फेसबुक और व्हाट्सएप्प पे टाइमपास कर लेते हैं..
एक हम थे
जो कापी के कवर पे चढे अख़बार में लड़कियों की तस्वीरो पे मूँछ
बना-बना के गुज़ारा करते थे.
---------अगला चुटकुला -------
एक बच्चा गायब हो गया, किसी ने उसका फोटो व्हाट्सप्प पर डाल दिया कि बच्चे को ढूंढने के लिए फोटो फॉरवर्ड करें।
शाम को बच्चा वापस आ गया।
लेकिन आज एक साल हो गया और उसका फोटो अब भी फॉरवर्ड हो रहा है।
अब बच्चा बहुत परेशान है..
बच्चा जहाँ भी जाता है लोग उसे पकड़ कर उसके घर छोड़ आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें