Amazon Pay Later के फायदे और नुकसान

Amazon Pay Later के फायदे और नुकसान - अगर आप समय पर भुगतान करते हो तो फायदे ही फायदे है जैसे आम के आम खा लिए आम की घुठलिया बेच कर धन कमा लिया(आम के आम और घुठलियो के दाम)

दोस्तों अमेज़न पे लेटर बहुत ही फायदेमंद है आइये जानते है कैसे -

  • Amazon Pay Later आपके क्रेडिट स्कोर को अच्छा कर सकता है - दोस्तों अगर आप Amazon Pay Later को activate करके छोड़ देते है और कभी कभी इसका उपयोग करते है और समय पर इसका भुगतान करते है तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो जायेगा।  
  • Amazon Pay Later आपको क्रेडिट कार्ड दिलवाने में भी मदद करेगा - दोस्तों जब आपका Amazon Pay Later लम्बे समय तक चालू रहता है तो बैंक आपको अच्छे-अच्छे ऑफर के साथ क्रेडिट कार्ड देने को राजी हो जाते है। 
  • Amazon Pay Later आपको दिलाएगा discounts - दोस्तों समय समय पर अमेज़न  'Amazon Pay Later' से भुगतान करने पर बहुत अच्छा डिस्काउंट देता है वो ऑफर पर निर्भर है। 
  • Amazon Pay Later से शॉपिंग करने पर अधिकतम एक महीने और 15 दिन तक बिना किसी ब्याज के शॉपिंग कर सकते है यह billing Cycle पर निर्भर करेगा की आप कितने दिन फ्री में क्रेडिट का उपयोग कर सकते है।
  • Amazon Pay Later को आप काम में नहीं लेते है तो कोई फीस नहीं है। 
  • Amazon Pay Later से आप मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, मोबाईल बिल, जैसे अनेक काम कर सकते है। 

Amazon Pay Later के नुकसान -

  • Amazon Pay Later का सबसे बड़ा नुकसान यह है की समय पर बिल नहीं भरा तो सिबिल स्कोर ख़राब कर देगा। 
  • Amazon Pay Later का दूसरा नुकसान यह है की समय पर बिल नहीं भरा तो पेनल्टी के साथ ब्याज भी भरना पड़ेगा। 
  • Amazon Pay Later का तीसरा बड़ा नुक्सान यह है की आप अगर अपना मोबाइल नंबर बदल लेते है और Amazon में नया नंबर update नहीं करवाते है तो और कोई दूसरा उन मोबाइल नंबर का मालिक बन जाता है तो वो आपके Amazon Pay Later अकाउंट का दुरूपयोग कर सकता है।


साल 2019 से मेरा अनुभव Amazon Pay Later के साथ बहुत अच्छा रहा मेरी क्रेडिट लिमिट शुरू में 5000 रूपए थी और आज 20,000 रूपए है और कभी कोई शिकायत करने का मौका नहीं मिला। Amazon Pay Later से मेरा क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हुआ साथ ही अनेक बार अच्छे डिस्काउंट के साथ मोबाइल रिचार्ज, बिजली के बिल का भुगतान, और शॉपिंग भी की। लेकिन मेने कभी भी पेमेंट में देरी नहीं की। 

निचे कमेंट बॉक्स तो है ही - धन्यवाद,


Comments