दोस्ती पर शेर - हर दोस्त तो यहाँ कमीना नहीं होता
#1
हर शख्स यहाँ पर नगीना नहीं होता,
#2
कभी कभी दिल भी उदास होता है,
हर शख्स यहाँ पर नगीना नहीं होता,
दोस्तों के बिना कभी जीना नहीं होता,
लाखों में कुछ दोस्त याद भी करते हैं,
हर दोस्त तो यहाँ कमीना नहीं होता |
#2
कभी कभी दिल भी उदास होता है,
कोई ना जब अपने पास होता है,
आँखें भी कभी नम हो ही जाती हैं,
जब दोस्तों से दूरी का एहसास होता है|