Hindi shayari, जोक्स हिन्दी शायरी, शायरी हिन्दी मै, हिंदी शायरी, बेस्ट

World's Largest Collection Of Hindi shayari, हिन्दी शायरी, शायरी हिन्दी मै, हिंदी शायरी, बेस्ट हिन्दी लव सायरी, प्यार शायरी, हिन्दी शायरी, Hindi font shayari, shayari in hindi font Love Dosti sad Shayari shayri in hindi : शायरी हिन्दी मै : मै आपके प्यार में खुछ ऐसा कर जाऊंगा.. :
 
1. मै आपके प्यार में खुछ ऐसा कर जाऊंगा,
बन कर खुशबू हवा में बिखर जाऊंगा,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना..
साँस लोगे तो में दिल में उतर जाऊंगा..









2.
ज़िन्दगी इम्तिहान का दूसरा नाम है,
कभी हार कभी जीत इसके दो रंग है,
ज़िन्दगी से गीला शिकवा क्या करना,
तुझ जैसा दोस्त हर घडी अगर संग है....


3.
उनके आने से ज़िंदगी मे रौनक आ जाए,
मेरे उजडे गुलिस्तां मे महक सी छा जाए,
कोई उनको बताए, वो हमारे लिये क्या है,
उनके बिना क्या जीना, अच्छा है मौत आ जाए....



4.
औरों की तरह जिन्दगी जीने वालों मे से हम नही,
दीवानों की भिड मे गुम होने वालों मे से हम नही,
थाम लेगा हाथ जरूर कोई राह चलता मुसाफिर,
जहां मे ईस मस्ताने आशिक़ के दीवाने कम नही....


5
ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना



6
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,
दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे..
आज भी हँस कर जीना जानते है हम..



7.
जब मैं हसा था, कौन मेरे साथ मुस्कुराया था ?
कौन है मेरा दोस्त जो तब मेरे पास आया था ?
जब मै ग्रमज्रदा था, क्या किसी ने आंसू बहाया था ?
या यह है मेरा दोस्त जिसने निशां आसुंओं का मिटाया था, अधूरी सी है …


8.
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हु मै,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नै हु मै,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हु मै...


 चटपटे जोक्स हिंदी में...
1.
पिता - "आज रात जब तुम अपनी मां से मिलने जाओगी तब उन्हें यह लिफाफा दे देना और कहना चूंकि अब तुम 18 की हो गयी हो यह मेरा आखिरी चेक है‚ जो तुम्हारे लिए मैं भेजता था। फिर वहां रूकना और उनका चेहरे का रंग देखना।"

पुत्री - "ठीक है।"

-- बाद में --

पुत्री - "मम्मी‚ पापा ने यह चेक तुम्हें देने को कहा है। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें बता दूं कि चूंकि अब मैं 18 की हो गयी हूँ ये उनका आखिरी चेक है‚मेरे पालन पोषण के लिए। फिर उन्होंने मुझे रूक कर आपके चेहरे का रंग देखने को कहा।"

मां - "अगली बार जब तुम उनसे मिलो‚ उनसे कहना कि 18 साल के बाद मैंने यह तय किया कि उन्हें बता दूं कि वो तुम्हारे पिता नहीं हैं। फिर वहां रूक कर उनके चेहरे का रंग देखना।"


2.
उसके छोड़ जाने के बाद मैं मरने ही वाला था कि अचानक याद आया,
कि उसकी सहेली ने भी अपना नम्बर दिया था !
जान में जान आ गई !


3.
एक सुनसान रास्ते पर कार अचानक रुक गई ।
नौजवान ने अपने साथ बैठे हसीन हमसफर की ओर शरारत भरी नजर डाली और मुस्कुराकर बोला - पेट्रोल खत्म ।
लड़की ने पीछे की सीट पर रखे अपने बैग से एक फ्लास्क निकालते हुए कहा - मुझे मालूम था, तुम ऐसा ही करोगे ।
इस फ्लास्क में क्या है ? कॉफी या जूस???, लड़के ने अपनी सीट पर आराम से पसरते हुए पूछा ।
पेट्रोल है चिरकुट, लड़की ने जवाब दिया ।
हिन्दी मजेदार चुटकले, हिन्दी मजेदार शायरी, हिन्दी मजेदार कहानियाँ, हिन्दी मजेदा

Popular posts from this blog

गाली वाली शायरी - Tumhari delivery report aa jati hai

Jaat Status - जाट स्टेटस

Adult Non Veg gande mast Jokes

जाट स्टेटस Jat Status, Quotes, Shayari, Image and Video

Rajasthani Chutkule | राजस्थानी | मारवाड़ी | चुटकुले | कॉमेडी

Best Mast Haryanvi Jokes majedar Sexy Chutkule in Hindi हरयाणवी जोक्स

हँसी मजाक शायरी | Part - 1

नौकरी में मजे और तरक्की के फनी मंत्र: "बने रहो पगले, काम करेंगे अगले!

Join Whatsapp Group Rajput / Rajpoot / Rajputana Whatsapp

Suvichar सुविचार Suvichar In Hindi सुविचार हिंदी में