गांव में एक स्त्री थी । उसके पती आई टी आई मे कार्यरत थे । वह आपने पती
को पत्र लिखना चाहती थी पर अल्पशिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था
कि पूर्णविराम(full stop) कहां लगेगा । इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं
पुर्णविराम लगा देती थी ।
उसने चिट्टी इस प्रकार लिखी--------
मेरे
प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे । आप ने अभी तक चिट्टी नहीं
लिखी मेरी सहेली कॊ । नोकरी मिल गयी है हमारी गाय को । बछडा दिया है
दादाजी ने । शराब की लत लगा ली है मैने । तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं
आये कुत्ते के बच्चे । भेडीया खा गया दो महीने का राशन । छुट्टी पर आते
समय ले आना एक खुबसुरत औरत । मेरी सहेली बन गई है । और इस समय टीवी पर
गाना गा रही है हमारी बकरी । बेच दी गयी है तुम्हारी मां । तुमको बहुत याद
कर रही है एक पडोसन । हमें बहुत तंग करती है
फनी शायरी चुटकुले जोक्स शायरी जोक चुटकले मजेदार
अर्ज़ किया है…
1.
बहार आने से पहले फिजा आ गई,
बहार आने से पहले फिजा आ गई,
कि बहार आने से पहले फिज़े आ गई,
अरे! आगे भी बोलो…
और फूल खिलने से पहले, बकरी खा गई।
2.
एक प्रेमी की व्यथा
तेरे इक हाथ उठाने से, मेरा दम निकल सा जाता है
ऐ जालिम, ऐ कातिल, ऐ मेरे खूबसूरत संगदिल
जरा सा डियोडरेन्ट लगाने में तेरा क्या जाता है ?
3.
उधर आप मजबूर बैठे हैं,
इधर हम खामोश बैठे है,
बात हो तो कैसे हो,
जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं ॥।
4.
पत्नी कहती है:
तू करता वो है, जो तू चाहता है ।
पर होता वो है, जो मैं चाहती हूँ ।
तू वो कर, जो मैं चाहती हूँ ।
फिर वो होगा, जो तू चाहता है ।
पानी में रम मिलाओ तो नशा होता है,
पानी में ब्रांडी मिलाओ तो नशा होता है,
जरूर साला पानी में ही कुछ गड़बड़ है।
mere nu. me sayar sma bhej diya karo na ya mai bahut khus hounga
जवाब देंहटाएंmere nu. me sayar sma bhej diya karo na ya mai bahut khus hounga
जवाब देंहटाएं