दोस्तों अगर आप ऑफिस में हैं या किसी और कारण से बिजी हैं तो कई बार ग्रुप चैट के नोटिफिकेशन बहुत इरीटेट करते हैं.. ऐसे में अच्छा हो कि इन्हें बंद कर दिया जाए। इसके लिए-
ग्रुप चैट खोलें, ग्रुप सब्जेक्ट को टैप करें तब ग्रुप इंफो स्क्रीन खुलेगी। यहां से म्यूट सिलेक्ट कर लें। कितने समय के लिए म्यूट करना चाहते हैं, यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
आप ग्रुप एडमिन को भी पर्सनल मेसेज कर फालतू के मेसेज भेजने वाले सदस्य के खिलाफ शिकायत भी कर सकते है या उसकी ग्रुप सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध भी कर सकते है ।
निचे स्नैपशॉट के द्वारा भी समझाया गया है ...
Mute पर क्लिक करने के बाद में निचे वाली स्क्रीन दिखाई देगी।
समय चुने ।
Show Notification बॉक्स पर से टिक हटाये ।
Tags:- Whattsapp group mute irritation group Notification sound tone regular mute solution stop Whattsapp Notification unshow hide without delete without left group Whattsapp block chat message Notification
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें