#1. इश्क़ शायरी -
अपने सांसो से ये आग जलाए रखना,
इश्क़ तुम से है कितना आज है बताना,
अपने दर पे यों नज़रें लगाए रखना....
#2. अकेली रातें शायरी -
अकेली रातें तेरी याद मे मर मिटने को बेकरार है,दिन भी तेरी उम्मीद मे गुजर जाने को तैयार है,
ऐसी प्यास लगी है जालिम, दिल मे तेरे चाहत की,
मिटेगी तेरे आने से, जो बरसात को भी दुशवार है...
#3. उनकी याद शायरी -
याद आती है अब उनकी दिन की रुसवाइयों में,और आती है उनकी याद रात कि तनहाइयों में,
आंखें बन्द कर देख लेता हूं वो हसीन चेहरा,
तसवीर जो छुपा रखी है दिल कि गहराइयों में...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें