"सोये नहीं.. अभी तक ऑनलाइन हो.. क्या बात है..?"
मन होता है की अपना सड़ता हुआ मोजा उसपे फेंक के कहूँ.
"होश में आ गधे.. तू भी तो ऑनलाइन है..!!"
-----------next joke------
बेहोश होकर गिर पड़ा आज
जब एक लड़की की स्कूटी के पीछे की लाईन
पर मेरी नजर पड़ी
उसपे लिखा हुआ था
महिला सरपंच की छोटी नणद।
------------next joke---------
"लड़की ने प्यार से लडके के सीने पर अपना सर
रखा और बोली :
जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है|
लडके : अरे पगली वो दिल नहीं ,जेब में विमल
की पुडिया है।
खायेगी?"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें