![]() |
Formula of becoming a millionaire by saving Rs. 12500 every month |
हर महीने 12500 रुपये बचाकर करोड़पति बनने का फार्मूला -
पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) योजना में इस वक्त 7% से 8% ब्याज मिल रहा है। पब्लिक प्रॉविडेंड फंड योजना 15 साल की होती है, जिसे बीच में बंद नहीं किया जा सकता है। इस योजना में अधिकतम 1,50,000 रूपए वार्षिक जमा किया जाए तो 25 साल में 1 करोड़ रुपए का टैक्स फ्री फंड तैयार हो जाएगा।उदाहरण -
यदि कोई व्यक्ति 25 वर्ष तक 1,50,000 रूपये प्रति वर्ष जमा करे और सरकार इसपर 7% से अधिक ब्याज दे तो 25 वर्ष बाद 1,01,51,470.55 रूपए मिलेंगे।आपके द्वारा जमा कुल मूलधन - 37,50,000 रुपये।
मूलधन पर 7 % दर से 25 वर्ष में अर्जित ब्याज - 64,01,470.55 रुपये।
25 वर्ष बाद प्राप्त होने वाला मिश्रधन - 1,01,51,470.55 रूपए।
पब्लिक प्रॉविडेंड फंड एक सरकारी योजना है जिसकी ब्याज दर केंद्र सरकार द्वारा तय की जाती है।
पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें>>
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें