Posts

Showing posts from November, 2014

संता - बंता चुटकुले - मैं खुद हैरान हूं की कब बना, कल शाम को तो नहीं था

Image
अमेरिका से संता का एक दोस्त भारत घूमने आया। कुतुब मीनार के पास पहुंच कर संता का दोस्त उससे बोला। दोस्त- ये कुतुब मीनार कितने दिन में बना है? संता- एक महीने में। दोस्त- ये हमारे मुल्क में तो दो हफ्ते में बन जाता। थोड़ा आगे जाने के बाद दोस्त ने फिर संता से पूछा। दोस्त- ये लाल किला कितने दिन में बना है? संता- सिर्फ दो हफ्ते में। दोस्त- हमारे मुल्क में तो तीन दिन में बन जाता। जब वे दोनों ताजमहल के पास से गुजरे तो दोस्त ने संता से फिर पूछा। दोस्त- ये ताजमहल कितने दिन में बना है? संता- मैं खुद हैरान हूं की कब बना, कल शाम को तो नहीं था।

बैंक क्लर्क और कस्टमर चुटकुले - मान लीजिये की आप शमशान के सामने ही मर

Image
बैंक में कस्टमर ने चेक देते हुए पूछा की “मैडम यह कितने दिनों में क्लियर हो जाएगा ” मैडम : कम से कम 2-3 दिन लगेंगे .... कस्टमर : लेकिन मैडम इतना टाइम क्यों लगेगा ? जिस बैंक का चेक मैंने दिया है वह तो सामने वाली बिल्डिंग में ही है !! मैडम (बड़े ही शांत स्वर में ): सर मैं आपको कैसे समझउँ , प्रोसीजर तो फॉलो करना ही पड़ता है ना.... मान लीजिये की आप शमशान के सामने ही मर जाते हैं तो घर वाले आपकी लाश को घर ले जाएंगे या वहीँ सामने निपटा देंगे ........... बोलिए ? कस्टमर बेहोश !

ल्यो मजो मारवाड़ी चुटकुलों को - मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है।

Image
#1 मारवाड़ी की पत्नी, "म्हने लागे म्हारी छोरी को अफेयर चालु है"। पति: वो क्यूँ? पत्नी: "पॉकेट मनी" कोनी माँगे आजकल। पति: हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है। #2 एक मारवाडी भगवान सु अरज करे हे मारा छतीस करोड देवी देवता मारे ज्यादा कइ कोनी छावे बस आप सब मने एक -एक रुपया री मदद कर दो महारो जीवन सफल होजाए....

ल्यो मजो मारवाड़ी चुटकुलों को - काल अख़बार म्हें म्हारो फोटू भी तो छपसी

Image
#1 धणी- आज सजधज के कठे जा री से? लुगाई- आत्महत्या करणे जा री सुं धणी- तो इत्तो मेकअप क्यूँ करयो है लुगाई- काल अख़बार म्हें म्हारो फोटू भी तो छपसी #2 मारवाड़ी की पत्नी, "म्हने लागे म्हारी छोरी को अफेयर चालु है"। पति: वो क्यूँ? पत्नी: "पॉकेट मनी" कोनी माँगे आजकल। पति: हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है।

ल्यो मजो मारवाड़ी चुटकुलों को

Image
Marwadi Chutkule - #1 एक मारवाड़ी को एक्सीडेंट हो ग्यो..... डाक्टर बोल्यो-टांकों लगाणो पड़ेगो मारवाड़ी- कित्तो पीसो लागेगो? डाक्टर-2000 रिपया लागसी मारवाड़ी- अरे !!! भाया ....टाँकों लगाणों है...एंब्रोईडरी कोणी करवाणी.... #2 छोरो - आई लव यू  छोरी - चूप रे गेलसप्पा, एक लेपड मेलियो नी तो सीधो जोधपुर पुगेला😡 छोरो - थोडो धीरे मार जे , नागौर मे थोडो काम हैं।

माँ-बेटे की दर्द भरी कहानी - बड़ा आदमी माँ को छोड़

Image
माँ बेटे की कहानी - एक औरत थी, जो अंधी थी, जिसके कारण उसके बेटे को स्कूल के बच्चे चिढाते थे, कि "अंधी का बेटा" आ गया, हर बात पर उसे ये शब्द सुनने को मिलता था कि "अन्धी का बेटा" . इसलिए वो अपनी माँ से चिडता था और उसे कही भी अपने साथ लेकर जाने में हिचकता था। उसकी माँ ने उसे पढ़ाया-लिखाया और उसे इस लायक बना दिया की वो अपने पैरो पर खड़ा हो सके। लेकिन जब वो बड़ा आदमी बन गया तो अपनी माँ को छोड़ अलग रहने लगा। काफी समय बाद एक दिन एक बूढी औरत उसके घर पर आई और गार्ड से बोली - मुझे तुम्हारे साहब से मिलना है जब गार्ड ने अपने मालिक से बोल तो मालिक ने कहा कि बोल दो मै अभी घर पर नही हूँ। गार्ड ने जब बुढिया से बोला कि वो अभी नही है तो वो वहा से चली गयी, थोड़ी देर बाद जब लड़का अपनी कार से ऑफिस के लिए जा रहा होता है तो देखता है कि सामने बहुत भीड़ लगी है वह गाड़ी रुकवाता यह जानने के लिए जाता है कि वहा क्यों भीड़ लगी है वह वहा गया तो देखा उसकी माँ वहा मरी पड़ी थी। उसने देखा की उसकी मुट्ठी में कुछ है उसने जब मुट्ठी खोली तो देखा की एक लेटर जिसमे यह लिखा था कि बेटा जब ...

एहसास शायरी हिन्दी मै - दिल भी उदास होता है

#1 कभी कभी दिल भी उदास होता है, कोई ना जब अपने पास होता है, आँखें भी कभी नम हो ही जाती हैं, जब दोस्तों से दूरी का एहसास होता है|

शायरी हिन्दी मै - चाँद का दर्द वो रात नही समझती

#1 अक्श होते हैं पीने के लिए, जिन्दगी होती है जीने के लिए; दोस्तों की दोस्ती को भुला न करो वर्ना, न मिलेगा कोई जख्म सीने के लिए | #2 पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती, दिल में क्या है वो बात नही समझती, तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है, पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती…

In Hindi Me - Good Night Shayari | Good Night

Largest Collection good night shayari, good night messages, good night msg, Good Night शुभ रात्री Shubh raatri गुड नाईट शायरी - निंदिया रानी के अंगड़ाई में... 1. Good night msg- ठण्ड पाँव पसार चुका है गहराई में, दुबक गये हैं सब अपनी-अपनी रजाई में, चलो चले एक ऐसी दुनिया, कहते हैं जिसे स्वप्न नगर, खो जाते हैं निंदिया रानी के अंगड़ाई में | 2. Good night messages - होंठों पे हमेशा मुस्कान रखना, दिल को हमेशा जवान रखना, दर्द तो जिन्दगी का दुसरा नाम है ऐ दोस्त, पर हमेशा हरपल अपना ध्यान रखना| 3. गुड नाईट शायरी - मीठी-मीठी यादों को पलकों में सजा लेना, साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना, दिल को फिर भी न मिले सुकून तो, मुस्कुरा के मुझे अपने सवाप्नो में बुला लेना... 4. Good night shayari - उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है, उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है, आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों, बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है.... Good Night से मिलते जुलते अन्य लेख(Similar Posts):- Part:-1.  Good night love messages in hindi Par...

दोस्ती पर शेर - हर दोस्त तो यहाँ कमीना नहीं होता

#1 हर शख्स यहाँ पर नगीना नहीं होता, दोस्तों के बिना कभी जीना नहीं होता, लाखों में कुछ दोस्त याद भी करते हैं, हर दोस्त तो यहाँ कमीना नहीं होता | #2 कभी कभी दिल भी उदास होता है, कोई ना जब अपने पास होता है, आँखें भी कभी नम हो ही जाती हैं, जब दोस्तों से दूरी का एहसास होता है|

दर्द भरी शायरी हिन्दी मेँ

वक्त थोड़ा है पास मेरे, पर बहुत कुछ अभी करना बाकी है। वो जख्म जो अपनों ने दिये, उसे भी भरना बाकी है। तेरी दोस्ती की आदत सी पड़ गयी है मुझे, कुछ देर तेरे साथ चलना बाकी है। शमसान मैं जलता छोड़ कर मत जाना, वरना रूह कहेगी कि रुक जा, अभी तेरे यार का दिल जलना बाकी है।

दिल को छूने वाली शायरी - आज भी हँस कर जीना जानते है हम..

#1 ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना, हम रहें हमेशां आपके दिल में, हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना #2 दोस्तों की कमी को पहचानते है हम, दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम, आप जैसे दोस्तों के ही सहारे.. आज भी हँस कर जीना जानते है हम..

पागल शायरी - ये जो देती है हमें दुनिया ताने सौ सौ

#1 रात चुप हे मगर चाँद खामोस नही , केसे कहु आज फिर होस नही ; ऐसे डूबे हे उनकी यादों में की , हाथ में जाम हे पर पिनेका होस नही ! #2 "वो जो कहते हैं की पी कर गिरते हो तुम, क्या बताएं उन्हें की पी कर ही सँभालते है हम... ये जो देती है हमें दुनिया ताने सौ सौ, उनसे बचने का ही कुछ एहतराम करते हैं हम..."

फनी शायरी - funny shayari in hindi - पीछा न किया करो, किसी लडकी

#1 पीछा न किया करो, किसी लडकी का यूँ दोस्त.. के तुम इंसान हो, वोडाफोन के कुत्ते नही... #2 मेरा कहीं कुछ ग़ुम है शायद, तुम्हे मिले तो मुझे पता देना, अब की बार रखूँगा उसे सहज कर, हाथ आये तो फिर नहीं जाने देना....

जमाबंदी की नक़ल प्राप्त करने के लिए राजस्थान सरकार की अपना खाता सुविधा - जमीन की ऑनलाइन नक़ल आज देख लीजिये |

Image
राजस्थान सरकार की अपना खाता सुविधा - जमीन की ऑनलाइन नक़ल आज देख लीजिये | क्या आप अपनी जमीन का खाता अपने कम्पूटर या लेपटोप पर देखा या नहीं देखा है तो आज देख कर ये गलती सुधर लीजिये | अपना खाता संख्या जानने के लिए   यहाँ क्लिक करे | अपना खाता देखने के लिए आप  यहाँ क्लिक कीजिये/CLICK HERE | फिर अपना राज्य चुनिए, फिर जिला चुनिए, फिर तहसील चुनिए, फिर आगे आपको सब पता है ..

poojya acharya bal krishan ji maharaj - गला और छाती की बीमारी का इलाज :

पूरी पोस्ट नहीं पड़ सकते तो निचे दिए गए लिंक में ज विडियो देखे: http://www.youtube.com/watch?v=UvDYL7xqFGk गला और छाती की बीमारी का इलाज : गले में किनती भी ख़राब से ख़राब बीमारी हो, कोई भी इन्फेक्शन हो, इसकी सबसे अछि दावा है हल्दी । जैसे गले में दर्द है, खरास है , गले में खासी है, गले में कफ जमा है, गले में टोनसीलाईटिस हो गया ; ये सब बिमारिओं में आधा चम्मच कच्ची हल्दी का रस लेना और मुह खोल कर गले में डाल देना , और फिर थोड़ी देर चुप होके बैठ जाना तो ये हल्दी गले में निचे उतर जाएगी लार के साथ ; और एक खुराक में ही सब बीमारी ठीक होगी दुबारा डालने की जरुरत नही । ये छोटे बछो को तो जरुर करना ; बछो के टोन्सिल जब बहुत तकलीफ देते है न तो हम ऑपरेशन करवाके उनको कटवाते है ; वो करने की जरुरत नही है हल्दी से सब ठीक होता है । गले और छाती से जुडी हुई कुछ बीमारिया है जैसे खासी ; इसका एक इलाज तो कच्ची हल्दी का रस है जो गले में डालने से तुतंत ठीक हो जाती है चाहे कितनी भी जोर की खासी हो । दूसरी दावा है अदरक , ये जो अदरक है इसका छोटा सा टुकड़ा मुह में रखलो और टफी की तरह चुसो खासी तुतंत बंध हो जाएगी । अगर कि...

acharya bal krishan ji - यूरोप के देशों में बेबी पावडर को बेबी किलर कहते हैं

Image
बेबी (मिल्क) पावडर हमारे देश में एक अमेरिकी कंपनी है - नेस्ले , नेस्ले बेबी पावडर (डब्बे का दूध) बेचती है | यूरोप के देशों में बेबी पावडर बिकता नहीं, यूरोप के देशों में बेबी पावडर को बेबी किलर कहते हैं | मैंने यूरोप के कई देशों में देखा है, बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे रहते हैं और सरकार की तरफ से उन होर्डिंगों पर प्रचार किया जाता है कि "आप अपने बच्चे को बेबी पावडर मत खिलाईये" | क्यों ? क्योंकि इसमें जहर है, तो पुरे यूरोप में ये जो बेबी पावडर "बेबी किलर" कहा जाता है वही बेबी पावडर धड़ल्ले से भारत के बाजार में बिक रहा है और बहुत वर्षों तक इस देश में जो बेबी पावडर बिकता था, उसके डब्बे पर कुछ भी लिखा नहीं होता था, जब कुछ अच्छे लोगों ने इस मुद्दे को उठाया, हमारे जैसे विचार वाले कुछ डोक्टरों ने संसद पर दबाव बनाया तब भारत की सरकार ने सिर्फ इतना सा संसोधन कर दिया कि "कंपनियों को बेबी पावडर के डब्बे पर ये लिखना आवश्यक होगा कि माँ का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम है", बस बात ख़त्म | होता ये कि भारत सरकार इन डब्बे के दूध को भारत में प्रतिबंधित कर देती, लेकिन नहीं | और भारत ...

poojya acharya balkrishna ji - डॉक्टर बहुत कहते है अन्डे में प्रोटीन है पर सबसे जादा प्रोटीन तो उड़द की दाल में है , फिर चने की

Image
डॉक्टर बहुत कहते है के अन्डे खाना बहुत आवश्यक है और उनका हिसाब किताब प्रोटीन वाला है ! ...प्रोटीन इसमें ज्यादा है विटामिन A ज्यादा है । हमारे डॉक्टर जो पढाई करते है जैसे MBBS , MS, MD ये पूरी पढाई से आई है मने यूरोप से आयें हैं और यूरोप में जो लोग होंगे उनके पास मांस और अन्डे के इलावा और कुछ नही होगा । तो उनकी जो पुस्तके है उनमे वो ही लिखा जायेगा जो वहाँ उपलब्ध है । और यूरोप में पूरा इलाका बहुत ठंडा है !6 महीने बर्फ पड़ी रहती है ! सब्जी होती नही , दाल होती नही हैं ! पर अंडा बहुत मिलता है कियोंकि मुर्गियां बहुत है । अब हमारे देश में भी वो ही चिकित्सा पढ़ा रहे है क्यूंकि आजादी के 67 साल बाद भी कोई कानून बदला नहीं गया ! पर उस चिकित्सा को हमने हमारे देश की जरुरत के हिसाब से बदल नही किया मने उन पुस्तकों में बदवाल होना चाहिए , उसमे लिखा होना चाहिए भारत में अन्डे की जरुरत नही है कियोंकि भारत में अन्डे का बिकल्प बहुत कुछ है । पर ये बदवाल हुआ नही और डॉक्टर वो पुस्तक पढ़ कर निकलते है और बोलते रहते है अन्डे खाओ मांस खाओ । आयुर्वेद की पढाई पढ़ कर जो डॉक्टर निकलते है वो कभी नही कहते के अन्डे खाओ । ...

acharya bal krishan maharaj - समुद्री नमक है आयुर्वेद के अनुसार ये तो अपने आप मे ही बहुत खतरनाक है

Image
पूरी post नहीं पढ़ सकते तो यहाँ click करें !! http://www.youtube.com/watch?v=BzId8OHnNA0 पहले तो आप ये जान लीजिये कि नमक के मुख्य कितने प्रकार होते हैं !! एक होता है समुद्री नमक दूसरा होता है सेंधा नमक (rock slat) !! ये जो समुद्री नमक है आयुर्वेद के अनुसार ये तो अपने आप मे ही बहुत खतरनाक है ! आज से कुछ वर्ष पहले कोई भी समुद्री नमक नहीं खाता था सब सेंधा नमक ही खाते थे ! मात्र 2,3 रूपये किलो मे सब जगह मिल जाया करता था ! फिर अचानक से ऐसा क्या हुआ की लोग आओडीन युक्त समुद्री नमक खाने लगे ?? हुआ ये कि जब ग्लोबलाईसेशन के बाद बहुत सी विदेशी कंपनियो(अनपूर्णा,कैपटन कुक ) ने नमक बेचना शुरू किया तब ये सारा खेल शुरू हुआ ! अब समझिए खेल क्या था ?? खेल ये था कि विदेशी कंपनियो को नमक बेचना है और बहुत मोटा लाभ कमाना है और लूट मचानी है तो पूरे भारत मे एक नई बात फैलाई गई कि आओडीन युक्त नामक खाओ ,आओडीन युक्त नमक खाओ ! आप सबको आओडीन की कमी हो गई है ! ये सेहत के लिए बहुत अच्छा है आदि आदि बातें पूरे देश मे प्रायोजित ढंग से फैलाई गई !! और जो नमक किसी जमाने मे 2 से 3 रूपये किलो मे बिकता था ! उसकी जगह आओडीन नमक क...

poojya acharya bal krishan - बिच्छू काटने पर चिकित्सा - Silicea 200 इसका लिकुइड 5 ml घर में रखे

बिच्छू काटने पर चिकित्सा : अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: http://www.youtube.com/watch?v=N4iEd5Ku9lQ बिच्छू काटने पर बहुत दर्द होता है जिसको बिच्छू काटता है उसके सिवा और कोई जान नही सकता कितना भयंकर कष्ट होता है। तो बिच्छू काटने पर एक दावा है उसका नाम है Silicea 200 इसका लिकुइड 5 ml घर में रखे । बिच्छू काटने पर इस दावा को जीभ पर एक एक ड्रोप 10-10 मिनट अंतर पर तिन बार देना है । बिच्छू जब काटता है तो उसका जो डंक है न उसको अन्दर छोड़ देता है वोही दर्द करता है । इस डंक को बाहर निकलना आसान काम नही है, डॉक्टर के पास जायेंगे वो काट करेगा चीरा लगायेगा फिर खिंच के निकालेगा उसमे उसमे ब्लीडिंग भी होगी तकलीफ भी होगी । ये मेडिसिन इतनी बेहतरीन मेडिसिन है के आप इसके तिन डोस देंगे 10-10 मिनट पर एक एक बूंद और आप देखेंगे वो डंक अपने आप निकल कर बाहर आ जायेगा। सिर्फ तिन डोस में आधे घन्टे में आप रोगी को ठीक कर सकते है। बहुत जबरदस्त मेडिसिन है ये Silicea 200. और ये मेडिसिन मिट्टी से बनती है,वो नदी कि मिट्टी होती है न जिसमे थोड़ी बालू रहती है उसी से ये मेडिसिन बनती है । इस मेडिसिन को और भी बहुत सारी का...

गाली वाली शायरी - Tumhari delivery report aa jati hai

Image
#1 गाली वाली शायरी - Tumhare saath kya masla hai? Har wakt pregnent rehte ho, Jab bhi tumhain sms karta hu, tumhari delivery report aa jati hai. #2 Gaali Shayari - हमारी एक मुस्कुराहट पर वो हमसे सेक्स कर बैठे... वाह वाह... हमारी एक मुस्कुराहट पर वो हमसे सेक्स कर बैठे, वो घर जाने वाली थी कि हम फिर से मुस्कुरा बैठे..!! #3 Double meaning jokes Hindi - Guruji:-Bachhon kabir ka koi ek doha sunao! Baccha:- 'Ganga ji ke ghat pe, Ghatna ghati gambhir! Raheem le gayo Rajiya k puppy, Fas gayo sant KABIR' #4 Pati Patni double meaning jokes in Hindi - Divorse ke baad husband: "bacha mera hai" Wife: wah ji wah! baratan mera,dudh mera thodasa nimbu kya nichod diya, pura panir tera....chal nikal. #5 Gali Shayari - तुम आरजू तो करो मोहब्बत की, हम इतने भी गरीब नहीं कि... तुम आरजू तो करो मोहब्बत की, हम इतने भी गरीब नहीं कि… कमरे का जुगाड़ भी ना कर सकें! #6 Gali wali shayari - Ishq k sahare jiya nahi karte, Gum k pyalo ko piya nahi ka...

Amazing love of girl in hindi - read and feel -Larki ne use apne karib kiya or kaha

BOY : Kya me tumhe pyara lagta hun? GIRL : Nhi, BOY : kya tum mere sath rahna chahti ho? GIRL : Nhi, BOY : Agr mai mar jaon to tm roo gi? GIRL : Nhi, Larka bahut udas ho gaya use bahut dukh huwa or wo rone laga.. Larki ne use apne karib kiya or kaha, Tum Pyare nhi bahut Khubsurat ho, Mai tumhare sath rahna nhi balki Jeena chahti hu, Agar tumhe kuch ho gaya to mai roun gi nhi mar jaon gi......

मुझे कैसे पता चल सकता है की मेरा बेटा भविष्य में क्या बनेगा ?

Image
मुझे कैसे पता चल सकता है की मेरा बेटा भविष्य में क्या बनेगा ?  पापा : ज्योतिषी जी, मुझे कैसे पता चल सकता है की मेरा बेटा भविष्य में क्या बनेगा ? ज्योतिषी : आप उसके टेबल पर सिगरेट, बीयर, पैसो की गड्डी और किताबे रख दो | उनमे से जो वो उठेगा वही बनेगा | पापा: ठीक अगले दिन बेटा आया, टेबल देखी और, पैसो की गड्डी उठाके जेब में राखी, सिगरेट पी, बीयर छुपा ली, और किताबे हाथ में लेके घर से चला गया | पापा (ज्योतिषी से): उस नालायक ने तो सब कुछ ले लिया ! ज्योतिषी : साहब मुबारक हो!! "आपका बेटा इंजिनियर बनेगा |"

दर्द क्या होता है बताएँगे किसी रोज...

Image
दर्द क्या होता है बताएँगे किसी रोज़.... दर्द क्या होता है बताएँगे किसी रोज़, कमल की ये ग़ज़ल सुनायेंगे किसी रोज़, उड़ने दो इन परिंदों को आजाद फिजाओं में, जो मेरे हुए तो लौट के आएंगे किसी रोज... 

प्यार में गहराही देखिये....इंसानों की....

लड़की :- और मेरा कुत्ता कैसा है ?? लड़का :- में ठीक, भूतनी तू बता ?? लड़की :- में भी ठीक और गधे क्या हो रहा है ?? लड़का :-कुछ नही बंदरिया तू बता.. लड़की :- में तो तुझसे बात कर रही हु मनहूस... लड़का :-अच्चा चुड़ैल.. लड़की :- चल दफा हो उल्लू के पठे... लड़का :-तू भी फुट ले बददिमाग... प्यार में गहराही देखिये....इंसानों की....

पिताजी की जिद थी कि, लड़का एयरफोर्स में हो !!

Image
एक मुर्गी ने बाज से शादी कर ली। शादी के बाद एक मुर्गे ने मुर्गी से कहा- हम क्या मर गए थे, जो तूने इस बाज से शादी कर ली? मुर्गी बोली- शादी तो मैं तुमसे ही करना चाहती थी, पर पिताजी की जिद थी कि, लड़का एयरफोर्स में हो !

ये उसकी की माँ है और हमारी आंटी है...

आर्मी ट्रेनिंग के दौरान एक ऑफिसर ने जवान से पूछा : ये हाथ में क्या है ? सिपाही : सर ये बन्दूक है ! ऑफिसर : ये बन्दूक नहीं तुम्हारी इज्ज़त और शान है, तुम्हारी माँ है माँ!! बाद में ऑफिसर दुसरे सिपाई से पूछा : तुम्हारे हाथमे ये क्या है ? दूसरा सिपाही : सर, ये उसकी की माँ है और हमारी आंटी है |

Happy Birthday Site - i like very much - everything is new

Happy Birthday Site - i like very much - everything is new Click n go... Happy Birthday Fun (click here)

Funny Shayari in hindi फनी शायरी

बन्दर की बेटी अपने बाप से बोली, पापा पापा शादी करनी है, बेटा थोडा इंतजार करो क्योंकि दूल्हा अभी SMS पड़ रहा है। …  Bandar ki Beti Apne Baap se Boli Papa Papa Mujhe Shadi Karni Hai Beta thoda intezar karo kyonki Dulha Abhi SMS Read Kar Rahi hai....

शायरी हिन्दी मै - जिसने निशां आसुंओं का मिटाया था, अधूरी सी है

जब मैं हसा था, कौन मेरे साथ मुस्कुराया था ? कौन है मेरा दोस्त जो तब मेरे पास आया था ? जब मै ग्रमज्रदा था, क्या किसी ने आंसू बहाया था ? या यह है मेरा दोस्त जिसने निशां आसुंओं का मिटाया था, अधूरी सी है …

Free Mobile Recharge - फ्री मोबाइल रिचार्ज - ऑनलाइन कमावो

Image
सच्ची बात :- फ्री में रिचार्ज प्राप्त करे … मेने प्राप्त किया और आपने ? Click Here To Know More Click Here To View My Recharge Detail

ज़िन्दगी का येही तराना है

Image
ज़िन्दगी का येही तराना है गम उठाना है मुस्कराना है रोप तेरा बड़ा सुहाना है तुझ पे कुर्बान ये जामन है किस क़दर प्यार मेरा सच्चा है आज दिलबर को आज़माना है तुझ को पाऊ या तेरा हो जाओं ज़िन्दगी का येही फ़साना है इस तरह से न मुस्कुराया करो जान लेवा ये मुस्कुराना है आर्जि है ये दुनिया ए लोगों हर किसी को यहाँ से जाना है आरजू है येही मेरी दुश्मन को भी दोस्त बनाना है|........

विदेशी कंपनियाँ हमे सिर्फ मुर्ख समझती है

Image
कोलगेट 1995 मे :- साधारण पेस्ट मे नमक होता है जो दातों को खराब कर देता है .. इस्तेमाल कीजिये साल्ट फ्री कोलगेट | वही कोलगेट 2013 मे :- क्या आपके टूथपेस्ट मे नमक है ? कोलगेट एक्टिव साल्ट मे नमक है | सच मे ये सब विदेशी कंपनियाँ हमे सिर्फ मुर्ख समझती है | _____________________________________ colgate कंपनी का पूरा इतिहास जानना है तो ये पूरी post पढ़ें ! पूरी पोस्ट नहीं पढ़ सकते तो यहाँ click करे !! http://www.youtube.com/watch?v=hBXx2ROlCBg मित्रो हम लोग ब्रश करते हैं तो पेस्ट का इस्तेमाल करते हैं, कोलगेट, पेप्सोडेंट, क्लोज-अप, सिबाका, फोरहंस आदि का, क्योंकि वो साँस की बदबू दूर करता है, दांतों की सड़न दूर करता है, ऐसा कहा जाता है प्रचारों में | अब आप सोचिये कि जब कोलगेट नहीं था, तब सब के दांत सड़ जाते थे होंगे ? और सब के सांस से बदबू आती होगी ? अब आपके दादा - दादी के जमाने मे तो colgate होता नहीं था तो दादा दादी साथ बैठते थे या नहीं ??? तब आपको जवाब मिलेगा पहले सभी नीम का दातुन करते थे ! अभी कुछ सालों से टेलीविजन ने कहना शुरू कर दिया कि भाई कोलगेट रगड़ो तो हमने कोलगेट चालू कर दिया | अब जो...

अँग्रेजी के पक्ष में तर्क और उसकी सच्चाई

Image
जरूर पढ़ें मित्रो ! https://www.youtube.com/watch?v=ZqtRzpv52Ls 1) English अंतराष्ट्रीय भाषा है ?? 2) English विज्ञान और तकनीकी की भाषा है ?? 3) English जाने बिना देश का विकास नहीं हो सकता ?? 4) English बहुत समृद्ध भाषा है ! ___________________________ मित्रो पहले आप एक खास बात जाने ! कुल 70 देश है पूरी दुनिया मे जो भारत से पहले और भारत से बाद आजाद हुए हैं भारत को छोड़ कर उन सब मे एक बात सामान्य हैं कि आजाद होते ही उन्होने अपनी मातृ भाषा को अपनी राष्ट्रीय भाषा घोषित कर दिया ! लेकिन शर्म की बात है भारत आजादी के 65 साल बाद भी नहीं कर पाया आज भी भारत मे सरकारी सतर की भाषा अँग्रेजी है ! अँग्रेजी के पक्ष में तर्क और उसकी सच्चाई : 1). अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा है:: दुनिया में इस समय 204देश हैं और मात्र 12 देशों में अँग्रेजी बोली, पढ़ी और समझी जाती है। संयुक्त राष्ट संघ जो अमेरिका में है वहां की भाषा अंग्रेजी नहीं है, वहां का सारा काम फ्रेंच में होता है। इन अंग्रेजों की जो बाइबिल है वो भी अंग्रेजी में नहीं थी और ईशा मसीह अंग्रेजी नहीं बोलते थे। ईशा मसीह की भाषा और बा...

राजीव दीक्षित जी ने सेक्युलर(धर्म निरपेक्ष) पर बहुत अच्छी बात कही थी.

Image
राजीव दीक्षित जी ने सेक्युलर(धर्म निरपेक्ष) पर बहुत अच्छी बात कही थी..! ______________________________________________________ हां मैं सेक्युलर नहीं हूँ मैं हिन्दू हूँ ! मेरा धर्म ही मुझे सिखाता है की निर्दोष चींटी को ना मारो,पेड़ ना काटो , सभी धर्मो का आदर एंव सम्मान करो, दृष्टो के साथ कभी न रहो बल्कि देश,धर्म और अपनी सभ्यता-संस्कृति के लिए अन्याय एंव दृष्टो के सामने जंग करो,लोगो का कल्याण करो नदी,पर्वत,वृक्ष सब इस प्रकृति हिस्सा है इसका सम्मान करो ! अगर मैं धर्म निरपेक्ष हो गया तो ये सब भूल जाऊंगा जो मुझे मेरे धर्म ने सिखाया है मैं धर्म निरपेक्ष बन गया तो असत्य का साथ लूँगा,निर्दोष लोगो को मारने लगूंगा और मैं हैवान बन जाऊंगा,पेड़ पोधे प्राणी आदिओ का संहार करके प्रकृति ख़त्म कर दूंगा ! तो मैं धर्म निरपेक्ष नहीं हूँ ., मैं हिन्दू हूँ ! Must Click http://www.youtube.com/watch?v=BR-lLpzi7JE आपने पूरी पोस्ट पड़ी इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्  वन्देमातरम  भारत माता की जय

वैलेंटाइन डे की कहानी::

Image
वैलेंटाइन डे की कहानी::! जरूर पढे ! एक बार यहाँ जरूर click करे !! http://www.youtube.com/watch?v=V1nW7hUGJws मित्रो यूरोप (और अमेरिका) का समाज जो है वो रखैलों (Kept) में विश्वास करता है पत्नियों में नहीं, यूरोप और अमेरिका में आपको शायद ही ऐसा कोई पुरुष या मिहला मिले जिसकी एक शादी हुई हो, जिनका एक पुरुष से या एक स्त्री से सम्बन्ध रहा हो और ये एक दो नहीं हजारों साल की परम्परा है उनके यहाँ | आपने एक शब्द सुना होगा "Live in Relationship" ये शब्द आज कल हमारे देश में भी नव-अिभजात्य वगर् में चल रहा है, इसका मतलब होता है कि "बिना शादी के पती-पत्नी की तरह से रहना" | तो उनके यहाँ, मतलब यूरोप और अमेरिका में ये परंपरा आज भी चलती है, खुद प्लेटो (एक यूरोपीय दार्शनिक) का एक स्त्री से सम्बन्ध नहीं रहा, प्लेटो ने लिखा है कि "मेरा 20-22 स्त्रीयों से सम्बन्ध रहा है" अरस्तु भी यही कहता है, देकातेर् भी यही कहता है, और रूसो ने तो अपनी आत्मकथा में लिखा है कि "एक स्त्री के साथ रहना, ये तो कभी संभव ही नहीं हो सकता, It's Highly Impossible" | तो वहां एक पत्नि जैसा कुछ ...

गौ माता की रक्षा के लिए इस विदेशी कंपनी nestle से समान खरीदना बंद नहीं कर सकते ?

Image
दोस्तो याद रखना क्रांतिकारी मंगलपांडे को ! जिसने आजादी की पहली गोली गौ माता की रक्षा के लिए चलाई थी ! और अंग्रेज़ मेजर हयूसन को उड़ा दिया था ! और फिर उनको फांसी हुई ! हमारे क्रांतिवीर गौ माता के रक्षा के लिए फांसी पर चढ़े है !! और आप गौ माता की रक्षा के लिए इस विदेशी कंपनी nestle से समान खरीदना बंद नहीं कर सकते ??? याद रखो ये वही विदेशी कंपनी nestle है ! जो अपनी चाकलेट kitkat मे गाय के बछड़े के मांस का रस मिलती है !! विश्वास न हो तो यहाँ click कर देखे ! https://www.facebook.com/photo.php?fbid=461160647323500&set=pb.245769338862633.-2207520000.1391702704.&type=3&theater वन्देमातरम जय गौ माता !! —

Acharya Balkrishan Ji Maharaj आचार्य बालकृष्ण जी - आखिर इतना बड़ा भारत मूठी भर अंग्रेज़ो का गुलाम कैसे हुआ ?

Image
आखिर इतना बड़ा भारत मूठी भर अंग्रेज़ो का गुलाम कैसे हुआ ?? किसी इतिहास की किताब आपको ये जवाब नहीं मिलेगा ! एक बार पढ़ें ! राजीव भाई की भाषा मे (1998 ) ______________________________________________ दो तीन गंभीर बाते कहने आपसे आया हूँ . और चाहता हु कि कुछ आपसे कह सकुं और अगर आप चाहें तो मुझसे कुछ पूछ सके. मेरे व्याख्यान के बाद अगर आपको लगे तो आप सवाल जरुर पूछिएगा. जिस विषय पर मै व्याख्यान देने वाला हूँ वो विषय आज हमारे देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए अगर आप उसमे कुछ सवाल करेंगे तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी. ! आज़ादी के 50 साल हो गए है, ऐसा भारत सरकार कहती है. 1947 में हम आजाद हुए थे, अंग्रेजो की गुलामी से. और 1947 में जब आज़ादी मिली, तो अब 1998 आ गया है, ऐसा माना जाता है कि 500 साल पुरे हो गए, देश को आज़ाद हुए. मै मानता हु कि ये आज़ादी के ५० साल नही है बल्कि हिंदुस्तान की गुलामी के 500 साल पुरे हुए है. ये, कभी कभी आपको आश्चर्य लगेगा कि ये राजीव भाई ऐसा क्यों बोलते है गुलामी के 500 साल ?? भारत सरकार तो कहती है कि आज़ादी को 50 साल हो गए है. और मै बहुत गंभीरता से ये मानता हु कि आज़ादी के 50...