1. यहीं प्यार है शायरी -
क्या जानु मै, ये जागा है या सो गया है,
है ये अपनी ही जगह, या कही खो गया है,
अगर यहीं प्यार है, तो हां हमें हो गया है....
2. भूल आए हम शायरी -
मेरे हाथों से गिर गई लकीरें कहीं,भूल आए हम अपनी तकदीरें कहीं,
अगर मिले तुमको कहीं तो उठा लेना,
मेरे हिस्से की हर खुशी अपने हाथों पे सजा लेना....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें