Shayari in hindi font - तनहाई शायरी
1.तनहाई की तडप हो या हो बे-खुदी का आलम,
याद आते होंगे तुमको हम दिन के उजालों मे भी,
भूला ना पाओगी जिन्दगी के वो मुकम्मल लम्हें,
भूल ही जाओ गर मुकाम और पडाव बाकी सभी....
2.
उनकी याद आती है आज कल कुछ ज्यादा,
आंखें रहती है नम आज कल कुछ ज्यादा,
आस लगाए बैठे है ईस उम्मीद मे,
के हमारी राह देखने का निभाएंगे वो वादा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें