Hindi Chutkule | Jokes | चुटकुले | जोक्स | हिन्दी में

मजेदार चुटकुले हिन्दी में, जो हसने पर मजबूर कर दे... 

1. Love chutkule hindi

एक बार दादा और दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया |
अगले दिन दादा फूल ले कर वही पंहुचा जहा वो जवानी में मिला करते थे |
वह खड़े- खड़े दादा के पैरो में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आई |
घर आकर दादा गुस्से से " आई क्यों नहीं ?"
दादी शरमाते हुए: "मम्मी ने नहीं आने दिया…!! Jokes चुटकुले !!

2. Hindi Love Chutkule for Whatsapp

पीछा न किया करो, किसी लडकी का यूँ दोस्त..
के तुम इंसान हो, वोडाफोन के कुत्ते नही…!! Jokes चुटकुले !!

3 Love Chutkule in Hindi

मेरा कहीं कुछ ग़ुम है शायद,
तुम्हे मिले तो मुझे पता देना,
अब की बार रखूँगा उसे सहज कर,
हाथ आये तो फिर नहीं जाने देना…!! Jokes चुटकुले !!

4. Love Shayari Chutkule Hindi me

मुझे सिर्फ़ तेरी ही प्यास लगती है,
हर समय तेरे आने की आस लगती है,
तेरी दीवानगी में इस कदर दीवाने हो गए,
की हर लड़की की माँ अपनी साँस लगती है…!! Jokes चुटकुले !!

5. Funny comedy chutkule hindi mein

एक बार एक ताऊ ने एक ताई छेड़ दी, ताई ताऊ को गाली देने लग गयी ।
पास से एक लड़का गुज़र रहा था, बोला क्या बात होगयी ताउजी?
ताऊ - कुछ नहीं बेटा, पुराना ट्रांसफार्मर है, चरड चरड कर रहा है…!! Jokes चुटकुले !!

6. मजेदार चुटकुले

टीटी - टिकट दिखाओ …
अचानक सिंह  - ये लो साहब जी ….
टीटी - ये तो पुराना टिकट है ….
अचानक सिंह - तो ये रेल गाडी ही कौन सा तु शो-रुम से निकलवा कर लाया है…!! Jokes चुटकुले !!


7. Comedy Jokes

एक बार शर्मा जी अपनी बीवी के साथ कहीं जा रहे थे।
रास्ते में उसे एक दोस्त मिला, जिसे पुलिस ने पकड़ रखा था।
शर्मा जी ने उससे पूछा - "क्या हुआ?"
दोस्त - मैंने अपनी बीवी को मार डाला।
शर्मा जी - सजा कितनी मिली?
दोस्त - 6 हफ्ते.....
शर्मा जी ने आव देखा ना ताव पुलिस की पिस्तौल छीनी और अपनी पत्नी को गोली मार दी।
फिर पुलिस से बोले:- "चलो मैं भी चलता हूँ, 6 हफ्ते की तो बात है।".
दोस्त- अबे पूरी बात तो सुन लेता "6 हफ्ते बाद मुझे फांसी है…!! Jokes चुटकुले !!

8. एक दम नया चुटकुला....

डॉक्टर:-तबियत कैसी है..?
मरीज़:-पहले से ज्यादा खराब है...
डॉक्टर:-दवाई खा ली थी.?
मरीज़:-खाली नहीं थी भरी हुई थी...
डॉक्टर:- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
मरीज़:-जी आप ही से तो ली थी...
डाक्टर:-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
मरीज़:-नहीं जी,, दवाई नीली थी...
डॉक्टर:-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
मरीज़:-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था...
डॉक्टर:-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
मरीज़:-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना.....
डॉक्टर:-अबे क्या मार खायेगा..?
मरीज़:-नहीं दवाई खाऊंगा...
डॉक्टर:-निकल साले, तू पागल कर देगा...
मरीज़:-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
डॉक्टर:-मरने के बाद...
मरीज़:-मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश…!! Jokes चुटकुले !!

9. Chutkule Hindi Comedy

एक बार एक शादी शुदा जोडा किसी के यहां मेहमान बनकर आया दोनों मियां -बीवी ने बढ- चढकर उनका स्वागत किया | चार-पांच दिन बाद वे चले गए |
पत्नी ने ( पति से पूछा )- क्यों जी , वे तुम्हारे कौनसे रिश्तेदार थें ?
इतना सुनते ही पति बेहोश हो गया | होश में आने के बाद उसने कहा- मैं तो समझ रहा था कि वे तुम्हारे रिश्तेदार हैं…!! Jokes चुटकुले !!

10. चुटकुले हिन्दी में

हमे तो सिगरेट ने लूटा,
बीडी मे कहा दम था.
अपनी कस्ती भी वहाँ डूबी,
जहाँ विस्की का ड्रम था.
हम फिर भी निकल आये वहाँ से क्युँ कि हमें बियर पीने का मन था…!! Jokes चुटकुले !!

11. हरियाणा ताऊ के चुटकुले Haryana Tau Ke Chutkule

एक बार यूपी का एक व्यापारी हरियाणा के ताऊ धोरै म्हैंस खरीदण आया।
व्यापारी- ताऊ कितणा दूध देवै है?
ताऊ- भाई दस किलो तै कम दूध देण आळी म्हैंस हाम राख्या ए ना करदे।
व्यापारी राजी हो ग्या।
एक म्हैंस खरीद ली।
दो दिन पाछै वो व्यापारी उल्टा आया, जमा छोह में भर रया। बोल्या अक ताऊ तन्नै तो कही थी अक 10 किलो तै कम दूध देण आळी म्हैंस हाम राख्या ना करदे, या तो बस 6 किलो देवै है।
ताऊ प्यार तै बोल्या- सुसरे हामनै कड़ै राखी, तेरे तईं बेच ना दी।
ताऊ always बदमाश…!! Jokes चुटकुले !!

12. चुटकुले ही चुटकुले

टीचर: बच्चो वादा करो कभी शराब,सिगरेट नही पिओगे ?
बच्चे: नही पिएगे ।
टीचर: कभी लड़की का पीछा नही करोगे ?
बच्चे: नही करेगे ।
टीचर: लड़कियो से दोस्ती नही करोगे  ?
बच्चे : नही करेगे ।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे !
बच्चे: दे देगे ,ऐसी जिन्दगी का करेगे भी क्या…!! Jokes चुटकुले !!

13. चुटकुले हिंदी मे

बार में दो लोग दारू पी रहे थे, उसमें से एक पूरा टून्न हो गया था ।
वह पहले वाले से बोला - यार तेरी अम्मी बहुत सुंदर है रे,
मुझे वो बहुत अच्छी लगती है, मरता हूँ उस पर,
इस उम्र में भी एकदम हीरोइन दिखती है रे,
बार में सन्नाटा पसर गया, लोग सोचने लगे अब ये पहला क्या करता है.?
पहला वाला उठा और बोला - घर चलो, आपको दारु चढ़ गई है..... "अब्बा"…!! Jokes चुटकुले !!

14. Comedy sms in hindi

एक शराबी अपने दोस्त से - आज तब तक पीयेंगे जब तक वो सामने वाले 3 पेड़ 6 नही दिखने लगें।
बार टेंडर - बस करो कमीनो, सामने एक ही पेड़ है अब क्या जंगल बनाओगे…!! Jokes चुटकुले !!

15. चुटकुले और शेर

एक किसान की शादी हुई।
सुहागरात के दिन।
उसने अपनी पत्नी के पेट पर प्यार से हाथ फेरता हुआ
बोला- ये मेरी जमीन है इसमें मैं आलू बोऊंगा। और सो गया।
अगली रात फिर पीठ पर प्यार से हाथ फेरता रहा और
बोला - ये भी मेरी जमीन है इसमें मैं प्याज बोऊंगा। और सो गया।
तीसरी रात वो बीवी पर हाथ रखा ही था कि....
पत्नी बोली- सुन चूतिये। अगर आज तूने मेरे अंदर बैंगन नहीं बोये तो मैं कल ये तेरी सारी जमीन किसी और को ठेके पर दे दूँगी…!! Jokes चुटकुले !!

16. चुटकुले हिंदी में

छुरे चलने लगते है,
खुन खोलने लगता है,
दिमाग घुमने लगता है।
जब शादी के कई साल बाद भी ससुराल वाले कहते है।
"हमारी बेटी तो गाय है गाय"…!! Jokes चुटकुले !!

17. चुटकुले हिंदी में SMS 

लड़का- I love u.
लड़की- मेरी चप्पल का size पता हैं ना?
लड़का- लो कर लो बात, दोस्ती हुई नहीं और फ़रमाईशें शुरु…!! Jokes चुटकुले !!

18. चुटकुले हिनदी मे

हर भारतीय पत्नी अपने पति को ये उलाहना जरूर देती है...
"भगवान् का शुक्र करो कि मेरी जैसी सीधी-सादी पल्ले पड़ी है
कोई तेज-तर्रार मिलती ना..
अक्कल ठिकाने आ जाती""
इसके बाद पति बेचारा पूरा दिन इसी डरावनी कल्पना में निकाल देता है कि अगर ये सीधी-सादी
है तो फिर तेज-तर्रार कैसी होती होगी…!! Jokes चुटकुले !!

19. Best comedy joke in Hindi

एक बार जंगल में एक बहुत बड़े से गड्ढे में एक शेर गिर गया ।
परेशान होकर शेर यहाँ वहां देखने लगा पर उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था ।
तभी वहां एक पेड़ में एक बन्दर आ गया, शेर को इस हाल में फंसा देखकर बन्दर शेर का मजाक उडाने लगा,
क्यों शेर तू तो राजा बना फिरता है अब तो तेरी अकल ठिकाने आ गयी न,
अब शिकारी तुझे मारेंगे, तेरी खाल निकालकर दीवार पर सजायेंगे,
तेरे नाखून और दांत निकाल कर दवाई बनायेंगे ।
तभी वो डाल जिसमें बन्दर बैठा था ,टूट गयी और बन्दर सीधे शेर के सामने आ गिरा ।
गिरते ही बोला - माँ की सौगन्ध माफ़ी मांगने के लिए कूदा हूँ…!! Jokes चुटकुले !!

20. फनी चुटकुले - Funny Hindi Jokes

पति पत्नी एक ही प्लेट मे  गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की  आँख मैं आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा - ऐसे क्या देख रहे हो जी
पति बोला - "थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही"…!! Jokes चुटकुले !!

21. Funny Jokes ka khazana

संता - अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?
बंता - जरूर, और हाथ छोड़ दोगे तो  मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी…!! Jokes चुटकुले !!

22. Comedy Chutkule in Hindi  

एक बार एक अमेरीका का वैज्ञानिक भारत आया। यहाँ पर उसको दो समोसे खाने को मिले। उसने एक को खाया और दूसरे को जेब में रख लिया। वापस जाकर वह अपने बॉस से बोला,"सर, मैंने भारत में एक बहुत ही गजब की चीज पता की है। यह बाहर से मैदा से बनी हुई है और अन्दर इसमें आलू हैं, मेरे समझ में नहीं आ रहा, इसमें आलू कैसे घुस गए?
उसका बॉस उसे जोर का थप्पर मारता है और अपनी खास अटैची से एक जलेबी निकाल कर लाता है और बोलता है, "शायद २० साल पहले मैँ भारत गया था और वहां यह खाने की चीज़ मिली थी जो की बाहर से मैदा से बनी हुई है, परन्तु आज तक मुझे समझ में नहीं आया की इसमें सुगर कैसे अन्दर आ गयी? और तुम एक और प्रॉब्लम लेकर आ गए…!! Jokes चुटकुले !!


23. Hindi Comedy chutkule for whatsapp

एक ताऊ का छोरा, जिसका नाम "आंनद" था, सिंगापुर से आने वाला था । जिस दिन आनंद आने वाला था, उसी दिन ताऊ ने अपने छोरे के आने की ख़ुशी में दावत रखी । सब लोग आये, ढोल बैंड वाला भी बुलाया गया । ताऊ बोला, आप ऐसा बजाओ कि, सुणके आंनद आ जाये। ढोल बैंड वालों ने ए़कदम बढ़िया बजाना शुरु किया । थोडी देर बाद ताऊ से पूछा कि "ताऊ,आंनद आया क्या ?"
तब तक आंनद नहीं पंहुचा था, ताऊ उसके ही इंतजार में था, बार बार रास्ता देख रहा था।
ताऊ बोला " नहीं आया " ।
ढोल- बैंड वालों ने और अच्छा बजाया । दूबारा पूछने पर ताऊ यही बोला कि "आनंद नहीं आया" । ऐसा करते करते देर हो गयी । ढोल-बैंड वालों ने सोचा,कितना भी अच्छा बजाओ ताऊ को तो आंनद ही नहीं आ रहा ।अब उन्हें आ गया गुस्सा । जैसे ही ढोल-बैंड वालों ने ताऊ को गालियाँ निकालनी शुरू करी, इतने में जैसे ही ताऊ को दूर से ही अपना छोरा आनंद आता दिखा और वैसे ही ताऊ जोर से ख़ुशी के मारे चिल्ला पड़ा " आनंद आ गया"…!! Jokes चुटकुले !!

24. Comedy chutkule hindi me

एक बार की बात है कि गुप्ताजी, एक मारवाड़ी बनिये के यहां शादी में गए।
शादी का पंडाल बड़ा भव्य था और उसमें अंदर जाने के लिए दो दरवाजे थे।
एक दरवाजे पर रिश्तेदार, दूसरे पर दोस्त लिखा था।
गुप्ताजी, बड़े फख्र से दोस्त वाले दरवाजे से अंदर गए।
आगे फिर 2 दरवाजे थे, एक पर महिला, दूसरे पर पुरुष लिखा था।
गुप्ताजी पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गए।
वहां भी 2 दरवाजे और थे।
एक पर गिफ्ट (gift) देने वाला, दूसरे पर बिना गिफ्ट (without-gift) वाले लिखा था।
गुप्ताजी को हर बार अपनी मर्जी के दरवाजे से अंदर जाने में बड़ा मजा आ रहा था।
उसने ऐसा इंतजाम पहली बार देखा था।
गुप्ताजी बिना-गिफ्ट (without-gift) वाले दरवाजे से अंदर चले गए।
जब अंदर जाकर देखा तो गुप्ताजी बाहर गली में खड़े थे।
और वहॉं लिखा था…" शर्म तो आ नहीं रही होगी, मारवाड़ी बनिये की शादी और मुफ्त (free) में रोटी खायेगा???
जा-जा बाहर जा और हवा खा…!! Jokes चुटकुले !!

Hindi Chutkule | Jokes | चुटकुले | जोक्स  | हिन्दी में

Similar/ External Links


Popular posts from this blog

गाली वाली शायरी - Tumhari delivery report aa jati hai

Jaat Status - जाट स्टेटस

Adult Non Veg gande mast Jokes

जाट स्टेटस Jat Status, Quotes, Shayari, Image and Video

Rajasthani Chutkule | राजस्थानी | मारवाड़ी | चुटकुले | कॉमेडी

Best Mast Haryanvi Jokes majedar Sexy Chutkule in Hindi हरयाणवी जोक्स

हँसी मजाक शायरी | Part - 1

नौकरी में मजे और तरक्की के फनी मंत्र: "बने रहो पगले, काम करेंगे अगले!

Join Whatsapp Group Rajput / Rajpoot / Rajputana Whatsapp

Suvichar सुविचार Suvichar In Hindi सुविचार हिंदी में