मेरा इश्क है, मेरा फख्र हैं, मेरी जान है, वतन मेरा..
मेरी महफ़िल है, मेरा सेहरा है, मेरा कफ़न है, वतन मेरा..
एक ज़िन्दगी नहीं,
हर जनम वारं दूँ, अपने हिन्दुस्तान पर..
मेरा जूनून है, मेरा सनम है, मेरा कर्म है, वतन मेरा..
लहू की हर बूँद बूँद से,
लाल कर दूँ, सरहदे -ऐ-हिन्दुस्तांन..
मेरा इश्क है, मेरा फख्र हैं, मेरी जान है, वतन मेरा...!!!