DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

शादी, तलाक और भारत : एक भारत - श्रेष्ठ भारत



एक सच्चा प्रेमी वो नहीं होता जो, अपने अनेक प्रेमियों को समान प्रेम करे ।
बल्कि एक सच्चा प्रेमी वो होता है जो, अपने एक प्रेमी से अनेक तरीको से प्यार करे ।



दोस्तों शादी करना अच्छा है पर लालच और मज़बूरी के बिना और समझदारी, विश्वास और सत्य के साथ चलना ठीक रहता है क्योकि भारतीय तलाक नहीं करना चाहते और में भी दुआ करता हु की, भगवान तलाक जैसे भयंकर पाप से सबको बचाये ।

तलाक से आपकी जिंदगी पूरी तरह नरक हो जाती है क्योकि, आपका जीवनसाथी जो आपके लिए हर वक़्त अच्छी सोच और हर मुसीबत में आपका साथ आपके लिए प्राथना करने वाला अब आपके साथ नहीं है और है भी तो उसके जैसा नहीं होगा। .... और हो सकता है वो दुखी अब आपके लिए ईश्वर से दंड की प्राथना कर रहा हो ।

और दोस्तों मेरा यह स्वम् का मानना है की, भगवान से की गयी हर प्राथना, कर्मो के आधार पर जरूर पूरी होती है चाहे देर हो। ....

दोस्तों तलाक से बचने के लिए निम्न बातों पर ध्यान दे

शादी से पहले :- (पूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे )

राजस्थानी खानपान....

राजस्थानी खानपान। ।
छाछ-राबड़ी, कांदो-रोटी, ई धरती को खाज।
झोटा देवै नीम हवा का, तीजण कर री नाज।।
लूआ चालै भदै काकड़ी, सांगर निपजै जांटी।
कैर-फोगलो बिकै बजारां, वाह भईमरुधर री माटी
ई धती को उजलो गौरव, अर इतिहास कहाणी।
मरु का गौरव ऊंडा कूआ, बो इमरत सो पाणी।।
बेल्यां मोल दही रोटी की, छाछ राबड़डी छाकां।
सरदा सारू चिकणी-चुपड़ी, आथण कै दोपार्यां।।
गुड़, कान्दो, मूली, मिरची, घी को मिरियो सक्कर में।
छप्पन भोग कठै लागै, अणे बगां की टक्कर में।
गूंद सूंठजद खाय बूड़ला, टाबर मांगै पांती।
बिना चकायां दर ना भावै, वाह भई मरुधर री माटी ।।
ऊंडी थाली ठेठ किनारां, खीर परोसी होय।
भलै मिनख का दरसण, जाणी बेल्यां होया होय।।
सीरो अमरस बिना दांत को, भोजन है मौमस को।
स्यालै बणै सूसुआ रोटी, सागै दही सबड़को।।
जरी-पल्ला को मुख चूरमो, घी में गलगच बाटी।
दूर सबड़का सुणै दाल का, वाह भाई मरुधर री माटी ।।
फोगलै को सरस रायतो, गड़तुम्बां को आचार।
सामरथां की सोख मेटदे, निरबल को आधार।।
खींप फोग जांटी कै मन में, गूंजै मरुधर नाद।
कैर सांगरी खिंपोली की, सबजी घणी सुवाद।।
बिन पाणी रह ज्याय जीवता, कैर कैलिया जांटी।
या ही झलक मिलै लोगां में, वाह भई मरुधर री माटी ।।


राजस्थानी होने पर गर्व है ।

एक बार हमारे स्कूल मे मास्टर ने कहा आज सब हिंदी बोलेगें,,,
थोडी देर बाद मे पिछै से कुलदीप की आवाज आइ
सर जी अनिल कुचरनी कर रहा है....

राजस्थानी  होने पर गर्व है ।

जाट : पंडितजी मुझे संस्कृत सीखा दो

जाट : पंडितजी मुझे संस्कृत सीखा दो,
पंडित: क्यों ?
जाट : ये देवताओं की भाषा हैं, स्वर्ग में काम आएगी ।
पंडित: अगर नरक में गया तो?
जाट: लठ बजाने में तो P.H.D कर रखी है


4 बहनें थी..

4 बहनें थी..
एक का नाम था टूटेली,
दूसरी का नाम था फटेली,
तीसरी का नाम था सड़ेली,
चौथी का नाम था मरेली..
एक दिन उनके घर पर गेस्ट आए.. मम्मी ने, पूछा ,:
आप उपर
कुर्सी पर बैठेंगे या नीचे चटाई पर..?
गेस्ट: कुर्सी पर
मम्मी: टूटेली!! कुर्सी लेकर आओ.
गेस्ट: नहीं नहीं ठीक है.. हम चटाई पर ही बैठ
जाएँगे..
मम्मी: फटेली!! चटाई लेकर आओ.
गेस्ट: रहने दीजिए हम ज़मीन पर ही बैठ जाएँगे.
(गेस्ट ज़मीन पर बैठ गये..)
लड़की: आप चाय पीएँगे या दूध?
गेस्ट: चाय
मम्मी: सड़ेली!! चाय लेकर आओ.
गेस्ट: नहीं, नहीं, हम दूध ही पी लेंगे.
मम्मी: मरेली!! गाय का दूध लेके आओ.
(गेस्ट कन्फ्यूज़ हो गया.) और घर के बाहर
भागा..!!!

राजस्थानी होने पर गर्व है

एक rajstani मुबंई की बैँक मेँ गया, और बैँक मेनेजर से
रु.50,000 का लोन मांगा.
बैँक मेनेजर ने गेरेँटर मांगा.
rajstani ने अपनी BMW कार जो बैँक के
सामने पार्क की हुई थी उसको गेरेँटी के तरीके से...
जमा करवा दी.


मेनेजर ने गाडी के कागज चैक किए, और लोन देकर
गाडी को कस्टडी मेँ खडी करने के लिए
कर्मचारी को सुचना दी. rajstsni 50,000 रुपये लेकर
चला गया.

बैँक मेनेजर और कर्मचारी उस rajstani पर हँसने लगे और
बात करने लगे कि यह
करोडपति होते हुए भी अपनी गाडी सिर्फ
50,000 मेँ गिरवी रख कर चला गया.
कितना बेवकुफ आदमी है.

उसके बाद 2 महीने बाद rajstani वापस बैँक मे गया और
लोन की सभी रकम देकर
अपनी गाडी वापस लेने की इच्छा दर्शायी.
बैँक मेनेजर ने हिसाब-किताब किया और बोला : 50,000
मुल रकम के साथ 1250 रुपये ब्याज.

rajstani ने पुरे पैसे दे दिए.
बैँक मेनेजर से रहा नही गया और उसने पुछा :
कि आप इतने करोडपति होते हुए भी आपको 50,000
रुपयो कि जरुरत कैसे पडी.?

rajstani ने जवाब दिया : मैँ rajstan से
आया था. मैँ अमेरिका जा रहा था.
मुबंई से मेरी फ्लाइट थी.
मुबंई मेँ मेरी गाडी कहा पार्क करनी है यह
मेरी सबसे बडी प्रोबलम थी.

लेकिन इस प्रोबलम को आपने हल कर दिया.
मेरी गाडी भी सेफ कस्टडी मेँ दो महीने तक संभाल के
रखा और 50,000 रुपये
खर्च करने के लिए भी दिए दोनो काम करने का चार्ज
लगा सिर्फ 1250 रुपये.
आपका बहुत बहुत धन्यवाद.!

Proud To "rajstani

राजस्थानी होने पर गर्व है 


ज़िन्दगी का तराना :- करो इन्सान की ख़िदमत, यही रब की इबादत है !!

फेसबुक के हिंदुवादी "युवा" मित्रों से निवेदन है(विशेषतः जो मित्र अभी शिक्षा ले रहे हैं )की आप हिन्दुत्व की बात करते हैं अच्छा है , देश धर्म के प्रति जागरूक हैं वो भी अच्छा है
लेकिन इस सब के बीच अपने भविष्य को बर्बाद मत कर लेना क्योंकि अगर कल को खुद आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम रहोगे तब ही समाज और धर्म के लिए भी कुछ कर पाओगे नहीं तो जिंदगी भर फेसबुक या फिर सड़कों पर बयानबाजी ही करते रह जाओगे
और हाँ अपने भविष्य निर्माण के जिम्मेदार आप हैं और किसी भी तरह के नेता पर तो बिलकुल विश्वास मत करना की वो नेता आएगा और आपके संघर्ष मे आपकी सहायता करेगा चाहे वो कितना ही बड़ा "हिंदुवादी" ही क्यों न बनता हो
बात थोड़ी कड़वी लगेगी लेकिन सच है क्योंकि ये मैं कई मित्रों के साथ होते हुए देख चुका हूँ


जो मज़हब की इबादत है, वो मतलब की इबादत है
करो इन्सान की ख़िदमत, यही रब की इबादत है !!

जिंदगी पूरी होने पर पता चलता है कि "राम नाम सत्य है "



ज़िन्दगी का तराना :- करो इन्सान की ख़िदमत...

जो मज़हब की इबादत है, वो मतलब की इबादत है
करो इन्सान की ख़िदमत, यही रब की इबादत है !!

जिंदगी पूरी होने पर पता चलता है कि "राम नाम सत्य है "


इंडोनेशिया के लोगो को सलाम। ।

इंडोनेशिया के लोगो को सलाम। । 

इंडोनेशिया में 27 करोड़ मुसलमान रहते है पर उनके हवाई अड्डे पर भीम पुत्र घटौतकछ का चित्र है और बजरंग बलि की मूर्ती है। उनके ऐरवेज भी गरुड़ है, नोटों पर गणेश की मूर्ति है. वे कहते है की हम राम कृष्ण की संताने हैं हमने मजहब बदला पुरखे नहीं। हिन्दुस्तान के मुसलमान भी जिस दिन इस सच्चाई को स्वीकार कर लेंगे आतंकवाद एवं अलगाववाद स्वयं समाप्त हो जायेगा।।


कमिनी अंधा हु बेवकूफ नही....

लड़की अपने अन्धे दोस्त से : "काश तुम देख सकते में कितनी खूबसूरत हु...
.
लड़का :- "इतनी खूबसूरत होती तो क्या आंख वाले तुझे मेरे लिये छोड़ जाते,...
.
कमिनी अंधा हु बेवकूफ नही.......


बजाओ ताली

ऊंट राज्य पशु घोषित हुयो।

ऊंट राज्य पशु घोषित हुयो।
हरख री बात।
राजस्थानी नैं राज्य भासा घोषित करतां सरकार नैं कांई ताण आवै?
ओ काम करतां सरकार नैं कुण पालै?
आपणी सैंग सूं मोटी धरोहर है आपणी भासा!
इण भासा में ई है ऊंट रा अेक सौ सूं बेसी पर्याय।

एक नौजवान ने एक बुजुर्ग से पूछा

एक नौजवान ने एक बुजुर्ग से
पूछा :बाबा बताएं जब एक दिन दुनिया से जाना है
तो फिर लोग पैसो के पीछे क्यों भागते हैं ?
जब जमीन जायदाद जेवर यहीं रह जाते हैं तो लोग
इनको अपनी जिन्दगी क्यों बनाते हैं ??
जब रिश्ते निभाने की बारी आती है
तो दोस्त ही दुश्मनी क्यों निभाते
हैं ??
बुजुर्ग ने गौर से तीनों सवाल सुने
फिर उसने माचिस की डब्बी से तीन
तीलियाँ निकाली
दो तीलियाँ उसने फेंक दी
और एक तीली को आधा तोड़
कर उपर वाला भाग फेंक दिया ।
नीचे वाले भाग को नुकीला बना कर
अपना दांत कुरेदते हुए बोला -
.
.
.
.
..
.
.
मुझे क्या मालूम ....?



मेरा रंगीला राजस्थान

गाँव की लोग जो शहरीकरण की हवा में बहकर,शुद्ध हिंदी नही बोल पाते, पर शहर में बसकर जबरदस्ती हिंदी भाषा कुछ इस तरह से बोलते हैं:
1 मेरे पास चाय मत डालना मेरे पास चाय बादू है।
2 कल हमारी बस नीकल गई थी तो हम लोग भूंडीए में बैठकर आए।
3 चलो हरे हरे दूबड़े पर बैठते हैं ।
4 ये कैसी कपडबांस आ रही है
5 पहले गोल गप्पों के पानी को अच्छे से ग्च्चोल लेना।
6 कितनी सुणी सुणी तुम्ब्डीया लटक री हैं।
7 सभी छीददे छीददे होकर खडे हो जाओ।
8 बेटे मेरे पीछे हुबाणे पगा क्यूँ आ गये।


ऊपर बेठे यात्रियों ने जमकर मिठाइयो का मजा लिया..

एक बस में काफी भीड़ थी तो कंडेक्टर ने कुछ यात्रियों के पीपे और डिब्बे बस की छत पर रख दिए..
थोड़ी देर में भीड़ बढ़ी तो बस की छत भी भर गई.
किसी सरारती युवक ने निचे बेठे यात्रियों के
पिपे और डिब्बे खोल दिए जिनमे मिठाइयां और
दूसरा खाने का सामान था और ऊपर बेठे यात्रियों
ने जमकर मिठाइयो का मजा लिया..
जब नवलगढ़ में बस रुकी और जिनके पीपे और
डिब्बे थे उपर से उतारे
तो हंगामा खड़ा हो गया वो चिल्लाने लगे :-
"साले हरामजादो़ं
हम भिखमंगो को भी नहीं छोड़ा,
बड़ी मुश्किल से 3 घंटे शादी के खाने में जूठी प्लेटो से बीन बीन कर
खाना लाये और साले ऊपर बेठ कर सब चट कर गये"



तुझ से मुँह मोड़ के मुँह अपना दिखयेंगे कहां,

----- ऐ वतन मेरे वतन ----
हड़्ड़ियां अपने बुज़ुर्गों की तेरी ख़ाक में हैं,
तुझ से मुँह मोड़ के मुँह अपना दिखयेंगे कहां,
घर जो छोड़ेंगे तो फिर छांव निछायेंगे कहां,
बज़्म-ए-अग़यार में आराम ये पायेंगे कहां,
तुझ से हम रूठ के जायेंगे तो जायेंगे कहां,


╰☆╮|| वंदे मातरम || || जय हिंद || ╰☆╮

Join Indian Army


वंदे मातरम || || जय हिंद : सचमुच चारों धाम है सैनिक

@@@ सैनिक @@@
..........................................
कर्मठता का नाम है सैनिक.
शत्-शत् तुम्हें प्रणाम है सैनिक..
........,....................................
दुश्मन चौबिस घण्टे जागे.
तुम्हें कहां आराम है सैनिक..
............................................
सर्दी-गर्मी और बरसात.
सुबह- दोपहर शाम है सैनिक..
............................................
खाना-पाना-सोना-पडना.
सब कुछ तुम्हें हराम है सैनिक..
...........................................
हम में होंगी लाख बुराई.
नहीं कहीं बदनाम है सैनिक..
..........................................
उस दृष्टि से देखे कोई.
भरत लक्समन राम है सैनिक..
............................................
पूर्ण सुरक्सित मेरे देश की.
सौ प्रतिशत आवाम है सनिक
..........................................
कर्मठता का नाम है सैनिक.
शत्-शत् तुम्हें प्रणाम है सैनिक..
........,....................................
दुश्मन चौबिस घण्टे जागे.
तुम्हें कहां आराम है सैनिक..
............................................
सर्दी-गर्मी और बरसात.
सुबह- दोपहर शाम है सैनिक..
............................................
खाना-पाना-सोना-पडना.
सब कुछ तुम्हें हराम है सैनिक..
...........................................
हम में होंगी लाख बुराई.
नहीं कहीं बदनाम है सैनिक..
..........................................
उस दृष्टि से देखे कोई.
भरत लक्समन राम है सैनिक..
............................................
पूर्ण सुरक्सित मेरे देश की.
सौ प्रतिशत आवाम है सैनिक..
...........................................
गहनाध्ययन कर चुके "विजय"तो.
सचमुच चारों धाम है सैनिक.


╰☆╮|| वंदे मातरम || || जय हिंद || ╰☆╮

Join Indian Army


माँ भारती पुकारती, कहाँ पे मेरे लाल हो ???

रक्त में उबाल हो, क्रोध की मशाल हो !
धड़कने भड़क रही, जैसे कि भूचाल हो !
माँ भारती पुकारती, कहाँ पे मेरे लाल हो !
यदि मेरा ख्याल हो, न द्वंद न सवाल हो !
रक्त से करो श्रृंगार, आँचल ये मेरा लाल हो !
विजयी तुम्हारा भाल, और शत्रु का कपाल हो !
असुरजनों का अंत हो, हों तो मात्र संत हो !
धर्म हो सुपंथ हो, सृजन हो न कि अंत हो !
उठो उठो बढ़ो बढ़ो, बढ़ो बढ़ो बढे चलो !
लगा लो मृत्यु कंठ से, लौह में ढले चलो !
विजय की भोर हो सदा, ना हार की निशीथ हो !
ह्रदय में एक भाव हो कि, धर्म की ही जीत हो ......


╰☆╮|| वंदे मातरम || || जय हिंद || ╰☆╮

कश्मीर किसका है हम बताएँगे अमेरिका नही

भारत को जो काट सके ऐसी कोई शमशीर नही !
इतना खून बहेगा सरहद पर जितना गंगा में नीर नही !
घर का झगड़ा बाजार में करो ये कोई तरीका नही !
कश्मीर किसका है हम बताएँगे अमेरिका नही !
अबकी हुआ युद्ध तो मेरा कुछ नुकसान ना होगा !
मगर दुनिया के नक़्शे पर फिर से पाकिस्तान ना होगा !

जय हिन्द

एक अच्छी सोच :- अकाउंट का नाम *"मेरा भारत"* हो

एक अच्छी सोच :-

भारत में बहुत से लोग हैं 
जो देश सेवा के लीए अपना पैसा रूपया देना चाहते हैं लेकिन उचित तरीका ना होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते हैं,  प्रधानमंत्रीजी आपके मार्ग दर्शन में ऐस बी आई बैंक में एक भारत सरकार का ऐकाउंट खोला जाए ,
जिस अकाउंट का नाम *"मेरा भारत"* हो,
इस अकाउंट की कोई इन्कुवारी नहीं हो,
ऒर इस खाते में पैसा जमा करने पर कोइ टेक्स ना हो और इस खाते की राशि सिर्फ सेवा कार्य के लिए खर्च हो ऒर इस खाते का रोज का हिसाब किसी नेशनल टीवी चेनल पर रोज दिखाया जाए यदि कोई इस खाते में बड़ी राशि देता हैं ऒर चाहता हैं की उसका नाम भी हो तो उस व्यक्ति का नाम भी दिया जाए यदि इस कार्य में बड़ी सफलता मिलती हैं तो भारत सरकार द्वारा खुद का टीवी चेनल स्टार्ट करके 24 घंटे देश की जनता को इस से जोड़ा जाए इस से देशभक्ति बढ़ेगी बड़ी बड़ी लिमिटेड कंपनी NRI सब इस से जुड़ेंगे टेक्स देने में भले ही खुशी ना हो लेकिन ये सेवा के लिए दान देकर हर भारतीय को बहुत ख़ुशी होगी जरा सोचो भारत की 125 करोड़ जनता यदि रोज का
1 रूपया भी दे तो रोज का 125 करोड़ होगा 125 करोड़ में 5 बढ़िया हॉस्पिटल बन सकते हैं भारत में लगभग 1000 डिस्टिक हैं मात्र 200 दिन में भारत के हर जिले में1 फ्री चार्ज का हॉस्पिटल बन सकता हैं |
बाकी आप भी अपनी प्रतिक्रिया दे ।
******जय भारत *******

एक भयानक सत्य।

सिगरेट के बगैर हम जी सकते हैं।
फिर भी सिगरेट बनाने वाला अरबपति ।
शराब के बगैर हम जी सकते हैं,
फिर भी शराब बनाने वाला अरबपति...
मोबाइल के बगैर भी हम जी सकते हैं,
फिर भी मोबाइल बनाने वाले अरबपति......
कार के बगैर हम जी सकते हैं,
फिर भी कार बनाने वाले अरबपति.......
अन्न के बगैर हम कदापि नहीं जी सकते , लेकिन अन्न
को पैदा करने वाला किसान गरिब और दरिद्री |
एक भयानक सत्य। इस पर विचार व मनन अवश्य करें |


Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top