1. मै आपके प्यार में खुछ ऐसा कर जाऊंगा,
बन कर खुशबू हवा में बिखर जाऊंगा,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना..
साँस लोगे तो में दिल में उतर जाऊंगा..
2.
कभी हार कभी जीत इसके दो रंग है,
ज़िन्दगी से गीला शिकवा क्या करना,
तुझ जैसा दोस्त हर घडी अगर संग है....
3.
उनके आने से ज़िंदगी मे रौनक आ जाए,
मेरे उजडे गुलिस्तां मे महक सी छा जाए,
कोई उनको बताए, वो हमारे लिये क्या है,
उनके बिना क्या जीना, अच्छा है मौत आ जाए....
4.
औरों की तरह जिन्दगी जीने वालों मे से हम नही,
दीवानों की भिड मे गुम होने वालों मे से हम नही,
थाम लेगा हाथ जरूर कोई राह चलता मुसाफिर,
जहां मे ईस मस्ताने आशिक़ के दीवाने कम नही....
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना
6
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,
दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे..
आज भी हँस कर जीना जानते है हम..
कौन है मेरा दोस्त जो तब मेरे पास आया था ?
जब मै ग्रमज्रदा था, क्या किसी ने आंसू बहाया था ?
या यह है मेरा दोस्त जिसने निशां आसुंओं का मिटाया था, अधूरी सी है …
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हु मै,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नै हु मै,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हु मै...
पुत्री - "ठीक है।"
-- बाद में --
पुत्री - "मम्मी‚ पापा ने यह चेक तुम्हें देने को कहा है। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें बता दूं कि चूंकि अब मैं 18 की हो गयी हूँ ये उनका आखिरी चेक है‚मेरे पालन पोषण के लिए। फिर उन्होंने मुझे रूक कर आपके चेहरे का रंग देखने को कहा।"
मां - "अगली बार जब तुम उनसे मिलो‚ उनसे कहना कि 18 साल के बाद मैंने यह तय किया कि उन्हें बता दूं कि वो तुम्हारे पिता नहीं हैं। फिर वहां रूक कर उनके चेहरे का रंग देखना।"
कि उसकी सहेली ने भी अपना नम्बर दिया था !
जान में जान आ गई !
नौजवान ने अपने साथ बैठे हसीन हमसफर की ओर शरारत भरी नजर डाली और मुस्कुराकर बोला - पेट्रोल खत्म ।
लड़की ने पीछे की सीट पर रखे अपने बैग से एक फ्लास्क निकालते हुए कहा - मुझे मालूम था, तुम ऐसा ही करोगे ।
इस फ्लास्क में क्या है ? कॉफी या जूस???, लड़के ने अपनी सीट पर आराम से पसरते हुए पूछा ।
पेट्रोल है चिरकुट, लड़की ने जवाब दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें