Rajputana Shayari / Shayri in hindi राजपुताना शायरी - जब आँख खुले तो धरती राजपुताना की
Rajputana Shayari / Shayri in hindi -
जब आँख खुले तो धरती राजपुताना की हो !
जब आँख बंद हो तो यादे राजपुताना की हो !
मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं,
लेकिन मरते वक्त मिटटी राजपुताना की हो |
राजपुताना शायरी -
यु हर किसी के हाथों बिकने को तैहार नही
ये राजपूत का ज़िगर है
ना की तेरे शहर का अखबार...
Dabang Rajput shayari-
ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें राजपूत,
चाहे तो कोहराम मचा के रख दें राजपूत,
अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम राजपूत,
अगर हो जाये एक तो, हर दिन एक नया मंदिर बना दें राजपूत..Rajput-Rajputana-राजपुत-राजपुताना..!!
Banna and Baisa status -
हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे , खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे राजपूत..Rajput-Rajputana-राजपुत-राजपुताना..!!
Rajputana Rajput Poem / Shayari -
हे क्षात्र धर्म के वंशज अब तुम मुझपे ये उपकार करो,
फ़िर से चमकालो तलवारें फ़िर से तुम हुंकार भरो,
अब समय नहीं है आपस में युं भाई भाई से लड़ने का,
खोजना होगा रास्ता हमको मिलकर आगे बढने का,
लोकतंत्र की खातिर हमने अपने ताज उतार दिये,
लेकिन कुछ गद्दरों ने हमपे ही खंजर मार दिये,
उन देशद्रोही गद्दारो को मिलकर सबक सिखाना है,
सारे रजवाडो को फ़िर से एक मंच पर लाना है,
कसम भवानी, कायम फ़िरसे करना राजपूतना है,
कसम भवानी, कायम फ़िरसे करना राजपूताना है..
जय भवानी..Rajput-Rajputana-राजपुत-राजपुताना..!!