पहले ग्रामीण बैंक की स्थापना किस साल मे हुई— 2 अक्टूबर, 1975 ई.

● देश का पहला ग्रामीण बैंकै— प्रथम बैंक

● नाबार्ड बैंक का पूरा नाम— राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक

● कौन- बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है— भूमि विकास बैंक

● भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय किस शहर मे है— मुंबई

● सहकारी साख संगठन का शुभारंभ किस साल मे हुआ— 1904 ई.

● भारत का आयात- बैंक कौन-सा निर्यात है— ऐग्जिम बैंक

● भारत में रुपये का अवमूल्यन पहली बार किस साल मे हुआ— 1949 ई.

● वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए— क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

● भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना— 1956 में

● भारतीय मुद्रा को पूरा परिवर्तनीय कब बना— 1993-94 के केंद्रीय बजट में

● भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय किस शहर मे है— मुंबई

Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top