मेरे साथ जनवरी 2017 में एक घटना हुयी जो इस प्रकार है... में बाजार जाकर वापस घर पर आ रहा था की अचानक एक तेज गाड़ी गली से निकली और मेरी बाइक को उड़ा गयी ।
जिसमे में तो हेलमेट की वजह से बाल- बाल बच गया और
गाड़ी बिजली के खम्भे से टकरा गयी पर ड्राइवर और उसका साथी भी बाल बाल बच गयी सीट बेल्ट की वजह से?
हम दोनों कुछ समय बाद हॉस्पिटल में मिले जिनका संवाद इस तरह था..
में :- आज तो बाल बाल बच ही गए यार ।
गाड़ी वाला :- हां यार, मेरी तो अभी शादी हुयी ही थी और में तो एकेला ही हु घर में, मेरे कुछ हो जाता तो ?
दोस्तों आज हम बात करेंगे की Life Insurance क्यों करवाना ही चाहिए ?
आज बात करते है LIC के Jeevan Anand (जीवन आनंद) -815 प्लान की,
कारण 1 :- याद है आपका पिछली बार Accident हुआ था और आप किस्मत से बच ही गए थे । अगर आपके उस दिन कुछ हो जाता तो या भविष्य में कभी कुछ हो गया तो आपके परिवार का क्या होगा ?
दोस्तों Life Insurance की अगर आपने एक भी क़िस्त दे दी थी तो, आपको 500000(1990 रूपए क़िस्त 240 महीनो वाले प्लान में ) रूपए आपके नॉमिनी को दिया जायेगा ।
कारण 2 :- बून्द-बून्द से घड़ा भर जाता है, दोस्तों अगर आप हर महीने 1990 रूपए भी बचा लेते हो और हर महीने नियमित रूप से Life Insurance की क़िस्त देते हो तो ये धन 240 महीनो(या 20 साल) में 788000 जैसी बड़ी रकम में बदल जाती है जिसका उपयोग आप अपने बच्चो की शादी या अपना अलग घर बनाने में आपकी बहुत ज्यादा मदद कर सकता है ।
कारण :-3. जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी,
आपका जिंदगी भर 400000 का बिमा रहेगा ।
कारण:-4. आयकर में छूट मिलती है ।
- अगर आप सड़क पर ज्यादा तेज या ज्यादा समय तक वाहन चलाते है तो आपको जीवन बिमा लेना ही चाहिय ।
- अगर आप बच्चा पैदा करने की सोच रहे है तो बच्चे की होने वाली माता का जीवन बिमा अवश्य ले ।
- अगर आपकी इनकम कम है और 15-20 साल बाद बच्चो की शादी धूमधाम से करना है वो भी बिना कर्ज के तो आपको जीवन बिमा लेना ही चाहिए ।
- जीवन बिमा हमारी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण है बस देरी है इसे समझने की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें