माँ का दिल...Mother's Heart...A Emotion sad Story
एक दिन उस लड़के का दिल एक लड़की पर आ गया | और धीरे धीरे उसको शादी के लिए राजी कर ली, पर लड़की ने उस लड़के कि परीक्षा लेना चाही, और उसे कहा की में तुमसे शादी जब करुँगी, जब तुम अपनी माँ का दिल मुझे लाकर दोगे !
लड़का ये सुनते ही लेके तलवार अपने घर की तरफ चला और भूखी प्यासी माँ के सिने पर तलवार की मारकर दिल निकाल कर उस लड़की के घर जाकर वो बोला ये लो मेरी माँ का दिल और कर लो मुझ पर यकीन | माँ का दिल हाथ में देख के लड़की चोक पड़ी और बोली :-निकाल जा नीच यहाँ से, जो हो ना सका अपनी माँ का वो मेरा क्या होगा ? जालिम हत्यारे अभी निकल जा मेरे घर से ...
इतने में पुलिस आ जाती और उस हत्यारे को पकड़ ले जाने लगी इतने में पास पड़ा माँ का दिल बोल पड़ा "निर्दोष है मेरा लाल इसे छोड़ दो, में दूसरा कहा से लाऊंगी "
ये सुनकर बेटा जोर जोर से रोने लगा..पर "अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गयी खेत "
ये कहानी पड़ते ही सोचो की "मैंने मेरी माँ को आज तक क्या दिया"
माँ बाप ही भगवान है दोस्त "
हे माँ तू धन्य है तेरी जय हो |
""
"'
"
'
आप इसे दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है..
