1. Latest jokes in hindi language -
चिंटू: एक तरफ पैसे और दूसरी तरफ दिमाग हो, तो तू क्या चुनेगा?पिंटू: पैसे।
चिंटू: मैं होता तो दिमाग चुनता।
पिंटू: अब जिसके पास जो चीज़ नहीं हो, वह वही तो लेगा!
2. Latest very funny jokes in Hindi -
सास: भगवान ने तुम्हें दो-दो आंखे दी हैं, चावल में से दो चार पत्थर नहीं निकाल सकती?बहु: बहुत फनी, भगवान ने तुम्हें 32 दांत दिए हैं, 2-4 पत्थर नहीं चबा सकती॥
3. New funny joke in hindi -
एक डॉक्टर बच्चे के पैर का टांका काटने आया।उसने कहा: बेटा वह देखो ऊपर, सोने की चिड़िया।
बच्चा: डॉक्टर नीचे देख, कहीं पैर न कट जाए. बड़ा आया चिड़िया का मामा ।
4. New funny jokes in hindi
स्टूडेंट (टीचर से): लोग हिंदी-इंग्लिश बोलते हैं,मैथ्स में क्यों नहीं बोलते?
टीचर (स्टूडेंट से): ज्यादा 3-5 न कर, 9-2-11 हो ले
नहीं तो 4-5 धर दूंगा, तो 6 का 36 दिखने लगेगा!
5. Latest new funny jokes in Hindi -
मुजियम वाचमैन:- अरे ये क्या आपने यह जो मूर्ति तोड़ी , वो 500 साल पुरानी है ?आदमी :- थैंक गोड, मैंने तो समझा कि नई मूर्ति टूट गयी |
6. Laughing jokes in Hindi
एक बार संता के गांव में एक मंत्री आया हुआ था। लोगों ने अपने गांव को सुधारने के लिए कई चीजों की मांग की।संता भी बोला- हमें अपने गांव में एक पुल चाहिए।
मंत्रीजी हैरान होते हुए बोले- पर तुम्हारे गांव में तो कोई नदी ही नहीं है।
संता- तो फिर हमें एक नदी भी चाहिए।
7. Funny hindi jokes in hindi language
एक लड़का रास्ते में चलते-चलते गधे के सामने गिर गया।उसी वक्त वहां से रास्ते में एक लड़की जा रही थी , उसने लड़के को छेड़ते हुए कहा , अपने बड़े भाई का आशीर्वाद ले रहे हो क्या ?
लड़के ने जवाब दिया , आपने सही फरमाया भाभी जी।
8. Hindi very funny jokes
गूगल के बारे में एक हकीकत-50% लोग इसका इस्तेमाल
सर्च इंजन के तौर पर करते हैं।
बाकी के 50% इसे यह देखने के लिए खोलते हैं
कि उनका इंटरनेट चल रहा भी है या नहीं
9. Hindi very very funny jokes
संता: डार्लिंग आज बरसात हो रही है मौसम बहुत अच्छा है !कोई ऐसी रोमांटिक बात कहो की मेरे पैर जमीन पर न रहे ,
पत्नी: डार्लिंग फांसी लगा लो ।
10. Hindi jokes Santa Banta
पार्टी के दौरान संता का दोस्त बंता उसके पास आया और सामने खड़ी एक मोटी और काली महिला को देखकर बोला: देखो वो महिला कितनी काली और बदसूरत लगती है ना ।संता : हां! बिलकुल ठीक कह रहे हो तुम. वो मेरी पत्नी है ।
बंता : सॉरी, बुरा मत मानना यार ।
संता : बुरा नहीं मानूंगा! बस यही बात तुम मेरी पत्नी के मुंह पर कह दो तो ।
11. Santa Jokes
सांता भिखारी: डॉक्टर साहब, मैं चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करवाना चाहता हूं।डॉक्टर: लेकिन तुम तो ऐसे ही हैंडसम दिख रहे हो।
सांता भिखारी: इसीलिए तो कोई मुझे फूटी कौड़ी तक नहीं देता!
12. Santa Banta jokes in Hindi
संता - डॉक्टर चश्मा लगने के बाद में पढ़ तो सकूँगा ना ?डॉक्टर - हान बिल्कुल
संता - फिर ठीक है डॉक्टर नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है
13. Santa Banta Hindi Jokes
बंता: एक मुश्किल सवाल पूछूं या दस आसान सवाल?संता: एक मुश्किल सवाल।
बंता: पहले दिन होता है या रात?
संता: दिन।
बंता: कैसे?
संता: यह दूसरा सवाल हुआ!
14. Best new hindi jokes
बंता: जेल को हिंदी में हवालात क्यों कहते हैं?संता: क्योंकि जेल में खाने को सिर्फ हवा और लात ही मिलती है।
15. Best latest jokes in Hindi
चींटू – दादी, गन्ना खाओगी ?दादी- मैं नहीं खा सकती, मेरे दांत नहीं हैं ।
चींटू – तो फिर मेरा यह गन्ना रखो, मैं खेलने जा रहा हूं. आकर खाऊंगा ।
16. Best jokes in the world in hindi
गर्लफ्रेंड: जानू, तुम मुझे एक डायमंड रिंग दिला दो!बॉयफ्रेंड: क्यों?
गर्लफ्रेंड: उसे देख-देख कर मैं तुम्हे याद किया करूंगी।
बॉयफ्रेंड: तुम चाहो तो ऐसे भी याद कर सकती हो।
गर्लफ्रेंड: कैसे?
बॉयफ्रेंड: यह सोच कर कि तुमने मुझसे डायमंड रिंग मांगी थी और मैंने नहीं दी!
17. Best laughing jokes in Hindi -
पति: हिप्नोटाइज करना किसे कहते हैं?पत्नी: किसी को अपने वश में करके अपनी मर्जी का काम करवाना।
पति: चल झूठी, उसे तो शादी कहते हैं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें