तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और...
पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती हैं।
#2
लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा प्यार मिल जाता है...
हमें तो सुबह पलंग के नीचे उतारी चप्पल नहीं मिलती।
#3
कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त...
दरवाज़े में ऊँगली आ जाये तो भी जान निकल जाती है।
#4
जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा,
जिस दिन ना करूँ समझ लेना...
कि अगले दिन करूँगा।
और क्या....मार दो जालिमो अभी मेरी ऊमर ही क्या हुई है जो मैं मरुँ?
#5
अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली' आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब...
'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।
#6
समोसा आलू से: जब मैं फ्राई होता हूँ तो तुम्हें ढक कर गरम तेल से बचा लेता हूँ, क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
आलू: जब लोग तुम्हें फ्राई होने के फौरन बाद खाते हैं तो मैं उनका मुँह जला देता हूँ, क्योंकि मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें