Hansi Majak ki Shayari -
दुनिया का सबसे हसीन पल जी कर आया हूं,आज पहली बार उसके हाथो से पिटाई खाकर आया हूं..!Ⓒ!
Hasi Majak Wali Shayari -
आसमान जितना नीला है,सूरजमुखी जितना पिला है,
पानी जितना गीला है,
आपका स्क्रू उतना ही ढीला है..!Ⓒ!
Hasi Majak Shayari -
ऐ प्रभु… हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता…अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है..!Ⓒ!
Hasi Majak Shayari -
दिल दो, किसी एक को,वो भी, किसी नेक को,
जब तक, मिल ना जाए कोई,
ट्राई करते रहो, हर एक को..!Ⓒ!
Hansi Majak Shayari -
न वफ़ा का ज़िक्र होगा;न वफ़ा की बात होगी;
अब मोहब्बत जिस से भी होगी;
राखी के बाद होगी..!Ⓒ!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें