चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे…..,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे..!!1!!
#2
तेरी आवाज़ से प्यार है हमें
इतना इज़हार हम कर नहीं सकते .
हमारे लिए तू उस रब की तरह है
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते..!!2!!
#3
क्यूँ सताते हो हमे बेगानो की तरह,
कभी तो चाहो चाहने वालों की तरह..!!3!!
#4
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है..!!4!!
#5
दिल में है जो दर्द वो किसे बताएं,
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ.
कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब,
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ..!!5!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें