एक हजारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है,
यह ना जाना दुनीया ने तू है क्यों उदास,
तेरी प्यारी आँखों में प्यार की है प्यास,
आ मेरे पास आ कह जो कहना है
एक हजारो में.…
जबसे मेरी आँखों से हो गयी तू दूर,
तब से सारे जीवन के सपने हैं चूर,
आँखों में नींद ना दिल में चैन है,
एक हजारो में....
देखो हम तुम दोनों हैं एक डाली के फूल,
मै ना भुला तू कैसे मुझको गई भूल,
आ मेरे पास आ कह जो कहना है,
एक हजारो में ...........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें