वेबसाइट से कमाई - Website Se Kamayi
आप भी कर सकते है लाखो रुपये की कमाई वो भी वेबसाइट से:-
दोस्तों आप भी एक सुन्दर सी वेबसाइट बनाकर उससे लाखो रूपए की कमाई कर सकते है, वेबसाइट से रूपए कमाने के कई तरीके है जिनमे से कुछ मुख्य तरीके इस प्रकार है:-
- अपनी वेबसाइट में विज्ञापन लगाकर:- आप को अपनी वेबसाइट में विज्ञापन लगाने होते है, जब कोई उन पर क्लिक करता है तो आपको रूपए मिलते है ।
- अमेज़न,फ्लिपकार्ट,स्नैपडील जैसी कंपनियों के सामान बिकवाकर :- अगर आपको लगता है की ये प्रोडक्ट अच्छा है और इसे कोई भी खरीद सकता है तो ऐसे प्रोडक्ट आप अपनी वेबसाइट में लगा लगा सकते है । जब कोई आपके लिंक या बेनर पर क्लिक करके वो प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है ।
- अपनी वेबसाइट में विडियो डालकर:- आपको यूट्यूब पर अकाउंट बनाकर उसमे विडियो डालकर, उसमे विज्ञापन लगाकर, आप उस विडियो का लिंक अपनी वेबसाइट में डाल सकते है ।
वेबसाइट और ब्लॉग में अंतर:-
डोमेन के नाम में अंतर - ब्लॉग के डोमेन के साथ yourwebsite.blogspot.com जैसा होता है जबकि वेबसाइट का डोमेन yourwebsite.com जैसा होता है, वेबसाइट का डोमेन अच्छा और भरोसेमंद होता है ।
दादागिरी :- ब्लॉग में आपकी दादागिरी नहीं चलेगी, क्योकि आपका होस्टर आपको कभी भी निकल सकता है । जबकि वेबसाइट में पूरी दादागिरी आपकी ही चलेगी ।
SEO :- SEO वेबसाइट में ब्लॉग की तुलना में बहुत अच्छा हो सकता है ।