उसने ताज महल को देखकर किसी से पूछा की ये ताज महल किसने बनाया ?
वो बोला:– पता नहीं.
विदेशी ने समझा की पता नहीं ने बनाया है ..
फिर विदेशी जयपुर जय महल को देखा और किसी से पूछा की ये किसने बनाया ?
किसी ने कहा:- पता नहीं?
विदेशी बोला ये भी पता नहीं ने बनाया बहुत अच्छा बनाया है |
फिर वो देल्ही गया और उधर कुतब मीनार को देखा और किसी से पूछा ये किसने बनाया ?
उसने भी कहा:- पता नहीं..
विदेशी ने सोचा ये भी पता नहीं ने बनाया..क्या मस्त चीज है यार?
में पता नहीं से जरूर मिल कर जाऊंगा |
खुछ देर बाद खुछ लोग एक मरे हुए आदमी की अर्थी लेकर जा रहे थे..
तो विदेशी ने किसी से पूछा ये कोन है ?
पास खड़े एक आदमी ने कहा – पता नहीं.
विदेशी उदास होकर कहा : मेरी तो किस्मत ही ख़राब है मिलने से पहले ही पता नहीं मर गया!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें