लडका: तुमको वॉट्सएप्प चलाना आता है?
लडकी: नहीं, पर तुम चलाना में पीछे बैठ जाउंगी ।
मज़ेदार चुटकुले Majedar Jokes Hindi - मज़ेदार चुटकुले हिंदी में - हस्ते रहो Daily Hindi Chutkule, Desi Funny Chutkule In Hindi, Santa Banta Chutkule, Pappu Chutkule, Hindi Majak Chutkule, Desi Chutkule, Pati Patni
"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना,
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना ।
मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं,
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं।
मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है,
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है।
मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है,
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है।
लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं,
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं।
कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना,
नमक कम लगे तो और मिला लेना।
पति का रिप्लाई:
तुम्हारी यही अदा तो दिल को भा गईं..
तुम्हारे जाते ही, पड़ोसन खाना पकाने आ गई..!!
Hindi Jokes and Majedar Hindi Chutkule hi Chutkule MAJEDAR CHUTKULE ANDJOKESजून में ही मानसून दस्तक क्यों देता है?
क्योकि बीवियाँ इस समय मायके से सुसराल आती हैं जिसे देखकर आसमाँ भी फुट फुट कर रो पड़ता है..!!
majedar jokes hindi, indian jokes hindi, majedar chutkule, mazedar jokes hindi sms, very funny shayari, funny shayari jokes in hindi.
रोज कम से कम एक अनजान व्यक्ति को देख के हँसे ताकि वो अपनी सारी समस्या
भूल कर ये सोचे की : आखिर ये साला का था कोन.!!
मज़ेदार चुटकुले- Hindi Jokes -Hindi Chutkule-Jokes in Hindi-Funny Jokes In Hindi- Funny Jokes-Hindi Jokes-Hindi Comedy-India Comedy-Hindi Chutkule-Hindi Comedy Stories-Hindi Jokes:-
उधर तिवारी जी लड़के को B.A.पास बताकर रिश्ता पक्का करने की पूरी कोशिश कर रहे थे...
लेकिन लड़की वाले ये कहकर मना कर गए कि लड़का शकल से ही इंजीनियर लगता है.!!
Majedar Chutkule in Hindi
पति :- तू क्या नाथूराम गोडसे की रिश्तेदार है क्या ?
पत्नी चिल्ला कर :- क्यों ऐसा क्यों कहा ?
पति शांत स्वर में :- नहीं वो क्या है न तुम मेरी जेब से चुन चुन के "गांधीजी" को ख़तम कर देती हो ना, इसलिए पुछा..!!
Majedar hindi Chutkula Chutkule गुदगुदाते चुटीले और मजेदार चुटकुले, चुटकुले हिन्दी में, हिन्दी जोक्स, चुटकला शायरी, मजेदार
राहुल गाँधी ने 2019 चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है..
नारा है:- "लहर के बाद बूँदा-बाँदी, अबकी बार राहुल गाँधी..!!
Chutkule, Chutkule and Jokes, Majedar Hindi Chutkule
3 घंटे तो किसान उन्हे यह समझाते रहे कि गेहूँ का कोई पेड़ नंही होता ।
majedar chutkule hindi mazedar jokes latest jokes in hindi
अनाज दुकान से क्यों नहीं खरीद लेते..!!
Chutkule and Jokes, Majedar Chutkule - Hindi jokes sabse mazedar
Chutkule, Hindi chutkule, Majedar chutkule - Hindi jokes, Daily Hindi Jokes,
Funny Jokes,hindi chutkule, Latest Hindi Jokes, sms jokes in Hindi
सुबह सुबह किसी ने दरवाजा खटखटाया। एक महिला ने दरवाज़ा खोला तो एक सेल्समैन दनदना घर के अंदर पहुँचा और पूरे फर्श पर गोबर गिरा दिया ।महिला गुस्से में चिल्लाते हुए, "अरे, यह क्या कर दिया?
अभी तो सफाई की है और आप हो कौन?"
सेल्समैन: मैडम मैं एक सेल्समैन हूँ,
आपको यह वैक्यूम क्लीनर का कमाल दिखाने आया हूँ।
महिला:- वैक्यूम क्लीनर का कमाल दिखाना है तो यह सारी गंदगी क्यों फैला दी?
सेल्समैन: मैडम तभी तो इसका कमाल दिखेगा।
सेल्समैन: क्योंकि अभी 2 मिनट में देखना यह सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी
और अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुद अपनी जीभ से चाट कर इसे साफ़ करूँगा।
महिला ने सेल्समैन की तरफ घूर कर देखा और बोली,
"जीभ से मत चाटना ऐसे ही हाथ से उठा कर खाना शुरू कर दो।"
सेल्समैन: आप ऐसा क्यों बोल रही हैं मैडम।
महिला:- क्योंकि घर में बिजली नहीं है। अब हो जाओ शुरू।
शिक्षा:- कुछ भी करने से पहले पूरी जानकारी इकठी कर ले ताकि बाद में पछताना ना पड़े।...
Majedar Hindi Chutkule - Chutkule and Jokes, Hindi
जो शहर उधारी में डूबा हुआ था।
पर्यटक ने 100 डॉलर होटल(जिसमे छोटा सा ढाबा भी था)के काउंटर पर रखे और कहा मैं जा रहा हूँ कमरा पसंद करने ।
होटल का मालिक फ़ौरन भागा कसाई के पास और उसको 100 डॉलर देकर मटन का हिसाब चुकता कर लिया।
कसाई भागा गोट फार्म वाले के पास और जाकर बकरो का हिसाब पूरा कर लिया।
गोट फार्म वाला भागा बकरो के चारे वाले के पास और चारे के खाते में 100 डॉलर कटवा आया।
चारे वाला गया उसी होटल पर ।
वो वहां कभी कभी उधार में ढाबे से खाना खाता था ।
100 डॉलर देके हिसाब चुकता किया ।
पर्यटक वापस आया और यह कहकर अपना 100 डॉलर ले गया कि उसे कोई रूम पसंद नहीं आया ।
न किसी ने कुछ लिया
न किसी ने कुछ दिया
सबका हिसाब चुकता ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें